बुधवार, 24 जून 2015

जैसलमेर,समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार



पर्यावरण शुद्विकरण के लिए वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण करावें - जिला कलक्टर

सोनार दुर्ग की सफाई व जल निकासी व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश

जिला पर्यावरण समिति की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा

       जैसलमेर, 24 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्यावरण शुद्विकरण के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करके वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण लगाने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिए कि वे सोनार दुर्ग में जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था में और सुधार लावें। उन्होंने किले की ढलान पर उगी सभी झाडियों की कटाई करके उस क्षेत्र को एकदम साफ-सुथरा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वे दुर्ग में सीवरेज का कार्य तीव्र गति से करावें।

       जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में उपवनसंरक्षक वन्य जीव अनूप के.आर., उपवनसंरक्षक आईजीएनपी मुकट बिहारी माथुर, सहायक वन संरक्षक बी.एम. गुप्ता, नाथाराम चैधरी, आयुक्त नगरपरिषद इन्द्रसिंह राठौड, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, अधिशाषी अभियंता आरयूआईडीपी महेन्द्रसिंह पंवार, खनिज अभियंता सोहनलाल रेगर, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

       पाॅलिथीन उपयोग पूर्ण प्रतिबंधित करावें

       जिला कलक्टर शर्मा ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिए कि वे बडाबाग में अपशिष्ट पदार्थ के निस्तारण के लिए डम्पिंग यार्ड बनाया जा रहा है। उसके संबंध में एयरफोर्स अधिकारी, आयुक्त व आरयूआईडीपी के अधिकारी संयुक्त रूप से उस स्थान का भ्रमण करके एयरफोर्स अधिकारियों से एनओसी प्राप्त करने की कार्यवाहीं करावें एवं उसके बाद ही अपशिष्ट पदार्थ के निस्तारण की कार्यवाहीं करें। उन्होंने मृत पशुओं के निस्तारण के लिए भी जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देश दिए कि वे शहर में पाॅलिथीन उपयोग पर कडाई के साथ बंद करावें। इसके साथ ही पाॅलिथीन धरपकड के लिए टीमे गठित करके पाॅलिथीन रखने वाले लोगों के खिलाफ इस्तगाजा दाहिर करावें एवं यह भी सुनिश्चित करें कि पाॅलिथीन की सप्लाई कहां से हो रही है एवं कहां भंडारण हो रहा है उन स्थानों का पता लगाके वहां पर आकस्मिक जांच करावें।

       कमेटी रिको क्षेत्र की जांच करें

       उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक रिको को निर्देश दिए कि वे औधोगिक क्षेत्र में पत्थर कटिंग से होने वाले पर्यावरण दूषित के मामले में प्रदूषण नियंत्रण मंडल जोधपुर के अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं रिको के क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक वन संरक्षक की टीम बनाकर ऐसी औद्योगिक इकाईयों का सर्वे कराके यह सुनिश्चित करें कि मानक से अधिक अपशिष्ट तो नहीं हो रहा है उसकी जांच करें एवं उसके बाद उन इकाईयों को नोटिस जारी करावें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी औद्योगिक इकाई वाला सडक पर पत्थर या अन्य वेस्ट सामग्री नही डालें, इसका भी निरीक्षण करें एवं उन्हें पाबंद करावें कि वे किसी भी सूरत में सडक पर पत्थर आदि नहीं डालें।

       जिप्सम का परिवहन बाईपास करावें

       उन्होंने आरएम एफसीआई को निर्देश दिए कि मोहनगढ में जिप्सम के हो रहें परिवहन से भी स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हों इसके लिए वे ट्रको का परिवहन मुख्य बाजार से नहीं करवाके बाईपास करवाने की व्यवस्था करावें। उन्होंने पूर्व में सीएडी काॅलोनी से जा रही सडक के संबंध में एनओसी प्राप्त करके उस सडक की मरम्मत करवा दे ताकि जिप्सम के ट्रक बाईपास होकर गुजरें।

       सिटी पार्क को विकसित करें

       जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देश दिए कि वे सिटी पार्क का स्वयं भ्रमण करके उसकी व्यवस्थाएं देखेंगे एवं साथ ही सिटी पार्क में पानी, रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वहां कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से रह रहा है तो उसको भी वहां से हटाने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने सिटी पार्क पर लगे बडे गेट को बंद रखने एवं उसके पास ही रोमिंग वाले गेट लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि लोग इस पार्क का उपयोग कर सकें।

       सम के धोरों पर अवैध सफारी बंद करावें

       उन्होंने सहायक वन संरक्षक को निर्देश दिए कि वे सम के धोरों पर अवैध रूप से जिप्सी एवं अन्य सफारी कराने वाले वाहनों की जांच जिला परिवहन अधिकारी से करवाने की व्यवस्था करके उनको पूर्ण रूप से बंद करवावें। उन्होंने सम विकास समिति की बैठक बुलाकर चैक पाॅइंट एवं प्रवेश द्वार बनाने, सम के धारों की नियमित सफाई व्यवस्था कराने, वहां उंट धारको का पंजीयन कराने एवं उन्हें टोकन जारी कराने की व्यवस्था लागू करने के भी निर्देश दिए।

       वृक्षारोपण करावें

       उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को भी निर्देश दिए कि वे स्वर्णनगरी में वर्षा ऋतु से पूर्व पौधे प्राप्त करके वर्षा के दौरान पौधारोपण अधिक से अधिक संख्या में कराने के निर्देश दिए।

       उपवनसंरक्षक अनूप के.आर. ने बैठक में एजेण्डेवार विभिन्न बिंदुओं को रखा। उन्होंने पर्यावरण को शुद्व बनाए रखने के लिए जो दिशा निर्देश प्रदान किए गए है उसकी पालना कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

---000---
 
 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गुरूवार को फलसूण्ड में पूर्व सैनिको की समस्याएं सुनेंगे
      जैसलमेर, 24 जून/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (सेवानिवृत) बी.आर.एस. राठौड गुरूवार, 25 जून को ग्राम पंचायत फलसूण्ड का भ्रमण करके फलसूण्ड एवं आस-पास के पूर्व सैनिको, विधवाओं, आश्रितों की समस्याएं सुनेंगे। वे ग्राम पंचायत फलसूण्ड में 10 बजे जनसुनवाई करेंगे। उन्होंने पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों से कहा है कि वे अपने साथ पूर्व सैनिक पहचान पत्र की छायाप्रति, डिस्चार्ज बुक व पीपीओं की छायाप्रति, राशन कार्ड, बैंक डायरी, निर्वाचन आयोग पहचान पत्र की छायाप्रति साथ में लेकर आवें।
---000---
जैसलमेर शहर के लिए उपपंजीयक रामजश विश्नोई को एडोप्टर लगाया
      जैसलमेर, 24 जून/ राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज समस्याओं के निराकरण एवं सत्यापन के लिए जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने एक आंशिक संशोधन आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के स्थान पर उपपंजीयक जैसलमेर रामजश विश्नोई को नगरपरिषद जैसलमेर के लिए एडोप्टर तत्काल प्रभाव से अधिकृत किया है। उपपंजीयक विश्नोई के मोबाईल नंबर 9414128681 है। वे प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।
---000---
जन्म-मृत्यु पंजीयन की जिला स्तरीय बैठक गुरूवार को
      जैसलमेर, 24 जून/ जन्म-मृत्यु पंजीयन की प्रगति की संवीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार, 25 जून को अपरान्ह 5 बजे जिला कलेक्टैªट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना ने यह जानकारी दी।

दोस्त के पेट में छुरा घोंपा

दोस्त के पेट में छुरा घोंपा


कोटा। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को उसे हिरासत में लिया है।

थानाधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया कि गांधी गृह निवासी आशीष गुप्ता (27) और चिंकू उर्फ नाजिम अली दोस्त हैं। मंगलवार रात दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर चिंकू ने अजय आहूजा पार्क के पास आशीष पर चाकू से कई वार किए।

इससे उसके पेट, जांघ और मुंह पर गम्भीर चोटें लगी हैं। उसे रात को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से बुधवार सुबह एमबीएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सीआई ने बताया कि आशीष बदमाश प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ चेन स्नेचिंग, चोरी व मारपीट समेत करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

बांसवाड़ा हिस्ट्रीशीटर का कांस्टेबल पर हमला, अंगुली चबाई

बांसवाड़ा हिस्ट्रीशीटर का कांस्टेबल पर हमला, अंगुली चबाई

कोतवाली थाना क्षेत्र के एक आदतन अपराधी को पाबंद करने के लिए बुधवार को क्षेत्र में गए एक कांस्टेबल पर हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी ने हमला बोल दिया। लट्ठबाजी के बाद एक आरोपित ने उसकी अंगुली चबा डाली।
वारदात में गंभीर घायल कांस्टेबल को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इत्तला पर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे राजतलाब चौकी प्रभारी नारायण सिंह ने आरोपित को गिरफ्तार किया और थाने लेकर आए। इस दरम्यान शोर शराबा सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस के अनुसार वारदात उस समय हुई जब कोतवाली क्षेत्र के आदतन अपराधी परतापुर हाल सरगड़ाबड़ा निवासी फिरोज उर्फ पीपा पुत्र सलीम खां को पाबंद करने के लिए कांस्टेबल कल्याणसिंह उसके घर पहुंचा। यहां कांस्टेबल ने पीपा की पत्नी से पूछा कि फिरोज कहां है।
इस पर पीपा की पत्नी कल्याणसिंह पर बरस पड़ी और कहा कि अब क्या अपराध किया है। इतने में ही पीपा आया और उसने कल्याण को पकड़ लिया। मौके पर पीपा की पत्नी से पीछे से कांस्टेबल के सिर पर लट्ठ से वार किया, वहीं पीपा ने उसकी अंगुली काट ली।

जोधपुर पार्षद के भाई के घर में नकली गुटखे की फैक्ट्री

जोधपुर पार्षद के भाई के घर में नकली गुटखे की फैक्ट्री


महामंदिर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम भदवासिया के तिलक नगर स्थित मकान में दबिश देकर नकली गुटखा बनाने की एक फैक्ट्री पकड़कर संचालक को गिरफ्तार किया। मकान से भारी मात्रा में गुटखा बनाने की सामग्री, तीन ब्राण्डों के हजारों रैपर तथा गुटखा व जर्दा बनाने की सामग्री जब्त की है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कैलाश सिंह सांदू के अनुसार तिलक नगर में नारायण पुरी गोस्वामी के मकान में नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिली। इस पर थानाधिकारी इन्द्रसिंह के निर्देशन में दबिश दी गई, जहां मकान में बड़े स्तर पर गुटखा फैक्ट्री सामने आई।

पुलिस ने मौके से माता का थान गांधी नगर निवासी गुटखा फैक्ट्री संचालक अमित (30) पुत्र सुरेश कुमार सिंधी को गिरफ्तार किया। साथ ही मकान मालिक नारायण पुरी गोस्वामी के बारे में भी जांच की जा रही है। उसने यह मकान फैक्ट्री के लिए किराए पर दे रखा था। उसकी भूमिका सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। नारायणपुरी का भाई विजय पुरी क्षेत्र का पार्षद है।
भारी मात्रा में गुटखा-जर्दा बनाने की सामग्री जब्त
पुलिस ने मकान से पैकिंग के साथ-साथ गुटखा बनाने की मशीनें जब्त की हैं। इसके अलावा विमल, जाफरी तथा गणेश ब्रांड के नकली गुटखे व जर्दे के हजारों-लाखों रैपर भी बरामद किए गए हैं। साथ ही भारी मात्रा में सुपारी, जर्दा, कत्था, खुशबू के लिए मिलाने में प्रयुक्त होने वाली एसेंस की बोतलें भी जब्त की गई है। कच्चे माल की तुलाई व रैपरों की गिनती देर रात तक जारी थी।

2 लाख शिक्षकों को दीपावली से पहले मिल सकता है तोहफा

2 लाख शिक्षकों को दीपावली से पहले मिल सकता है तोहफा

राज्य के 2 लाख से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादले के लिए अभी चार माह और इंतजार करना पड़ेगा। उनके तबादले अब अक्टूबर में किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने दीपावली से पहले तबादला सूची निकालने का निर्णय किया है।

दरअसल, तबादलों पर पुन: रोक लगने में अब सात दिन शेष है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर विभागीय स्तर पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

प्रारंभ में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले कौन करेगा, यह स्थिति स्पष्ट नहीं होने से शिक्षा विभाग ने जनप्रतिनिधि और संगठन को जो प्रारूप भेजा उसमें उनका उल्लेख भी नहीं किया।

अब स्थानांतरण पर पाबंदी लगने से महज कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग को पंचायतीराज में लगे शिक्षकों के तबादला अधिकार भी मिल गए। एेसे में विभाग का मानना है कि यदि इन शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया अभी शुरू की तो शिक्षा सत्र के पहले ही दिन समस्या खड़ी हो जाएगी।

2010 के बाद नहीं हुए तबादले

शिक्षा विभाग ने पिछले पांच साल से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए हैं। अंतिम बार घोषित तौर पर 2010 में इनके तबादले किए गए थे।

इसके बाद हर साल सरकारी आदेश के तहत कुछ शिक्षकों के तबादले किए जा रहे हैं। इस साल भी पिछले माह तबादलों पर रोक हटने से एक दिन पहले जयपुर में एक तृतीय श्रेणी शिक्षक का तबादला किया गया था।

गुड़गांव में नया आर्इफोन-6 बात करते समय फटा!

गुड़गांव में नया आर्इफोन-6 बात करते समय फटा!


गुड़गांव में हैंड्स फ्री पर बात करते हुए एपल के आईफोन-6 फटने का एक कथित मामला सामने आया है। जिस शख्स के साथ यह हादसा हुआ है, उसका आईफोन महज दो दिन ही पुराना था।

आईफोन फटने के बाद जब यूजर ने सर्विस सेंटर पर शिकायत की, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुर्इ।

परेशान होकर मोबाइल के मालिक ने इस संबंध में पुलिस में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। वजीराबाद निवासी किशन यादव रेस्टोरेंट चेन चलाते हैं।

उन्होंने 20 जून को डीएलएफ गैलेरिया स्थित द मोबाइल स्टोर से आईफोन-6 खरीदा था। 64 जीबी के इस फोन की कीमत 60 हजार रुपए है, जिसका पेमेंट किशन ने कैश में किया था, लेकिन उनका यह फोन सिर्फ दो दिन ही चला।


यदि वह हैंड्स फ्री पर बात ना कर रहे होते, तो उनके साथ गंभीर शारीरिक हादसा भी हो सकता था।

यादव ने बताया कि एमजी रोड पर वे उस समय अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे। इस दोस्त से उन्हें थोड़ी देर बाद मुलाकात करनी थी। अचानक उन्होंने अपने फोन से चिनगारी निकलते देखी। घबराकर उन्होंने उसे अपनी कार से नीचे सड़क पर फेंक दिया। फोन इतना गर्म हो चुका था कि सड़क पर गिरते ही वह फट गया।

यादव ने दावा किया है कि अगर वे फोन सड़क पर नहीं फेंकते तो उनका चेहरा झुलस सकता था। फेंकते समय फोन पर काॅल चालू थी आैर उसकी बैटरी 70 प्रतिशत बाकी थी।

युवती को भारी पड़ा स्किन टाइट जींस पहनना

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में एक युवती को स्किन टाइट जींस ने अस्पताल पहुंचा दिया। मामला एडिलेड का है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक महिला ने चुस्त जींस पहन रखी थी, जिसकी वजह टांगों की धमनियों में रक्त संचरण रुक गया।
इससे मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो गईं और युवती निढाल होकर गिर पड़ी। स्थिति यहां तक बन आई कि वह उठ न सकी और मदद हासिल करने के लिए उसे रेंगना पड़ा। घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसे चार दिन गुजारने पड़े।
टांगे मोड़कर बैठने से बनी स्थिति
एबीसी के मुताबिक, रॉयल एडिलेड हॉस्पिटल में कंसल्टेंट न्यूरॉलजिस्ट थॉमस किंबर ने कहा, महिला के एकदम स्किन टाइट जींस पहनने की वजह से यह घटना हुई। वह पूरा दिन उकड़ू बैठी रही।
किंबर ने बताया कि महिला की टांगों से दो अहम नसें दब गई, जिससे पैरों में कमजोरी आ गई। उसने उठकर चलने की कोशिश की, लेकिन लडख़ड़ाकर गिर गई। कुछ देर तक वह वहीं पड़ी रही, बाद में घिसटते हुई सड़क के किनारे तक आई। यहां से वह अस्पताल पहुंची। महिला की टांगों में बहुत ज्यादा सूजन आ गई थी, जिससे उसकी जींस काटनी पडी।

इस्लामाबाद कराची में रेंजर्स कर्मियों के साथ मुठभेड़ में 10 संदिग्ध आतंकी ढेर



इस्लामाबादपाकिस्तान में कराची के मंघोपीर काथोर में सुपर हाइवे के पास सिंध रेंजर्स ने खुफिया अभियान में 10 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया।
रेंजर्स के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस अभियान में 2 अर्धसैनिक कर्मी भी घायल हो गए।
प्रवक्ता ने कहा कि रेंजर्स जैसे ही आतंकियो के ठिकानों पर पहुंचे वैसे ही आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में रेंजर्स कर्मियों ने भी गोलीबारी की जिसमें दो संदिग्ध आतंकी मारे गए।
प्रवक्ता के अनुसार अर्धसैनिक बलों ने जब संदिग्धों को खदेड़ना शुरू किया तो वे भागने लगे। रेंजर्स ने उनका पीछा किया और दोनों तरफ से जारी मुठभेड़ में 4 और संदिग्ध आतंकी मारे गए।
रेंजर्स कर्मियों ने उनके कब्जे से गोला बारूद, विस्फोटक सामग्री और एक आत्मघाती जैकेट बरामद किया है।

मेड़ता रोड युवक की हत्या के बाद नग्न शव रेलवे ट्रेक से बांधा, सिर कटा



मेड़ता रोड युवक की हत्या के बाद नग्न शव रेलवे ट्रेक से बांधा, सिर कटा


अज्ञात लोगों ने सोमवार रात को एक युवक की हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए शव को नग्न अवस्था में मेड़ता रोड से सात किलोमीटर दूर खेडूली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक से बांध दिया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटरियों से गुजर रही हावड़ा एक्सप्रेस के चालक ने पटरियों पर शव बंधा देख स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

मौके पर पहुंची मेड़ता रोड थाना पुलिस और जीआरपी ने मौका मुआयना करने के बाद शव कब्जे में लिया। परिजनों की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया। मृतक को कुछ दिन पहले ही अजमेर डिस्कॉम में हैल्पर पद पर नियुक्ति मिली थी। वह ट्रेनिंग के लिए नागौर आया था।

थानाधिकारी छितरसिंह ने बताया कि कुचामन क्षेत्र के ग्राम इण्डोली निवासी चैनाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया कि उसका रिश्तेदार अजय कुमार (21) पुत्र घासीराम सारण अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में हैल्पर पद पर नियुक्त हुआ था। सोमवार को वह ट्रेनिंग के लिए इण्डोली से नागौर आया था। रात में अज्ञात व्यक्तियों ने अजय की हत्या कर दी।

सबूत व शिनाख्त मिटाने की नियत से शव को मेड़ता रोड-खेडूली रेल मार्ग पर पिलर संख्या -514 के 4 व 5 के बीच पटरियों पर बांध दिया। मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत सिंह बेदी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा।

शव पटरियों पर बंधा रहा, ट्रेनें गुजरती रही

पटरियों के बीचों-बीच शव बंधा होने के बावजूद ,जोधपुर-चुरू साधारण टे्रन, मण्डोर एक्सप्रेस , मेड़ता - हिसार डीएमयू, दिल्ली -जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेक से गुजर गई। किसी भी ट्रेन के चालक ने पटरियों पर शव पड़ा होने की सूचना नहीं दी। सुबह साढ़े सात बजे हावड़ा एक्सप्रेस के चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या होना आया सामने

अजय की हत्या के मामले में प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। मृतक नागौर में ट्रेनिंग के दौरान किस तरह खेडूली पहुंचा। उसके मोबाइल से किन-किन लोगों का संपर्क हुआ, सहित अन्य पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोमवार रात में मृतक के पास दो अलग-अलग नम्बरों से कॉल आए थे, जो दो लड़कियों के नाम से सेव किए हुए थे।

घटना स्थल पर मिला मृतक का सामान

पुलिस को घटना स्थल पर एक मोबाइल, मृतक के आईटीआई प्रशिक्षण व शिक्षा सबंधी दस्तावेज एसबीबीजे बैंक की पास बुक, मृतक के कपड़े व उसे बांधने में काम ली गई रस्सी सहित कई सामान ट्रेक के पास मिला।

मंगलवार, 23 जून 2015

गंगापुरसिटी नाबालिग बालिका से दुष्कर्म

गंगापुरसिटी नाबालिग बालिका से दुष्कर्म

शहर में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय में पीडि़त बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण करा एक जने के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
उपनिरीक्षक राजेन्द्रसिंह जादौन ने बताया कि कोलीपाडा निवासी एक जने ने हरलोदा निवासी सत्येन्द्र उर्फ शीतेन्द्र कोली के खिलाफ 13 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।
आरोपित पीडि़त बालिका के घर के पास ही एक मकान मे किराए से रहता है। प्राथमिकी में बताया है कि सोमवार रात करीब 12 बजे बालिका पेशाब करने बाहर आई तो आरोपित जबरन उसे किराए वाले मकान में एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपित को तलाश कर रही है।

तिजारा.हत्या के तीन आरोपितों को उम्र कैद



तिजारा.हत्या के तीन आरोपितों को उम्र कैद

अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश गणेशाराम जाट ने एक व्यक्ति की गला दबा कर हत्या करने के मामले में तीन जनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फैसला मंगलवार को सुनाया गया।

सहायक लोक अभियोजक विजय यादव ने बताया कि 20 मई 2011 को भिवाड़ी फेज थर्ड थाने में कोसली थाना निवासी मृतक के पिता महासिंह व मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महिला अपने पति अशोक एवं बच्चों के साथ भिवाड़ी में हाउसिंग बोर्ड के सैक्टर चार में स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर रहते थे। उसका पति अशोक गाड़ी चलाता था, जो खुशखेड़ा में स्थित एक कम्पनी में स्टाफ को लाने व छोडऩे का काम करता था।

भिवाड़ी में उनके मकान के सामने वाले घर में हरियाणा के रेवाड़ी के लाडूवास निवासी परमानन्द उर्फ बंटी रहता था। परमानन्द के घर पर उत्तर प्रदेश के लौहलारा निवासी मोहनवीर उर्फ मोनू व नीरज का आना-जाना था। परमानन्द महिला के साथ छेड़छाड़ करता था, जिसको लेकर महिला के पति ने परमानन्द की कई बार पिटाई कर दी थी। 18 मई 2011 को महिला अपने बेटे को लेकर ससुराल कोसली गई थी।

उसी रात को परमान्नद, मोहनवीर व नीरज एकराय होकर उसके घर की छत पर बालकॉनी से कूद कर आए और अशोक की गला दबाकर हत्या कर दी और गाड़ी को लूटकर फरार हो गए। मामले में सुनवाई करते हुए तिजारा के अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश गणेशाराम जाट ने तीनों आरोपितों को आजीवन कारावास तथा एक-एक हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

जैसलमेर समाचार डायरी। क़चहरि परिसर से आज की खबरे

जैसलमेर समाचार डायरी। क़चहरि परिसर से आज की खबरे 

राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षणों एवं केन्द्रों की सूचना जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करावें - जिला कलक्टर

बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले एवं प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं करने वाली संस्था को नोटिस जारी करें

कौशल एवं आजीविका विकास की जिला स्तरीय बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा


जैसलमेर, 23 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने जिला प्रबंधक राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम को निर्देश दिए कि जिले में कौशल विकास एवं आजीविका के संबंध में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार परख कौशल प्रशिक्षणों का सघन प्रचार-प्रसार करावें ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार लोग इन प्रशिक्षणों को प्राप्त करके रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन निगम के प्रशिक्षणों की जानकारी नहीं होने से इसका लोग लाभ नहीं उठा पा रहे है। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रबंधक को कडे निर्देश दिए कि वे निगम द्वारा चलाए जा रहे कौशल प्रशिक्षणों एवं कौनसी संस्था द्वारा प्रशिक्षण चलाए जा रहें है एवं कहां पर चलाए जा रहे है इसकी पूरी सूचना जिले के विधायकों, जिला प्रमुख, नगरपरिषद के सभापति एवं अध्यक्ष के साथ ही तीनो समितियों के प्रधानों को तत्काल ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।




जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक ऋषिदत थानवी के साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण कराने वाले संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जो ग्रामीण बीपीएल परिवारों के रोजगार परख के लिए संचालित है उसका सघन प्रचार-प्रसार कराने एवं जिस संस्था द्वारा इसमें प्रशिक्षण करवाया जा रहा है, उसे भी पाबंद करावें कि वे लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग ट्रैड में प्रशिक्षण प्रदान करावें।




जिला कलक्टर ने बैठक में आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहें विभिन्न ट्रैडों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि साॅलर एनर्जी, ट्रेवल एंड टूरिज्म, आॅफिस असिस्टेंट, होस्पिटिलिटी, कम्प्यूटर हार्डवेयर, एसओएचओं आदि के ट्रैडों में वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप ट्रेडवार कार्ययोजना तैयार करके त्रैमासिक प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करावें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आगामी बैठक में ट्रैड कराने वाली संस्थाओं के मुखिया ही बैठक में उपस्थित हो न कि केन्द्र प्रभारी, इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन संस्थाओं ने अभी तक प्रशिक्षण प्रारंभ नही किया है उनको नोटिस जारी करें।

उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे आजीविका मिशन द्वारा जिन संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न ट्रैडों में जो प्रशिक्षण चलाया जा रहा है उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करें। उन्होंने जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि विभिन्न ट्रेडों में करवाए जाने वाले प्रशिक्षणों में पात्र योग्यता एवं अन्य क्रियाकलापों की समाचार पत्रों में सघन प्रचार-प्रसार कराने की व्यवस्था करें ताकि जिले के बेरोजगार कौशल परख प्रशिक्षण अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त कर सकें। उन्होंने रोजगार अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे भी इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करावें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण करवाया जा रहा है वे यह सुनिश्चित कर लें कि अलग -अलग टैªडवार लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कम्प्यूटर हार्डवेयर का प्रशिक्षण 1 जुलाई से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने श्रम विभाग के मैनेजर को निर्देश दिए कि वे जिले में चल रहें भामाशाह कैंप एवं राजस्व लोक अदालत शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कामगारों का पंजीयन करके आवेदन पत्र तैयार करवाएंगे। उन्होंने कडे निर्देश दिए कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाहीं बरती तो उनके खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लाई जावेंगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने निर्देश दिए कि बीएडीपी में जो प्रशिक्षण करवाए जाने है उसको प्राथमिकता से करवाने की व्यवस्था करें। बैठक में जिला प्रबंधक थानवी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत आरवीएस एज्यूकेशनल ट्रस्ट जैसलमेर द्वारा 154 प्रशिक्षणार्थियों का टूर एंड ट्रेवल, होस्पिटिलिटि असिस्टेंट, आॅफिस असिस्टेंट, साॅलर एनर्जी के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एमवीईएसएस पोकरण द्वारा दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना में 70 प्रशिक्षणार्थियों को रिटेल एंड सैल्स व वेयरहाउस मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है वहीं आईसीए पोकरण के द्वारा लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 84 प्रशिक्षणार्थियों को स्माल आॅफिस व होम आॅफिस, आॅफिस असिस्टेंट, एकाउंटिंग असिस्टेंट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने जिले में आने वाले समय में प्रस्तावित प्रशिक्षण केन्द्रों की भी विस्तार से जानकारी दी।

पेंषन एवं खाद्य सुरक्षा लाभांवितों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश
जैसलमेर, 23 जून/ विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादूराम विष्नोई ने पंचायत समिति सम क्षेत्र में कार्यरत समस्त ग्राम सेवकों को निर्देषित किया गया है कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित लाभांवितों का भौतिक सत्यापन 30 जून तक पूर्ण करवा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत की जनसंख्या का निर्धारित मापदंड के अनुसार अधिकतम 69 प्रतिषत जनसंख्या ही लाभांवित हो सकती है, इसलिए वे इस प्रावधान की पूरी पालना करते हुए सत्यापित करावें। उन्होंने इसके साथ ही ग्रामसेवको को यह निर्देश दिए कि वे पेंषन योजना के तहत लाभांवितों की सूची मय बैंक खाता संख्या एवं आधार नम्बर के प्रस्तुत करावें। उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत बकाया रहे कार्याें का उपयोगिता/पूर्णता प्रमाण-पत्र भी 30 जून से पूर्व प्रेषित करने के निर्देश दिए। यह सूचना ग्रामसेवको द्वारा प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबंधित के विरूद्व कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।




-जिला परिषद स्थायी समितियों के गठन के लिए 1 जुलाई को जिला परिषद सदस्य बैठक में उपस्थित होवें

जैसलमेर, 23 जून/ शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्था के निर्देशों की पालना में राजस्थान पंचायत राज (स्थायी समिति गठन) नियम 2000 के प्रावधानों के अंतर्गत स्थायी समितियों के गठन की कार्यवाहीं संपादित की जानी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर बताया कि प्रशासन एवं स्थापना, वित एवं कराधान, शिक्षा, सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय, विकास एवं उत्पादन स्थायी समितियों के गठन की कार्यवाहीं संपादित करने के लिए जिला परिषद के सभी निर्वाचित सदस्यगण 1 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला परिषद के सामने स्थित अटल सेवा केन्द्र में बैठक में उपस्थित होने का श्रम करावें।

उन्होंने बताया कि स्थायी समितियों के गठन के लिए सदस्यों द्वारा नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष 1 जुलाई को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक प्रस्तुत करना होगा। नामांकन वापस लेने का समय उसी दिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक होगा। शेष रहें नामांकन पत्रों की जांच अपरान्ह 02.30 बजे तक की जाएगी। मतदान का समय अपरान्ह 3 बजे से 4.30 बजे तक का होगा। मतगणना प्रारंभ करने का समय अपरान्ह 04.30 बजे से होगी।


जिला कलक्टर शर्मा के निर्देशों पर नगरपरिषद द्वारा हटाया गया अतिक्रमण,
संबंधित के विरूद्व होगी कार्रवाई


जैसलमेर, 23 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा द्वारा आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर को रात्रि में करीब 11 बजे दूरभाष से सूचना मिली कि नगर में ओवरब्रिज के सामने स्थित भुर्ज के समीप नगरपरिषद की भूमि पर बबूल के पेडों को काटकर, जो खाली स्थान पर अतिक्रमण किया गया था, जिससे रात्रि में बिजली के तार टूटने के कारण अंधेरा हो गया था।

आयुक्त नगरपरिषद राठौड ने बताया कि इस संबंध में नागरिकों ने जिला कलक्टर शर्मा से शिकायत की गई कि अतिक्रमण का मौका देखने पर पाया गया था कि इस अतिक्रमण के दौरान आशा देवी पत्नी मुरलीधर व्यास व अन्य द्वारा अतिक्रमण किया गया था, उसको जिला कलक्टर के निर्देशानुसार तुरंत प्रभाव से हटाया गया तथा इनके विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाकर मुकदमा संख्या 218/15 दर्ज कर आवश्यक कार्यवाहीं की जा रही है।जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आयुक्त नगरपरिषद ने नगर के आमजन को सूचित किया है कि वे नगरपरिषद की भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं करें, अतिक्रमण करने वालो के विरूद्व सख्ताई से पेश आया जाएगा तथा उनके विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


जिला पर्यावरण समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 23 जून/ जिले में जिला पर्यावरण समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक 24 जून, बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टैªट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति एवं उपवन सरंक्षक द्वारा दी गई। उपवन संरक्षक ने संबंधित जिलाधिकारीगण से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में नियत समय में आवश्यक रूप से उपस्थित होवें।

ई-मित्र कियोस्कों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 26 जून को

जैसलमेर, 23 जून/ जिले में भामाशाह नामांकन कार्य में प्रगति लाने और रसद विभाग की राशन कार्ड संबंधी प्रारंभ की गई सेवा तथा अन्य ई-मित्र सेवाओं के सफल संचालन एवं क्रियान्वन के उद्वेश्य को लेकर 26 जून, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टैªट स्थित डीआरडीए हाॅल में समस्त ई-मित्र कियोस्क धारकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

सचिव, जिला ई-मित्र सोसायटी एवं उपनिदेशक (एसीपी) हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई-मित्र कियोस्क धारकों एवं एलएसपी के प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित रहने वालो के विरूद्व आवश्यक कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।


विनिर्दिष्ट क्षेत्र में अधीनस्थ लेखा सेवा के सभी राजसेवकों यथा

क. लेखाकारों, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम व द्वितीय में अपनी सेवाएं देने वालो के लिए कोष कार्यालय में 26 जून तक विकल्प पत्र जमा कराने अनिवार्य



जैसलमेर, 23 जून/ निदेशालय कोष एवं लेखा राजस्थान, जयपुर के निर्देशों के अनुसार विनिर्दिष्ट क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम 2014 के नियमों के तहत कोष कार्यालय द्वारा विकल्प पत्र मांगे गए है।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि इस संबंध में अधीनस्थ लेखा सेवा के सभी राजसेवको, यथा कनिष्ठ लेखाकारों, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम व द्वितीय को सूचित किया गया है कि यदि वे विनिर्दिष्ट क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना चाहते है तो वे इस संबंध में अपना विकल्प पत्र अपने कार्यालयध्यक्ष के माध्यम से 26 जून, शुक्रवार तक आवश्यक रूप से कोष कार्यालय जैसलमेर में प्रस्तुत कर सकते है।


तेजपाला लोक अदालत शिविर में हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 23 जून/ जिले के तेजपाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को लगे राजस्व लोक अदालत अभियान के न्याय आपके द्वार शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जैसलमेर उपखंड क्षेत्र के तेजपाला ग्राम पंचायत में लगे शिविर में तहसीलदार पीतांबर राठी द्वारा धारा 135 में नामांतरणकरण के 10, धारा 53 के खाता विभाजन के 3 प्रकरण, खाता फर्द दुरस्ती के 2 प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के 29 प्रकरण एवं अन्य 33 प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 2 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसके साथ ही सीमाज्ञान का 1 आवेदन पत्र प्राप्त किया गया।

--जनसुनवाई/ रात्रि चैपाल में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के विरूद्व होगी कार्रवाई


जैसलमेर, 23 जून/ प्रायः यह देखा गया है कि जिला कलक्टर द्वारा आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई/ रात्रि चैपाल के दौरान समस्त जिलाधिकारी स्वयं उपस्थित नहीं होते है जिससे जनसुनवाई के दौरान उनके विभाग/ कार्यालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर आमजन के सामने चर्चा नहीं हो पाती है एवं उस पर अपेक्षित निर्णय नहीं लिया जा सकता है। ऐसी स्थिति में आयोजित जनसुनवाई/ रात्रि चैपाल का कोई महत्व नहीं रह पाता है।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि वे जनसुनवाई/ रात्रि चैपाल के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण स्वयं उपस्थित रहेंगे एवं यदि किसी कारण से वे उपस्थित नहीं हो सकते है तो जिला कलक्टर की पूर्वानुमति प्राप्त करने के बाद अपने अधीनस्थ अन्य वरिष्ठ अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बुधवार, 24 जून को फतेहगढ तथा 26 जून को कुण्डा में रात्रि चैपाल/ जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस आदेश की पालना अक्षरशः सुनिश्चित की जाए। यदि किसी भी अधिकारी द्वारा इस आदेश की अवहेलना की गई तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा एवं उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाहीं अमल में लाई जावेगी।




---

केयर्न एनर्जी की तेल भंडार खोज माइक वॉट्स अब एक बार फिर भारतीय उपमहाद्वीप में वापसी

केयर्न एनर्जी की तेल भंडार खोज माइक वॉट्स अब एक बार फिर भारतीय उपमहाद्वीप में वापसी 



भारत में अपने केयर्न एनर्जी की तेल भंडार खोज के पीछे जिस जियोलॉजिकल ब्रेन की सबसे बड़ी भूमिका रही वहीं माइक वॉट्स अब एक बार फिर भारतीय उपमहाद्वीप में वापसी कर रहे हैं. रेगिस्तान में केयर्न इंडिया के साथ तेल का खजाना खोजने वाले माइक अब दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी ग्रुप्स में से एक कार्लाइल के साथ जुड़ गए हैं. कार्लाइल के साथ माइक के इस समझौते के तहत मैग्ना एनर्जी नाम की ऑइल ऐंड गैस अपस्ट्रीम कंपनी अब जल्द ही भारतीय उपमहाद्वीप और साउथ एशिया पर फोकस करने जा रही है.



उल्लेखनीय है कि वाट्स पूर्व में केयर्न के डिप्टी सीईओ थे. इससे पूर्व वे केयर्न में बतौर एक्सप्लोरेशन डायरेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके थे. लेकिन सालभर परहले उन्होंने केयर्न का साथ छोड़ जे ब्राउन के साथ मिलकर मैग्ना की नींव रखी. नए लाइसेंसिंग दौर और अक्वीजिशन के जरिये ऑइल-गैस ऐसेट्स बनाने के लक्ष्य के साथ मैग्ना अब साउथ एशिया में कदम बढ़ा रही है. इसमें ब्राउन मैग्ना के मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका में हैं.




नेल्प में मैग्ना लगा सकती है बोली:




केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ही मार्जिनल फील्ड्स के विकास के लिए बोली मंगाने जा रही है. इसमें न्यू एक्सप्लोरेशन लाइसेंसिंग पॉलिसी (नेल्प) के तहत अगले राउंड में मैग्ना एग्रेसिव भी बोली लगा सकती है. यही नहीं वह इस सेक्टर की अन्य कंपनियों को भी खरीदने की पहल कर सकती है. उधर, माइक का कहा है कि इस बारे में वे जल्द ही ऐलान करेंगे.




रेगिस्तान में तेल भंडार ढूंढने वाले माइक वॉट्स की फिर होगी वापसी




उधर, केयर्न के कांट्रेक्ट के लिए वसुंधरा राजे ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र:




बाड़मेर के सांचौर बेसिन में तेल-गैस उत्पादन कर रही केयर्न इंडिया के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केन्द्रीय मंत्री काे पत्र लिखा है. यह पत्र कंपनी के प्रॉडक्शन शेयरिंग काॅन्ट्रेक्ट को बढ़ाने के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा गया है. मुख्यमंत्री के अनुसार प्रदेश में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए केयर्न के पीएससी को बढ़ाए जाने की जरूरत है.

वसुंधरा के बेटे के साथ ललित मोदी की बिज़नेस डील में नया पेंच



नई दिल्ली: बीजेपी के शीर्ष नेताओं में से एक नितिन गडकरी ने सोमवार को राजस्थान की मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ हुई मुलाक़ात के बाद कहा था कि, ‘वसुंधरा राजे पूर्व आईपीएल चीफ़ ललित मोदी के साथ किसी भी तरह की ग़ैरकानूनी और अनैतिक अपराध में लिप्त नहीं है।’
वसुंधरा के बेटे के साथ ललित मोदी की बिज़नेस डील में नया पेंच


लेकिन एनडीटीवी के हाथ ऐसे दस्तावेज़ लगे हैं जिसमें वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह और ललित मोदी के बीच हुए व्यापारिक समझौतों पर सवाल खड़े होते हैं।




कागज़ातों में पेंच

कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री में जमा किए दस्तावेज़ों में दुष्यंत सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी ने ललित मोदी को 815 शेयर बेचे हैं। दूसरी तरफ़ ललित मोदी ने कॉरपोरेट अफ़ेयर्स मिनिस्ट्री को दी जानकारी में कहा है कि उनकी कंपनी 965 शेयर्स खरीदे हैं।




दोनों ही बयानों में जिस तरह का विरोधाभास सामने आया है उससे इस बिज़नेस डील में सबकुछ सही न होने के कांग्रेस के आरोप को बल मिल रहा है।




कांग्रेस ने अपने आरोपों में कहा है कि ये लेन-देन में एक गुप्त समझौते की तरफ़ इशारा करता है।



ललित मोदी ने साल 2010 में आईपीएल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद देश छोड़ दिया था।




गुप्त समझौता

ललित मोदी ने पिछले हफ्ते ही एक इंटरव्यू के दौरान इस खुलासे से सभी को चौंका दिया था कि जिस वक्त़ वे भारत में वांछित अपराधी थे तब वसुंधरा राजे ने ब्रिटेन सरकार से उनके इमिग्रेशन के लिए अपील की थी।




इसके ठीक बाद मीडिया में वो जानकारियां भी सामने आईं जिसके अनुसार ललित मोदी ने साल 2008-09 में ललित मोदी ने दुष्यंत सिंह की कंपनी के एक शेयर के लिए 96,000 रुपये जमा किये थे।



आश्चर्यजनक तौर पर दुष्यंत सिंह ने अपनी उसी कंपनी के प्रत्येक शेयर की कीमत सिर्फ़ 10 रुपये बताई थी। इस व्यापारिक लेनदेन और 3.8 करोड़ के लोन के ज़रिए ललित मोदी ने दुष्यंत सिंह को करीब 13 करोड़ रुपये दिए।




वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस लेनदेन को पूरी तरह से कानूनी बताया है, लेकिन ईडी जो वित्तमंत्रालय से जुड़ा हुआ विभाग है उसके अनुसार इस मामले की दिल्ली हाईकोर्ट में जांच चल रही है।

बेटी के शादीशुदा प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या

बेटी के शादीशुदा प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या


काकीनाडा आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में एक व्यक्ति ने अपने परिवार की झूठी प्रतिष्ठा की खातिर अपनी पुत्री के शादीशुदा प्रेमी की सोमवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नागेश्वर राव ने रामरावपेट के पॉश इलाके थ्री लाइट््स जंक्शन के निकट भानु अर्पाटमेंट में अपनी पुत्री के शादीशुदा प्रेमी रवि शंकर (36) की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

प्रेमी को बचाने गई उसकी पुत्री दुर्गा भवानी भी इस हमले में मामूली रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद पिथापुरम निवासी आरोपी राव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस निरीक्षक चैतन्य कृष्णा ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी राव दूध विक्रेता है और उसकी पुत्री दुर्गा भवानी कृषि विभाग में अनुबंधित कर्मचारी है।

दुर्गा पति से मनमुटाव के बाद अलग रहती है जबकि रविशंकर की पत्नी और दो बच्चे हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नई दिल्ली।राम माधव के ट्वीट से सरकार बैकफुट पर, मांगी माफी



नई दिल्ली।राम माधव के ट्वीट से सरकार बैकफुट पर, मांगी माफी


उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के योग दिवस से गैरहाजिर रहने पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता राम माधव के बयान को लेकर सरकार बैकफुट पर है, इस मामले में सरकार ने माफी मांगी है।

हामिद अंसारी प्रकरण पर सफाई देते हुए सरकार ने कहा कि उपराष्ट्रपति को प्रोटोकॉल के कारण आमंत्रित नहीं किया गया था। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि अनजाने में जो कुछ हुआ है हम इसके लिए माफी मांगते हैं। इससे बचा जाना चाहिए था।

यह राम माधव की गलती है और वे स्वयं भी इससे सहमत है। इसलिए उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है। नाइक ने कहा कि योग दिवस प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि थे।

राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति को प्रोटोकॉल के हिसाब से आमंत्रित नहीं किया जा सकता था। क्योंंकि संवैधानिक रूप से उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद में प्रधानमंत्री से बड़े होते हैं।

इसी वजह से सरकार ने उपराष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया था। वहीं दूसरी ओर इस मामले मेें विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

कांग्रेस का कहना है कि योग दिवस पर उपराष्ट्रपति पर निशाना साधने जैसे काम से पता चलता है कि भाजपा ने विभाजनकारी राजनीति की।

गौरतलब है कि भाजपा महासचिव राम माधव ने रविवार को योग दिवस पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के योग कार्यक्रम में नहीं आने और उनके नियंत्रण वाले राज्यसभा टीवी में इस कार्यक्रम को बिल्कुल नहीं दिखाने पर सवाल उठाए थे।

बेटी के दाह संस्कार से पिता का इनकार, सहेली ने दी अंतिम विदाई

बेटी के दाह संस्कार से पिता का इनकार, सहेली ने दी अंतिम विदाई

बिलासपुर सामाजिक बहिष्कार के डर से अनुसूचित जाति के युवक से संबंध रखने तथा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत बेटी का शव लेने से पिता व परिजनों के इंकार के बाद मृतक की सहेली सामने आई और उसने सोमवार को विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर विदाई दी।

बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के सेंवार गांव की चांदनी कौशिक का शव 20 जून को गतौरी गांव में उसके प्रेमी जीतेन्द्र सोनवानी के घर के पास पेड़ पर लटकता मिला था। मृतिका एक दिन पहले ही वहां जीतेन्द्र को ढूंढते आई थी जहां उसे पता चला कि दो दिन पहले ही उसकी शादी हो चुकी है।

प्रेमी के पिता ने उसे आश्वासन दे घर में ही रात रोक लिया था। मृतिका की सहेली प्रभा पोर्ते का कहना है कि चांदनी ने आत्महत्या नहीं की है जैसा बताया जा रहा है बल्कि उसकी हत्या की गई है। उसे आत्महत्या करना होती वह बिलासपुर के अशोक नगर के घर में करती जहां वह अकेले रहती थी।

नगर पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतिका के पास से वन विभाग में बेलगना में पदस्थ फारेस्टगार्ड जीतेन्द्र सोनवानी का पत्र मिला है जो दोनों के बीच के संबंध प्रमाणित करता है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पिता के इंकार के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव रविवार को उसकी सहेली को सौंप दिया गया था जो यहां एक अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है।

मृतिका की सहेली का कहना है कि वर्ष 2011 में वे तीनों यानी चांदनी, वह और जीतेन्द्र आईटीआई में पढ़ते थे, तभी से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। चांदनी के पिता को कुछ दिन पूर्व इस संबंध के बारे में जानकारी मिली थी। बेटी की जिद्द के बाद उन्होंने उससे संबंध तोड़ लिए थे।

सोमवार, 22 जून 2015

अलवर.पुल निर्माण में भ्रष्टाचार, दो अफसरों को जेल भेजा



अलवर.पुल निर्माण में भ्रष्टाचार, दो अफसरों को जेल भेजा


शहर के तिजारा फाटक ओवरब्रिज निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपित प्रोजेक्ट मैनेजर व लेखाधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोर्ट ने सोमवार को जेल भेज दिया। जबकि दो आरोपित ठेकेदार पेश नहीं हुए। मामले में एसीबी अलवर ने 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। दोनों अधिकारियों ने कोर्ट से जमानत भी मांगी, लेकिन यह अस्वीकार कर दी गई।

भष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर के सहायक निदेशक (अभियोजन) कमल कुमार शर्मा ने बताया कि तिजारा फाटक ओवरब्रिज निर्माण कार्य में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सुकेश माथुर को प्रोजेक्ट मैनेजर लगाया था। जबकि अनिल कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर व भारत स्पैन साइट एण्ड कंस्ट्रशन कम्पनी को कार्य का ठेका मिला था।

अप्रेल 2011 में एसीबी को सूचना मिली कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री काम आ रही है तथा ठेकेदारों को दोगुना भुगतान किया जा रहा है। एसीबी ने जांच की तो पता चला कि करीब 66 लाख 10 हजार रुपए की गड़बड़ी कर राजकोष को नुकसान पहुंचाया गया है। एसीबी ने मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर, सुकेश माथुर, लेखाधिकारी संतलाल, अनिल कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर के मालिक अनिल सिंह व भारत स्पैन साइट एण्ड कंस्ट्रशन कम्पनी के मालिक दिनेश गुप्ता को दोषी माना। संतलाल रिटायर हो चुका है।

चारों के खिलाफ एसीबी ने सोमवार को अलवर एसीबी कोर्ट में चार्जशीट दायर की। सुनवाई के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर सुकेश माथुर व लेखाधिकारी संतलाल भी पेश हुए और अग्रिम जमानत की याचिका लगाई। कोर्ट ने याचिका खारिज कर दोनों को 4 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया। मामले के दो अन्य आरोपित ठेकेदार अनिल व दिनेश कोर्ट नहीं पहुंचे। एसीबी ने दोनों को फरार बताया है।

जयपुर।ACB TRAP: ले रहा था 15 हज़ार की घूस, धारा गया अफसर

जयपुर।ACB TRAP: ले रहा था 15 हज़ार की घूस, धारा गया अफसर  
एसीबी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कार्यरत सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को 15 हजार की रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने घूसखोर सीमा सुरक्षा अधिकारी आरके जैन को सहकार मार्ग स्थित विभाग के कार्यालय के बाहर अपनी गाड़ी में रिश्वत लेते पकड़ा।
आरोपी आरके जैन रिश्वत की यह राशि परिवादी पाली निवासी भरत भूरिया से ले रहा था। दरअसल, ईएसआई विभाग ने भरत भूरिया की पाली स्थित विद्यासागर बाल मंदिर स्कूल पर डेढ़ लाख रुपए की पैनल्टी लगाई गई थी।
परिवादी भरत भूरिया का कहना था कि स्टाफ की ईएसआई को लेकर लगी यह पैनल्टी गलत है। इस मामले में उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में गुहार लगाई थी।
केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले इस विभाग के कर्मचारी आरके जैन ने मामले के निपटारे के लिए परिवादी से बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था।
आरोपी इस मामले में तीन हजार रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुका था। एसीबी ने घूसखोर अधिकारी के आवास और उसके बैंक खाते की भी तलाशी ली। जहां से एसीबी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं

जोधपुर हत्या के प्रयास के 5 आरोपियों को 7-7 साल की कैद

जोधपुर  हत्या के प्रयास के 5 आरोपियों को 7-7 साल की कैद

सेशन न्यायाधीश (जोधपुर जिला) मनोज कुमार व्यास ने आपसी रंजिश के कारण महिला के साथ मारपीट करने के मामले में एक ही परिवार के पांच आरोपियों को सात-सात साल की कैद की सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक ने न्यायालय को बताया कि सभी आरोपियों ने एक राय होकर सोहनराम के घर में घुसकर लाठियों से हमला कर सोहनराम की पत्नी भूरी को गम्भीर चोटें पहुंचाई। ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
आरोपियों की ओर से पुरानी रंजिश के कारण झूठा फंसाए जाने का तर्क देते हुए बरी करने का अनुरोध किया गया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने खेड़ापा के डावरा गांव के निवासी सभी आरोपियों को सात-सात साल की कैद की सजा और अर्थ दण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया।
यह था मामला
परिवादी गणेशराम ने 27 मार्च 2007 को पुलिस थाना खेड़ापा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह रात्रि 9 बजे घर पर आया। उस समय उसकी मंा भूरी व अन्य लोग घर में थे। इतने में सभी आरोपी लाठियां लेकर आए और मेरी मां को मारने लगे। बीच-बचाव में मेरे व मेरे परिवार के अन्य लोगों के गम्भीर चोटें आई।

रूदावल (भरतपुर).नाकाबंदी में पुलिस पर फायरिंग, तीन पकड़े



रूदावल (भरतपुर).नाकाबंदी में पुलिस पर फायरिंग, तीन पकड़े


क्षेत्र के हरनगर तिराहे पर रविवार रात बोलेरो सवार बदमाशों की नाकाबंदी कर रोकने का प्रयास कर रही थाना पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पीछा कर तीन जनों को धरदबोचा, जबकि सात जने बोलेरो से भाग निकले।

गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से अवैध कट्टा 315 बोर, एक लोहे का सरिया व एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया।

थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि बदमाशों के बोलेरो लेकर रूदावल में आने में आने की सूचना पर यहां हरनगर तिराहे पर नाकाबंदी की। संदिग्ध बोलेरो को रोकने का इशारा दिया, जिस पर गाड़ी सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने पीछा कर तीन जनों को पकड़ लिया जबकि 6-7 अन्य बदमाश बोलेरो लेकर भाग निकले। गिरफ्तार आरोपित उग्रसैन पुत्र मुन्शी गुर्जर निवासी रहन थाना बाड़ी जिला धौलपुर, ऊधम सिंह पुत्र सोबरन सिंह गुर्जर निवासी सुक्को का पुरा थाना कंचनपुर व राकेश कुमार पुत्र अतरसिंह गुर्जर निवासी जैसोरा थाना गढ़ीबाजना है।

पूछताछ में भागे आरोपितों के नाम लाखन, बालो, जसवंत जगदीश निवासी सुक्को का पुरा तथा जसवंत व उसके दो भतीजे निवासी बरीपुरा जिला धौलपुर का होना बताया है। आरोपितों के कब्जे से बरामद मोबाइल गत 28 मार्च को तिघर्रा निवासी पातीराम कुशवाह के घर पर हुई चोरी की वारदात में चोरी करना स्वीकारा है।

जोधपुर देश में बनेंगे पांच नेशनल वॉटर वे- गडकरी


जोधपुर   देश में बनेंगे पांच नेशनल वॉटर वे- गडकरी

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने जोधपुर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह के दौरान कहा कि देश में पानी पर ट्रैफिक चलाने के लिए नेटवर्क बनाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें 101 नदियों को एक-दूसरे से जोड़कर पांच नेशनल वॉटर वे बनाए जाएंगे। इसके लिए 55 नदियों का डीपीआर तैयार किया जा चुका है।
उन्होंने सोमवार को 2388 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 244.20 किलोमीटर लंबी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 14 के ब्यावर-पाली-पिंडवाड़ा खंड की नवनिर्मित चार लेन परियोजना और 423 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 71.5 किलोमीटर लंबी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 65 के जोधपुर-पाली के नवनिर्मित चार लेन परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वहीं, 265 करोड़ में बनने वाली 139.33 किलोमीटर लंबी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 114 के जोधपुर-पोकरण खंड की दो लेन सड़क मय पटरी उन्नयन परियोजना का शिलान्यास भी किया।


राजस्थान प्रथम तीन राज्यों में होगा शामिल
पाली बाइपास स्थित डीपीएस चौराहे के पास आयोजित लोकार्पण समारोह में गडकरी ने कहा कि राजस्थान में 60 हजार करोड़ रुपए का काम पूरा किया जा चुका है। जल्द ही 10 हजार करोड़ रुपए की अन्य योजनाओं का भी काम शुरू किया जाएगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद राजस्थान देश के प्रथम तीन राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेंगे वाहन
गडकरी ने कहा कि आने वाले सालों में सीमेंट और कंकरीट की सड़कें बनाई जाएंगी, जिस पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से वाहन चलाए जा सकेंगे। वहीं, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अंडरब्रिज और ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जाएगा।
पॉल्यूशन कम करने का प्रयास
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पॉल्यूशन कम करने के लिए ई-रिक्शा, ई-बस सहित ई-वाहनों को चलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इससे पॉल्यूशन कम किया जा सकेगा और किराया दर भी कम होगा। ई-रिक्शा चलाने के लिए राजस्थान सरकार से मंजूरी भी मांगी गई है।
हर प्रस्ताव को किया मंजूर
गडकरी को सांसद गजेन्द्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव दिए, जिसे उन्होंने हाथों-हाथ मंजूर कर लिया। भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि पैसे की कमी नहीं है, हर प्रस्ताव को मंजूर किया जाएगा। मैंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी कहा है कि किसी भी प्रस्ताव और योजना को रोका नहीं जाएगा।
ये गणमान्य रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान सांवरमल जाट : केंद्रीय राज्य मंत्री जल संसाधन भारत सरकार, गजेंद्र सिंह खींवसर : उद्योग मंत्री, यूनुस खान : सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग, ओटाराम देवासी : राज्यमंत्री गौपालन एवं देवस्थान विभाग, नारायण लाल पंचारिया : राज्यसभा सदस्य, पीपी चौधरी, सांसद पाली, गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद जोधपुर सहित क्षेत्र के लगभग सभी भाजपा विधायक, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बायतु में डोडा बंधानियों के संघठन ने किया सम्मलेन आयोजित



बायतु में डोडा बंधानियों के संघठन ने किया सम्मलेन आयोजित



बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को डोडा बंधानी एकता संघठन ने स्थानीय मंदिर प्रांगण में एक विशाल तहसील स्तरीय डोडा बंधानियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन दौरान इस सम्मलेन के संयोजक तगाराम गोदारा ने बंधानियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हम इस समय पोस्त बढे हुए भाव और डोडो की कमी से परेशान हैं। डोडा बंधानी एकता संघठन को संघठित करने के लिए रणनीति तय करनी पड़ेगी हमें डोडो के भाव नियंत्रण करवाने और मिलावट को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित करवाना पड़ेगा डोडा बन्धानियो को नशा प्रवृति को कम करवाने के लिए लोगो को जागरूक करने की जरुरत हैं इसके लिए हमें एक होकर ठोस कदम उठाने की जरुरत हैं।

विद्युत तकनीकी कर्मचारियों ने दिखाई ताकत



विद्युत तकनीकी कर्मचारियों ने दिखाई ताकत

2400 ग्रेड पे सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता एवं जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, 29 जून के टूल डाउन के समर्थन में आयोजित हुआ धरना प्रदर्शन

बाड़मेर, 22 जून।

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर ग्रेड पे 2400 सहित 16 सूत्री मांगो को लेकर 29 जून को प्रस्तावित टूल डाउन के समर्थन मंे सोमवार को जिला शाखा बाड़मेर द्वारा वृत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने मंे जिले भर से सैकड़ो कर्मचारी शामिल हुए।

सुबह 10 बजे शुरू हुए धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव खींमकरण खींची ने कहा कि राज्य सरकार लंबे समय से तकनीकी कर्मचारियों की मांगे नहीं मानकर परीक्षा ले रही हैं। अगर समय रहते सरकार ने कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो कर्मचारियों का सब्र जवाब दे जाएगा जिसे प्रदेश की विद्युतापूर्ति गड़बड़ाने की आशंका हैं। संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह ईंदा ने कहा कि ग्रेड पे 2400 करने का प्रकरण काॅडिनेशन कमेटी मंे पेश हो चुका हैं मगर उर्जा विभाग एवं वित्त विभाग जानबुझकर मामले को अटका रहा हैं जो न्यायोचित नहीं हैं। इसी के विरोध मंे 29 जून को सभी कर्मचारी टूल डाउन करेगे। इसी टूल डाउन के समर्थन में सरकार का ध्यानकार्षण करने हेतु आज यह जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सभी कर्मचारियों से 24 जून को जोधपुर संभाग स्तर पर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया। ताकि 29 जून के प्रस्तावित टूल डाउन को और ज्यादा मजबूती मिल सके।

धरने को जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान, शिव से बाबूलाल सैन, जयपाल चारण, बाबूलाल मुढ़, चैहटन से रमेश चैधरी, धोरीमन्ना से हनुमान विश्नोई, सिणधरी से सताराम चैधरी, पचपदरा से गणपत प्रजापत सहित कई पदाधिकारियों से संबोधित किया। इस अवसर पर रमेश पंवार, रमेश चैधरी, धनराजसिंह, चेतन विश्नोई, शिव अध्यक्ष चेतनराम, बायतु से मदन भाटिया, अशोक नामा, चुन्नीलाल, कुंपसिंह सहित करीब सैकड़ो कर्मचारी मौजुद थे। इसके बाद सभी कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए 16 सूत्री मांग पत्र उर्जा सचिव के नाम अधीक्षण अभियंता एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।

टूल डाउन को गड़बड़ा सकती हैं विद्युतापूर्तिः

विद्युत विभाग मंे मजबूती से उभर रहे आरवीटीकेए संगठन की 29 जून को प्रस्तावित टूल डाउन हड़ताल से जिले की विद्युतापूर्ति गड़बड़ाने की आशंका हैं। टूल डाउन के दौरान कर्मचारी उपस्थिति देने के बाद कार्य का बहिष्कार करेगे जिससे विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का निस्तारण मंे कठिनाई के साथ ही बारिश-तुफान के दौरान विद्युतापूर्ति भी बाधित रह सकती हैं।

जिला कार्यकारिणी का पुनः गठनः

धरने के बाद महावीर पार्क मंे बैठक का आयोजन किया गया जिसमंे संगठन की कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया। कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से पुनः हिंगलाजदान देथा को अध्यक्ष, राजेन्द्र चैधरी को उपाध्यक्ष, प्रदीप बागड़ी महामंत्री, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, लिखमाराम चैधरी, चैनाराम, गणपत प्रजापत को संगठन मंत्री, बाबूलाल सैन को संयुक्त सचिव, चैनाराम सियाग को कार्यालय मंत्री, अरूण शुक्ला, वाई के यादव एवं सताराम को प्रचार मंत्री मनोनित किया गया।



बाड़मेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार


नियमित एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति में कोताही बर्दास्त नही

बाडमेर, 22 जून। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने वर्तमान में भीषण गर्मीयों के मद्दे नजर जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बर्दास्त नही होगी। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर शर्मा ने गर्मी के मौसम के मद्दे नजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यकता वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खराब हैण्डपम्पों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने जिले में मलेरिया की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।

-0-

न्याय आपके द्वार अभियान

आज सनावडा में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन


बाडमेर, 22 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार 23 जून को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत सनावडा, शिव उपखण्ड में हाथीसिंह का गांव, बायतु उपखण्ड में जाजवा, रामसर उपखण्ड में भाचभर, सिणधरी उपखण्ड में ग्राम पंचायत भूंका भगतसिंह व लोहिडी के लिए भूंका भगतसिंह, बालोतरा उपखण्ड में ग्राम पंचायत बलाऊजाटी, रोडवाकला व थूम्बली के लिए बलाऊजाटी, सिवाना उपखण्ड में ग्राम पंचायत पऊ व कांखी कं लिए कांखी तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत नवातला राठौडान, कितानोरिया, भूणिया व फगलू का तला के लिए कितनोरिया में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-सतर्कता समिति की बैठक 26 को

बाडमेर, 22 जून। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार 26 जून को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

-0-

जैसलमेर,समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर,समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

नोख एवं मोढा लोक अदालत शिविर में हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 22 जून/ जिले के नोख व मोढा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को लगे राजस्व लोक अदालत अभियान के न्याय आपके द्वार शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि पोकरण उपखंड क्षेत्र के नोख ग्राम पंचायत में लगे शिविर में तहसीलदार द्वारा धारा 135 में नामांतरणकरण के 43, धारा 53 के खाता विभाजन के 17 प्रकरण, खाता फर्द दुरस्ती के 2 प्रकरण एवं अन्य 2 प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 18 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसके साथ ही सीमाज्ञान के 2 आवेदन पत्र प्राप्त किए।

इसी प्रकार उपखंड फतेहगढ क्षेत्र के मोढा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए शिविर में उपखंड अधिकारी जयसिंह द्वारा धारा 136 के 2 खाता दुरस्ती किए गए, धारा 53 का 1 प्रकरण, धारा 88 की खातेदारी घोषणा के 2 प्रकरण एवं नामांतकरण अपील का 1 प्रकरण निष्पादित किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार द्वारा शिविर में धारा 135 में नामांतरणकरण के 13, धारा 53 के खाता विभाजन के 2 प्रकरण निस्तारित किए गए, खाता फर्द दुरस्ती का 1 प्रकरण एवं अन्य मामलों के 4 प्रकरण निष्तारित किए गए वहीं 26 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।




आंधियों से क्षतिग्रस्त हुए विधुत लाईन एवं विधुत पोलों को अभियान चलाकर दुरस्त करके विधुत आपूर्ति सुचारू करावें - जिला कलक्टर

अवैध पेयजल कनेक्शन करने वालों के विरूद्व पुलिस में मुकदमा दर्ज करावें

जैसलमेर, 22 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पेयजल एवं विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से जिले में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखें ताकि लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध हो। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विधुत को निर्देश दिए कि वे आंधियों के कारण जहां भी विधुत पोल एवं विधुत लाईन क्षतिग्रस्त हुई है, उनको अभियान चलाकर दुरस्त करके शीघ्र ही विधुत आपूर्ति चालू करावें। उन्होनें साथ ही यह भी निर्देश दिए है कि जहां भी विधुत लाईन नीची हैं या बिजली के तार ढीले है उन क्षेत्रों को भी चिन्हित करके शीघ्र ही विधुत लाईन को उंची करावें एवं तारों को खींचकर सहीं करावें।

अवैध कनेक्शन पर सख्ताई बरतें

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विधुत एवं सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने बैठक में पेयजल विभाग के अधिकारियों से अवैध कनेक्शन लेने वाले लोगो के खिलाफ की गई कार्यवाहीं की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि वे इस मामले में सख्ताई दिखावें एवं जो भी अवैध कनेक्शन कर रहे है उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करावें एवं अवैध कनेक्शन काटें ताकि बाकी लोगों को पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से मिलती रहें। अधिशाषी अभियंता जलदाय पोकरण ने बताया कि गत सप्ताह में अवैध कनेक्शन करने वाले 11 लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने की कार्यवाहीं करें एवं परिवादियों को राहत प्रदान करें। उन्होंने रात्रि चैपाल एवं भ्रमण के कार्यक्रम भी संपर्क पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जावंध जूनी एवं त्रिलोकाराम की ढाणी में पानी की समस्या के बारे में लोगों द्वारा बैठक में बताई जाने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने देवा के भीलों के मोहल्ले में जो विधुत लाईन नीची है उसे तत्काल ही उंची कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति उनके विभाग में समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करता है उसके लिए अलग से रजिस्टर संधारण करें एवं उसे पावती रसीद प्रदान करें। उन्होंने विभाग में पत्रावलियों का निस्तारण भी समय पर करने के निर्देश दिए।

शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारें

जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बिना अनुमति के पूनमसिंह स्टेडियम को प्रदान नहीं करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्टेडियम एवं अन्य जो भी गार्डन है उनके भी बडे गेट को बंद रखावें एवं उसके पास रैलिंग वाला गेट रखें ताकि उसमें घूमने वाले लोग आसानी से जा सकें।

पालना रिपोर्ट समय पर पेश करें

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि समाचार पत्रों में विभाग की समस्या से संबंधित जो भी समाचार प्रकाशित हुआ है उसके संबंध में की गई कार्यवाहीं के संबंध में पुनः समाचार पत्रों में प्रकाशित करावें एवं साथ ही उनके द्वारा उन्हें जो पत्र भेजे गए है उसकी पालना रिपोर्ट समय पर पेश करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी।

मलेरिया रोकथाम के पुख्ता प्रबंध हो

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मलेरिया की रोकथाम के लिए अभी से ही प्राथमिक तैयारी कर लें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में भी नगरीय निकाय के संयोग से शीघ्र ही कीटनाशक स्प्रै करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शहर में छिडकाव के लिए लेबर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में कराए जा रहें डीडीटी छिडकाव के कार्यक्रम की सूचना संबंधित विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उनके द्वारा किए गए छिडकाव का भौतिक सत्यापन करवाया जा सकें। उन्होंने छिडकाव से पूर्व उसका प्रचार-प्रसार भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि परिवार कल्याण में जिन विभागों को नसबंदी कैसेज के संबंध में लक्ष्य आबंटित किया है एवं अभी तक उन्होंने कोई प्रगति नही की है तो उन्हें भी शासकीय पत्र प्रेषित करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे पंचायत समितियों द्वारा मृत पशुओं के संबंध में हड्डियों का जो ठेका होता है उसके बारे में संबंधित विकास अधिकारी से संपर्क करके उन्हें यह बताए कि वह ठेकेदार को पाबंद करें कि पशु मरते ही उसकी हड्डियों को उठाने की कार्यवाहीं करें।

ये थे उपस्थित

बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, विधुत जी.आर. सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ, अधिशाषी अभियंता जलदाय ए.के. पाण्डे, दिनेशचंद्र पुरोहित, कुमुद माथुरे के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

---000---



एमपाॅवर परियोजना में बीपीएल परिवारों के स्वयं सहायता समूहों को बैंक से समय पर ऋण प्रदान कराने के निर्देश

जैसलमेर, 22 जून/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने परियोजना प्रबंधक एम पाॅवर को निर्देश दिए कि वे जिन स्वयं सहायता समूहों के ऋण के आवेदन पत्र बैंकों में भेजे गए है उन्हें समय पर ऋण वितरण की कार्यवाहीं करावें। उन्होंने परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक आधारभूत विकास कोष, आजीविका समर्थन, क्लस्टर विकास क्रियाकलापों की विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि वे बागवानी क्लस्टर में अनार परियोजना को तैयार करावें। उन्होंने इसके साथ ही रामदेवरा के आस-पास स्वयं सहायता समूहों को ग्राविस के माध्यम से महिलाओं को अगरबती का प्रशिक्षण दिलाने पर जोर दिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने सोमवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित एम पाॅवर परियोजना की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ग्राविस एवं भौरूका संस्थाओं द्वारा स्वयं सहायता समूहों को निर्देश दिए कि वे समूहों को आजीविका से जोडने के लिए और अधिक प्रयास करावें। उन्होंने अंतर्राजीय भ्रमण भी स्वयं सहायता समूहों को कराने पर जोर दिया। उन्होंने कौशल विकास प्रशिक्षण भी समयानुसार कराने पर बल दिया।

परियोजना प्रबंधक संजय अमरावत ने बैठक में बताया कि जून माह में 4 कृषि कलस्टरों में उन्नत कृषि कार्य के लिए 3 हजार 148 कट्टे सुपर फास्फेट तथा 95 क्विंटल मूंग, मोठ व ग्वार के उन्नत बीज को महिला सहायता समूहों को वितरित किया जाकर 1350 महिला सदस्यो को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि बीसीटी द्वारा बलाड व भीखोडाई के बकरी कलस्टर में 214 बकरियों का टीकाकरण करवाया गया एवं कृमिनाशक दवाई पिलाई गई। उन्होंने बताया कि बीसीटी के 94 स्वयं सहायता समूहों व ग्राविस के 33 समूहों को ऋण के लिए आवेदन पत्र तैयार करके विभिन्न बैंको में स्वीकृति के लिए भिजवाए गए। उन्होंने बताया कि ग्राविस द्वारा दो बागवानी कलस्टर के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भिजवाए गए है। इसी प्रकार ग्राविस द्वारा बकरी कलस्टर में 225 बकरियों का टीकाकरण करवाया गया एवं कृृमिनाशक दवाई पिलाई गई। ग्राविस के 4 स्वयं सहायता समूहों को सीड केपिटल के रूप में 2 लाख रूपयें उपलब्ध करवाए गए।

बैठक में लीड बैंक अधिकारी आर.के. भवरायत, सहायक कोषाधिकारी मोहनलाल, निदेशक आरसेटी कुलदीप सांखला, बीसीटी के कार्यक्रम समन्वयक रामदयाल जाट, ग्राविस के कार्यक्रम समन्वयक रमेशचंद्र माली, कार्यालय सहायक केवलराम हिंगडा उपस्थित थे।

---000---

जलदाय विभाग की पाईपलाईन से अवैध कनेक्शन लेने वाले 11 लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज

जैसलमेर, 22 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा द्वारा पेयजल एवं विधुत विभाग की साप्ताहिक बैठक में जलदाय विभाग की पानी की पाईपलाईन से अवैध कनेक्शन लेने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए गए थे। जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में अधिशाषी अभियंता जलदाय पोकरण दिनेशचंद्र पुरोहित ने बताया कि सहायक अभियंता द्वारा डूंगरे की ढाणी-चैनपुरा पाईपलाईन से अवैध कनेक्शन लेने वाले 11 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

अधिशाषी अभियंता दिनेशचंद्र पुरोहित ने बताया कि डूंगरे की ढाणी-चैनपुरा पाईपलाईन से अवैध कनेक्शन लेने वाले सोनाराम, बागाराम निवासी डूंगरसर, लखाराम, जोगाराम, पुष्पराम, पप्पुराम, पप्पुराम, केसराराम, चैनाराम, तारूराम, सोनाराम एवं पताराम निवासी चैनपुरा के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

---000---

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर, 22 जून/ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 26 जून, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए यदि कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतकर्ता समिति के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में डाक या व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा है कि वे इस बैठक में अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों एवं उसमें अब तक की गई कार्यवाहीं की सूचना सहित बैठक में आवष्यक रूप से उपस्थित होवें।

---000---

बिना अनुमति के अवकाश एवं मुख्यालय परित्याग नहीं करेंगे

जैसलमेर, 22 जून/ प्रायः यह देखा गया है कि कार्यालय जिला कलक्टर, अधीनस्थ कार्यालय एवं जिले में अवस्थित अन्य राजकीय कार्यालयों में पदस्थापित कर्मचारीगण अपने उच्च अधिकारी से बिना अनुमति लिए अवकाश एवं मुख्यालय परित्याग कर जाते है, उक्त कृत्य गंभीर लापरवाही एवं राजकीय अधिकारियों के आदेशों की गंभीर उपेक्षा का द्योतक है।

इस संबंध में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि भविष्य में जिला कलक्टर कार्यालय, अधीनस्थ कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी जिला कलक्टर एवं अन्य कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी अपने कार्यालयाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त कर ही अवकाश एवं मुख्यालय परित्याग करेंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर आंदोलन की तैयारी में RSS



राम मंदिर के मुद्दे पर मोदी सरकार भले ही खामोश हो, लेकिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने यह मुद्दा नहीं छोड़ा है. खबर है कि आरएसएस ने राम मंदिर के मुद्दे को एक बार फिर से चर्चा में लाने के मकसद से योजना बनानी शुरू कर दी है. रविवार को हुई एक आंतरिक बैठक में संघ पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया है.

वाराणसी में आरएसएस, वीएचपी और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, '2017 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राम मंदिर के मुद्दे को आंदोलन के तौर पर सशक्त करना है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोग लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए राम मंदिर बनाए जाने के दावे को लेकर सवाल खड़े करेंगे.' बता दें कि भागवत, निवेदिता शिक्षा सदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे.



बोले केंद्रीय मंत्री- 'राम मंदिर हमारी पहचान है'

भागवत का बयान उस वक्त आया है जब इस मुद्दे पर लोकसभा चुनाव के बाद से ही चुप्पी साधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे थे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संघ प्रमुख से मुलाकात के दौरान राज्यसभा में सदस्यता कम होने की बात कहते हुए मुद्दे से किनारा किया था. हालांकि मोदी सरकार में मंत्री, कलराज मिश्र वाराणसी में आरएसएस की इस बैठक में मौजूद थे.




हमारे सहयोगी अखबार मेल टुडे की खबर के मुताबिक, कलराज मिश्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मीटिंग में राम मंदिर बनाने के मसले पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, 'राम मंदिर हमारी पहचान है. हम इसे किसी भी हालत में नहीं छोड़ सकते हैं. पूरी प्लानिंग के साथ यह मुद्दा सामने लाया जाएगा. सभी लोग इस पर रणनीति बनाने में जुटे हैं.' दिलचस्प बात ये है कि अब तक कलराज मिश्र राम मंदिर से जुड़े सवालों को टालते रहे हैं.




मोदी सरकार से नाराज है संघ!

सूत्रों के मुताबिक, भागवत ने मीटिंग के दौरान मोदी सरकार के मंत्रियों और सांसदों के उन बयानों पर भी नाराजगी जताई तो संघ परिवार के महत्वपूर्ण मुद्दों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और गलत बयानबाजी के चलते मंत्री और सांसद संघ के असल मुद्दों को धूमिल कर रहे हैं. यही नहीं, इससे जनता के बीच भी गलत संदेश जा रहा है.




सूत्रों के अनुसार, बैठक में संघ के 22 नेता मौजूद थे. ये नेता 1990 में चलाए गए राम मंदिर अभियान का हिस्सा रहे हैं और दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय अयोध्या में मौजूद थे.

जहां बाण लगने के बाद भगवान कृष्ण ने त्याग दिए थे प्राण



गुजरात का सौराष्ट्र में भालका तीर्थ द्वापर युग के सबसे बड़े नायक, संसार को गीता का ज्ञान और जीवन का सत्य बताने वाले भगवान श्रीकृष्ण और उनके आखिरी लम्हों की गवाही देता है. यही वो पावन स्थान है, जहां सृष्टि के पालनहार कृष्ण ने अपना शरीर त्यागा था. भालका तीर्थ गुजरात के सौराष्ट्र में मौजूद द्वादश लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर से महज 5 किमी. दूरी पर है. इस मंदिर में बनी भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा उनके आखिरी वक्त को बयां करती है.

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी जगह पर भगवान श्रीकृष्ण को एक बहेलिये के तीर ने भेद दिया था और उनके सामने ही स्थापित है उस बहेलिए की हाथ जोड़े, क्षमा मांगते हुए प्रतिमा, जो कृष्ण पर बाण चलाकर पछता रहा था. लेकिन कृष्ण तो अंतर्यामी थे. वो बखूबी जानते थे कि संसार को अपने इशारों पर भले वो चलाते हों लेकिन अब इस दुनिया से उनके चलने का समय आ गया है. तभी तो तीर चलाने वाले बहेलिए को उन्होंने माफ कर दिया.




बाण लगने से घायल भगवान कृष्ण भालका से थोड़ी दूर पर स्थित हिरण नदी के किनारे पहुंचे. हिरण नदी सोमनाथ से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. कहा जाता है कि उसी जगह पर भगवान पंचतत्व में ही विलीन हो गए. वहीं से भगवान सीधे बैकुंठ धाम चले गए. लेकिन हिरण नदी के किनारे आज भी भगवान के चरणों के निशान मौजूद हैं और जो दुनिया भर में देहोत्सर्ग तीर्थ के नाम से मशहूर है. लेकिन उस जगह की भी कम अहमियत नहीं है, जहां से बहेलिये ने भगवान पर हिरण समझकर निशाना साधा था. समुद्र के किनारे बसे उस जगह को बाणणगंगा कहते हैं और वहां पर अब समुद्र के भीतर शिवलिंग बना हुआ है.




भालका तीर्थ भले ही भगवान श्री कृष्ण के अंतिम दिनों का साक्षी है लेकिन आज भी ये पवित्र तार्थ स्थल भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है. आज भी हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त हर रोज यहां आते और ये मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई कोई भी मुराद यहां कभी अनसुनी नहीं रहती. अपने भक्तों का दुख दर्द दूर करने के लिए ही बार बार अवतार लेने वाले भगवान ने इसी जगह से भले ही दुनिया त्यागने का मन बनाया था लेकिन उनके होने का एहसास आज भी श्रद्धालुओं के मन में है. और इसकी गवाही देता है मंदिर परिसर में मौजूद ये 5 हजार साल पुराना पीपल का वृक्ष जो कभी नहीं सूखता है.

पीपल को न काटने के पीछे क्या है मान्यता?



ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना और किसी भी वृक्ष को नुकसान न पहुंचाना हमारे देश की गौरवशाली परंपरा का एक अटूट अंग रहा है. धर्मशास्त्रों में कुछ पेड़ों के काटने की साफ मनाही है. ऐसे वृक्षों में पीपल का स्थान सबसे ऊपर है.

पीपल को न काटने के पीछे कई तरह की मान्यताएं हैं. यहां इन्ही बातों की चर्चा की गई है...




1. ऐसा माना जाता है कि पीपल को विष्णु का वरदान मिला है कि जो कोई शनिवार को पीपल की पूजा करेगा, उस पर लक्ष्मी की कृपा रहेगी. इसके उलट, पीपल को काटने वाले के घर की सुख-समृद्धि‍ नष्ट होने की आशंका रहती है. इससे लोग पीपल को काटने से बचते हैं.




2. शास्त्रों में भी पीपल को हर तरह से उपयोगी माना गया है. इसके धार्मिक महत्त्व को आधार बनाकर इसे न काटने का नियम है.




3. ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन छोड़कर पर्यावरण को लाभ पहुंचाने में पीपल का शायद ही कोई जोड़ हो. पीपल की इस महत्ता को ध्यान में रखकर भी शास्त्रों में इसे काटने की मनाही की गई.




4. ऐसी मान्यता है कि पीपल की पूजा से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. इसके अनुसार, अगर कोई पीपल के वृक्ष को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे शनि का कोप झेलना पड़ सकता है.




5. शास्त्रों में तो यहां तक कहा गया है कि अगर कोई पीपल को कटते हुए देखता भी है, तो उसे भी शनिदोष लगता है. इससे मुक्त‍ि के लिए पीपल की पूजा और दान आदि का विधान बताया गया है.




दरअसल, शास्त्रों की रचना करने वालों ने इस तरह के नियम बनाए, जिससे मनुष्य के साथ-साथ पर्यावरण और पूरी पृथ्वी को लाभ हो. ऐसे में पीपल जैसे वृक्ष को काटने से मनाही एकदम स्वाभाविक ही है

योग दिवस पर नहीं बुलाए गए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी'



एक ओर जहां योग दिवस को लेकर दुनिया भर में भारत की वाहवाही हो रही है वहीं दूसरी ओर देश के अंदर इसे लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें राजधानी में योग दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था.

उपराष्ट्रपति के ऑफिस की ओर से बयान आने के पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने भी उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठाए थे. हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उपराष्ट्रपति बीमार हैं और इसी वजह से योग दिवस के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.




वहीं, उपराष्ट्रपति के ऑफिस ने जारी बयान में कहा है कि उपराष्ट्रपति के बीमार होने की बात सही नहीं है. ऑफिस ने कहा कि उपराष्ट्रपति उन कार्यक्रमों में शरीक होते हैं जिनमें शामिल मंत्री प्रोटोकाल के तहत उन्हें आमंत्रित करते हैं.




राज्यसभा चैनल पर भी लगाया आरोप

इससे पहले राम माधव ने राज्यसभा टीवी पर यह आरोप भी लगाया था कि जनता के पैसों से चलने के बावजूद चैनल ने योग दिवस कार्यक्रम को पूरी तरह से 'ब्लैक आउट' किया.




हालांकि इन आरोपों को राज्यसभा टीवी के सीईओ गुरदीप सिंह सप्पल ने खारिज कर दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आधारहीन अफवाहें. राज्यसभा टीवी ने न केवल राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया बल्कि आज योग पर तीन वृत्तचित्र और एक विशेष रिपोर्ट भी दिखायी.' उन्होंने बाद में फिर ट्वीट करके कहा , 'एक बार फिर RSTV के खिलाफ बेबुनियाद अफवाह - कि हमने योग दिवस का ब्लैक आउट किया. सरासर झूठ. आज राजपथ और योग कॉन्फ्रेस से RSTV पर लाइव रहा.'

रविवार, 21 जून 2015

मनचाही संतान के लिए पति-पत्नी याद रखें शास्त्रों की ये गुप्त बातें

मनचाही संतान के लिए पति-पत्नी याद रखें शास्त्रों की ये गुप्त बातें


उत्तम और संस्कारी संतान की इच्छा किस दंपत्ति को नहीं होती? गृहस्थ आश्रम में मनुष्य जीवन के साथ विभिन्न कर्तव्य जुड़ जाते हैं। इनमें उत्तम संतान का जन्म और पालन भी एक है। कहा भी जाता है कि सद्गुणों से युक्त और शुभ संस्कारों को ग्रहण करने वाली संतान माता-पिता और पूर्वजों को यश प्रदान करती है।

अगर संतान कुमार्ग पर चलने वाली, व्यभिचारी, अपव्ययी और दुर्जन होगी तो यह कुल और परिवार के लिए कलंक सिद्ध होगी। गरुड़ पुराण में सदाचारी और उत्तम संतान की प्राप्ति के लिए अनेक बातें बताई गई हैं। जानिए आप भी ऐसी बातें जिससे गुणवान संतान की प्राप्ति हो सकती है।

1- गरुड़ पुराण में कहा गया है कि ऋतुकाल से लेकर सात दिन तक का समय गर्भाधान के लिए अच्छा नहीं होता। इस समय का त्याग करना चाहिए। इससे मनुष्य की आयु और स्वास्थ्य का नाश होता है।

2- आठवीं रात्रि के पश्चात गर्भाधान से सद्गुणों से युक्त संतान की प्राप्ति होती है। इसमें भी गणना का रहस्य जुड़ा है। अगर अष्टमी, दशमी, द्वादशी और चतुर्दशी को गर्भाधान होता है तो पुत्र की प्राप्ति होती है।

भारतीय योग से खिले पाकिस्तानियों के चेहरे

भारतीय योग से खिले पाकिस्तानियों के चेहरे


श्रीगंगानगर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 27 पाक नागरिकों के जीवन में खुशियां लेकर आया है। वे पिछले पांच साल से गुजरात की जेलों में बंद थे। इनको अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाघा बॉर्डर से वतन भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार ये पाक नागरिक गुजरात के अहमदाबाद स्थित केंद्रीय जेल में पिछले पांच साल से बंद थे। इनको अलग-अलग जगह से भारतीय सीमा में अवैध तरीके से घुसने पर गिरफ्तार किया गया था। गुजरात की अहमदाबाद पुलिस इन पाकिस्तानी नागरिकों को शनिवार को श्रीगंगानगर पुलिस लाइन लेकर पहुंची। श्रीगंगानगर पुलिस ने इन पाक नागरिकों को पुलिस लाइन में ही रोका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनको 21 जून सुबह साढ़े नौ बजे अमृतसर जिले के बाघा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सुपुर्द किया  ।

वतन लौटने की खुशी

सालों से भारतीय जेलों में बंद इन पाक नागरिकों को वतन वापसी की खबर से अपार खुशी देखने को मिली। पुलिस लाइन में इन्होंने भारत सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए आभार जताया। पाक नागरिकों ने पुलिस जवानों को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे इनसान हैं। जिन्होंने रास्ता भटककर भारत पहुंचे हम सभी 27 लोगों को घर भेजने का फैसला किया। पाक नागरिकों ने बताया कि पांच साल के बाद वे अपने परिवार से

मिल सकेंगे।

अलसुबह बाघा बॉर्डर के लिए होंगे रवाना

पुलिस के अनुसार अहमदाबाद जेल से रवाना होने के बाद बाघा बॉर्डर तक की लंबी दूरी होने के कारण इनको करीब 800 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद श्रीगंगानगर पुलिस लाइन में रोका गया है। इनको लेकर रविवार अलसुबह गुजरात पुलिस श्रीगंगानगर पुलिस लाइन से बाघा बॉर्डर के लिए रवाना होगी। जहां से उन्हें पाक रेंजर्स के सुपुर्द किया जाएगा।

योग को लेकर पीएम मोदी, शाह और भागवत के खिलाफ केस

योग को लेकर पीएम मोदी, शाह और भागवत के खिलाफ केसCase against PM Modi, Amit Shah and Mohan Bhagwat over Yoga
पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ बिहार की एक अदालत में केस दर्ज कराया गया है। तीनों के खिलाफ योग को धार्मिक रूप देकर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता देव कुमार सिंह ने बताया कि, हमने मोदी, शाह और भागवत के खिलाफ पटना की मजिस्ट्रेट कोर्ट में योग को धार्मिक रंग देकर इसका अपमान करने और लोगों की भावनाएं भड़काई हैं। उन्होंने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अपील भी की। मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि अब से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने नई दिल्ली और अमित शाह ने पटना में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

  

25 दिन में तैयार होंगे उप स्वास्थ्य केन्द्र

25 दिन में तैयार होंगे उप स्वास्थ्य केन्द्र
बाड़मेर। जिले में प्रीफेब तकनीक से 88 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण होगा। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में एक छोटे चिकित्सालय जैसी आधुनिक सुविधाएं ग्रामीणों को मिलेगी। साथ ही महिला स्वास्थ्य कर्मी के ठहराव के लिए उसके रहने के भी इंतजाम किए जाएंगे। चिह्नित गांवों में उप केन्द्र की जमीन के हस्तान्तरण के बाद सबसे पहले आरसीसी का फाउंडेशन तैयार किया जाएगा। उस पर उच्च गुणवत्ता की फायबर शीट से भवन निर्माण होगा।
Sub-health center will be ready in 25 days
इसमें परामर्श कक्ष के अलावा प्रसूति, पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष व शौचालय बनेगा, जबकि दूसरे हिस्से में 2 कमरे, 2 रसोई व शौचालय का निर्माण आधुनिक तरीके से किया जाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा था तो यह उप स्वास्थ्य केन्द्र महज 20 से 25 दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे। इनमें पानी व विद्युत की भी आधुनिक सुविधा प्रदान की जाएगी। जिन स्थानों पर विद्युत की सुविधा नहीं है वहां सोलर पैनल से ये स्वास्थ्य केन्द्र रोशन होंगे।

यहां होगा स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण

जिले के भागोणियों की ढाणी, भाखरसर, बागनवास, बोरावास, बोटाला पुरोहितान, चम्पाबेरी, छोगापुरा, डउकियों की ढाणी, धतरवालों की ढाणी, हनुवन्तसर, कपूरड़ी, खिंफली खेड़ा, नेवाई, रेवाड़ा नयापुरा, सूरजबेरा, वाडियों की ढाणी, आईनाथ का तला, अली का तला, दोलानियों की ढाणी, हरियाला मगरा, मुसलमानों की ढाणी, पांचानियो की ढाणी, पिंडियों का तला, पीथलपुर, पूनड़ों की बस्ती, रामदेवपुरा, सांवले का तला, विरदसर, विरानियों की ढाणी, बेनीवालों की ढाणी, आदर्श ढूंढ़ा, अलियोनियों की ढाणी, भानोनी कुम्हारों का बास, फतेहनगर, फूलासर, गंगावाड़ा, जोगासर, रामदान का तला, सरकापार, सऊओं की ढाणी, थाकनों की ढाणी, भाखरपुरा, रामपुरा, डीडावा, ईकल नवातला, फकीरों का निवाना, फिटकरिया, जालीला, जम्भेश्वर नगर, मूलानी, प्रेमनगर, सुहागी, बजरंग नगर, भियें की बेरी, देवनगर

, पिंगलपुरा, आन्तरा, बनयाली, हाफिया, हुकमसिंह की ढाणी, केलनाली, कमाल खान की बस्ती, खड़ीन बड़ी, मणिहारी, मठाराणी, मीरसानी रूपाकर, पीपराली, रतनुओ की ढाणी, सगोरालिया, सोलंकिया, दरगुड़ा, धोलपालिया नाडा, दूदासर, खानिया, नाथानियों का बास, राईकों की ढाणी, रावतसर दक्षिण, सोहनलाल का बेरा आडेल, तालबानियों की ढाणी, तुलछ नगर, विष्णु भगवान का मन्दिर, भूटी, खेड़ा खींडावड़ा में इनका निर्माण किया जाएगा।

आधुनिक सुविधाएं होगी

यदि जमीन का हस्तान्तरण समय पर हो जाता है तो 20 से 30 दिन में इन्हें तैयार किया जा सकता है। इन उप स्वास्थ्य केन्द्रो का निर्माण उच्च गुणवता के साथ होगा, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं होगी। इन्द्रलाल माथुर, सहायक अभियन्ता

सुविधाओं के साथ इलाज

प्रीफेब तकनीक से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्रो से ग्रामीण जनता को अधिक सुविधाओं के साथ इलाज मुहैया करवाया जाएगा। इनके निर्माण में भी कम समय लगेगा। डॉ. सुनिल कुमारसिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

इधर, स्कूलों में बनेंगे शौचालय

बिना भवन के संचालित हो रहे सरकारी विद्यालयों में अब पोर्टेबल शौचालय का निर्माण होगा। 30 जून तक हर विद्यालय में शौचालय अनिवार्य होगा, अन्यथा संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में 103 भवनविहीन विद्यालयों में ऎसे पोर्टेबल शौचालय बनेंगे।

होगी कार्रवाई

शौचालय का निर्माण हर हाल में करवाना होगा। ऎसा नहीं होने पर संबंधित संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पोर्टेबल केबिन के ऊपर शॉकपिट लगा कर इनका निर्माण करवाया जाएगा। इसका निर्माण 25 जून तक होगा। पेयजल के लिए सौ लीटर की पानी की टंकी दी जाएगी। साथ ही जिन विद्यालय में शौचालय निर्माण अधूरा है, उन्हें 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा करना होगा।

यहां बनेंगे पोर्टेबल शौचालय

ब्लॉक शौचालय

शिव 9

बायतु 3

बालोतरा 13

सिणधरी 21

बाड़मेर 18

धोरीमन्ना 32

चौहटन 7

कोनार्क कोर ने अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया



कोनार्क कोर ने अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया


भारतीय सेना में षारिरीक और मानसिक स्थिरता को मजबूत करने के लिए योगा हमेषा से एक अटूट हिस्सा रहा है। प्रथम अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कोनार्क कोर ने ष्स्वास्थ्य और षांति के लिए योगाष् का उद्देष्य रखते हुए, 21 जून 15 को अपने सैन्य स्टेषनों में सैनिकोें के लिए योग सत्र का आयोजन किया।



भारतीय सेना की कोनार्क कोर के सैनिकों ने अपने.अपने सैन्य स्टेषनों में सुबह सात बजे से आठ बजे तक योगा अभ्यास किया। इस एक घंटे के सत्र में सबसे पहले स्टेªचिंग एवं लूजनिंग एक्साइज की गयी और फिर मूल आसन एवं ष्वास प्रक्रियाएँ जैसे ष्कपालभातीष् एवं ष्प्राणायामष् का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम का समापन ष्मेडिटेसनष् और ष्राष्ट्रीय गीतष् से हुआ। हर योग आसन और ष्वास प्रक्रियाओ के अभ्यास के दौरान, इनसे होने वाले स्वाथ्य एवं मानसिक लाभ के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया गया।



योगा पाँच हजार साल पुराना भारतीय षारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है। यह दुनिया के लिए भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, जिससे होने वाले स्वाथ्य एवं मानसिक लाभ की जानकारी हर व्यक्ति को नही है। अब संयुक्त राष्ट्र, राज्य संरक्षण द्वारा मन्यता प्राप्त और भारतीय सेना द्वारा समर्थन प्राप्त इस प्राचीन कला को कई गुना बढ़ावा मिलेगा, जिसे हर षक्स को अपनी जीवन षैली का अटूट हिस्सा बनाना चाहिए।

बाड़मेर।स्वामी अग्निवेश ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मोदी को घेरा

बाड़मेर।स्वामी अग्निवेश ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मोदी को घेरा

बाड़मेर। ललित मोदी की मदद के आरोपों में घिरी वसुंधरा राजे को बीजेपी से भले ही राहत मिल गयी हो, पर अभी तक वसुंधरा विरोधियों से राहत मिलने में अभी देर होती दिखाई दे रही है। शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर में स्वामी अगिनवेश ने ललित मोदी की मदद करने के आरोपों को लेकर प्रधनमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया। अग्निवेश ने कहा कि मोदी सरकार को इस समय को सरकार के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में लेना चाहिए था।

swami-agnivesh-hoop-modi-over-corruption-charges-89002

स्वामी अग्निवेश ने मोदी के कहे को याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि न तो मैं खाऊगा और न ही मैं खाने दूंगा। पर आज हमें शर्म आ रही है क्योंकि मोदी के दो बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। मोदी को उन्हें बचाने के बजाये सुप्रीम कोर्ट के जजों की कमेटी बनाकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए थी। दोषी पाए जाने पर कानून से दस गुना ज्यादा सजा दिलवानी चाहिए थी। मोदी इस मामले में आखिर क्यों चुप है यह सरकार की अग्नि परीक्षा है। इस दौरान स्वामी अग्निवेश ने ललित मोदी को भी आड़े हाथों लिया।



पाकिस्तान में योग पर विवाद होने पर स्वामी अगिनवेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह किसी कठमुल्ले की चीज नही है। पाकिस्तान को योग के बारे में देर से समझ आएगा।

योगाभ्यास कर भारत ने तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड

योगाभ्यास कर भारत ने तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड

दिल्ली के राजपथ पर पहल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मौके पर भारत ने नया कीर्तिमान रचा है। योग दिवस पर करीब 35 हजार लोगों ने एक साथ योगभ्यास कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

हालांकि अभी तक वल्र्ड रिकॉर्ड बनने को लेकर आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। इससे पहले 19 नवंबर 2005 को ग्वालियर में करीब 30,0000 ने योगाभ्यास किया था, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड

बनकर गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था।

राजपथ में आयाजित हुए योगाभ्यास कार्यक्रम में कई देशों के आमंत्रित राजनयिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल थे।

शनिवार, 20 जून 2015

जैसलमेर में विश्व योग दिवस के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण,

जैसलमेर में विश्व योग दिवस के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण,
रविवार को जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में योग दिवस का भव्य कार्यक्रम
आमजन से अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस पर शरीक होने की अपील की


जैसलमेर, 20 जून/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, रविवार को प्रातः 06.40 बजे से 07.40 बजे तक जिले में योग दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 06.40 बजे योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि योग दिवस को यादगार के रूप में मनाने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने जिले के आमजन से अपील की है कि वे जिला मुख्यालय, ब्लाॅक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में अपनी अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता दर्ज करावे।
जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं नोडल अधिकारी योग दिवस गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को योग शिक्षक चुन्नीलाल पंवार, महेश गंगवार एवं उम्मेदसिंह भाटी पतंजलि योग समिति द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योग दिवस पर योगासन के विभिन्न आसनों को करवाया जाएगा।
---000---