बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के पास गुरूवार शाम एक निजी बस व बोलरो की भीषण टक्कर में बोलरो में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 जनों को चोटें आई। दुर्घटना में बस बोलेरो के ऊपर चढ़ गई। बोलेरो को बस करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और पलट गई। इससे राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। बोलेरो में सवार जोगाराम, केशुराम, दुर्गादेवी, दलीप, पूनमचन्द एवं चालक रामलाल की मृत्यु हो गई।
सीओ श्रीडूंगरगढ़ सहदेव कड़वासरा ने बताया कि झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से एक निजी ट्रेवल्स की बस बीकानेर आ रही थी। नोखा तहसील के सूरतसिंहपुरा गांव के पांच लोग बोलेरो से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहे थे। बेनीसर-लखासर के बीच बस व बोलरों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मृतको में पांच पुरूष और एक महिला है। पांच मृतक एक ही परिवार के थे। आठ घायल श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वहीं 14 घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें