जयपुर। जयपुर के प्रताप नगर इलाके में शुक्रवार को पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में चलाए जा रहे वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां से दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। मसाज पार्लर पर डीसीपी ईस्ट की स्पेशल पुलिस टीम ने दबिश दी। प्रताप नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
डीसीपी ईस्ट टीम के चंद्रप्रकाश, विजय सिंह, सुरज्ञान व हरदयाल को मुखबिर से पार्लर में वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ओमप्रकाश सेन मसाज के नाम पर ग्राहकों से 1500 रूपए वसूलता है। आरोपी वेश्यावृत्ति के लिए 500 रू. अलग से वसूलता था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें