शनिवार, 24 मई 2014

बाड़मेर,लक्ष्मी कुमारी चूंडावत का निधन, भाटी ने जताया शोक

बाड़मेर,लक्ष्मी कुमारी चूंडावत का निधन, भाटी ने जताया शोक

बाड़मेर राजस्थानी भाषा की साहित्यकार पद्म श्री लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत के निधन पर राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर ने संवेदना व्यक्त की हैं ,समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया की पद्म श्री लक्ष्मी कुमारी चूंडावत का शनिवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में निधन हो गया।

समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,उपाध्यक्ष इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,भीखदान चरण ,महेश दादानी ,नरेश देव सारण ,दीप सिंह रणधा ,किशोर सिंह कानोड़ ,अनिल सुखानी ,भंवर लाल जैलिया ,असरफ अली ख़िलजी ,अल्लाह बक्स नोहडी ,प्रकाश चंद विश्नोई ने चूंडावत के निधन पर गहरा शोक जताया है।उन्होंने बताया की लक्ष्मी कुमारी चूंडावत का जन्म 24 जून 1916 को मेवाड़ में हुआ था। चूंडावत 1962 से 1971 तक राजस्थान विधानसभा की सदस्य रह चुकी है। चूंडावत 1972 से 1978 तक राज्यसभा सदस्य भी रह चुकी है। राजस्थानी साहित्य में योगदान के लिए चूंडावत को 1984 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें