मंगलवार, 27 मई 2014

रिटायर्ड एक्सईएन ने घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़ -



जयपुर। जयपुर पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में रिटायर्ड एक्सईएन को गिरफ्तार किया है। जवाहर नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Retired XEN molests girl in her house, arrestedपुलिस के अनुसार जवाहर नगर थाना क्षेत्र में पीडब्लूडी से रिटायर्ड 69 वर्षीय एक्सईएन सोमवार को उसके कमकान में पहले किराए से रहने वाले एक परिवार के यहां पहुंचा। आरोप है कि यहां मौजूद बीस वर्षीय युवती को अकेला पाकर आरोपी ने अश्लील बातें करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी ने छेड़छाड़ करते हुए युवती को पकड़ लिया।

इस पर युवती ने हल्ला मचा दिया और थाने पहुंच कर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया। 

मोदी सरकार का पहला विवाद: आर्टिकल 370 खत्म करने की तैयारी



मोदी सरकार का पहला विवाद: आर्टिकल 370 खत्म करने की तैयारी
 

जम्मू कश्मीर। लगता है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पहले दिन की शुरूआत विवाद से की है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने की प्रक्रिया में है।
We are in the process of repealing Article 370: MoS PMO Jitendra Singh 
पदभार ग्रहण करने के बाद जितेन्द्र सिंह ने कहा,आर्टिकल 370 को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम सभी संबंधित पक्षों से बात कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में आधे से ज्यादा सीटें जीती है,इसलिए आप इसे आर्टिकल 370 को खत्म करने के भाजपा के स्टैण्ड के रूप में व्याख्यायित करेंगे? यह मानसिक बाधा की तरह है। जितेन्द्र सिंह जम्मू कश्मीर के उधमपुर से सांसद हैं।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव में आर्टिकल 370 को खत्म करने का वादा किया था। भाजपा लंबे वक्त से जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का विरोध कर रही है। पहले भाजपा ने दावा किया था कि बहुमत नहीं होने के कारण वाजपेयी सरकार आर्टिकल 370 को खत्म नहीं कर पाई थी। जितेन्द्र सिंह ने कहा,भाजपा ने संविधान के प्रावधान पर अपना स्टैण्ड दोबारा साफ किया है।

इस पर सभी पक्षों से चर्चा करेंगे। हम इसका अंत करने के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। कश्मीरी पण्डितों को पूरे सम्मान और सुरक्षा के साथ उनकी पैतृक भूमि पर लौटाना भाजपा के एजेंडे में रहेगा। अगर सरकार आर्टिकल 370 को खत्म करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाती तो वह बड़े विवाद में घिर सकती है क्योंकि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता डॉ फारूक अब्दुल्ला इस तरह के किसी भी कदम के विरोध में हैं। - 

गर्मजोशी भरे माहौल में मोदी-नवाज के बीच मुलाकात, आतंकवाद के मसले पर हुई चर्चा



नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ मंगलवार को काफी गर्मजोशी से मिले और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। मोदी और शरीफ के बीच आज नई दिल्‍ली स्थित हैदराबाद हाऊस बैठक हुई। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज भी मौजूद थीं।

LIVE : गर्मजोशी भरे माहौल में मोदी-नवाज के बीच मुलाकात, आतंकवाद के मसले पर हुई चर्चासूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद के मसले पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि मोदी ने शरीफ से कहा कि आतंकी हमले बिल्‍कुल समाप्‍त होने चाहिए। भारत की ओर से मुंबई में 26/11 हमले का मुद्दा उठाया गया। करीब 45 मिनट तक चली बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्‍न मसलों पर बातचीत हुई।

गौर हो कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने सोमवार को यहां आए शरीफ के साथ आज हुई द्विपक्षीय बातचीत में मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव सुजाता सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे। यहां हैदराबाद हाउस में वार्ता शुरू करने से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए फोटो खिंचवाए।

सूत्रों के अनुसार इस वार्ता से किसी महत्वपूर्ण निर्णय की उम्मीद नहीं है, हालांकि इसके जरिए दोनों देश के नेताओं को व्यक्तिगत रिश्ते बनाने का अवसर मिलेगा जो दीर्घकाल में दोनों देशों के आपसी संबंधों के तनावों को कम करने में सहायक होगा। शरीफ ने कल यहां आने पर कहा था कि वह शांति का संदेश लेकर आए हैं और उनका इरादा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 1999 में दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने की पहल को आगे बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि दोनों देश की सरकारों के पास जनादेश है और यह आपसी संबंधों को बेहतर बनाने में मददगार होगा। सूत्रों के अनुसार शरीफ द्वारा मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया जा सकता है।

इससे पहले, आज मोदी ने हैदराबाद हाउस में नवाज का स्वागत किया। उन्होंने हाथ मिलाया और तस्वीरें खिंचवाई। बैठक से पहले नवाज पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद गए और कहा कि वह बेहतर संबंध बनाने के लिए भारत आए हैं। नवाज के अतिरिक्त दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं व मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में सोमवार को आयोजित प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी।

सोमवार, 26 मई 2014

प्रधानमंत्री मोदी ने जसवंत सिंह को भेजा पत्र, जताया सम्मान -



जयपुर। भाजपा से बागी होकर बाड़मेर से चुनाव लड़े जसवंत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें पत्र लिखकर उनके प्रति सम्मान जताया है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

PM Narendra Modi writes letter to jaswant Singhमोदी के इस पत्र के बाद संभावना जताई जा रही है कि जसवंत सिंह को सरकार में पद मिल सकता है या फिर उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किया जा सकता है। जसवंत सिंह के करीबी लोगों ने इस पत्र के मिलने की पुष्टि की है। हालांकि,इस बारे में जसवंत सिंह से देर रात तक सम्पर्क नहीं हो सका।

जसवंत सिंह केन्द्र में विदेश, रक्षा और वित्त मंत्री रह चुके हैं और लाल कृष्ण आडवाणी से उनके अच्छे सम्बन्ध भी हैं। पिछले दिनों ही जसवंत सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी और नए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। जसवंत सिंह बाड़मेर से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार गए थे।

जसवंत सिंह को तो पार्टी ने छह वष्ाü के लिए निष्कासित किया ही साथ ही उनके पुत्र विधायक मानवेन्द्र सिंह को भी पार्टी से निलम्बित कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक जसवंत सिंह अपने पुत्र के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी चिंतित है और वे दिल्ली में लगातार बड़े नेताओं के सम्पर्क में हैं। -

अब दिल्ली से चलेगी राजस्थान सरकार, बनेगा सीएम दफ्तर -



जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक ऑफिस अब दिल्ली में भी होगा। ऎसा पहली बार होगा, जब मुख्यमंत्री का ऑफिस जयपुर के बाहर दिल्ली में भी संचालित होगा। इसके लिए शाहजहां रोड स्थित बीकानेर हाउस का चयन किया गया है।

Now Rajasthan government will be operated from delhi alsoसामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राके श श्रीवास्तव ने इस बारे में बताया कि,"हां, मुख्यमंत्री का एक दफ्तर अब दिल्ली में भी बनाया जाएगा। यह दफ्तर बीकानेर हाउस में बनाया जाएगा।" बीकानेर हाउस में अब तक केन्द्र व दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय चलते रहे हैं। हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने बीकानेर हाउस को वापस राजस्थान सरकार को सौंपने का फैसला दिया है।

एक जून को यह भवन राज्य सरकार को वापस मिलेगा। केन्द्र व दिल्ली सरकार के दफ्तरों को वहां से खाली किया जा रहा है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राजे के लिए बीकानेर हाउस में जो दफ्तर बनाने की योजना बनाई है, उसके तहत इसे देश के प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) से भी ज्यादा भव्य, हाइटेक और सुरक्षित बनाया जाएगा। 

वहां से शुरू करना चाहता हूं, जहां से मैंने और वाजपेयी ने छोड़ा था : नवाज -



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि यह शानदार लम्हा और शानदार मौका है। समारोह मे हिस्सा लेने के लिए आज सुबह ही दिल्ली पहुंचे नवोज ने एक भारतीय समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मैं वहां से शुरू करना चाहता हूं जहां से मैंने और वाजपयी ने छोड़ा था।

Want to start from where Vajpayee and I had left : Nawazपिछले साल जून में तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने नवाज शरीफ को सार्क के अन्य सदस्य देशों के राष्ट्राध्क्षया के साथ समारोह में आने के न्योता दिया गया था। भारत और पाकिस्तान के संबंधो में चल रही तल्खी के बीच शरीफ की यात्रा ऎतिहासिक मानी जा रही है।

शरीफ ने भाजपा की जीत को पिछले साल उनकी पार्टी को मिली जीत से जोड़ते हुए कहा, दोनों सरकारों को ऎतिहासिक मत मिला है। यह दोनों देशों के संबंधों में नई दिशा लाने में सहायक होगा। मेरे मन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए बहुत सम्मान है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद शरीफ (64) मंगलवार को प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। हालांकि, सार्क के अन्य नेता भी मोदी से इसी दिन मुलाकात करेंगे। शरीफ और मोदी की मुलाकात संभवत: दोपहर में होंगी।

शरीफ ने चैनल के साथ बातचीत में कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे के खिलाफ डर, संदेह और अविश्वास को दूर करना होगा। दोनों देशों को दशकों से क्षेत्र में फैली अस्थिरता को दूर करना होगा।

चुनावी अभियान में मोदी ने पड़ोसी देश द्वारा भारतीय सैनिकों की हत्या करने के बाद कांग्रेस को पाकिस्तान से वार्ता जारी रखने के लिए आड़े हाथों लिया था। शरीफ को अपने शपथ ग्रह्रण समारोह में बुलाने के फैसले को कई लोगों ने साहसिक कदम बताया, तो भाजपा के सहयोगी दल शिव सेना ने इसकी आलोचना की थी। 

मोदी कैबिनेट में राजस्थान की अनदेखी, वसुंधरा की सांसदों से चर्चा -



जयपुर। नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में राजस्थान को कथित रूप से प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से प्रदेश के सांसदों के बीच नाराजगी के स्वर उभरे। समाचार चैनलों के मुताबिक राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीकानेर हाउस में प्रदेश के सभी 25 सांसदों के साथ बैठक की।

No representation of Rajasthan in Modi cabinet!बताया गया कि कैबिनेट में राजस्थान को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराज प्रदेश के सांसद मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए तैयार नहीं थे। वसुंधरा राजे ने सांसदों से कहा कि कैबिनेट विस्तार के वक्त मौका मिलेगा। इसके बाद सभी सांसद शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए तैयार हुए। राजस्थान से चार सांसदों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी। गौरतलब है कि प्रदेश में इस बार सभी 25 सीटों पर भाजपा विजयी रही है।

अजमेर से सांसद सांवरलाल जाट,कोटा से सांसद ओम बिड़ला, बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल का नाम मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थे। झालावाड़ सांसद और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह और श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद का नाम भी मंत्री पद के संभावितों में शामिल था। जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. सीपी जोशी को पटखनी देने वाले पूर्व ओलम्पियन राज्यवर्द्धन सिंह का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा था।

यूपीए-2 सरकार में राजस्थान को अच्छा प्रतिनिधित्व मिला था। प्रदेश के 6 कांग्रेसी सांसदों को केन्द्रीय मंत्री बनाया गया था। पूर्व में भी कांग्रेसी सांसदों को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में जगह दी गई थी। गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने राजस्थान की 25 में से 20 सीटों पर कब्जा जमाया था। -

नरेन्द्र मोदी भारत के 15 वें प्रधानमंत्री बन गए



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी भारत के 15 वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। मोदी ने सोमवार शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी ने हिंदी में शपथ ली।

मोदी पाएंगे 1.60 लाख सैलरी! जानिए कितनी सैलरी पाते हैं सार्क देशों के प्रमुख
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचे। नवाज शरीफ ने निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व सार्क के अन्य देशों के प्रमुखों से हाथ मिलाया। मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरूशरण कौर के साथ राष्ट्रपति भवन के प्रांगण पहुंचे।

उन्होंने मोदी की कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को बधाई दी। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मौजूद हैं। मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी और पुत्र के साथ मौजूद हैं।

मोदी ने अपनी टीम तैयार कर ली है। मोदी की कैबिनेट में कुल 45 मंत्री होंगे। इनमें से 24 कैबिनेट,11 राज्य मंत्री और 10 राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) होंगे। मंत्रियों के नामों की सूची राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी गई है। समाचार चैनलों के मुताबिक राजनाथ सिंह को गृह,अरूण जेटली को वित्त और सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी। जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। सदानंद गौड़ा रेल मंत्री होंगे। नितिन गडकरी को भूतल परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी। रविशंकर प्रसाद को तीन मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास सूचना प्रसारण,दूरसंचार एवं कानून मंत्रालय का जिम्मेदारी होगी।

शपथ ग्रहण समारोह में 4000 मेहमान होंगे शामिल

शाम छह बजे शुरू होने वाले इस समारोह में करीब 4000 हजार मेहमान शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार सार्क देशों के प्रमुखों को बुलाया गया है। समारोह में 150 देशों के राजदूतावास के प्रमुख और उनके निजी सहायक और साथी इसमें शरीक होंगे, जो राष्ट्रपति और नए प्रधानमंत्री के अतिथि होंगे। नई दिल्ली स्थित दूतावास व उच्चायुक्तों ने शामिल होने की रजामंदी दे दी है।

नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शपथ दिलवाएंगे। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इनके अलावा कई पार्टियों के नेता और हर राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपालों को भी समारोह के लिए न्योता भेजा गया है।


परिजनों को नहीं बुलाया
मो दी अपने परिवार को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं। शायद यही कारण है किसी परिजन को नहीं बुलाया। पत्नी जसोदा बेन आने की इच्छुक थीं लेकिन रविवार रात तक न्योता नहीं मिला। मोदी की मां, चार भाई व एक बहन भी नहीं आएंगे। तर्क दिया, परिवार बहुत बड़ा है, जगह कम, किस को छोड़ते।


नाश्ते में राजभोग
मेहमानों के नाश्ते का मेन्यू तैयार है, डिनर का मेन्यू फाइनल नहीं। डिनर में सार्क देशों की स्पेशल डिश शामिल होंगी। नाश्ते में इमरती, रसगुल्ले, राजभोग, संदेश, ढोकला, खांडवी, वेज हरियाली कबाब, कटलेट होंगे।

तैयारी और बंदोबस्त के इंतजाम
-20 सीट मोदी के निजी अतिथियों के लिए आरक्षित।
-मोदी के निजी अतिथि राष्ट्रपति के मेहमानों के साथ बैठेंगे
-निवर्तमान पीएम मनमोहन सिंह व मंत्रिमंडल साथियों को भी बुलाया
-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल
-राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज, मनमोहन भी होंगे शामिल
-गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई खराब सेहत के नहीं आ पाएंगे पर ईश्वर से दुआ मांगी है कि मोदी देश का नाम दुनिया में रोशन करें।

चाक-चौबंद सुरक्षा
-एंटी एयरक्राफ्ट गन, स्नाइपर्स और कमांडो राष्ट्रपति भवन पर नजर रखेंगे।
-सीआरपीएफ, आरएएफ, एनएसजी और स्पेशल सेल के जवान तैनात रहेंगे।
-भारतीय वायु सेना ने क्षेत्र की हवाई सुरक्षा व्यवस्था की है।
-राष्ट्रपति भवन की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगे रहेंगे।
-समारोह स्थल के ऊपर "नो फ्लाइंग जोन" घोषित किया जाएगा।


कैबिनेट मंत्री

1.नरेन्द्र मोदी: रक्षा मंत्रालय
2.राजनाथ सिंह: गृह मंत्रालय
3.अरूण जेटली: वित्त मंत्रालय
4.सुषमा स्वराज: विदेश मंत्रालय
5.नीतिन गडकरी: भूतल परिवहन मंत्रालय, शिपिंग
6.वैंकेया नायडू:
7.हर्ष वर्घन:
8.सदानन्द गौड़ा: रेल मंत्री
9.राम विलास पासवान: उपभोक्ता मामलात मंत्री
10.गोपीनाथ मुंडे: ग्रामीण विकास मंत्री
11.कलराज मिश्र:
12.मेनका गांधी:
13.अनंत कुमार:
14.रवि शंकर प्रसाद: कानून, सूचना एवं प्रसारण मंत्री
15.अशोक गडपति राजू:
16.अनंत गीते:
17.हरसिमरत कौर: खाद्य प्रसंस्करण मंत्री
18.नरेन्द्र सिंह तोमर:
19.जेविल ओरान:
20.थावरचंद गहलोत:
21.स्मृति ईरानी:
22.उमा भारती:
23.नजमा हेपतुल्ला: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
24.राधामोहन सिंह: कृषि मंत्री


राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)

जनरल वीके सिंह: विदेश और पूर्वोत्तर मामलात मंत्री
संतोष गंगवार
श्रीपद नाईक
धर्मेन्द्र प्रधान
सर्वानन्द सोनवाल
प्रकाश जावड़ेकर
पीयूष गोयल
जितेन्द्र सिंह: अंतरिक्ष मामलात मंत्री
निर्मला सीतारमन
राव इन्द्रजीत

राज्य मंत्री

जीएम सिद्धेश्वरा
मनोज सिन्हा
उपेन्द्र कुशवाहा
राधाकृष्णन पी
किरन रिजुजु
कृष्णपाल गुर्जर
संजीव कुमार
मनसुखभाई वसावा
राव साहेब धानवे
विष्णुदेव
सुदर्शन भगत

नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्दांजलि





नई दिल्ली। नरेंद्र दामोदर दास मोदी आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। आज के इस खास दिन की शुरुआत मोदी ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देकर की। मोदी आज सुबह गुजरात भवन से सीधे राजघाट पहुंचे और उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी। मोदी के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल रहे। बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे।

 
अब तक के सबसे बड़ शपथग्रहण समारोह में तीन हजार मेहमान शामिल होंगे। जिसमें पाकिस्तान समेत कई देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल हैं। मोदी के साथ 30 से ज्यादा कैबिनेट और राज्यमंत्री भी शपथ लेंगे। गुजरात भवन में आज भी बीजेपी नेताओं से मुलाकात का दौर चलेगा। इसी दौरान मोदी अपनी कैबिनेट को अंतिम रूप देंगे। कैबिनेट पर मुहर लगते ही मंत्रियों की लिस्ट राष्ट्रपति भवन भेजी जाएगी।

शपथ ग्रहण समारोह के मेहमानों के लिए राष्ट्रपति भवन दोपहर 3 बजे से खुल जाएगा। आमंत्रित राष्ट्राध्यक्षों और वीवीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला करीब 5 बजे से शुरू होगा। नरेंद्र मोदी भी शाम 5 बजे के आसपास राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। सभी राष्ट्राध्यक्ष 5-5 मिनट के अंतराल पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे।

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह शाम साढ़े 5 बजे शुरू हो जाएगा। नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के बाद उनकी कैबिनेट के सदस्य शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन में मेहमानों की टी-पार्टी होगी। राष्ट्रपति आमंत्रित राष्ट्राध्यक्षों को रात्रिभोज देंगे।

जैसलमेर व जालोर ने जीते मैच

जैसलमेर व जालोर ने जीते मैच
जैसलमेर  आरसीए क¢ तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंडर क्रिक¢ट प्रतियोगिता रविवार से
स्वर्णनगरी में प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता क¢ तहत रविवार को जैसलमेर व
सिरा¢ही क¢ मध्य मैच खेला गया। वहीं दूसर¢ मैदान में जालोर व झुंझनु की
टीमों का मुकाबला हुआ।

डीसीए क¢ प्रवक्ता विनर शर्मा ने बताया कि सलेक्टर चंद्रकांत बोधा, मैच रैफरी
अजितसिंह व राजीव शर्मा, आरसीए क¢ उपाध्यक्ष विमल शर्मा, डीसीए क¢ उपाध्यक्ष
प्रेमप्रकाश व्यास, कृष्णगोपाल सोनी, मदनसिंह सहित अन्य पदाधिकारी
उपस्थित थे। पहले मैदान में खेले गए मैच में टाॅस जीतकर सिरा¢ही की टीम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जैसलमेर क¢ लोक¢न्द्र चैहान की घातक गेंदबाजी
क¢ सामने सिरा¢ही की टीम मात्र 83 रनों पर ही आॅलआउट हा¢ गई। सर्वाधिक
44 रन चिराग ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जैसलमेर की टीम ने सुदर्शन क¢
33 व सुनील बिश्नोई क¢ 34 रनों की मदद से सात विक¢ट से जीत हासिल की।
लोक¢न्द्र चैहान को मैन आफ दी मैच से नवाजा गया। उन्ह¢ं हस्ताक्षरित गेंद
ी ेंट की गई।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच जालोर व झुंझनु क¢ बीच खेला गया। टाॅसजीतकर
जालोर ने बेटिंग करते हुए 177 रन बनाए। जिसमें 66 रन रवि कुमार तथा 27
समरजीत ने बनाए। प्रदीप सैनी ने 3 तथा हर्ष दिक्षित ने 2 विक¢ट लिए। झुंझनु
की टीम 137 रनों पर ही आॅल आउट हा¢ गई। मनदीपसिंह ने 27 तथा सुमित
गिल ने 19 रन बनाए। विक्रम सुथार ने 3 तथा ंवरलाल ने 2 विक¢ट लिए। 

बाड़मेर पाक जाने की फिराक में युवक गिरफ्तार

बाड़मेर पाक जाने की फिराक में युवक गिरफ्तार 



बाड़मेर. भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट बीएसएफ ने रविवार सुबह पाक जाने की फिराक में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ 99 बटालियन के कंपनी कमांडर चेतन व जी ब्रांच के सुरेश सहल ने बॉर्डर पेट्रोलिंग के लिए जाते वक्त सरहदी गडरारोड के बांडासर-32आर के बीच तारबंदी की ओर जाते हुए युवक को पकड़ा। प्रारम्भिक पूछताछ में युवक ने स्वयं का नाम सूरज कुमार जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सीसु नगर जिला हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) का होना बताया है। युवक से पूछताछ के बाद गडरा पुलिस को सौंप दिया। जहां पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने भी पूछताछ की, जिसमें युवक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सोमवार को बाड़मेर में युवक से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेंगी।
 

थार एक्सप्रेस के दो पाक यात्रियों की मौत


थार एक्सप्रेस के दो पाक यात्रियों की मौत
 

बाड़मेर भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस में दो यात्रियों की मौत हो गई। रविवार को पाक से भारत आ रही महिला यात्री की मुनाबाव में मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर भारत से पाक जा रही एक महिला ने जीरो पॉइंट पर दम तोड़ दिया। दोनों महिलाओं की मौत की वजह की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि बताया जा रहा है दोनों महिलाएं उम्रदराज थी, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई।
जीआरपी थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि पाक के सिंध सूबे के खिपरो गांव का भील परिवार के 29 सदस्य दल पाक से भारत की यात्रा पर आ रहे थे। जिसमें एक 90 वर्षीय महिला कस्तुरी पत्नी बीरबल राम जाति भील निवासी सांगड़ा की मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर तबीयत बिगड़ गई। रविवार सुबह 7:15 बजे उस महिला ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला का पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पाक की बजाय भारत के जोधपुर जाने की इच्छा जाहिर की। रेलवे ने थार एक्सप्रेस से ही शव को जोधपुर रवाना किया। इसी तरह सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भारत से पाक जा रही एक और महिला की मुनाबाव में करीब तीन बजे तबीयत खराब हो गई जिसका मुनाबाव में प्राथमिक इलाज किया गया। जिसके बाद थार से पाक जाते समय जीरो पॉइंट पर महिला की मौत हो गई। 





बाड़मेर मोबाइल पर बात कर रहा था वृद्ध, बिजली गिरने से मौत


बाड़मेर मोबाइल पर बात कर रहा था वृद्ध, बिजली गिरने से मौत




  बाड़मेर  कल्याणपुर क्षेत्र के सिमरखिया पुरोहितान गांव के पनुओ की ढाणी (मुकनपुरा) के पास शनिवार रात्रि को हुई बूंदाबांदी के दौरान एक वृद्ध के मोबाइल पर बात करते वक्त आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोबाइल पूरी तरह जल गया और पार्ट्स आसपास में बिखर गए। हादसे के बाद पूरी रात शव मौके पर ही पड़ा रहा। सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को देखा और शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
 

जानकारी के अनुसार रमजान खां (५७) पुत्र मीर मोहम्मद निवासी पनुओ की ढाणी हर रोज की तरह साथूनी गांव में मजदूरी के लिए गया हुआ था। देर शाम को मजदूरी से लौटते वक्त गांव के पास आते ही बूंदाबांदी के दौरान उसने परिजनों से मोबाइल पर संपर्क साधा और बातचीत कर रहा था। इस दरम्यान आकाशीय बिजली उस पर गिर गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों को मौका स्थिति पता नहीं होने से परिजन पूरी रात वृद्ध की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन वृद्ध रमजान खां का कही पता नहीं चला। सुबह के समय वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने वृद्ध का शव देखा और शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी को गहरा सदमा लगने से बेहोश हो गई।
 

ढांढ़स बंधाने पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीण
 

घटना की सूचना मिलतेे ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए सांत्वना दी। जानकारी मिलने पर सरपंच रहीम खां, पूर्व सरपंच फाजल खां, श्रवणसिंह सिमरखिया, अमीन खां, बक्शे खां, आशीन खां, राजूराम, इब्राहीम खां, इसे खां, गजेंद्रकरण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
:

जोधपुर के नेताओं की राजनीति का शिकार जैसलमेर एयरपोर्ट : कर्नल


जोधपुर के नेताओं की राजनीति का शिकार जैसलमेर एयरपोर्ट : कर्नल
जैसलमेर



बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जैसलमेर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए सरकारों को और भी प्रयास करने की जरूरत है। एयरपोर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसलमेर का सिविल एयरपोर्ट काफी समय पहले बनकर तैयार है लेकिन जोधपुर के बड़े नेताओं की राजनीति का शिकार हो रखा है। उन्होंने कहा कि मैं उन नेताओं का नाम तो नहीं बताऊंगा लेकिन ये वे नेता है जिनका पर्यटन व्यवसाय से जुड़ाव है। कर्नल ने कहा कि जोधपुर के नेता नहीं चाहते कि जैसलमेर में एयरपोर्ट शुरू हो, उनको पता है कि जैसलमेर एयरपोर्ट शुरू हो गया तो उनकी दुकानें बंद हो जाएगी। सांसद चौधरी ने कहा कि लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। केन्द्र सरकार से इस संबंध में चर्चा कर शीघ्र ही एयरपोर्ट को चालू करवा दिया जाएगा।
कुछ लोगों की आदतें खराब और कुछ कंपनियों ने भ्रष्टाचार किया : जैसलमेर में विंड मील व सौर ऊर्जा संयंत्रों के संबंध में कर्नल ने कहा कि यहां बिजली उत्पादन की भरपूर क्षमता है। विंड मील और सौर ऊर्जा प्लांट में आने वाली दिक्कतों की वजह कुछ स्थानीय लोगों की आदतें खराब होना और कुछ हद तक कंपनी भी जिम्मेदार है। शुरूआत में कंपनी ने यहां प्रभावशाली लोगों को पैसे देकर भ्रष्टाचार किया। जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में पंखों के आसपास जमीन वाले परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। लेकिन अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जमीन आवंटन आदि की नई नीति बनाएगी जिससे समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
जैसलमेर व बाड़मेर के अच्छे दिन आ गए हैं : कर्नल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जैसलमेर बाड़मेर के अच्छे दिन आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता जैसलमेर व बाड़मेर के विकास की रहेगी। खासतौर पर यहां बिजली व पानी की समस्या है उसके स्थाई समाधान के प्रयास होंगे। नहरी व बारानी भूमि आवंटन के भी प्रयास किए जाएंगे। शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में भी विशेष कार्य किए जाएंगे। दोनों ही जिलों के सभी विधायक और मैं मिलकर काम करेंगे।
किसी को वापस बीजेपी में लेने के संबंध में मुझे पता नहीं है : जसवंतसिंह के वापस बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कर्नल चौधरी ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मैं तो छोटा कार्यकर्ता हूं। जसवंतसिंह को वापस लेना राजनाथसिंह और नरेन्द्र मोदी के हाथ में है। उन्होंने कहा कि जसवंतसिंह ने राजनाथसिंह व मुख्यमंत्री राजे के बारे में चुनावों के दौरान बहुत कुछ कहा था, जो कि उन्हें शोभा नहीं देता है। जसवंत सिंह ने जो बैनर लगाया था उसमें भी राजनाथसिंह, नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो नहीं था और केवल लालकृष्ण आडवाणी व अटल बिहारी वाजपेयी का फोटो था।
  

रविवार, 25 मई 2014

"टेट खत्म करने की कार्रवाई शुरू, शिक्षा पाठयक्रम में भी होगा बदलाव"





अजमेर। राजस्थान में युवाओं को रोजगार सुलभ कराने के लिए राजस्थान शिक्षक परीक्षा "टेट" समाप्त करने एवं पाठयक्रमों में गैर कांग्रेसी राजनीतिक व्यक्तित्व वाले महापुरूषों की जीवनी शामिल करने सहित अन्य उपायों पर ठोस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

rajasthan govt starts process to dissolve rtet 
शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ ने रविवार को पुष्कर दौरे के दौरान बताया कि केन्द्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने देश में टेट को अनिवार्य कर दिया था जिसके कारण बेरोजगारों को रोजगार मिलने में कठिनाई हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार शीघ्र ही केन्द्र सरकार से टेट की अनिवार्यता समाप्त करने का आग्रह करेगी। उन्होंने कहा कि टेट परीक्षा की अनिवार्यता खत्म नहीं होने तक राज्य सरकार ने वर्तमान में होने वाली दो परीक्षाओं की जगह एक परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

पाठयक्रम में होंगे अटल, देसाई और मोदी

राज्य सरकार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठयक्रमों में अब पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरणसिंह, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित पाठयक्रमों को शामिल करने का निर्णय किया है। इस संबंध में शीघ्र ही प्ररूप तैयार किए जाएंगे।

बोर्ड की अंक प्रणाली सुधारने की कवायद

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अंक प्रणाली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान पद्धति के कारण शिक्षार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षार्थियोें की तुलना में परेशानी हो रही है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि शीघ्र ही बोर्ड के अधिकारियों का एक दल पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तरप्रदेश आदि का दौरा कर वहां की अंक प्रणाली का अध्ययन करेंगे। और उसके बाद गुणदोष के आधार पर राजस्थान में भी लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

व्यापार नहीं बनेगा शिक्षकों का तबादला

शिक्षकों की तबादला नीति में परिवर्तन का जिक्र करते हुए सराफ ने कहा कि अब राज्य में तबादलों को व्यापार नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राजनीतिक कारणों से शिक्षकों में तबादले किए थे उसको दुरस्त किया जाएगा और अगले साल तक शिक्षक तबादला नीति बना ली जाएगी उसके बाद नीति के अनुसार ही शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे।

"पहली बार होगा जनता का अपना बजट"

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार आने वाले बजट में आमजन के सुझावों का समावेश कर जनता की उम्मीदों एवं जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब कोई राज्य सरकार बजट की तैयारी के सिलसिले में जनता से सीधे जुड़कर इस प्रकार सुझाव मांग रही है।
rajasthan cm raje starts budget exercise 
वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री होने के साथ ही वित्त मंत्री भी हैं। वह जनता से मिल रहे सुझावों के आधार पर आगामी जुलाई में विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट प्रस्तुत करेंगी।

आम तौर पर ऎसा होता है कि जब देश के किसी भी राज्य की कोई सरकार अपना बजट बनाती है तो उससे पहले अन्य प्रक्रियाओं के साथ ही किसानों, व्यापारियों, उद्योग एवं गैर सरकारी संगठनों से जुडे गिने चुने प्रतिनिधियों से चर्चा एवं बैठकें करती है।

इन क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि अपनी अपेक्षाएं सरकार को बताते हैं लेकिन बजट को जनोन्मुखी बनाने की यह कवायद कई बार सिर्फ रस्म अदायगी बनकर रह जाती है। इस बार लीक से हटकर राजस्थान में बजट तैयार करने की कवायद चल पड़ी है।

वित्त विभाग ने जनता से सुझाव लेने के लिए अपनी वेबसाइट पर विशेष्ा लिंक बनाया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति निर्धारित शब्दों में बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकता है। जो भी व्यक्ति बजट में अपने सुझाव देना चाहे उसे वेबसाइट पर जाकर एप्लीके शन पर अपना नाम, पता, ईमेल आदि दर्ज करवाने होेंगे। इस एप्लीकेशन पर राजस्व तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ ही बजट को लेकर लोग अन्य सुझाव दे सकते हैं।

वित्त विभाग इन सुझावों को संबंधित विभागों को भेजेगा। इस लिंक के गत 22 मई को सक्रिय होने के साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों लोगों ने अपने सुझाव दर्ज कराना शुरू कर दिया है। वित्त विभाग ने सुझाव प्रस्तुत करने के लिए आगामी 10 जून तक की समय सीमा निर्धारित की है। राजे ने अपने चुनाव घोषणा पत्र "सुराज संकल्प" में कियेवादे को पूरा करते हुए बजट तैयार करने की प्रक्रिया में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की है।

शरीफ को दुलारी बेटी ने मनाया भारत दौरे के लिए, जानिए कौन हैं मरियम

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भारत आने की पुष्टि जब शनिवार को आधिकारिक तौर पर हो गई तो उनकी बेटी मरियम शरीफ ने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की। मरियम ने आशा जताई कि भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍ते नई और शांतिपूर्ण दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस बारे में मरियम ने ट्वीट किया था, 'क्‍यों भारत और पाकिस्‍तान अतीत के कैदी बने रहें? दोनों को आपसी दुश्‍मनी भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करनी चाहिए।' आखिर मरियम की इस खुशी का राज क्‍या था?

शरीफ को दुलारी बेटी ने मनाया भारत दौरे के लिए, जानिए कौन हैं मरियम 
दरअसल, शरीफ की भारत यात्रा को पक्‍का कराने में जिन लोगों का अहम योगदान रहा है, उनमें शरीफ की बेटी और पाकिस्‍तान की सत्‍तारूढ़ पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरियम नवाज शरीफ का भी अहम योगदान रहा है। मरियम ने भारत के न्‍यौते को सकारात्‍मक पहल बताते हुए अपने पिता से इसे मंजूर कर लेने को कहा था। और आखिर में मरियम की बात पूरी हो गई।

पाकिस्‍तान की राजनीति में मरियम को एक उभरते हुए मजबूत नेता के तौर पर देखा जाता है। खुद नवाज की पार्टी पीएमएल (एन) में उनका कद काफी बड़ा माना जाता है। 

शहीद हेमराज की पत्‍नी ने कहा: मेरे पति का सिर लौटाएं या माफी मांगें नवाज शरीफ

नई दिल्‍ली. देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर विरोधों का साया छा गया है। एक तरफ जहां तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता ने इस कार्यक्रम का बहिष्‍कार करने का फैसला किया है, वहीं ऐसी खबरें हैं कि भाजपा की प्रमुख सहयोगी पार्टी शिवसेना के संभावित मंत्री पाक पीएम के आने के विरोध में शपथ लेने से इनकार कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव के शामिल होने पर शिवसेना रविवार शाम तक फैसला करेगी। उधर, सीमा पर पाक सेना की बर्बरता के शिकार हुए शहीद हेमराज की पत्‍नी ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में पाक पीएम नवाज शरीफ को बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है।

शहीद हेमराज की पत्‍नी ने कहा: मेरे पति का सिर लौटाएं या माफी मांगें नवाज शरीफ 
अनशन करेंगी धर्मवती
नवाज को बुलावा भेजे जाने की निंदा करते हुए हेमराज की पत्‍नी ने रविवार को मांग की कि पाक को उनके पति का सिर लौटाना चाहिए। हेमराज की पत्‍नी धर्मवती सोमवार से अनशन करने की योजना भी बना रही हैं। उनका कहना है कि शरीफ के भारत में रहने तक वह अनशन पर रहेंगी। उन्होंने कहा, 'शरीफ को या तो मेरे पति का सिर वापस लाना चाहिए या उन्‍हें सार्वजनिक तौर पर पाक सेना द्वारा मेरे पति का सिर काटे जाने की घटना की निंदा करनी चाहिए।'

'मैंने बीजेपी को वोट दिया था'
बता दें कि पिछले साल 8 जनवरी को घाटी के पूंछ सेक्‍टर में लांस नायक हेमराज की हत्‍या कर दी गई थी। हेमराज की पत्‍नी ने आगे कहा, 'मोदी को शरीफ को नहीं बुलाना चाहिए था। मोदी ने मथुरा में दिए गए भाषण में इस मामले में मनमोहन सरकार द्वारा कदम न उठाने को लेकर उनकी आलोचना की थी और पाक को चुनौती भी दी थी। मैंने बीजेपी को वोट दिया था।' हेमराज की पत्‍नी ने यह भी कहा, 'शरीफ को बुलाए जाना एक सैनिक की शहादत का अपमान है। जनरल वी के सिंह ने उस समय कहा था क‍ि बदला लिया जाएगा।'

नवाज शरीफ के भारत आने पर शिवसेना का विरोध, मोदी के शपथग्रहण समारोह में शिवसेना के शामिल होने पर सस्पेंस



मुंबई : एनडीए के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 26 मई को नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का विरोध किया है। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के सांसद मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं। शिवसेना कोटे के मंत्री नवाज शरीफ के सामने शपथ नहीं ले सकते लेंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज (रविवार) शाम तक पार्टी का रूख तय करेंगे।

नवाज शरीफ के भारत आने पर शिवसेना का विरोध, मोदी के शपथग्रहण समारोह में शिवसेना के शामिल होने पर सस्पेंसइससे पहले शिवसेना नवाज शरीफ को न्योता देने का विरोध कर चुकी है। शिवसेना पाकिस्तान के भारत में आतंकवाद प्रायोजित करने के खिलाफ काफी मुखर रही है। हालांकि शनिवार को शरीफ द्वारा मोदी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का निमंत्रण स्वीकार करने पर शिवसेना की टिप्पणी पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

इस सप्ताह के शुरू में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि नई सरकार को पाकिस्तान के प्रति जैसे को तैसा नीति अपनानी चाहिए। मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने के लिए गत मंगलवार को राजधानी दिल्ली में राजग बैठक में ठाकरे ने कहा था कि यदि पाकिस्तान देश में कोई संकट खड़ा करता है तो भारत को उसे सबक सिखाना चाहिए।

उद्धव ने कहा कि उनकी पार्टी के इस रूख में कोई परिवर्तन नहीं आया है कि पाकिस्तान द्वारा देश में हमले जारी रखने तक भारत को उसके साथ कोई क्रिकेट संबंध नहीं रखना चाहिए।

शिवसेना ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को मुंबई में क्रिकेट खेलने से रोक दिया था जिसके चलते मैचों को अन्य शहरों में स्थानांतरित करना पड़ा था। शिवसेना के नई लोकसभा में 18 सदस्य हैं और वह मोदी सरकार में कुछ मंत्रिपदों की उम्मीद कर रही है।

दुल्हन ने थप्पड़, परिजनों ने जूते से किया स्वागत



कोरबा। प्रेमिका को छोड़कर दूसरी युवती के गले में वरमाला डालना एक युवक को मंहगा पड़ा। शादी के मंडप में पहुंचकर प्रेमिका ने प्रेमी को कई थप्पड़ जड़ दिया।

bride beaten a groom girlfriend on marriage 
जब तक बराती-घराती कुछ समझ पाते प्रेमिका ने प्रेमी के गले से वरमाला को खींचकर तोड़ दिया। प्रेमी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी रोकवा दी।

दूल्हे को पकड़कर थाने में बैठाया गया। वहीं, दुल्हन ने भी दूल्हे के साथ शादी करने से इनकार कर दी। रातभर थाना में हंगामा होता रहा। बांकीमोंगरा निवासी मनोहर दास वैष्णव की पुत्री सुस्मिता की शादी ग्राम सेमीपाली उरगा निवासी संजय बैरागी के साथ तय हुई थी।

शुक्रवार की शाम मनोहर के घर बारात आई। वरमाला का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया था। आगे की रश्म अदा की जा रही थी, इसी बीच प्रमिला नाम की एक महिला शादी के मंडप में आ पहुंची।

महिला ने दूल्हा संजय को थप्पड़ जड़ दिया। खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताने लगी। मामले की सूचना बांकीमोंगरा थाना को दी गई। दुल्हन सुस्मिता ने भी दूल्हा संजय संग ब्याह रचाने से मना कर दिया।

परिजनों ने भी दूल्हे को जूते से जमकर पिटाई की। वधु पक्ष के लोग वर पक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रातभर थाने में हंगामा मचाया।

दूल्हा सहित सात पर जुर्म दर्ज : बांकीमोगरा थाना प्रभारी गोपाल वैश्य, ने बताया कि इस मामले मे दुल्हा संजय, इसके पिता मोहन दास, मां पूर्णिमा बाई, भाई राजू, रामदास, बाबा वैष्णव और पून्ना बाई के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश और मानहानि के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कड़ी कानूनी कार्रवाई हो
ऎसे व्यक्ति से शादी नहीं करूंगी। संजय और उनके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

दुल्हन, जिससे संजय शादी कर रहा था
संजय के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाए थे। अब भरोसा तोड़ रहे रहा है, इसलिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए। प्रेमिका, जिसको संजय ने शादी का आश्वासन दिया था

प्रेमिका को अपने घर में रखने को तैयार हूं। प्रमिला पहले से शादीशुदा है। इसका अपने पति के साथ रिश्ते ठीक नहीं हैं।
संजय, आरोपी -

मोदी मैजिक: एशिया में रूपया सबसे मतबूत करंसी

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की अगुआई में नई सरकार से अर्थव्यवस्था के फिर रफ्तार पकड़ने की उम्मीदों के बीच डॉलर के मुकाबले रूपए ने जोरदार तेजी पकड़ी और एशिया प्रशांत की अन्य मुद्रओं से काफी आगे निकल गई।
rupee best performing Asia Pacific currency in 2014  
वर्ष 2014 की शुरूआत में 5.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ ही रूपया इंडोनेशिया के रूपैया और न्यूजीलैंड के डालर सहित एशिया, प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न देशों की मुद्राओं को पछाड़कर आगे निकल गया।

गत कारोबारी दिवस शुकवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में डालर की तुलना में रूपया ग्यारह महीने के उच्चतम स्तर 58.52 रूपए प्रति डालर पर पहुंच गया। देश में विदेशी निवेश का प्रवाह बढ़ने से इस वर्ष की शरूआत में 61.8 रूपए प्रति डालर के स्तर पर रहा रूपया छह महीने से कम समय में ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए 327 पैसे मजबूत हुआ है।

अगस्त 2013 में यह अब तक सबसे न्यूनतम स्तर 68.80 रूपए प्रति डालर के स्तर पर आ गया था। विशेषज्ञों के मुताबिक सोलहवें लोकसभा चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम से देश में स्थिर सरकार के गठन और सुधार कार्यक्रमों के लागू होने की उम्मीद में विदेशी संस्थागत निवेश पांच अरब डालर से लेकर 20 अरब डालर तक पहंुचने का अनुमान है।

इसके मद्देनजर वित्त वर्ष 2014.15 में डालर के मुकाबले रूपया के 57 से 61 रूपए प्रति डालर के बीच रहने की उम्मीद है। आईसीआईसीआई बैंक के शोध समूह की रिपोर्ट के अनुसार डॉलर के मुकाबले मजबूती हासिल करने में भारतीय मुद्रा रूपया के बाद 4.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ इंडोनेशियाई रूपैया 3.75 प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड डालर और 3.5 प्रतिशत के साथ आस्ट्रेलियाई डलर का स्थान है।

इसके अलावा डालर के मुकाबले 1.6 प्रतिशत के साथ फिलिपींसपेसो 0.5 प्रतिशत के साथ थाइलैंड का बाट और सिंगापुर के डालर का स्थान है। इस वर्ष हांगकांग की मुद्रा में कोई बदलाव नहीं देखा गया। -

इस व्रत से बढ़ता है पति पत्नी और प्रेमियों का प्रेम



हिन्दू धर्म में कामदेव को प्रेम का देवता माना गया है। यही मनुष्य के हृदय के बस कर काम और प्रेम भावना को बढ़ते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति अपने दांपत्य जीवन में प्रेम और तालमेल बनाए रखना चाहते हैं उन्हें चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन काम देव और उनकी पत्नी रति के साथ शिव पार्वती की पूजा करनी चाहिए।

anang trayodashi vrat katha  
शास्त्रों में इस दिन को अनंग त्रयोदशी कहा गया है। इस संदर्भ में एक बड़ी ही रोचक कथा है।

इसके बाद कामदेव की पत्नी विलाप करने लगी। इससे भगवान शिव ने कहा कि तुम्हारे पति कामदेव का सिर्फ शरीर खत्म हुआ है वह अब भी बिना अंग के यानी अनंग रहकर तुम्हारे साथ रहेंगे और तुम दोनों मनुष्य के हृदय में प्रवेश करके काम और प्रेम बढ़ाने का काम करोगे जिससे सृष्टि चक्र चलता रहेगा।

इसी समय शिव जी ने कामदेव और रति को आशीर्वाद दिया कि जो व्यक्ति चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन कामदेव और रति के साथ शिव और पार्वती की पूजा करेगा उसने दांपत्य जीवन में प्रेम और सद्भाव बना रहेगा।

निधिवन का रहस्य, क्या सच में रास रचाने आते हैं रात में राधा कृष्ण?


रास रचाने आते हैं हर रात राधा कृष्ण
धार्मिक नगरी वृन्दावन में निधिवन एक अत्यन्त पवित्र, रहस्यमयी धार्मिक स्थान है। मान्यता है कि निधिवन में भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीराधा आज भी अर्द्धरात्रि के बाद रास रचाते हैं। रास के बाद निधिवन परिसर में स्थापित रंग महल में शयन करते हैं। रंग महल में आज भी प्रसाद (माखन मिश्री) प्रतिदिन रखा जाता है।

रास रचाने आते हैं हर रात राधा कृष्ण  
शयन के लिए पलंग लगाया जाता है। सुबह बिस्तरों के देखने से प्रतीत होता है कि यहां निश्चित ही कोई रात्रि विश्राम करने आया तथा प्रसाद भी ग्रहण किया है। लगभग दो ढ़ाई एकड़ क्षेत्रफल में फैले निधिवन के वृक्षों की खासियत यह है कि इनमें से किसी भी वृक्ष के तने सीधे नहीं मिलेंगे तथा इन वृक्षों की डालियां नीचे की ओर झुकी तथा आपस में गुंथी हुई प्रतीत हाते हैं।

निधिवन परिसर में ही संगीत सम्राट एवं धुपद के जनक श्री स्वामी हरिदास जी की जीवित समाधि, रंग महल, बांके बिहारी जी का प्राकट्य स्थल, राधारानी बंशी चोर आदि दर्शनीय स्थान है। निधिवन दर्शन के दौरान वृन्दावन के पंडे-पुजारी, गाईड द्वारा निधिवन के बारे में जो जानकारी दी जाती है, उसके अनुसार निधिवन में प्रतिदिन रात्रि में होने वाली श्रीकृष्ण की रासलीला को देखने वाला अंधा, गूंगा, बहरा, पागल और उन्मादी हो जाता है ताकि वह इस रासलीला के बारे में किसी को बता ना सके।
1 of 5

शनिवार, 24 मई 2014

मोदी कैबिनेट में सुषमा स्वराज को जगह मिलना मुश्किल! -

नई दिल्लीआम चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद आगामी सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में करीब 50 मंत्री हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि राजनाथ के कैबिनेट में शामिल होने पर पार्टी की कमान किसे सौंपी जाए, इसको लेकर वरिष्ठ नेताओं में अभी तक आम सहमति नहीं बन सकी है और विचार-विमर्श का दौर जारी है।
narendra modis cabinet to have at least 50 ministers 
राजनाथ के कैबिनेट में जाने पर भाजपा अध्यक्ष के रूप में संघ की पहली पंसद नितिन गडकरी हैं, लेकिन मोदी गडकरी को फिर से अध्यक्ष बनाने पर सहमत नहीं हैं। गडकरी खुद भी अध्यक्ष बनने के बजाय कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं। सूत्र बताते हैं कि मोदी नहीं चाहते हैं कि राजनाथ फिलहाल अध्यक्ष पद छोड़ें। मोदी का मानना है कि कुछ ही महीनों के बाद कई महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऎसी स्थिति में राजनाथ का अध्यक्ष पद छोड़ना और नए अध्यक्ष की नई टीम के नेतृत्व में चुनाव लड़ना पार्टी के हित मे नहीं होगा।

मोदी फिलहाल उनके और राजनाथ के मध्य बने "विनिंग कॉम्बिनेशन" को "डिस्टर्ब" नहीं करना चाहते हैं। संघ सूत्र बताते हैं कि संघ के शीष्ाü नेतृत्व ने राजनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल होने या अध्यक्ष बने रहने को लेकर अंतिम निर्णय राजनाथ और मोदी पर छोड़ दिया है।

मंत्रिमंडल को फाइनल टच दे रहे मोदी

भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने शनिवार को बताया किइस बार भाजपा के 12-14 तथा राष्र्टीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक -एक तथा अकाली दल की सुखविंदर कौर के मंत्री बनने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बातचीत निर्णायक दौर में पहुंच गई है। इस सम्बन्ध में फार्मूले तैयार किए जा रहे हैं जिससे राजग में शामिल पार्टियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जा सके और मंत्री बनाने को लेकर एकरूपता रहे।

राज्यों को उचित प्रतिधित्व पर जोर

भाजपा में राज्यों को भी मंत्रिमंडल के गठन में उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने पर बातचीत की जा रही है। मोदी ने शुक्रवार को भी भाजपा के तमाम शीर्ष नेताओं से बातचीत की थी। इसके अलावा राजग गठबंधन में शामिल प्रमुख दलों के नेताओं से भी उनकी बातचीत हुई है। सूत्रों के अनुसार तेलुगु देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडु को भी मंत्रिमंडल मे शामिल किया जा सकता है। हालांकि नायडू को लेकर भाजपा के अंदर विरोध की खबरें हैं लेकिन सरकार की मजबूती के लिए उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

कट सकता है सुषमा स्वराज का पत्ता

सूत्रों का कहा है कि रक्षा मंत्रालय के लिए लॉबिंग कर रहीं सुषमा स्वराज का पत्ता कट सकता है। स्वराज ने लगातार मोदी का विरोध किया था, मोदी खेमा स्वराज को बड़ा मंत्रालय देने पर कतई राजी नहीं होगा और कम महत्वपूर्ण मंत्रालय पर स्वराज खुद नहीं मानेंगी। चर्चा है कि स्वराज की जगह मध्यप्रदेश के उज्जैन से नौ बार सांसद चुनी गई सुमित्रा महाजन को मोदी कैबिनेट में ले सकते हैं।

मोदी और राजनाथ से मिलने वालों का तांता

सरकार बनाने की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओंं ने मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की। पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा और मोदी के निकट सहयोगी अमित शाह ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले गुजरात भवन में मोदी से भेंट की, शाह बाद में पार्टी अध्यक्ष से भी मिले। राजनाथ सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल होने की जोरदार संभावना के कारण नड्डा को पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा है।

वरिष्ठ नेता एम वेंकया नायडू तथा उमा भारती ने भी मोदी से बातचीत की। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा के बीच इसके नेता रामदास अठावले ने भी मनोनीत प्रधानमंत्री से भेंट की। भाजपा अध्यक्ष के आवास पर भी लोगों का आना सुबह से ही शुरू हो गया था। भाजपा सांसद मेनका गंाधी, उदित राज तथा पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने उन से भेंट की। भाजपा के महासचिव राम लाल ने भी पार्टी प्रमुख से मुलाकात की।


कश्मीर पर मोदी की नजर

राजनीतिकरू प से संवेदनशील जम्मू कश्मीर से कम से कम एकमंत्री बनना तय माना जा रहा था क्योंकि मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान लद्दाख को स्वायत्तशासी क्षेत्र बनाने से लेकर अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए जनमत तैयार करने जैसे अनेक वादे किए थे।

इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी यह राज्य भाजपा के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि अनुच्छेद 370 हटाने के लिए विधानसभा में दो तिहाई बहुमत जरूरी है। आम चुनाव में मिशन 272 के बाद अब राज्य में मिशन 44 के लिए पार्टी ने कमर कस ली है।

पार्टी ने राज्य में पहली बार अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए तीन सीटें हासिल की हैं। इसलिए राज्य की जनता की आकांक्षा को पूरा करने के लिए दूसरे चरण में ही सही यहां से कम से कम एक मंत्री बनना तय माना जा रहा है। 

बाड़मेर,लक्ष्मी कुमारी चूंडावत का निधन, भाटी ने जताया शोक

बाड़मेर,लक्ष्मी कुमारी चूंडावत का निधन, भाटी ने जताया शोक

बाड़मेर राजस्थानी भाषा की साहित्यकार पद्म श्री लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत के निधन पर राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर ने संवेदना व्यक्त की हैं ,समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया की पद्म श्री लक्ष्मी कुमारी चूंडावत का शनिवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में निधन हो गया।

समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,उपाध्यक्ष इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,भीखदान चरण ,महेश दादानी ,नरेश देव सारण ,दीप सिंह रणधा ,किशोर सिंह कानोड़ ,अनिल सुखानी ,भंवर लाल जैलिया ,असरफ अली ख़िलजी ,अल्लाह बक्स नोहडी ,प्रकाश चंद विश्नोई ने चूंडावत के निधन पर गहरा शोक जताया है।उन्होंने बताया की लक्ष्मी कुमारी चूंडावत का जन्म 24 जून 1916 को मेवाड़ में हुआ था। चूंडावत 1962 से 1971 तक राजस्थान विधानसभा की सदस्य रह चुकी है। चूंडावत 1972 से 1978 तक राज्यसभा सदस्य भी रह चुकी है। राजस्थानी साहित्य में योगदान के लिए चूंडावत को 1984 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

मसाज पार्लर पर वेश्यावृत्ति का धंधा, 5 गिरफ्तार



जयपुर। जयपुर के प्रताप नगर इलाके में शुक्रवार को पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में चलाए जा रहे वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां से दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। मसाज पार्लर पर डीसीपी ईस्ट की स्पेशल पुलिस टीम ने दबिश दी। प्रताप नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Sex racket busted in Jaipur, 5 arrestedगिरफ्तार शारदा आयुर स्पा एंड सैलून मालिक ओमप्रकाश सेन सांगानेर के कपूरावाला, चांदनी यादव मूलत: अलवर हाल प्रताप नगर सेक्टर 29, मीना वर्मा मूलत: दौसा हाल सांगानेर स्थित बैरवा कॉलोनी, ग्राहक ओमप्रकाश शर्मा वाटिका और विष्णु कुमार महाजन बरकत नगर निवासी है।

डीसीपी ईस्ट टीम के चंद्रप्रकाश, विजय सिंह, सुरज्ञान व हरदयाल को मुखबिर से पार्लर में वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ओमप्रकाश सेन मसाज के नाम पर ग्राहकों से 1500 रूपए वसूलता है। आरोपी वेश्यावृत्ति के लिए 500 रू. अलग से वसूलता था।

बाड़मेर कलक्टर को अवमानना नोटिस जारी



वाद अनुसंधान अधिकारी को निर्वाचन रेकर्ड नही देने का मामला
बाड़मेर कलक्टर को अ
वमानना नोटिस जारी


बाड़मेर, 24 मई। यहां की एक अदालत ने फौजदारी प्रकरण मे अनुसंधान अधिकारी को एक वार्ड पंच का निर्वाचन रिकाॅर्ड कोर्ट आॅर्डर के बावजूद नही उपलब्ध करवाने के मामले मे प्रस्तुत अवमानना याचिका पर जिला कलक्टर बाड़मेर को नोटिस जारी किए हैं। अवमानना याचिका एडवोकेट सज्जनसिंह भाटी ने दायर की थी।
एडवोकेट के मुताबिक बायतु थाने मे दर्ज सीआर नंबर 116/13 मे अभियुक्त बनाये गये एक वार्ड पंच के निर्वायन का रिकाॅर्ड अनुसंधान के लिए पुलिस को मुहैया करवाने का आदेष यहां के न्यायिक मजिस्टरेट ने दिया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिवादी सज्जनसिंह को डबल लाॅक मे निर्वाचन रिकाॅर्ड होने की दलील देते हुए रेकर्ड देने से मना कर दिया था।
इस प्रकरण मे कोर्ट आॅर्डर के बाद रेकर्ड नही देने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर बाड़मेर को सज्जनसिंह की अवमानना याचिका पर नोटिस जारी कर सुनवाई 22 जून मुर्कर की हैं।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे सोनिया और राहुल



Sonia, Rahul Gandhi to Attend Narendra Modi`s Swearing-Inनई दिल्ली। सोमवार 26 मई को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यध सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। भाजपा संसदीय पार्टी द्वारा मोदी को नेता चुने जाने के कुछ घंटों के बाद 20 मई को सोनिया गांधी ने मोदी को बधाई दी थी। सोनिया गांधी यूपीए की चेयरपर्सन की भूमिका भी निभा रही हैं। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे। दस साल सत्ता में रहने के बाद कांग्रेस को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा। 543 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के खाते में मात्र 44 सीटें ही आई।

मोदी के शपथग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सार्क देशों के सभी प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा गया है। - 

शर्त हारने पर मर्द को झेलना पड़ा बच्चा पैदा करने का दर्द! -



लंदन। क्या कोई मर्द बच्चा पैदा करने का दर्द झेल सकता है, लेकिन यह सच है। हाल ही में शर्त हारने पर एक मर्द को बच्चा पैदा करने के दौरान होने वाले दर्द को सहन करने की सजा सुनाई गई जिसें उसें सहन करना पड़ा।

इतना ही नहीं बल्कि टॉम इवेन नाम के इस मर्द द्वारा बच्चा पैदा करने के दर्द को एफएम रेडियो पर लाइव भी किया गया जिसें सैंकड़ों लोगों ने सुना और हैरान रह गए।

Man Strapped To Childbirth Simulatorएक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल के मुताबिक टॉम ने एक एफएम रेडियो स्टेशन की ओर से आयोजित शो में कंटेस्टेंट के तौर पर भाग लिया था। इसमें इसमें शर्त यह थी कि हारने पर उसें बच्चा पैदा करने का दर्द सहन करना पड़ेगा। लेकिन दुर्भाग्यवश वह कंटेस्ट हार गया और फिर हुआ दर्द का सिलसिला।

कंटेस्ट हारने वाले इस श्ख्स को चाइल्डबर्थ सिम्यूलेटर लगाकर बच्च पैदा करने पर होने वाला दर्द दिया गया है। जैसे ही इस मर्द को दर्द होनो शुरू हुआ यह चिल्लाने लगा। इसके बाद एफएम पर इसें लाइव कर दिया गया जिसें सुनने वाले भी हैरान रह गए।

लेकिन बच्चा पैदा करने वले दर्द को सहन करने वाले इस टॉम इवेन का कहना था कि उसने इसें एंजॉय किया और यह दर्द उस दर्द के सामने कुछ भी नहीं हो हकीकत में एक औरत बच्चा पैदा करने वक्त सहन करती है - 

भारतीय जादूगरी के महानायक जादूगर शिव कुमार के विचित्र कारनामे







स्टंटमैन शिव कुमार की  हैरत भरी जादुई दुनिया
भारतीय जादूगरी के महानायक  जादूगर शिव कुमार के  विचित्र कारनामे



दुनिया विचित्रताओं से भरी पड़ी है और •ुछ लोग एैसे भी होते है जिन्हे अजब- गजब •रतबो •ो •र दिखाने •ी सन• सिर पर हर पल सवार सा होता है और वे •ुछ एैसा •र गुजरते है जिन्हे देख •र लगता है •ि हम खुली ऑखो से जागृत अवस्था मे भी •ोई सुन्दर सा सपना देख रहे है या •िसी सपनो •ी विचित्र दूनिया में आ गए हो। एैसा ही ए• अदभुत फन•ार स्टंटमैन व जादूगर शिव •ुमार भारत •ी धरा पर मौजूद है जिसे अजब- गजब •रतबो •ा शहंशाह •हा जाता है।
राजस्थान •े अलवर जिला •े मुण्डावर तहसील •े ग्राम रामबास •े वासी शिव •ुमार आज पूरे विश्व में अपने •रतबो •े लिए चर्चित हो चू•े हैं और इन्हे भारत •ा डेविड •ॉपरफील्ड •े रुप में भी जाना जाता है। महज सात साल •ी उम्र से ही अपनी ए• अलग जादुई दुनिया बसा लेने वाले शिव •ुमार •ो तब घर परिवार •े लोग नालाय• बच्चा •हा •रते थे पर आज उसी नालाय• बच्चे •ी •रतबो ने एैसी शोहरत और सफलता दे दी है •ि दूर दराज •े परिचित भी शिव •ुमार •ेा अपना बताने में गर्व महसूस •रता है।शिव •ुमार •ी माने तो उन्हे खुद य•ीन न था •ि जूनून •ी हद त• पहॅुच चु•ी उन•ी प्रयोगो •ी फितरत उन्हे ए• स्टार बना देगी।
शिव •ुमार बताते है •ि उन्होने ए• महात्मा •ो नंगे पैर आग पर चलते देख•र इस •दर प्रभावित हुए •ि अगले ही दिन से उस खतरना• •रतब •ो •र दिखाने •ो वेचैन रहने लगे। •ोई गुरु नही, •ोई प्रोत्साह• नही पर दिल में जुनून •ी एैसा •रना है।चुप•े से आधी रात में ए• जगह आग जलाई और •ूद पड़े धध•ती हुई ज्वाला मे। •पड़ो में आग लग गई और वे झुलस •र रह गये पर हिम्मत न हारा और वे •ुछ अंतराल पर बार-बार आग पर चलने •ा प्रयोग •रते रहे और अब आग से खेलना उन•ा शगल बन चू•ा है। वे न सिर्फ आग पर चलते है,वल्•ि लोहे •ी गर्म सरिया •ो जीभ से चाट-चाट •र ठंडा •र देने मे भी इन्हे महारत हासिल है। दर्श•ो से मिलने वाली तालियों •ी भूख एैसी होती है •ि इन्सान क्या से क्या •र गुजरता है।आम आदमी जहां गद्वेदार बिस्तरो पर सोता है वही शिव •ुमार •ांटो •ी सेज पर •ई-•ई दिनों त• सो जाते है।
34 वर्षीय शिव •ुमार •े खतरना• स्टंट •ी दुनिया में अनगिनत •रतब शामिल है और आज त• दुनिया •ा •ोई भी स्टंट •ला•ार इतना स्टंट शो नही •र पाया है। शारीरि• और मानसि• शक्ति •ा बेजोड़ प्रदर्शन •रते हुए 1996 में उन्होने अपने बालो से ए• भरे हुए ट्र• •ो खिंच डाला और फिर तो इस •रतब •ा सै•ड़ो बार प्रदर्शन •र विभिन्न सामाजि• •ार्यो •े लिए धन ए•त्रित •रने •ा सिलसिला शुरु हो गया। शिव •ुमार अपने स्टंट शो में दर्जनो •रतब दिखाते है। अपने सिने पर से ट्र• चलवाने •ा •रतब दर्श•ो •े रोंगटे खड़े •र देता है पर शिव •ुमार •े लिए यह सब समाजसेवा और दर्श•ो •े मनोरंजन •े लिए •िया गया महज मौत से •िए गए संघर्ष से ए• जीत है। खुद •ो दर्द पहुॅचा •र दूसरो •ो आनंदित •रना वा•ई •ठिन नही, •ठिनतम •ाम है जिसे शिव •ुमार जैसा महान •ला•ार ही •र स•ता है। अपने शरीर •ो ब्लेड से चीर •र लहुलूहान होने •े बाद उसमे नम• मिर्च •ा बुरादा डाल •र भी मुस्•ुराने •ी •ला शिव •ुमार ने बचपन में ही सीख ली थी और •ई-•ई दिनो त• लगातार स्टंट •रते हुए शिव •ुमार ने देश पर जब भी •ोई विपदा आई तो विभिन्न राहत •ोषो •े लिए अपने इन्ही •रतबो से चैरिटी •े लाखो रुपये जुटा •र मानवता •ी सेवा •ी। शिव •ुमार ए• ओर जहां स्टंट •रतबो •े लिए पूरी दुनिया में जाने पहचाने जाते है,वही ए• जादूगर •े रुप में भी सुपर स्टार शो मैन •ा मु•ाम हासिल •र चु•े है। सफलता और शोहरत •ो अपनी दासी बना चु•े जादूगर शिव •ुमार अपने 5० महिला-पुरुष सह•र्मियो •ला•ारो •ी विशाल टीम •े साथ सालो भर देश-विदेश •े भव्य रंगमंचो पर निरंतर प्रदर्शन •रते रहते है। विश्व स्तरीय जादू प्रतियोगिताओं मे •ई बार प्रथम स्थान प्राप्त •र चु•े शिव •ुमार अब त• सै•ड़ो बार सामाजि• संस्थओं द्वारा सम्मानित •िए जा चु•े है। इन•े विशाल जादुई •ाफिले मे 50 टन •ा भारी साजो-सामान भी शामिल है। अपने दो घंटे •े शो मे लडक़ी •ो हवा मे उड़ाने, लडक़े •ो बिजली •े आरा से खुलेआम दो टु•ड़ा •ाट •र अलग अलग •र देने,मिस्र •ी ममी •ो जीवित •र हवा मे उड़ाने,खाली हाथ रुपयो •ी बरसात •र देने,चलते हुए पंखे से आर-पार नि•लने,•ामरुप •ी जादूगरनियों •ो मंच पर प्रस्तुत •रने,इच्छाधारी नागिन •ा पल पल में रुप बदलने, लडक़ी •ो तलवार •ी नों• पर सुला •र लडक़ी •े पेट से तलवार आर-पार •र देने,•ांच खाने जैसे हैरतंगेज •रतब पूरी उत्•ृष्टता व भव्यता •े साथ दिखा •र दुनियां •े लाखों लोगो •ो अपने सम्मोहन जाल में ज•ड़ चु•े तिलिस्मी दुनिया •े बेताज बादशाह शिव •ुमार •हते है •ि यह सब भारत •ी प्राचीनतम •ला है पर इसे यहां प्रोत्साहन नही मिल रहा, जब•ि विदेशो इसे हर तरी•े से वहां •ी सर•ारे प्रोत्साहित •र रही है। फिर भी शिव •ुमार आशावान है •ि मैजि• अ•ादमी •ी स्थापना •े बाद भारतीय जादूगरी भी नवीन शिखरो •ा स्र्पश •रेगा। वे जादू अ•ादमी •ी स्थापना •े लिए पूरी शिद्धत •े साथ प्रयास •र रहे है।

राजस्थान रत्न लेखिका लक्ष्मी कुमारी चूंडावत का निधन -



जयपुर। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्थानी लेखिका पद्मश्री लक्ष्मीकुमारी चूंडावत का शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में निधन हो गया। वह 98 वर्ष की थी। चूंडावत का रविवार को लालकोठी स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार किया जाएगा। चूंडावत के निधन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने गहरा दुख जताया हैं।

Renowed Rajasthani writer lakshmi kumari chundawat dies at age of 98राजे ने अपने शोक संदेश में कहा कि उन्होंने राजस्थानी साहित्य, लोक जीवन एवं रीति रिवाजों को अपने लेखन के माध्यम से नई ऊंचाइयां प्रदान की। साहित्य एवं सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शकित प्रदान करने की प्रार्थना की।

विधायक से राजस्थान रत्न तक
चूंडावत 1962, 1967 और 1980 के चुनाव में भीलवाड़ा के भीम से विधायक बनी। साल 1971 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनीं। इसके बाद 1972 में राज्यसभा सदस्य चुनी गई। चूंडावत को 1984 में पद्मश््री अलंकरण से विभूषित किया गया था। वह हिन्दी और राजस्थानी की विख्यात साहित्यकार थी। 2012 में उन्हें राजस्थान रत्न से भी नवाजा गया। उन्हें वर्ष 1965 में उनके साहित्य पर सोवियत लैण्ड नेहरू पुरस्कार तथा राजस्थानी पुस्तक पर मारवाड़ी सम्मेलन का प्रथम पुरस्कार मिला। चूंडावत ने राजस्थानी भाषा में कई किताबें लिखीं। इसके तहत उन्होंने राजस्थानी लोककथाओं को संकलित किया और फिर इन्हें प्रकाशित किया।

चूंडावत की लिखी किताबें
मुमल, देवनारायण बगड़ावत महागाथा, राजस्थान के रीति-रिवाज, अंतरध्वनि, लेनिन री जीवनी, हिंदुकुश के उस पार

शाजिया इल्मी और जी आर गोपीनाथ का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, केजरीवाल पर साधा निशाना



नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का जादू खत्म होता जा रहा है। एक समय था इस पार्टी में शामिल होने के लिए लोगों की लाइन लग गई थी। दिल्ली विधान सभा चुनाव से लोकसभा चुनाव समाप्त होते होते इस पार्टी को बाय बाय कहने वालों की कतार लग गई है। इस कतार में AAP की संस्थापक सदस्य शाजिया इल्मी और जी आर गोपीनाथ भी शामिल हो गए हैं।

शाजिया इल्मी और जी आर गोपीनाथ का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, केजरीवाल पर साधा निशानाशाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। शाजिया के अलावा भारत में सस्ती विमान सेवा की शुरुआत करने वाले जी आर गोपीनाथ ने भी आज आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया।

शाजिया ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद शाजिया ने मीडिया से कहा कि पार्टी में लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा, मैं दूखी मन से पार्टी छोड़ी रही हूं और काफी सोचने के बाद पार्टी से इस्तीफा दिया। पार्टी में कई गलतियां हैं और पार्टी गलत दिशा में जा रही हैं। केजरीवाल स्वराज का पालन नहीं कर रहे हैं। केजरीवाल खुद स्वराज की नीति नहीं मान रहे हैं। केजरीवाल करीबियों से जकड़े हैं। अरविंद पार्टी में लोकतंत्र लागू नहीं कर पा रहे हैं।

शाजिया ने कहा कि पार्टी में मुझे जानबूझकर दरकिनार किया गया है। मैंने अलग आवाज उठाई, इसलिए मुझे किनारा किया। शाजिया ने केजरीवाल पर उंगली उठाते हुए कहा कि जेल के तमाशे से कुछ नहीं होगा। केजरीवाल को बेल बॉन्ड भरना चाहिए था। शाजिया ने पार्टी की रणनीति पर भी सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि सनसनी के लिए धरना देना गलत है। शाजिया ने कहा कि केजरीवाल को कार्यकर्ताओं से बात करनी चाहिए लेकिन वे कुछ लोगों से घिरे हुए हैं। उन्होंने कहा, गाजियाबाद से चुनाव लड़ने से नराजगी की बात अफवाह है।

गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव में उतरी थीं। वह इस सीट से हार गयीं थी। वह आप से उसकी स्थापना के समय से ही जुड़ी रही हैं। लोकप्रिय अल्पसंख्यक चेहरा समझी जाने वाली शाजिया आर के पुरम से दिल्ली विधानसभा चुनाव भी हार गई थीं।

भारत में कम कीमत के हवाई यातायात में प्रमुख भूमिका निभाने वाले जीआर गोपीनाथ पार्टी नेतृत्व में बढ़ते मतभेद का हवाला देते हुए आज आम आदमी पार्टी छोड़ दी और अरविंद केजरीवाल की कार्यप्रणाली की आलोचना की।

आप के कर्नाटक के संयोजक पृथ्वी रेड्डी को भेजे संदेश में उन्होंने कहा, मैं पार्टी नेतृत्व के साथ बढ़ते मतभेदों तथा इसके रास्ते से भटकने के कारण तत्काल प्रभाव से आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहूंगा। इस साल जनवरी में आप में शामिल हुए गोपीनाथ ने कहा कि उन्होंने मीडिया में भी अपने ज्यादातर नजरिए रखे हैं और पार्टी को भविष्य के कार्यों के लिए अच्छा करने की शुभकामनाएं दीं।

संपर्क किए जाने पर गोपीनाथ ने फ्रांस के तुलूस से फोन पर इस गतिविधि की पुष्टि की। तुलूस में ही विमानन कंपनी एयरबस का मुख्यालय है।

विरोधः सरबजीत के परिवार ने पूछा- क्या अब शरीफ हो गए हैं नवाज शरीफ?


नई दिल्ली. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने की पुष्टि कर दी गई है। लेकिन, इसके साथ ही पाकिस्‍तान की सत्‍ताधारी पार्टी पीएमएल-एन की नेता शीरी रहमान ने यह भी साफ कर दिया है कि भारत को पाकिस्‍तान के साथ बातचीत तो करनी होगी और हर मसले पर करनी होगी। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि वह समझती हैं कि शपथ ग्रहण के तत्‍काल बाद हर मुद्दे पर ठोस बातचीत नहीं हो सकती, लेकिन शुरुआती बातचीत तो हो ही सकती है। वहीं, सरबजीत सिंह के परिवार ने नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने का विरोध किया है। सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है, 'क्या नवाज शरीफ अब शरीफ हो गए हैं? या वे रहमान मलिक जिन्हें हम शैतान मलिक कहते थे, उनकी तरह ही हैं? हर हिंदुस्तानी को नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण समारोह में
बुलाने का विरोध करना चाहिए।'

विरोधः सरबजीत के परिवार ने पूछा- क्या अब शरीफ हो गए हैं नवाज शरीफ?नवाज शरीफ के भारत आने को लेकर क्या है पाकिस्तान का रुख
शुक्रवार को पाकिस्‍तान के सूचना मंत्री ने इस्‍लामाबाद में संवाददाताओं को बताया था कि शरीफ इस बारे में फैसला अंतिम वक्‍त में लेंगे और इसकी घोषणा सोमवार को हो सकती है। लेकिन, शनिवार को ही शरीफ के आने की सार्वजनिक रूप से पुष्टि कर दी गई। माना जाता है कि शरीफ ने ऐसा दो कारणों से किया।

1. हेरात (अफगानिस्‍तान) में भारतीय दूतावास पर हुए हमले के बाद का घटनाक्रम। यह हमला ऐसे समय हुआ जब अफगान राष्‍ट्रपति को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत आना था। आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बदनाम पाकिस्‍तान को भी इसके लिए न्‍योता भेज कर भारत ने एक सकारात्‍मक पहल की थी। हमले के बाद ऐसा संदेश गया कि इसके पीछे कहीं न कहीं पाकिस्‍तान की भागीदारी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, 'इस हमले से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि अफगानिस्‍तान की शांति, स्थिरता, सुरक्षा को इसकी सीमा के पार चल रही आतंकवादी गतिविधियों से खतरा है।' ऐसे में पाकिस्‍तान अगर मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्‍योता ठुकराता तो इसका गलत संदेश जाता और अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर पाकिस्‍तान घिर सकता था।

 2. निमंत्रण पर फैसला लेने में देरी को लेकर पाकिस्‍तान सरकार की साख खराब हो रही थी। भारतीय मीडिया में लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि शरीफ सेना की हरी झंडी के आधार पर ही अंतिम फैसला लेंगे। पाकिस्‍तान नहीं चाहता था कि यह संदेश जाए कि नवाज शरीफ सरकार पर सेना की पकड़ इस हद तक है।

3. पाकिस्‍तान में एक बड़ा तबका नवाज शरीफ के भारत आने के खिलाफ था। इसमें उनके कुछ सहयोगी भी शामिल थे। उनके एक सहयोगी ने यह बयान भी दिया था कि हमें देखना होगा कि नवाज शरीफ केवल तस्‍वीरें खिंचवाने के लिए जाएंगे या कुछ ठोस करके आएंगे। ऐसे में शरीफ इस बात को लेकर निश्चिंत हो जाना चाहते थे कि अगर वह शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने जाएं तो उन्‍हें भारतीय प्रधानमंत्री से बातचीत का भी मौका मिले। भारत की ओर से ऐसे संकेत मिलने के बाद उनके लिए फैसला लेना निश्चित रूप से आसान हो गया। 27 मई को शरीफ और मोदी की मुलाकात होगी। इस मुलाकात में क्‍या होगा, यह अलग चर्चा का विषय हो सकता है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि इस मुलाकात में कोई गंभीर बात नहीं होनी चाहिए।

शरीफ से जुड़ी कुछ बातें
1. कारगिल युद्ध के बाद पहली बार भारत आएंगे नवाज शरीफ
2. जब तत्‍काली भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बस लेकर लाहौर गए थे, तब वहां के प्रधानमंत्री शरीफ ही थे। और, सौहार्द बढ़ाने वाली इस घटना के कुछ समय बाद ही उन्‍हीं के कार्यकाल में कारगिल हमला हो गया था।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह मे आएंगे नवाज शरीफ



नई दिल्ली। लंबे जद्दोजहद के बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ प्रधानमंत्री नियुक्त नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वह 26 मई को सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ एक छोटा दल भी होगा।

Nawaz Sharif will attend Narendra Modi`s swearing-inनरेन्द्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान सहित सभी सार्क सदस्य देशों को उनके दूतावासों के जरिए निमंत्रण पत्र भेजा था। पाकिस्तान को छोड़ अन्य देशों ने समारोह में आने की पुष्टि कर दी थी।

हालांकि शनिवार सुबह, पाकिस्तान ने आखिरकार समारोह मे आने की पुष्टि कर दी। शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद नवाज मोदी के साथ अगले दिन 27 मई को द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगें।

नवाज शरीफ के साथ आने वाले दल में उनके सलाहकार सरताज अजीज भी होंगे।

इससे पहले, शुक्रवार रात पाकिस्तान पीएमओ ने ईमेल के जरिए भारत के एक मीडिया हाउस को पुष्टि करते हुए कहा था कि वह मोदी के शपथ ग्रहंण समारोह मे शामिल होंगे।

इससे पूर्व पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस ने भी शरीफ को भारत जाने की सलाह दी थी और पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली में विपक्ष के नेता खुर्शीद अहमद शाह भी शरीफ से गुजारिश कर चुके हैं कि उन्हें भारत का न्योता मंजूर करना चाहिए। शरीफ की बेटी मर्यम नवाज शरीफ भी भारतीय सरकार के साथ अच्छे संबंध बनाने के पक्ष में है।


गौरतलब है कि 26 मई को राष्ट्रपति भवन में मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके चलते भारत ने सार्क देशों के प्रमुखों को न्योता दिया है। इनमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद कर्जाई, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजापक्षा, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और बांग्लादेश के पार्लियामेंट के स्पीकर शिरिन शर्मिन चौधरी शामिल हैं। 

शुक्रवार, 23 मई 2014

मां और बेटी के साथ दो भाइयों ने करा रेप



बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली क्षेत्र में मां बेटी के साथ दो भाइयों ने बलात्कार किया। पीडिता ने इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

mother and minor daughter raped by two brother in uttar pradesh 
रिपोर्ट के मुताबिक त्रिलोकी नाम के युवक ने गत 17 मई को 12 वर्षीय बच्ची क ा यौन उत्पीडन किया और 20 मई को उसके बड़े भाई मौनी ने लड़की के घर में घुसकर उसकी मां का बलात्कार किया।

मां अपनी बेटी के साथ रहती हैं जबकि उसके पति और पुत्र बाहर नौकरी करते हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती रद्द कर बेरोजगारों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़- मंगल



राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती रद्द कर बेरोजगारों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़- मंगल
 


बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने कहा कि राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी की भर्ती रद्द करके बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा राज्य सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करेगा। राज्य सरकार नई भर्तीयां निकालने की बजाय पूर्ववर्ती सरकार की भर्तीयां रद्द कर रही है। सरकार ने हजारों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
छात्र संघ पूर्व महासचिव मदन मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार अपना फैसला वापिस लेकर लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती बहाल करे। महासचिव चैनाराम डूडी ने कहा कि सरकार ने यह फैसला वापिस नहीं लिया तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सारे राजस्थान में आन्दोलन करेगा। उपाध्यक्ष रुगाराम सेजू ने कहा कि सुशासन के नाम पर राज्य सरकार ने बेरोजगारों का अपमान किया है। हम इस फैसले का कड़ा विरोध करते है।
कार्यक्रम में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल, उपाध्यक्ष रुगाराम सेजू, पन्नाराम भील, कोषाध्यक्ष जयराम धनाऊ, महासचिव चैनाराम डूडी पूर्व छात्र संघ महासचिव मदन मेघवाल, पुखराज मेघवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।




--

सांसद चैधरी आज शिव व जैसलमेर की धन्यवाद यात्रा पर

सांसद चैधरी आज शिव व जैसलमेर की धन्यवाद यात्रा पर

दिल्ली - 23 मई :- नव निर्वाचित सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने आज शिव व जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं द्वारा दिए गए अपार प्यार एंव सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेगें। सांसद सुबह 10.00 बजे अग्रवाल समाज सभा भवन में पार्टी पदाधिकारीयो की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव मे की पार्टी पधाकारीयो द्वारा की गई अपार मेहनत के लिए उन्हे धन्यवाद ज्ञापित करेगे तथपश्चात सांसद चैधरी 3.00 बजे उपखण्ड मुख्यालय शिव, 3.30 बजे फतेहगढ, 4.00 बजे सांकडा 4.30 बजे देवीकोट क्षेत्र का दोरा कर आम जन को लोकसभा चुनाव मे दिये गए अपार सहयोग के लिए धन्यवाद देगे तथपश्चात 5.00 बजे जैसलमेर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर धन्यवाद अर्पीत करेगंे।

बाड़मेर कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त

बाड़मेर कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त
 

बाड़मेर जिला पुलिस ने आज कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा जिसमे 511 कार्टन शराब के थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया की नरपतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कपूरडी में एक बिना नम्बरी वोल्वो ट्रक में परिवहन की जा रही अवैध व बिना लाईसेन्स की 511 कार्टन अग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम हनुष पुत्र लूणाराम जाट निवासी खडीन के विरूद्व विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर झगड़ा बुझाने गए वृद्ध की लाठी से पीट पीट कर की हत्या


बाड़मेर झगड़ा बुझाने गए वृद्ध की लाठी से पीट पीट कर की हत्या
 


बाड़मेर कहा जाता है कि भलाई करने
का जमाना ही नही है। भलाई करने के बदले
में बालोतरा क्षेत्र के एक बुजुर्ग को जान
गवानी पड़ी हैं। मामला क्षेत्र के टापरा गंाव
का हैं। टापरा मे एक बुजुर्ग की उसके
ही पड़ोसी ने लाठियो से पीटकर
हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक अपने
पड़ोसी ओर उसकी पत्नी के
बीच हो रहै झगड़े में बीच बचाव करने गया था।
उस दोरान पत्नी से झगड़ा कर रहै आरोपी ने
मृतक पर लाठियो से वार कियाा जिससे उसकी मोत हो गई।
जानकारी मिलने पर बालोतरा पुलिस मोके पर
पहुची ओर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव
को परिजनो को सुपुर्द किया। थानाधिकारी सुखराम विश्रोई ने
बताया कि आरोपी नरसिंगाराम पुत्र मानाराम कलबी ने
बुजुर्ग गुणेशाराम पुत्र भल्लाराम की लाठियो से
पीटकर हत्या कर दी । पुलिस ने मृतक के
भतीजे की रिपोर्ट कर मामला दर्ज किया ओर
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जैसलमेर पुलिस ने दो मुख्य नकबजन जोधपुर से गिरफतार किये



चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस ने दो मुख्य नकबजन जोधपुर से गिरफतार किये


जैसलमेर पुलिस ने गत दिनों विजय कुमार पुत्र श्री चांदमल जाति महेश्वरी नि0 बीसानी पाड़ा जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली में पेशकर होकर अपने बंद घर में लाखों रूपये के सामान एवं नकदी की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कोतवली में नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अशोक कुमार वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उक्त बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने के दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा संदिग्ध वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए लगातार आपस में समन्वय बनाकर 02 चोरो को गिरफतार किया गया था तथा उनसे गहन पुछताछ करने पर मुकदमा हाजा की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा उनके द्वारा नकबजनी में शरीक अन्य साथी रवि पुत्र मानाराम जाति मेघवाल नि0 गांधी कोलोनी जैसलमेर के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश जारी रखी दौराने तलाशी दिनंाक 21.05.2014 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की नकबजन रवि अभी जोधपुर में अपने साथियों के साथ रह रहा है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जेठाराम के निर्देशन में स्पेशल टीम कानि. दिनेश कुमार, अचलाराम, बस्ताराम एवं हुकमदान को जोधपुर रवाना किया गया। दिनंाक 22.05.2014 को स्पेशल टीम जोधपुर पहूॅची। जोधपुर पहूॅच कर मुखबीर ईतला अनुसार जोधपुर शहर के कोने-कोने में नकबजन रवि एवं उसके साथियों की तलाश सरगर्मी से की गई, दौराने तलाशी मुखबीर ईतला मिली की नकबजन रवि एवं उसके साथी रल्वे स्टेशन के आस-पास दिखाई दिये है। जिस पर स्पेशल टीम के सदस्य तुरंत रेल्वे स्टेशन पहॅूचे तथा रेल्वे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाश की गई तलाश करते थोडी देर बाद एक व्यक्ति स्पेशल टीम को दिखाई दिया। जिसकी तरफ पुलिस टीम के सदस्य जाने लगे तो नकबजन रवि एवं उसके साथी भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा पिछाकर तथा घेरकर दस्तयाब किया गया। उसके साथ उसके साथी को भी दस्तायाब किया गया जिसका नाम पुछने पर उसने अपना नाम किशनपुरी पुत्र गोविन्दपुरी निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर बताया जिसको भी दस्तयाब कर जैसलमेर लाया गया।

दौराने पुछताछ उगने कई चोरियों के राज
पुलिस टीम द्वारा नकबजन रवि एवं उसके साथी किशनपुरी को जैसलमेर लाया जाकर पुछताछ की गई तो रवि द्वारा बिसानी पाडा में हुई चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया तथा उसके साथी किशनपुरी से पुछताछ की गई तो उसने जयनारायण व्यास काॅलोनी जैसलमेर में चोरी करना स्वीकार किया तथा उसने अपने साथ एक ओर साथी हरिश उर्फ गुटका का नाम बताया जिसको भी स्पेशल टीम द्वारा शहर मंे तलाश कर गिरफतार किया गया।

गिरफतार चोर आले दर्जे के चोर एवं नकबजन
पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये चोर आले दर्जे के चोर एवं नकबजन है जिनके द्वारा शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य के अन्य जगहों पर चोरियों को अंजाम दिया है। वृताधिकारी वृत जैसलमेर अशोक मीणा, शिवलाल आरपीएस एवं शहर कोतवाल जेठाराम निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में नकबजनो से पुछताछ जारी है। जिसमें ओर कई चोरियों का खुलाशा होने के आसार है। स्पेशन टीम लगातार चोरियों का खुलाशा करने में लगी हुई है तथा शहर में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि कालीन गश्त एवं नाकाबंदी को मुस्तैद किया गया हैं ।


समझाइश करने गए सिपाही के काटे हाथ



अलवर। जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों के आगे पुलिस बौनी साबित नजर आ रही है।

criminal attacked cops  
क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि शुक्रवार को एक बदमाश ने धारदार हथियार से पुलिसकर्मी के हाथ काट दिए।

पुलिस के अनुसार पलवल हरियाणा निवासी विक्रम सिंह पुत्र बलवीर सिंह की टपूकड़ा में मोटर पार्ट्स की दुकान है।

विक्रम की कुछ दिन पहले खेमा से कहासुनी हो गई थी। जिस पर विक्रम ने पुलिस थाने में खेमा के खिलाफ शिकायत दी थी।

मामले की जांच कांस्टेबल फुरकान को सौंपी गई।

कांस्टेबल फुरकान ने दोनों के बीच मध्यस्थता कराने की कोशिश की तो खेमा ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों को घायल कर मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से सिपाही फुरकान को अलवर रैफर कर दिया गया।

पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

होटल में ब्यूटीशियन युवती के साथ रेप



हिसार। हरियाणा के जींद में ब्यूटीशियन का काम करने वाली एक युवती से एक युवक दुष्कर्म कर फरार हो गया।

beautician woman raped in hotel 
दुष्कर्म की यह घटना 30 अप्रेल हो हुई और युवती ने अब आरोपी के खिलाफ हिसार के पुलिस लाइन एरिया चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस को अपनी शिकायत में 20 वर्षीय युवती ने बताया कि जींद निवासी प्रेमजीत एक कंपनी में काम करता है। युवती ने उसे इवेस्टमेंट के लिए एक लाख रूपए दिए थे।

आरोपी ने युवती को बताया को 30 अप्रेल को सभी कंपनी के अधिकारी हिसार में आ रहे हैं। इस पर वह उसके साथ हिसार आ गई और होटल लेमिगो में कमरा में रूक गई।

वह जिस होटल के ही कमरे में रूकी थी उसी कमरे में साथ ठहरे उस युवक ने उसने साथ दुष्कर्म किया और बाद में वहां से फरार हो गया। पीडिता ने पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों बताया। इसके बाद शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाड़मेर यातायात पुलिस कर्मी बीच चौराहे रिश्वत लेते पकडे गए

बाड़मेर यातायात पुलिस कर्मी बीच चौराहे रिश्वत लेते पकडे गए



बाड़मेर बाड़मेर शहर में यातायात पुलिस कर्मियों की दादागिरी की  हैं उसका वाकया भरष्टाचार निरोधक विभाग ने दिखाया जब यातायात पुलिस के दो जनो को रिश्वत लेते बीच चौराहे पकड़ा। पुलिस विभाग के हिन्दू सिंह मुख्य आरक्षी और आरक्षी गोरधनराम शहर के बीच स्थित अहिंसा चौराहे पर तैनात थे। शुक्रवार को इन दोनों ने एक वाहन चालक से चालान न भरने की एवज में दौ सौ रुपये मांगे। परिवादी ने घर से पैसे लेकर देने को कह भरष्टाचार निरोधक विभाग पहुँच गया ,डॉ सौ रुपये लेकर वह इन दोनों को देने अहिंसा चौराहे पहुंचा जहां ऐ सी बी के दाल ने उन्हें रिश्वत लेते रेंज हाथों पकड़ लिया ,

बनेगा देश का सबसे ऊंचा राधा-कृष्ण मंदिर, 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम भी होगा

जयपुर. शहर में जल्द ही देश का सबसे ऊंचे शिखर वाला राधा-कृष्ण-बलराम मंदिर जगतपुरा के अक्षय पात्र फाउंडेशन में बनेगा। इसकी ऊंचाई200 फीट और इसमें राजस्थानी और आधुनिक शिल्पकलाओं का अनूठा मेल (फ्यूजन) देखने को मिलेगा। मंदिर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र भी होगा। अक्षय पात्र फाउंडेशन अध्यक्ष आर.गोविंद दास बताते हैं कि हरे कृष्णा मूवमेंट के सहयोग से बन रहे इस मंदिर के प्रवेश द्वार के सामने गरुण स्तंभ रहेगा।

बनेगा देश का सबसे ऊंचा राधा-कृष्ण मंदिर, 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम भी होगा 100 फीट से अधिक चौड़ाई की विश्व की सबसे बड़ी कमान छतरियां भी विशेष रहेंगी। यही नहीं नहीं मंदिर में 7000 वर्गफीट का एक सरोवर गोविंद कुंड होगा।
108 कलात्मक मयूरों से सुसज्जित 20 फीट ऊंचे प्रवेश द्वार में 200 फीट ऊंचाई के मंदिर में राधा-कृष्ण-बलराम और गौर-निताई की प्रतिमा रहेगी। जबकि इसी के समीप 170 फीट ऊंचाई के मंदिर में सीता-राम-लक्ष्मण और हनुमानजी का विग्रह रहेगा।
बाहर माधव उद्यान हरियाली बिखेरता नजर आएगा। मंदिर का निर्माण पांच लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में होगा, जबकि इसका पूरा परिसर 6 एकड़ में फैला हुआ रहेगा।

1500 वर्गमीटर में मंदिर का प्रांगण होगा। अक्षयपात्र परिसर में मंदिर के अलावा ऑडिटोरियम में अन्य निर्माण 4 चरण में होंगे। पहले में मंदिर निर्माण होगा जो 2016 के मध्य तक पूरा हो जाएगा। बाकी तीन चरण का काम लगभग पांच साल में पूरा होगा।

अन्य विशेषताएं: मंदिर परिसर में 800 अतिथियों की क्षमता वाले 3 हॉल, 500 सीटों वाला एक ऑडिटोरियम, मल्टीमीडिया थिएटर, अन्नदान हॉल, कृष्णा हैरिटेज स्टडी सेंटर, वैदिक बुक काउंटर और श्रीमद भागवत गीता एक्सपो रहेगा। इसके अलावा गौशाला, भक्ति वेदांत पुस्तकालय, हरिनाम मंडप, गेस्टरूम व फूड कोर्ट और मैरिज गार्डन भी रहेगा। एक अन्य भवन में ब्रह्मचारी आश्रम, लेक्चर हॉल और अक्षयपात्र की किचन रहेगी। इस मंदिर में 600 दुपहिया वाहनों के अलावा 450 कारों के लिए पार्किंग भी होगी।

बोलेरो पर चढ़ी बस, छह जनों की मौत



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के पास गुरूवार शाम एक निजी बस व बोलरो की भीषण टक्कर में बोलरो में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 जनों को चोटें आई। दुर्घटना में बस बोलेरो के ऊपर चढ़ गई। बोलेरो को बस करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और पलट गई। इससे राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। बोलेरो में सवार जोगाराम, केशुराम, दुर्गादेवी, दलीप, पूनमचन्द एवं चालक रामलाल की मृत्यु हो गई।

Bolero climbed on the bus, killing six men
सीओ श्रीडूंगरगढ़ सहदेव कड़वासरा ने बताया कि झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से एक निजी ट्रेवल्स की बस बीकानेर आ रही थी। नोखा तहसील के सूरतसिंहपुरा गांव के पांच लोग बोलेरो से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहे थे। बेनीसर-लखासर के बीच बस व बोलरों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मृतको में पांच पुरूष और एक महिला है। पांच मृतक एक ही परिवार के थे। आठ घायल श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वहीं 14 घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।

उगाही के दस हजार लेता एएसआई गिरफ्तार

जोधपुर।एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने महामंदिर थाने के एएसआई राणाराम विश्नोई को गुरूवार को दस हजार रूपए की उगाही करते पकड़ लिया। आरोपी पेट्रोल पंप पर झगड़े के मामले में ट्रांसपोर्टर व उसके मित्र को फंसाने की धमकी दे रहा था।
ASI takes ten thousand arrested for extortion
ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह के अनुसार दस मई को भदवासिया पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। महामंदिर थाने में ओमप्रकाश विश्नोई व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ओमप्रकाश भदवासिया मण्डी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वाले बीजेएस निवासी विजय सिंह का वाहन चलाता है।


जांच अधिकारी एएसआई राणाराम ने विजय व उसके मित्र को भी मामले में फंसाने की धमकी दी। इससे बचाने की एवज में पचास हजार रूपए मांगे, लेकिन 35 हजार में सौदा तय करके विजय ने इसकी लिखित शिकायत एसीबी जोधपुर ग्रामीण चौकी प्रभारी एएसपी सीपी शर्मा से की। सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।

आरोपी ओमप्रकाश को गुरूवार को जेल भिजवाने के बाद दोपहर में एएसआई व विजय कोर्ट के पिछले गेट के पास स्थित अरोड़ा होटल में मिले, जहां विजय ने एएसआई को पहली किस्त के दस हजार रूपए दे दिए। तभी ब्यूरो के निरीक्षक अनिल शर्मा ने एएसआई को गिरफ्तार कर लिया। वह मूलत: लोहावट थानान्तर्गत ढाबर हाल पहाड़गंज द्वितीय निवासी है। ब्यूरो के निरीक्षक कैलाश पारीक ने उसके आवास की तलाशी ली, लेकिन वहां किराएदार ही रहते मिले।


दस दिन में दूसरा एएसआई ट्रैप : एसीबी ने तेरह मई को गौरव पथ स्थित पुलिस चौकी में रातानाडा थाने के एएसआई भोमाराम को भी दस हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। एएसआई ने यह राशि परस्पर विरोधी मामले में से पांच आरोपियों के नाम हटाने की एवज में ली थी। -