जयपुर।ACB TRAP: ले रहा था 15 हज़ार की घूस, धारा गया अफसर
एसीबी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कार्यरत सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को 15 हजार की रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने घूसखोर सीमा सुरक्षा अधिकारी आरके जैन को सहकार मार्ग स्थित विभाग के कार्यालय के बाहर अपनी गाड़ी में रिश्वत लेते पकड़ा।
आरोपी आरके जैन रिश्वत की यह राशि परिवादी पाली निवासी भरत भूरिया से ले रहा था। दरअसल, ईएसआई विभाग ने भरत भूरिया की पाली स्थित विद्यासागर बाल मंदिर स्कूल पर डेढ़ लाख रुपए की पैनल्टी लगाई गई थी।
परिवादी भरत भूरिया का कहना था कि स्टाफ की ईएसआई को लेकर लगी यह पैनल्टी गलत है। इस मामले में उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में गुहार लगाई थी।
केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले इस विभाग के कर्मचारी आरके जैन ने मामले के निपटारे के लिए परिवादी से बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था।
आरोपी इस मामले में तीन हजार रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुका था। एसीबी ने घूसखोर अधिकारी के आवास और उसके बैंक खाते की भी तलाशी ली। जहां से एसीबी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।
आरोपी आरके जैन रिश्वत की यह राशि परिवादी पाली निवासी भरत भूरिया से ले रहा था। दरअसल, ईएसआई विभाग ने भरत भूरिया की पाली स्थित विद्यासागर बाल मंदिर स्कूल पर डेढ़ लाख रुपए की पैनल्टी लगाई गई थी।
परिवादी भरत भूरिया का कहना था कि स्टाफ की ईएसआई को लेकर लगी यह पैनल्टी गलत है। इस मामले में उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में गुहार लगाई थी।
केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले इस विभाग के कर्मचारी आरके जैन ने मामले के निपटारे के लिए परिवादी से बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था।
आरोपी इस मामले में तीन हजार रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुका था। एसीबी ने घूसखोर अधिकारी के आवास और उसके बैंक खाते की भी तलाशी ली। जहां से एसीबी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें