शुक्रवार, 23 मई 2014

जैसलमेर पुलिस ने दो मुख्य नकबजन जोधपुर से गिरफतार किये



चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस ने दो मुख्य नकबजन जोधपुर से गिरफतार किये


जैसलमेर पुलिस ने गत दिनों विजय कुमार पुत्र श्री चांदमल जाति महेश्वरी नि0 बीसानी पाड़ा जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली में पेशकर होकर अपने बंद घर में लाखों रूपये के सामान एवं नकदी की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कोतवली में नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अशोक कुमार वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उक्त बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने के दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा संदिग्ध वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए लगातार आपस में समन्वय बनाकर 02 चोरो को गिरफतार किया गया था तथा उनसे गहन पुछताछ करने पर मुकदमा हाजा की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा उनके द्वारा नकबजनी में शरीक अन्य साथी रवि पुत्र मानाराम जाति मेघवाल नि0 गांधी कोलोनी जैसलमेर के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश जारी रखी दौराने तलाशी दिनंाक 21.05.2014 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की नकबजन रवि अभी जोधपुर में अपने साथियों के साथ रह रहा है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जेठाराम के निर्देशन में स्पेशल टीम कानि. दिनेश कुमार, अचलाराम, बस्ताराम एवं हुकमदान को जोधपुर रवाना किया गया। दिनंाक 22.05.2014 को स्पेशल टीम जोधपुर पहूॅची। जोधपुर पहूॅच कर मुखबीर ईतला अनुसार जोधपुर शहर के कोने-कोने में नकबजन रवि एवं उसके साथियों की तलाश सरगर्मी से की गई, दौराने तलाशी मुखबीर ईतला मिली की नकबजन रवि एवं उसके साथी रल्वे स्टेशन के आस-पास दिखाई दिये है। जिस पर स्पेशल टीम के सदस्य तुरंत रेल्वे स्टेशन पहॅूचे तथा रेल्वे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाश की गई तलाश करते थोडी देर बाद एक व्यक्ति स्पेशल टीम को दिखाई दिया। जिसकी तरफ पुलिस टीम के सदस्य जाने लगे तो नकबजन रवि एवं उसके साथी भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा पिछाकर तथा घेरकर दस्तयाब किया गया। उसके साथ उसके साथी को भी दस्तायाब किया गया जिसका नाम पुछने पर उसने अपना नाम किशनपुरी पुत्र गोविन्दपुरी निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर बताया जिसको भी दस्तयाब कर जैसलमेर लाया गया।

दौराने पुछताछ उगने कई चोरियों के राज
पुलिस टीम द्वारा नकबजन रवि एवं उसके साथी किशनपुरी को जैसलमेर लाया जाकर पुछताछ की गई तो रवि द्वारा बिसानी पाडा में हुई चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया तथा उसके साथी किशनपुरी से पुछताछ की गई तो उसने जयनारायण व्यास काॅलोनी जैसलमेर में चोरी करना स्वीकार किया तथा उसने अपने साथ एक ओर साथी हरिश उर्फ गुटका का नाम बताया जिसको भी स्पेशल टीम द्वारा शहर मंे तलाश कर गिरफतार किया गया।

गिरफतार चोर आले दर्जे के चोर एवं नकबजन
पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये चोर आले दर्जे के चोर एवं नकबजन है जिनके द्वारा शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य के अन्य जगहों पर चोरियों को अंजाम दिया है। वृताधिकारी वृत जैसलमेर अशोक मीणा, शिवलाल आरपीएस एवं शहर कोतवाल जेठाराम निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में नकबजनो से पुछताछ जारी है। जिसमें ओर कई चोरियों का खुलाशा होने के आसार है। स्पेशन टीम लगातार चोरियों का खुलाशा करने में लगी हुई है तथा शहर में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि कालीन गश्त एवं नाकाबंदी को मुस्तैद किया गया हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें