बुधवार, 24 जून 2015

बांसवाड़ा हिस्ट्रीशीटर का कांस्टेबल पर हमला, अंगुली चबाई

बांसवाड़ा हिस्ट्रीशीटर का कांस्टेबल पर हमला, अंगुली चबाई

कोतवाली थाना क्षेत्र के एक आदतन अपराधी को पाबंद करने के लिए बुधवार को क्षेत्र में गए एक कांस्टेबल पर हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी ने हमला बोल दिया। लट्ठबाजी के बाद एक आरोपित ने उसकी अंगुली चबा डाली।
वारदात में गंभीर घायल कांस्टेबल को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इत्तला पर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे राजतलाब चौकी प्रभारी नारायण सिंह ने आरोपित को गिरफ्तार किया और थाने लेकर आए। इस दरम्यान शोर शराबा सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस के अनुसार वारदात उस समय हुई जब कोतवाली क्षेत्र के आदतन अपराधी परतापुर हाल सरगड़ाबड़ा निवासी फिरोज उर्फ पीपा पुत्र सलीम खां को पाबंद करने के लिए कांस्टेबल कल्याणसिंह उसके घर पहुंचा। यहां कांस्टेबल ने पीपा की पत्नी से पूछा कि फिरोज कहां है।
इस पर पीपा की पत्नी कल्याणसिंह पर बरस पड़ी और कहा कि अब क्या अपराध किया है। इतने में ही पीपा आया और उसने कल्याण को पकड़ लिया। मौके पर पीपा की पत्नी से पीछे से कांस्टेबल के सिर पर लट्ठ से वार किया, वहीं पीपा ने उसकी अंगुली काट ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें