रविवार, 21 जून 2015

बाड़मेर।स्वामी अग्निवेश ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मोदी को घेरा

बाड़मेर।स्वामी अग्निवेश ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मोदी को घेरा

बाड़मेर। ललित मोदी की मदद के आरोपों में घिरी वसुंधरा राजे को बीजेपी से भले ही राहत मिल गयी हो, पर अभी तक वसुंधरा विरोधियों से राहत मिलने में अभी देर होती दिखाई दे रही है। शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर में स्वामी अगिनवेश ने ललित मोदी की मदद करने के आरोपों को लेकर प्रधनमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया। अग्निवेश ने कहा कि मोदी सरकार को इस समय को सरकार के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में लेना चाहिए था।

swami-agnivesh-hoop-modi-over-corruption-charges-89002

स्वामी अग्निवेश ने मोदी के कहे को याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि न तो मैं खाऊगा और न ही मैं खाने दूंगा। पर आज हमें शर्म आ रही है क्योंकि मोदी के दो बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। मोदी को उन्हें बचाने के बजाये सुप्रीम कोर्ट के जजों की कमेटी बनाकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए थी। दोषी पाए जाने पर कानून से दस गुना ज्यादा सजा दिलवानी चाहिए थी। मोदी इस मामले में आखिर क्यों चुप है यह सरकार की अग्नि परीक्षा है। इस दौरान स्वामी अग्निवेश ने ललित मोदी को भी आड़े हाथों लिया।



पाकिस्तान में योग पर विवाद होने पर स्वामी अगिनवेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह किसी कठमुल्ले की चीज नही है। पाकिस्तान को योग के बारे में देर से समझ आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें