रविवार, 21 जून 2015

योग को लेकर पीएम मोदी, शाह और भागवत के खिलाफ केस

योग को लेकर पीएम मोदी, शाह और भागवत के खिलाफ केसCase against PM Modi, Amit Shah and Mohan Bhagwat over Yoga
पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ बिहार की एक अदालत में केस दर्ज कराया गया है। तीनों के खिलाफ योग को धार्मिक रूप देकर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता देव कुमार सिंह ने बताया कि, हमने मोदी, शाह और भागवत के खिलाफ पटना की मजिस्ट्रेट कोर्ट में योग को धार्मिक रंग देकर इसका अपमान करने और लोगों की भावनाएं भड़काई हैं। उन्होंने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अपील भी की। मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि अब से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने नई दिल्ली और अमित शाह ने पटना में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें