मंगलवार, 23 जून 2015

बेटी के शादीशुदा प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या

बेटी के शादीशुदा प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या


काकीनाडा आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में एक व्यक्ति ने अपने परिवार की झूठी प्रतिष्ठा की खातिर अपनी पुत्री के शादीशुदा प्रेमी की सोमवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नागेश्वर राव ने रामरावपेट के पॉश इलाके थ्री लाइट््स जंक्शन के निकट भानु अर्पाटमेंट में अपनी पुत्री के शादीशुदा प्रेमी रवि शंकर (36) की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

प्रेमी को बचाने गई उसकी पुत्री दुर्गा भवानी भी इस हमले में मामूली रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद पिथापुरम निवासी आरोपी राव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस निरीक्षक चैतन्य कृष्णा ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी राव दूध विक्रेता है और उसकी पुत्री दुर्गा भवानी कृषि विभाग में अनुबंधित कर्मचारी है।

दुर्गा पति से मनमुटाव के बाद अलग रहती है जबकि रविशंकर की पत्नी और दो बच्चे हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें