बुधवार, 27 नवंबर 2019

जैसलमेर वाहन चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जैसलमेर वाहन चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

पुलिस थाना सांगड द्वारा वाहन बोलेरो के पर गोल्ड को दस्तयाब कर वारदात को अंजाम देने वाले 02 चोर गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष बैरवा व वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देषन मे जिला व अन्य जिलो मे वाहन चोरी गैग पर अंकुष लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 वाहन बोलेरो केम्पर गोल्ड व 02 आरोपी नरेष पुत्र दुर्गाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी मोखावा पुलिस थाना गुडामालाणी जिला बाडमेर व मनोहरसिह पुत्र गजेसिह जाति सोढा राजपुत उम्र 16 साल निवासी राणी गांव पुलिस थाना सदर बाडमेर को दस्तयाब किया गया।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
 दिनांक 27.11.2019 को पुलिस थाना बासनी जिला जोधपुर कमिष्नरेट के हल्का क्षेत्र से आज सुबह 04 बजे बोलेरो के पर गोल्ड गाडी चोरी अज्ञात चोरो द्वारा की जाने से दस्तयाबी के प्रयास मे फतेहगढ से साकडा व देवीकोट से सांकडा जाने वाली सड़को पर अलग-अगल टीमो थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड  करणसिह निपु  मय जाब्ता प्रवीणकुमार, प्रदीप कुमार, सोहनलाल, मोतीसिह, गजेन्द्रसिह, मय सरकारीजीप व दूसरी टीम हैड कानि. हिम्मताराम, आदाराम व कानि. रामलाल, प्रागाराम, नरपतसिह , महेन्द्रसिह, रेवताराम, मोहनलाल, हरचदराम द्वारा अलग-अलग जगह नाकाबदी कर जोधपुर की तरफ से आने वाले वाहनो के लिये की गयी तो वक्त करीबन 08 एएम पर साकडा की तरफ से एक बोलेरो केम्पर गोल्ड आती हुई दिखाई दी जो पुलिस नाकाबदी को देखकर गाडी वापसी मोडकर भागने लगे जिनका पीछा किया गया तो उक्त चोर वाहन को कच्चे रास्ते मे भगाकर सरहद कोडियासर मे रेत के धोरो मे वाहन को लावारिस हालात मे छोडकर पैदल भाग गये जिनका पुलिस टीम द्वारा करीबन 12 किमी तक पैदल दौडकर झाड़ियो मे छुपे हुए उक्त दोनो चोरो को दस्तयाब कर थाना पर लेकर आये और बाद पुछताछ अन्य कई जगहो पर वाहन को चोरी करने का खुलासा किया तथा उक्त दस्तयाब सुदा वाहन व चोरो के बारे मे पुलिस थाना बासनी जोधपुर केा सुचित किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें