जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक ऑफिस अब दिल्ली में भी होगा। ऎसा पहली बार होगा, जब मुख्यमंत्री का ऑफिस जयपुर के बाहर दिल्ली में भी संचालित होगा। इसके लिए शाहजहां रोड स्थित बीकानेर हाउस का चयन किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राके श श्रीवास्तव ने इस बारे में बताया कि,"हां, मुख्यमंत्री का एक दफ्तर अब दिल्ली में भी बनाया जाएगा। यह दफ्तर बीकानेर हाउस में बनाया जाएगा।" बीकानेर हाउस में अब तक केन्द्र व दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय चलते रहे हैं। हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने बीकानेर हाउस को वापस राजस्थान सरकार को सौंपने का फैसला दिया है।
एक जून को यह भवन राज्य सरकार को वापस मिलेगा। केन्द्र व दिल्ली सरकार के दफ्तरों को वहां से खाली किया जा रहा है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राजे के लिए बीकानेर हाउस में जो दफ्तर बनाने की योजना बनाई है, उसके तहत इसे देश के प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) से भी ज्यादा भव्य, हाइटेक और सुरक्षित बनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें