सोमवार, 26 मई 2014

जैसलमेर व जालोर ने जीते मैच

जैसलमेर व जालोर ने जीते मैच
जैसलमेर  आरसीए क¢ तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंडर क्रिक¢ट प्रतियोगिता रविवार से
स्वर्णनगरी में प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता क¢ तहत रविवार को जैसलमेर व
सिरा¢ही क¢ मध्य मैच खेला गया। वहीं दूसर¢ मैदान में जालोर व झुंझनु की
टीमों का मुकाबला हुआ।

डीसीए क¢ प्रवक्ता विनर शर्मा ने बताया कि सलेक्टर चंद्रकांत बोधा, मैच रैफरी
अजितसिंह व राजीव शर्मा, आरसीए क¢ उपाध्यक्ष विमल शर्मा, डीसीए क¢ उपाध्यक्ष
प्रेमप्रकाश व्यास, कृष्णगोपाल सोनी, मदनसिंह सहित अन्य पदाधिकारी
उपस्थित थे। पहले मैदान में खेले गए मैच में टाॅस जीतकर सिरा¢ही की टीम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जैसलमेर क¢ लोक¢न्द्र चैहान की घातक गेंदबाजी
क¢ सामने सिरा¢ही की टीम मात्र 83 रनों पर ही आॅलआउट हा¢ गई। सर्वाधिक
44 रन चिराग ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जैसलमेर की टीम ने सुदर्शन क¢
33 व सुनील बिश्नोई क¢ 34 रनों की मदद से सात विक¢ट से जीत हासिल की।
लोक¢न्द्र चैहान को मैन आफ दी मैच से नवाजा गया। उन्ह¢ं हस्ताक्षरित गेंद
ी ेंट की गई।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच जालोर व झुंझनु क¢ बीच खेला गया। टाॅसजीतकर
जालोर ने बेटिंग करते हुए 177 रन बनाए। जिसमें 66 रन रवि कुमार तथा 27
समरजीत ने बनाए। प्रदीप सैनी ने 3 तथा हर्ष दिक्षित ने 2 विक¢ट लिए। झुंझनु
की टीम 137 रनों पर ही आॅल आउट हा¢ गई। मनदीपसिंह ने 27 तथा सुमित
गिल ने 19 रन बनाए। विक्रम सुथार ने 3 तथा ंवरलाल ने 2 विक¢ट लिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें