रविवार, 25 मई 2014

शरीफ को दुलारी बेटी ने मनाया भारत दौरे के लिए, जानिए कौन हैं मरियम

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भारत आने की पुष्टि जब शनिवार को आधिकारिक तौर पर हो गई तो उनकी बेटी मरियम शरीफ ने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की। मरियम ने आशा जताई कि भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍ते नई और शांतिपूर्ण दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस बारे में मरियम ने ट्वीट किया था, 'क्‍यों भारत और पाकिस्‍तान अतीत के कैदी बने रहें? दोनों को आपसी दुश्‍मनी भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करनी चाहिए।' आखिर मरियम की इस खुशी का राज क्‍या था?

शरीफ को दुलारी बेटी ने मनाया भारत दौरे के लिए, जानिए कौन हैं मरियम 
दरअसल, शरीफ की भारत यात्रा को पक्‍का कराने में जिन लोगों का अहम योगदान रहा है, उनमें शरीफ की बेटी और पाकिस्‍तान की सत्‍तारूढ़ पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरियम नवाज शरीफ का भी अहम योगदान रहा है। मरियम ने भारत के न्‍यौते को सकारात्‍मक पहल बताते हुए अपने पिता से इसे मंजूर कर लेने को कहा था। और आखिर में मरियम की बात पूरी हो गई।

पाकिस्‍तान की राजनीति में मरियम को एक उभरते हुए मजबूत नेता के तौर पर देखा जाता है। खुद नवाज की पार्टी पीएमएल (एन) में उनका कद काफी बड़ा माना जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें