बुधवार, 24 जून 2015

गुड़गांव में नया आर्इफोन-6 बात करते समय फटा!

गुड़गांव में नया आर्इफोन-6 बात करते समय फटा!


गुड़गांव में हैंड्स फ्री पर बात करते हुए एपल के आईफोन-6 फटने का एक कथित मामला सामने आया है। जिस शख्स के साथ यह हादसा हुआ है, उसका आईफोन महज दो दिन ही पुराना था।

आईफोन फटने के बाद जब यूजर ने सर्विस सेंटर पर शिकायत की, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुर्इ।

परेशान होकर मोबाइल के मालिक ने इस संबंध में पुलिस में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। वजीराबाद निवासी किशन यादव रेस्टोरेंट चेन चलाते हैं।

उन्होंने 20 जून को डीएलएफ गैलेरिया स्थित द मोबाइल स्टोर से आईफोन-6 खरीदा था। 64 जीबी के इस फोन की कीमत 60 हजार रुपए है, जिसका पेमेंट किशन ने कैश में किया था, लेकिन उनका यह फोन सिर्फ दो दिन ही चला।


यदि वह हैंड्स फ्री पर बात ना कर रहे होते, तो उनके साथ गंभीर शारीरिक हादसा भी हो सकता था।

यादव ने बताया कि एमजी रोड पर वे उस समय अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे। इस दोस्त से उन्हें थोड़ी देर बाद मुलाकात करनी थी। अचानक उन्होंने अपने फोन से चिनगारी निकलते देखी। घबराकर उन्होंने उसे अपनी कार से नीचे सड़क पर फेंक दिया। फोन इतना गर्म हो चुका था कि सड़क पर गिरते ही वह फट गया।

यादव ने दावा किया है कि अगर वे फोन सड़क पर नहीं फेंकते तो उनका चेहरा झुलस सकता था। फेंकते समय फोन पर काॅल चालू थी आैर उसकी बैटरी 70 प्रतिशत बाकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें