मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में एक युवती को स्किन टाइट जींस ने अस्पताल पहुंचा दिया। मामला एडिलेड का है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक महिला ने चुस्त जींस पहन रखी थी, जिसकी वजह टांगों की धमनियों में रक्त संचरण रुक गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक महिला ने चुस्त जींस पहन रखी थी, जिसकी वजह टांगों की धमनियों में रक्त संचरण रुक गया।
इससे मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो गईं और युवती निढाल होकर गिर पड़ी। स्थिति यहां तक बन आई कि वह उठ न सकी और मदद हासिल करने के लिए उसे रेंगना पड़ा। घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसे चार दिन गुजारने पड़े।
टांगे मोड़कर बैठने से बनी स्थिति
एबीसी के मुताबिक, रॉयल एडिलेड हॉस्पिटल में कंसल्टेंट न्यूरॉलजिस्ट थॉमस किंबर ने कहा, महिला के एकदम स्किन टाइट जींस पहनने की वजह से यह घटना हुई। वह पूरा दिन उकड़ू बैठी रही।
किंबर ने बताया कि महिला की टांगों से दो अहम नसें दब गई, जिससे पैरों में कमजोरी आ गई। उसने उठकर चलने की कोशिश की, लेकिन लडख़ड़ाकर गिर गई। कुछ देर तक वह वहीं पड़ी रही, बाद में घिसटते हुई सड़क के किनारे तक आई। यहां से वह अस्पताल पहुंची। महिला की टांगों में बहुत ज्यादा सूजन आ गई थी, जिससे उसकी जींस काटनी पडी।
टांगे मोड़कर बैठने से बनी स्थिति
एबीसी के मुताबिक, रॉयल एडिलेड हॉस्पिटल में कंसल्टेंट न्यूरॉलजिस्ट थॉमस किंबर ने कहा, महिला के एकदम स्किन टाइट जींस पहनने की वजह से यह घटना हुई। वह पूरा दिन उकड़ू बैठी रही।
किंबर ने बताया कि महिला की टांगों से दो अहम नसें दब गई, जिससे पैरों में कमजोरी आ गई। उसने उठकर चलने की कोशिश की, लेकिन लडख़ड़ाकर गिर गई। कुछ देर तक वह वहीं पड़ी रही, बाद में घिसटते हुई सड़क के किनारे तक आई। यहां से वह अस्पताल पहुंची। महिला की टांगों में बहुत ज्यादा सूजन आ गई थी, जिससे उसकी जींस काटनी पडी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें