रेंजर्स के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस अभियान में 2 अर्धसैनिक कर्मी भी घायल हो गए।
प्रवक्ता ने कहा कि रेंजर्स जैसे ही आतंकियो के ठिकानों पर पहुंचे वैसे ही आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में रेंजर्स कर्मियों ने भी गोलीबारी की जिसमें दो संदिग्ध आतंकी मारे गए।
प्रवक्ता के अनुसार अर्धसैनिक बलों ने जब संदिग्धों को खदेड़ना शुरू किया तो वे भागने लगे। रेंजर्स ने उनका पीछा किया और दोनों तरफ से जारी मुठभेड़ में 4 और संदिग्ध आतंकी मारे गए।
रेंजर्स कर्मियों ने उनके कब्जे से गोला बारूद, विस्फोटक सामग्री और एक आत्मघाती जैकेट बरामद किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें