बायतु में डोडा बंधानियों के संघठन ने किया सम्मलेन आयोजित
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को डोडा बंधानी एकता संघठन ने स्थानीय मंदिर प्रांगण में एक विशाल तहसील स्तरीय डोडा बंधानियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन दौरान इस सम्मलेन के संयोजक तगाराम गोदारा ने बंधानियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हम इस समय पोस्त बढे हुए भाव और डोडो की कमी से परेशान हैं। डोडा बंधानी एकता संघठन को संघठित करने के लिए रणनीति तय करनी पड़ेगी हमें डोडो के भाव नियंत्रण करवाने और मिलावट को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित करवाना पड़ेगा डोडा बन्धानियो को नशा प्रवृति को कम करवाने के लिए लोगो को जागरूक करने की जरुरत हैं इसके लिए हमें एक होकर ठोस कदम उठाने की जरुरत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें