सोमवार, 22 जून 2015

बाड़मेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार


नियमित एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति में कोताही बर्दास्त नही

बाडमेर, 22 जून। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने वर्तमान में भीषण गर्मीयों के मद्दे नजर जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बर्दास्त नही होगी। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर शर्मा ने गर्मी के मौसम के मद्दे नजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यकता वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खराब हैण्डपम्पों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने जिले में मलेरिया की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।

-0-

न्याय आपके द्वार अभियान

आज सनावडा में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन


बाडमेर, 22 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार 23 जून को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत सनावडा, शिव उपखण्ड में हाथीसिंह का गांव, बायतु उपखण्ड में जाजवा, रामसर उपखण्ड में भाचभर, सिणधरी उपखण्ड में ग्राम पंचायत भूंका भगतसिंह व लोहिडी के लिए भूंका भगतसिंह, बालोतरा उपखण्ड में ग्राम पंचायत बलाऊजाटी, रोडवाकला व थूम्बली के लिए बलाऊजाटी, सिवाना उपखण्ड में ग्राम पंचायत पऊ व कांखी कं लिए कांखी तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत नवातला राठौडान, कितानोरिया, भूणिया व फगलू का तला के लिए कितनोरिया में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-सतर्कता समिति की बैठक 26 को

बाडमेर, 22 जून। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार 26 जून को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें