जैसलमेर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही , 02 किलोग्राम अवैध अफिम दुध बरामदए 01 तस्कर गिरफ्तार
जैसलमेर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही , 02 किलोग्राम अवैध अफिम दुध बरामदए 01 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस थाना लाठी द्वारा 02 किलोग्राम अवैध अफिम दुध बरामदए 01 तस्कर गिरफ्तार
बाजार किमत करिबन 3 लाख रूपये
तस्कर डाल डाल पुलिस पात.पात पुलिस से बचने के लिए बार.बार बस की बदली फिर भी पकडा गया
सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिधू के आदेशानुसारए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में जिले में अवैध अफीम एवं डोडा पोस्त की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जो रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी के नेत़त्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 किलो अवैध अफिम दुध बरामद कर 01 तस्कर मनीष कुमार पुत्र सुखराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी हाल आरण् सीण् पीण् कॉलोनी जैसलमेर को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा उनि कपूराराम को सुपूर्द की गई ा
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
ज्ञात रहे कि दिनांक 26ण्11ण्2019 को जरिये खास मुखबिर ईतला मिली कि एक व्यक्ति भादरिया फान्टा एनएच 11 पर पीठ पर बैग लटकाये हुए जैसलमेर जाने की फिराक खड़ा है। जिसके पास अवैध अफिम हो सकता है। ईतला की तस्दीक हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश मय टीम हैड कानिण् अर्जुनराम व कानि बुद्घारामए श्याम लाल जरिये सरकारी जीप चालक मनोहरसिंह के मौका पर पहुचे तो एक व्यक्ति जिसको पीठ पर लटकाये बैग के बारे पुछा तो हड़बड़ा कर भागने लगा जिसे हिदायत देकर रोककर नियमानुसार पीठ पर लटकाये बैग की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के दो अलग अलग डिब्बों में प्लास्टिक की थेलियों में अवैध अफिम का दूध मिला जिसपर गहनता से पुछताछ की गई तो अपना नाम मनीष कुमार पुत्र सुखराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी हाल आरण् सीण् पीण् कॉलोनी जैसलमेर बताया ा तस्कर मनीष को अफिम के बारे पुछा तो कोई वैध लाईसेन्स नही होना बताने पर उसके कब्जा से अवैध 02 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना लाठी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गयाा
पुछताछ में उगले कई राजए पुलिस से बचने के लिए बस बदल करके करता था सफर
वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के नेत़त्व में जिला पुलिस की विशेष टीम थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश मय हैड कानिय मुकेश बीरा व कानिय दिनेश चारणए कंवराजसिंह एवं भीमरावसिंह द्वार तस्कर मनीष से गहन पुछताछ की गई तो उनसे बताया कि वह यह काम करिबन 02 साल से कर रहा है तथा जैसलमेर शहर में अलग अलग लोगो को बैचता है तथा इस अफिम को घेवरराम पुत्र चेनाराम जाति बिश्नोई निवासी कंवरजी की खेजड़ी औसिया जिला जोधपुर से खरीद कर जैसलमेर शहर में नशेड़ियों को बेचने हेतु लेकर जा रहा था। पुलिस से बचने के लिये हर बार बस व साधन बदलता रहता हूॅ। जिससे पुलिस की पकड मे न आ सकू।
पुलिस थाना लाठी द्वारा 02 किलोग्राम अवैध अफिम दुध बरामदए 01 तस्कर गिरफ्तार
बाजार किमत करिबन 3 लाख रूपये
तस्कर डाल डाल पुलिस पात.पात पुलिस से बचने के लिए बार.बार बस की बदली फिर भी पकडा गया
सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिधू के आदेशानुसारए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में जिले में अवैध अफीम एवं डोडा पोस्त की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जो रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी के नेत़त्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 किलो अवैध अफिम दुध बरामद कर 01 तस्कर मनीष कुमार पुत्र सुखराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी हाल आरण् सीण् पीण् कॉलोनी जैसलमेर को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा उनि कपूराराम को सुपूर्द की गई ा
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
ज्ञात रहे कि दिनांक 26ण्11ण्2019 को जरिये खास मुखबिर ईतला मिली कि एक व्यक्ति भादरिया फान्टा एनएच 11 पर पीठ पर बैग लटकाये हुए जैसलमेर जाने की फिराक खड़ा है। जिसके पास अवैध अफिम हो सकता है। ईतला की तस्दीक हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश मय टीम हैड कानिण् अर्जुनराम व कानि बुद्घारामए श्याम लाल जरिये सरकारी जीप चालक मनोहरसिंह के मौका पर पहुचे तो एक व्यक्ति जिसको पीठ पर लटकाये बैग के बारे पुछा तो हड़बड़ा कर भागने लगा जिसे हिदायत देकर रोककर नियमानुसार पीठ पर लटकाये बैग की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के दो अलग अलग डिब्बों में प्लास्टिक की थेलियों में अवैध अफिम का दूध मिला जिसपर गहनता से पुछताछ की गई तो अपना नाम मनीष कुमार पुत्र सुखराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी हाल आरण् सीण् पीण् कॉलोनी जैसलमेर बताया ा तस्कर मनीष को अफिम के बारे पुछा तो कोई वैध लाईसेन्स नही होना बताने पर उसके कब्जा से अवैध 02 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना लाठी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गयाा
पुछताछ में उगले कई राजए पुलिस से बचने के लिए बस बदल करके करता था सफर
वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के नेत़त्व में जिला पुलिस की विशेष टीम थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश मय हैड कानिय मुकेश बीरा व कानिय दिनेश चारणए कंवराजसिंह एवं भीमरावसिंह द्वार तस्कर मनीष से गहन पुछताछ की गई तो उनसे बताया कि वह यह काम करिबन 02 साल से कर रहा है तथा जैसलमेर शहर में अलग अलग लोगो को बैचता है तथा इस अफिम को घेवरराम पुत्र चेनाराम जाति बिश्नोई निवासी कंवरजी की खेजड़ी औसिया जिला जोधपुर से खरीद कर जैसलमेर शहर में नशेड़ियों को बेचने हेतु लेकर जा रहा था। पुलिस से बचने के लिये हर बार बस व साधन बदलता रहता हूॅ। जिससे पुलिस की पकड मे न आ सकू।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें