लंदन। क्या कोई मर्द बच्चा पैदा करने का दर्द झेल सकता है, लेकिन यह सच है। हाल ही में शर्त हारने पर एक मर्द को बच्चा पैदा करने के दौरान होने वाले दर्द को सहन करने की सजा सुनाई गई जिसें उसें सहन करना पड़ा।
इतना ही नहीं बल्कि टॉम इवेन नाम के इस मर्द द्वारा बच्चा पैदा करने के दर्द को एफएम रेडियो पर लाइव भी किया गया जिसें सैंकड़ों लोगों ने सुना और हैरान रह गए।
कंटेस्ट हारने वाले इस श्ख्स को चाइल्डबर्थ सिम्यूलेटर लगाकर बच्च पैदा करने पर होने वाला दर्द दिया गया है। जैसे ही इस मर्द को दर्द होनो शुरू हुआ यह चिल्लाने लगा। इसके बाद एफएम पर इसें लाइव कर दिया गया जिसें सुनने वाले भी हैरान रह गए।
लेकिन बच्चा पैदा करने वले दर्द को सहन करने वाले इस टॉम इवेन का कहना था कि उसने इसें एंजॉय किया और यह दर्द उस दर्द के सामने कुछ भी नहीं हो हकीकत में एक औरत बच्चा पैदा करने वक्त सहन करती है -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें