शनिवार, 20 जून 2015

जैसलमेर में विश्व योग दिवस के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण,

जैसलमेर में विश्व योग दिवस के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण,
रविवार को जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में योग दिवस का भव्य कार्यक्रम
आमजन से अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस पर शरीक होने की अपील की


जैसलमेर, 20 जून/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, रविवार को प्रातः 06.40 बजे से 07.40 बजे तक जिले में योग दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 06.40 बजे योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि योग दिवस को यादगार के रूप में मनाने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने जिले के आमजन से अपील की है कि वे जिला मुख्यालय, ब्लाॅक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में अपनी अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता दर्ज करावे।
जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं नोडल अधिकारी योग दिवस गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को योग शिक्षक चुन्नीलाल पंवार, महेश गंगवार एवं उम्मेदसिंह भाटी पतंजलि योग समिति द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योग दिवस पर योगासन के विभिन्न आसनों को करवाया जाएगा।
---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें