बुधवार, 29 मई 2013

जैसलमेर कम्पनियों में केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कम्पनियों में केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
चोर पुलिस की गिरफ्त में, अनुसंधान जारी
चोरो को पार्टी करते दबोचा


जैसलमेर पुलिस ने लम्बे समय से क्षेत्र में कंपनियों की केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करने में सफलता हासिल कि.पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के केबल तार चोर गिरोह के कुछ लोग गफुर भटठा जैसलमेर मे केशरा राम प्रजापत नि0 रामगढ के गफुर भटठा जैसलमेर मे सिथत किराये के मकान में अपने वाहनो सहित आकर शराब पार्टी कर रहे है। तुरतं दबीश दी जावे तो चोर गिरोह के लोग पकडे जा सकते है। जिस पर थानाधिकारी वीरेन्द्र सिह निपु मय सर्व श्री चिमनाराम उनि, भगवानसिंह सउनि ,नवलसिंह सउनि, अमर सिंह कानि0 न0 150, गंगासिंह कानि. 105, चिमनसिंह कानि. 250,केवलचंद कानि. 619, जगदीश कानि. 629, जरिये सरकारी जीप चालक गुमानाराम 1066, क्वालिस आरजे 15 यु 0060 चालक मेघसिंह 1044 के गफुर भटठा सिथत केशरा राम प्रजापत नि0 रामगढ के किराये के मकान पहुचें तथा वहा पर शराब मीट की पार्टी कर रहे संदिग्ध कुम्प सिंह पुत्र जीवराज सिंह जाति राजपूत उम्र 39 साल नि0 कीता, मूल सिंह पुत्र नखत सिंह राजपूत उम्र 21 साल नि0 कीता पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, शिव सिंह उर्फ सवार्इ सिंह पुत्र हीर सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल नि0 उण्डा थाना सांगड, मनोहर सिंह पुत्र तार सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल नि0 उण्डा थाना सांगड, भोपाल सिंह पुत्र अमर सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल नि0 आरंग थाना शिव जिला बाडमेर को मय वाहन बोलेरो आरजे 19 टीए 0205, आरजे 15 टीए 1038 के राउण्ड अप कर थाना लाये। तथा हर पांचो सदिग्धान से विस्तृत पुछताछ अलग अलग की गर्इ तो संदिग्ध कुम्प सिंह व मूल सिंह ने मुकदमा स0 1052013 धारा 136 विधुत अधिनियम पुलिस थाना जैसलमेर की केबल तार चोरी की वारदात करना स्वीकार करने पर उक्त प्रकरण में गिरफतार किये गये हेै। तथा शिव सिंह उर्फ सवार्इ सिंह ने पुलिस थाना सांगड के मुकदमा न0 1413 धारा 136 विधुत अधि0 की वारदात करना स्वीकार करने पर आमदा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफतार किये गये है। इसके अलावा पुलिस थाना सांगड के कार्यक्षेत्र में पवन ऊर्जा सयंत्रो से केबल तार चोरी की, सात वारदात अपने स्वयं व अपने सहयोगी हरी सिंह पुत्र गजे सिंह राजपूत नि0 उण्डा, पपु सिंह पुत्र गजे सिंह राजपूत नि0 उण्डा, बाबु ंिसंह पुत्र हुकम सिंह राजपूत नि0 उण्डा, दौलत सिंह पुत्र शिवदान ंिसह राजपूत नि0 उण्डा, सवार्इ सिंह राजपूत नि0 डांगरी, तार सिंह पुत्र भैर सिंह राजपूत नि0 कोटडी, जीतू सिंह राजपूत नि0 जसुआ के द्वारा करना स्वीकार किया। उक्त तार चोर गिरोह से गहन पुछताछ करने पर ओर भी कर्इ केबल तार चोरी की वारदाते करने की संभावना है। उक्त तार चोर गिरोह के साथ सरीक रह कर संज्ञेय अपराध करने की फिराक मे होने व संज्ञेय अपराध का कारित होना रोकने हेतु गैर सायल मनोहर सिंह व भोपाल सिंह को हस्बदफा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। तथा उक्त दोनो के कब्जे वाहन बालेरो आरजे 19 टीए 0205, आरजे 15 टीए 1038 को कागजात के अभाव में हस्तदफा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किये गये है।

संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान : मानवेन्‍द्र

संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान : मानवेन्‍द्र
बाड़मेर। सुराज संकल्‍प यात्रा की पूर्व तैयारियों के रूप में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों को दौरा करते हुए पूर्व सांसद मानवेन्‍द्रसिंह ने बुधवार को बालोतरा में एक कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संबोधित किया। सम्‍मेलन में सैकड़ों की तादाद में उमड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मानवेन्‍द्र ने कहा कि संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान और उसका आधार है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी राजस्‍थान में सत्‍ता वापसी करते हुए सुशासन के अपने वादे को पूरा करेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि जनता कांग्रेस के कुशासन से पुरी तरह से दु:खी होकर भाजपा के सुशासन को याद कर एक बार पार्टी की ओर उम्‍मीद से देख रही है, ऐसे में हमारी जिम्‍मेदारी और भी बढ़ गयी है।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि जब लोग हमसे उम्‍मीद कर रहे है, ऐसे में हमे संगठित और अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ताओं की भांति कार्य कतरे हुए पार्टी के प्रति लोगों के विश्‍वास को कायम करना है। कार्यकर्ता सम्‍मेलन को सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी, पूर्व पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने भी संबोधित किया। सम्‍मेलन में बालोतरा मण्‍डल अध्‍यक्ष भगवानसिंह टापरा, सिवाना मण्‍डल अध्‍यक्ष बाबुसिंह, यूथ महामंत्री संदीप सांखला, किसान नेता हमीरसिंह भायल, पूर्व पंचायत समिति अध्‍यक्ष नेनाराम सहित बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता मौजुद रहे। इससे पहले मानवेन्‍द्र ने कल्‍याणपुर, सेवाली और कनाना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सुराज संकल्‍प यात्रा को सफल बनाने का आहवान किया।

नवविवाहिता पर सास व पति ने छिड़का पेट्रोल!

नवविवाहिता पर सास व पति ने छिड़का पेट्रोल!

जयपुर। शादी में गाड़ी छोटी क्यों दी,बड़ी देनी चाहिए थी। नकदी भी कम दी। ऎसे ताने रोज-रोज मार कर विवाहिता का जीना मुहाल कर दिया। दहेज के लोभी पति व सास न सिर्फ ताने ही मारते विवाहिता के साथ मारपीट भी करते। इतने से भी जी नहीं भरा तो बीती रात विवाहिता को जलाने का प्रयास किया गया।

वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को ऎसा ही एक मामला सामने आया है। पीडिता आगरा निवासी नैना (21) पत्नी विशाल सिंह ने सास व पति पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

पीडिता का कहना है कि करीब पांच महीने पहले संजय नगर निवासी विशाल से उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने बताया कि विवाहिता का पति प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

शादी के बाद से ही पति व सास दहेज को लेकर ताने मारते और मारपीट करते थे। मंगलवार रात्रि करीब नौ बजे सास व पति ने झगड़ा व मारपीट शुरू कर दी और शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया। आग लगाने से पहले विवाहिता भाग कर घर के बाहर आ गई।

धक्का देकर बचाई जान
विवाहिता ने पर्चा बयान में बताया कि सोमवार को ही वह पीहर से लौटी थी। दोनों आरोपी ताने मारने लग गए थे। दहेज की बात का लेकर सास ने कहा कि वह अपने बेटे की दूसरी शादी करेगी। कुछ देर बाद सास ने उसके हाथ पकड़ लिए और पति बोतल में पेट्रोल लेकर आया और उसपर उड़ेल दिया।

विवाहिता ने उन्हें धक्का देकर खुद को बचाया और घर के बाहर आ गई। स्थानीय लोगों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने विवाहिता के पर्चा बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

महिला कांस्टेबल को कांस्टेबल के बेटे ने छेड़ा

महिला कांस्टेबल को कांस्टेबल के बेटे ने छेड़ा

जयपुर। सदर थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल से एक कांस्टेबल के बेटे ने छेड़छाड़ की और बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। महिला कांस्टेबल द्वारा हल्ला मचाने पर आरोपी भाग निकला।

पुलिस ने पीडिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिंधी कैंप थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार सदर थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल पैदल सिंधी कैंप से सदर थाने की ओर जा रही थी।

रास्ते में पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल के पुत्र जीतेंद्र ने महिला कांस्टेबल पर फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इस दौरान महिला कांस्टेबल ने हल्ला मचाया, जिसके बाद जीतेंद्र मौके से भाग निकला। पीडिता ने सिंधी कैंप थाने पर आरोपी को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया।

राजस्‍थान: सरहद पर दो बूंद पानी के लिए तरसते दलित



राजस्‍थान: सरहद पर दो बूंद पानी के लिए तरसते दलित

चन्दन सिंह भाटी



बाडमेर: भारत-पाकिस्तान सरहद पर बसे परंपरागत रूप से अभावग्रस्त राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी के साथ-साथ पेयजल संकट से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। अभावों के आदी होने के बावजूद थारवासी इस बार के पेयजलसंकट और भीषण गर्मी को सहन नहीं कर पा रहे हैं। सरहदी क्षेत्रों में पेयजल संकट किसी सजा से कम नहीं है। विशेषकर, दलित वर्ग के लोगों के लिए।

बाड़मेर जिले के समस्त , गांव अभावग्रस्त घोषित हैं, मगर राज्य सरकार ने अभावग्रस्त जनता को राहत देने के लिए किसी प्रकार के ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जिसके चलते दलित परिवारों के सामने जीवन का संकट पैदा हो गया है। दलितों की जिंदगी दो बूंद पानी की तलाश तक सिमट कर रह गई है। पूरा दिन एक घड़ा पानी की तलाश में निकल जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में दलित परिवारों के लिए पेयजल की अलग से व्यवस्था परंपरागत रूप से है। आज भी सवर्ण जातियां दलित वर्ग के लोगों को अपने साव, तालाबों और टांकों से पानी भरने नहीं देती। अभिशप्त दलित वर्ग दो बूंद पानी के लिये संर्घष कर रहा है। गाँवो में आज भी दलित वर्ग के पेयजल स्रोत गाँव के छोर पर बने हें .दलित वर्ग के लिए गाँवो में टाँके ,बेरिया और कुँए अलग से बने हुए हें .तालाबो पर दलितों को आज भी पानी भरने नहीं दिया जाता

जाति के आधार पर बंटे इन पेयजल स्रोतों का निर्माण सरकार ने भले ही सार्वजनिक तौर पर कराया हो, मगर जमीनी हकीकत यही है कि दलित को सार्वजनिक कुओं से पानी भरने की इजाजत तथाकथित सभ्य समाज नहीं देता। कहने को जिला प्रशासन द्वारा सभी आठों तहसीलों में पानी के टैंकरों की व्यवस्था कर रखी है, मगर ये पानी के टैंकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने से पहले गांवों के प्रभावशाली लोगों के हत्थे चढ जाते हैं। सार्वजनिक टांकों में पानी भरे जाने के बजाय प्रभावशाली सवर्ण जाति के निजी टांकों में भरे जाने के कारण दलितों के पेयजल स्रोत खाली ही रहते हैं। ऐसे में दलित परिवार की महिलाओं को आसपास के गांवों में पानी की तलाश में निकलना पडता है।

गांव के सार्वजनिक टांकों पर दलितों को पानी भरने की इजाजत नहीं

गांव-गांव में यही कहानी दोहराई जाने के कारण आज दलितों के पानी के टांके खाली पड़े हैं। जाति के आधार पर बंटे पानी के कारण दलित वर्ग के लोग पलायन को मजबूर हैं। गांवों में बाकायदा सवर्ण जातियों के लिए अलग से टांके बने हैं, तो दलित वर्ग के लिए ‘मेधवालों की बेरी’, ‘भीलों की बेरी’, ‘सांसियों का तला’, ‘मिरासीयों का पार’ नाम से पानी के स्रोत अलग से गांव की सरहदों पर बने हुए हैं। जिले में लगभग 70-80 सरपंच, जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्य और एक विधायक दलित समाज से होने के बावजूद ग्रामीण अंचलों में दलितों का सरेआम शोषण हो रहा है। दो बूंद पानी के लिए दलित वर्ग को बार-बार अपमानित होना पड रहा है।

जाति आधारित बंटवारा महज पानी में ही हो, ऐसा नहीं हैं। हर योजना का बंटवारा जाति आधारित हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित पेयजल राहत टैंकर चलाने वाले किशनाराम ने बताया, ‘‘हम गरीबों तक पानी पहुंचाना चाहते हैं, मगर गांव के प्रभावशाली लोग हमें गांव में घुसने पर ‘देख लेने’ की धमकिया देते हैं, जोर-जबरदस्ती कर पानी के टैंकर अपने घरों के टांकों में खाली कराते हैं। हमें गांवों में बार-बार जाना होता है। किस-किस से दुश्‍मनी मोल लें।’’

रूघाराम मेघवाल कहते हैं, ‘राहत के पेयजल टैंकर गरीब और दलितों तक पहुंचने ही नहीं दिए जाते। गांवों में दलितों के टांकों में पानी रीत (रिक्‍त) चुका हैं। पानी खरीदने की हमारी हैसियत नही है। बीस-बीस किलोमीटर परिवार की महिलाएं और बच्चे पैदल चल कर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं। दिन भर की तलाश के बाद एक घड़ा ला पाते हैं। ऐसी स्थिति कब तक चलेगी? जिला प्रशासन को बार-बार सूचित किया, मगर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।


--

मधुमेह रोगियों के लिए चने का सत्तू"रामबाण"


चिकित्सा विज्ञान की कई खोज से यह साबित हो गया है कि पेट की बीमारियों तथा मधुमेह के रोगियों के लिए चने का सत्तू रामबाण है। बहुब्रांड शीतल पेय पीने से शरीर में वसा की मात्रा बढ़ जाती है जिसके कारण कई बीमारियां हो सकती हैं लेकिन चने के सत्तू का सेवन खासकर गर्मी के मौसम में पेट की बीमारियों तथा शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है। खासकर यह मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण है।
मधुमेह रोगियों के लिए चने का सत्तू"रामबाण"


चने के सत्तू का सेवन हर आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं लेकिन जोड़ों के दर्द के रोगी को इसके सेवन से बचना चाहिए। जहां एक तरफ बहुब्राण्ड शीतल पेय कम्पनियां भीषण गर्मी में अपने ग्राहकों को रिझाने तथा अपनी ब्राण्ड का प्रचार करने के लिए समाचार पत्रों, टीवी के माध्यम से प्रचार करके लोगों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं उसी के बीच अपनी गुणवत्ता तथा स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण सत्तू बिना किसी प्रचार के पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर और बनारस सहित पूरे बिहार में लोगों की खास पसन्द बन गया है।

आयुर्वेद के जानकारों के अनुसार चने का सत्तू गर्मी के मौसम में तापमान को नियंत्रित करने के साथ साथ स्वास्थ्यवर्धक भी है। जानकारों का कहना है कि सत्तू के सेवन से खासकर गर्मी के मौसम में पेट की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। चने से बनने वाले सत्तू के गुणकारी परिणाम से आज यह आम वर्ग के साथ साथ सुविधा सम्पन्न लोगों की पहली पसन्द बनता जा रहा है।

बाजार में बिकने वाले शीतल पेय पदार्थ लोगों को आकर्षित तो कर सकते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में संतुष्ट नहीं कर सकते जबकि चने से बना सत्तू गर्मी से निजात दिलाने के साथ साथ शरीर के लिए काफी लाभदायक है और इसी का परिणाम है कि आज सत्तू पीने वालों में सभी वर्गो के लोग आते हैं और सत्तू का सेवन करते हैं। चने के सत्तू का बाजार कितना बड़ा है इसका कोई अधिकृत आंकड़ा नहीं है लेकिन इसकी खपत से माना जा रहा है कि यह रोजाना करोड़ों रूपए में है।

मेवाड़ के हॉट बैचलर को इस राजकुमारी से दिल्ली में हुआ प्यार,



उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के बैचलर लक्ष्यराज सिंह इसी साल नवंबर या दिसंबर में परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं। उनकी शादी उड़ीसा की पूर्व रियासत बालांगीर के कनकवर्धन सिंह की बेटी निवृत्ति कुमारी सिंह देव के साथ होगी।

दिल्ली में हुए एक समारोह में परिवार वालों की मौजूदगी में जब दोनों ने एक-दूसरे से पहली बार मुलाकात की, तो दिल दे बैठे। इसके बाद हैदराबाद में भी होटल मैनेजमेंट संबंधी समारोह में मिले।

मेवाड़ के हॉट बैचलर को इस राजकुमारी से दिल्ली में हुआ प्यार, देखें खास तस्वीरें
गत 13 मई को अक्षय तृतीया (उदयपुर स्थापना दिवस) के दिन मुंबई में हुए एक दस्तूर में रिश्ते के साथ शादी की तारीख भी तय कर ली गई। तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन नवंबर या दिसंबर में महलों में शहनाई बजने वाली है। यहां सिटी पैलेस में जल्दी ही रिंग सेरेमनी होगी। दोनों घरानों में शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

उदयपुर से उड़ीसा तक तैयारियां 

इस शाही शादी की उदयपुर से उड़ीसा तक तैयारियां चल रही हैं। बारात को ठहराने के लिए अलग से रिसोर्ट्स का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें सितारा झोपड़ियां बनाई जा रही हैं। इनकी दीवारों पर मेवाड़ व उड़ीसा की चित्रकारी होगी। इसके लिए उदयपुर से चित्रकार भेजे गए हैं। बारातियों को राजस्थानी भोजन उपलब्ध करवाने के लिए मेवाड़ से शेफ भेजे जाएंगे। बारात के चार्टर प्लेन भी बुक करा दिए गए हैं। 

निवृत्ति कुमारी सिंह 
उड़ीसा के बालांगीर घराने के कनकवर्धन सिंह देव व संगीता सिंह की इकलौती बेटी हैं। दिल्ली में कान्वेंट स्कूल में पढ़ने के बाद स्विट्जरलैंड में हॉस्पिटेलिटी, फाइनेंस व रेवन्यू मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा हासिल की। इसके बाद उन्होंने स्विट्जरलैंड में उस टीम का हिस्सा रही जो अपने जूनियर को प्रशिक्षण देते थे। लंदन के होटल ताज में उन्होंने इंटर्नशिप की। वर्ष 2010 में स्वदेश लौटकर होटल ताज में बतौर सलाहकार काम किया। उनके पिता कनकवर्धन सिंह उड़ीसा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष हैं और तीन से अधिक बार मंत्री रह चुके हैं। उनकी माता संगीता सिंह भी दो बार सांसद रही हैं। 


लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ 
मेवाड़ राजघराने के सदस्य और एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के संस्थापक अरविंदसिंह मेवाड़ के पुत्र हैं। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल से शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद मेयो कॉलेज से शिक्षा की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस और होटल मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा हासिल की। वर्तमान में वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के कार्यकारी निदेशक, विद्यादान व महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के ट्रस्टी, महाराणा प्रताप (मोती मगरी) स्मारक समिति व उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

बड़ा खुलासा: अमेरिका ने नहीं मारा था, खुद मरा था लादेन

वॉशिंगठन। दुनिया का नंबर वन आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का दावा भले ही अमेरिका करे, लेकिन नई जानकारी के अनुसार, इस आतं‍की को अमेरिकी सैनिकों ने नहीं बल्कि वह खुद अपनी मौत मरा था। ओसामा के पूर्व बॉडीगार्ड ने दावा किया है कि लादेन अमेरिकी नौसेना की विशेष इकाई सील की गोली से नहीं मरे थे। बल्कि उन्‍होंने खुद को बम से उड़ा लिया था। ओसामा के इस पूर्व बॉडीगार्ड के दावे पर कितनी सच्‍चाई है, यह बात या तो वह ही जानते हैं या फिर अमेरिका।
बड़ा खुलासा: अमेरिका ने नहीं मारा था, खुद मरा था लादेन
पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की घटना के बारे में अक्‍सर नई खबरें आती रहती हैं। कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि ओसामा को उसके कमरे में नहीं, बल्कि उस वक्त गोली मारी गई थी, जब अपने शयनकक्ष से बाहर की ओर झांक रहा था तथा उसके बचाव के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी।


लादेन के पूर्व बॉडीगार्ड नबील नईम अब्‍दुल फतेह ने बताया कि जिस वक्‍त ओसामा की मौत हुई, उस वक्‍त वह व‍हां मौजूद नहीं था। लेकिन ओसामा के एक करीबी रिश्‍तेदार ने यह बात बताई। ओसामा के विरोधियों का मनाना है कि उसके समर्थक जानबूझ कर ऐसे प्रोपागंडा फैलाता है। पूर्व बॉडीगार्ड के दावे में कोई भी सच्‍चाई नहीं है। ओसामा बिन लादेन की हत्‍या पाकिस्‍तान में 2 मई 2011 को हुई थी।

कुछ दिनों पहले अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पनेटा भी कह चुके कि ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का अभियान ‘किल ओसामा’ बहुत ही जोखिम भरा था। पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा आतंकी लादेन मिल ही जाएगा, यह पक्का नहीं था। सीआईए के निदेशक के तौर पर पनेटा ने ओसामा का पता लगाने और उसे मार गिराने के अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें रक्षामंत्री बना दिया था। पनेटा ने रक्षामंत्री के तौर पर अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘मैंने जो देखा.. वह बहुत पेशेवर खुफिया अभियान था। उसमें एबटाबाद में ओसामा के ठिकाने का पता लगाया जा सका।’ पनेटा ने कहा कि ‘ओसामा एबटाबाद में है यह सौ फीसदी निश्चित नहीं था इसलिए बीच में कई बार हम नर्वस हुए। अंत में विश्वास की जीत हुई।’

शाही हमाम में मुमताज संग नहाते थे शाहजहां, आज भी भटकती है बेगम की आत्मा



इंदौर। प्रेम के सबसे बड़े प्रतीक ताजमहल को बनवाने वाले शाहजहां और बेगम मुमताज महल की बेहद रोमांटिक यादें मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से भी जुड़ी हैं। शाहजहां ने आगरा का ताजमहल तो अपनी प्रिय बेगम की मौत के बाद उनकी याद में बनवाया था, लेकिन शाहजहां और मुमताज बेगम का प्यार तो बुरहानपुर में बने फारुखी काल के शाही किले में ही परवान चढ़ा था। इस किले की दरों-दीवारें ही नहीं कमरों से लेकर दालान और हमाम तक आज भी शाहजहां और मुमताज के हसीन प्यार के गवाह हैं। बतौर बुरहानपुर गर्वनर शाहजहां इस किले में लगभग पांच वर्ष तक रहे। यह किला शाहजहां को इतना पसंद था कि अपने कार्यकाल के पहले तीन वर्षों में ही उन्होंने किले की छत पर दीवाने आम और दीवाने खास नाम से दो दरबार बनवा दिए थे। शाहजहां ने किले में इस सबसे अलहदा एक ऐसी चीज बनवाई थी, जहां वे अपनी बेगम के साथ सुकून के पल बिताते थे। मुमताज की मौत भी बुरहानपुर में ही हुई थी। शायद बहुत कम लोग यह जानते होंगे की ताजमहल बनने तक मुमताज का मृत शरीर यहीं दफनाया गया था।

कहते हैं कि आज से 400 वर्ष पूर्व जब मुगलिया सल्तनत की बेगम मुमताज की मौत बुलारा महल में हुई थी, तब शाहजहां बुरहानपुर में ही ताजमहल का निर्माण कराने वाले थे। परंतु किसी कारणवश यह संभव न हो सका और जब आगरा में ताजमहल बनकर तैयार हुआ तो वहां मुमताज की देह को ले जाकर दफनाया गया। यहां के रहवासियों का मानना है कि मुमताज की देह तो यहां से निकाल ली गई पर आत्मा आज भी इसी महल में है। लोगों की मानें तो इन खंडहरों में आज भी मुमताज की आत्मा भटकती है।




रहवासियों के अनुसार उन्हें अक्सर महल से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती हैं। इन आवाजों का आना यहां के लोगों के लिए आम बात है।हालांकि आज तक यहां आने वाले किसी भी शख्स को मुमताज की आत्मा ने परेशान नहीं किया और न ही नुकसान पहुंचाया है। मौजूद तथ्यों के आधार पर सन 1631 में यहां अपनी बेटी को जन्म देने के कुछ दिनों बाद ही मुमताज चल बसी थी। कहते हैं कि यही वजह है कि उनकी आत्मा इस महल में ही बस गई।




शाहजहां ने बेगम मुमताज महल के लिए शाही किले में एक विशेष प्रकार के हमाम का निर्माण करवाया था। इसकी दीवारों से लेकर छत तक महीन कारीगरी की गई थी, जिस पर जयपुर के आमेर महल की तरह रंगीन कांच के टुकड़े जड़े हुए थे। अंधेरे में केवल एक दीया जलाने मात्र से पूरा हमाम रोशनी से जगमगा जाता था। इस रंग-बिरंगी रोशनी का प्रतिबिंब जब बेगम के जिस्म पर पड़ता था, तो सोने की तरह दमकने वाले मुमताज के शरीर से पन्ना, नीलम और अन्य रत्नों सी चमक बिखर जाती थी।

पवार से हैं मेरे संबंध, सपना ने खोले कई चौंकाने वाले राज!



इंदौर। डांस क्लास चलाने वाले युवक को ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ाई सपना मामले में पुलिसकर्मी पर भी गाज गिर सकती है। पुलिस ने सपना और उसके गिरोह पर ब्लैकमेलिंग और लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। सपना के साथी तो जेल चले गए लेकिन सपना थाने से फरार हो गई थी। जांच में पता चला कि सपना फरार नहीं हुई थी, बल्कि थाने पर ही एक हवलदार ने महज पांच सौ रुपए लेकर उसे छोड़ दिया था।

 PICS : पवार से हैं मेरे संबंध, सपना ने खोले कई चौंकाने वाले राज!

पिछले दिनों जब थानेदार नवीन यादव और मुकेश यादव उसे पकड़ कर लाए थे। सपना ने पूछताछ में खाकीवालों पर ही आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया था। सपना ने अपने बयान में कहा था कि उसे पहले घर के सामने से ही हवलदार शंकरलाल पवार ने पकड़ा था। पवार से मेरे पुराने संबंध थे। उनका घर आना-जाना था। पवार ने ही पांच सौ रुपए लेकर मुझे भगा दिया था।


इधर, पवार के बारे में पता चला है कि उसने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी कर ली थी। इस मामले में उसे सस्पेंड कर दिया गया था। लंबे समय तक संस्पेंड रहने के बाद उसकी लाइन में पोस्टिंग हुई थी। लाइन से उसे हीरानगर थाने भेजा गया था। अब फिर उसके खिलाफ गंभीर मामला सामने आया है। उधर, पवार ने सपना से जान-पहचान से इनकार किया है। उसने कहा कि सपना द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं। मैं तो टीआई साहब के साथ उसके घर दबिश डालने गया था। उसे पांच सौ रुपए लेकर छोडऩे की बात बिल्कुल गलत है।

दो मर्दों के बीच एक औरत, खून से लिखी गई अवैध संबंध की दास्तां

मोहाली. नूरपुरबेदी के जसबीर सिंह के मर्डर के आरोप में पुलिस ने उसकी पूर्व प्रेमिका 29 साल की शालू और उसके पति गांव हसनपुर के जगतार सिंह को गिरफ्तार किया है।

दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर ले लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए खून से सने पत्थर को भी कब्जे में ले लिया है। एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में दंपती ने गुनाह कबूल कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद जसबीर का शव घरवालों को सौंप दिया गया है।


क्या था मामला

सोमवार को गांव बहलोलपुर के बाहर से गुजरती कजौली वाटर वर्क्‍स पाइप लाइन के साथ लगती एमजीएफ कंपनी की जमीन में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला था। युवक का सिर व चेहरा पत्थरों से कुचला हुआ था। मृतक की पहचान शव के नजदीक गिरे पड़े एक एटीएम कार्ड के आधार पर गांव नूरपुरबेदी के जसबीर सिंह उर्फ मनोज सुपुत्र श्रीराम के तौर पर हुई है।


घरवालों ने पुलिस को बताया था कि कुछ माह पहले जसबीर सिंह नूरपुरबेदी के साथ लगते एक गांव की लड़की के साथ चंडीगढ़ में पुलिस ने पकड़ा था। दोनों परिवारों की पंचायत होने के बाद दोनों ने माफी मांग ली थी। घटना के दस दिन बाद ही लड़की के घरवालों ने उसका विवाह कर दिया था। घरवालों ने शक जताया था कि इसी रंजिश के कारण जसबीर की हत्या की गई है।

एचपीसीएल को रास आई पचपदरा की जमीन

एचपीसीएल को रास आई पचपदरा की जमीन

जयपुर। बाड़मेर के लीलाला से रिफाइनरी पचपदरा ले जाने की तैयारी एक कदम और आगे बढ़ गई है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को पचपदरा की जमीन जांच में भौतिक रूप से पसंद आ गई है। अब रिफाइनरी लगाने के लिए मिट्टी की लोड बेयरिंग व केमिकल जांच होगी। इस जांच में जमीन सही पाए जाने पर अंतिम मोहर लगेगी।

पेट्रोलियम विभाग के उच्चाधिकारियों के मुताबिक एचपीसीएल की टीम ने पचपदरा में रिफाइनरी के लिए चिन्हित जमीन का मौका निरीक्षण किया था। मौके पर जमीन की उपलब्धता के रिकॉर्ड व आवागमन के संसाधनों के साथ पेयजल व बिजली व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली थी। इसके बाद टीम ने जमीन को रिफाइनरी के लिए उपयुक्त माना है। सब कुछ निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक चला तो अगले माह रिफाइनरी की पचपदरा में आधारशिला रखी जा सकती है।

चक्कर में नहीं फंसना चाहती सरकार
पेट्रोलियम विभाग के जानकारों के मुताबिक यदि एचपीसीएल को मिट्टी जांच में उपयुक्त मिली तो रिफाइनरी पचपदरा में ही लगेगी। राज्य सरकार लीलाला के किसानों को मुआवजा देने के चक्कर में अब फंसना नहीं चाहती। सूत्र बताते हैं कि यदि किसानों का मुआवजा तय होने व वितरण में समय लगा तो चुनाव आचार संहिता से पहले रिफाइनरी का शिलान्यास संकट में पड़ सकता है।

पचपदरा में रिफाइनरी के लिए चिन्हित जमीन एचपीसीएल को पसंद आ गई है। अब मिट्टी की जांच कराने के लिए ड्रिलिंग की कार्रवाई होगी। सुधांश पंत,सचिव खान

शादी से पहले लड़की का अपहरण

शादी से पहले लड़की का अपहरण

जयपुर/चाकसू। जयपुर के समिप गांव महाचन्दपुरा से शादी से महज 4 दिन पहले अगवा हुई एक लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। युवती के पिता पुलिस में मामला दर्ज करवा चुके हैं लेकिन पुलिस भी अभी लड़की की बरामदगी में नाकाम साबित हुई है।


पुलिस के अनुसार 19 साल की इस लड़की की 25 मई को शादी होनी थी। लेकिन इससे पहले 21 मई को ही उसे गांव से अगवा कर लिया गया। उसके पिता ने निवाई तहसील के गांव भुरटिया की एक जाट फैमिली पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस में नामजद रिपोर्ट में सरदार पुत्र रामधन जाट,रामअवतार पुत्र हजारी,लक्ष्मण पुत्र रामगोपाल,रामधन पुत्र रामरख जाट एवं राजू पुत्र रामकल्याण जाट निवासी महाचन्दपुरा को आरोपी गनाया गया है।

बेटी को अगवा करने वालों ने धमकाया


शादी के घर से बेटी के अगवा होने के पीड़ा झेल रहे परिवार को अब अगवाकर्ता धमकी भरे फोन कॉल कर रहे हैं। पीडित ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी फोन पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

गूगड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

गूगड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
बालोतरा। शहर स्थित वीर दुर्गादास राजपूत बॉर्डिग में मंगलवार को राजपूत समाज की बैठक हुई। इसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए भवानीसिंह टापरा ने कहा कि गूगड़ी प्रकरण में समाज के मनोहरसिंह व रामसिंह को राजनीतिक व व्यक्तिगत दुश्मनी को लेकर बेवजह फंसाया गया है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। सुमेरसिंह जाजवा ने इस प्रकरण में समाज के दो लोगों को झूठा फंसाने की बात कहते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

उचित कार्रवाई के अभाव में समाज के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। सवाईसिंह डाबड़ ने इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गलत व झूठी कार्रवाई को सहन नहीं किया जाएगा। अमरसिंह पाटोदी ने भी इस प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि इससे समाज के लोगों में रोष है। बैठक में मौजूद कानसिंह झंवर, आईदानसिंह तिंबड़ी, गुलाबसिंह डंडाली, जबरसिंह गोलिया, महेन्द्रसिंह सराणा, पन्नेसिंह फलसुण्ड, छतरसिंह गोल, देवीसिंह कितपाला सहित राजपूत समाज के लोगों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया।

छह साल की बच्ची से स्टेशन पर रेप

छह साल की बच्ची से स्टेशन पर रेप

आजमगढ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ रेलवे स्टेशन पर लावारिश हालत में मिली एक छह साल की बालिका के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

जीआरपी प्रवकता ने बुधवार को बताया कि एक छह साल की लड़की स्टेशन के पास लावारिश हालत में मिली। लड़की को महिला थाने भेजकर उसका मेडिकल कराया गया जिसमें उसके साथ करीब दस दिन पहले बलात्कार किए जाने की पुष्टि हुई है।

बालिका दिल्ली की रहने वाली है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

96 लाख में मिलेगी अक्षरधाम की जमीन

96 लाख में मिलेगी अक्षरधाम की जमीन

जोधपुर। जोधपुर में बनने वाले अक्षरधाम की स्वीकृति का अंतिम फैसला अब एक-दो दिन में होने की संभावना है। नगर निगम कालीबेरी योजना के निकट 40 बीघा जमीन अक्षरधाम निर्माण एजेंसी को रिजर्व प्राइस पर 96 लाख, 8 हजार 617 रूपए में देगा।

पहले देनी थी 76 बीघा जमीन
निगम ने अक्षरधाम के लिए जमीन देने को कई फेरबदल किए। सबसे पहले कालीबेरी के खसरा नम्बर 415 की 1456 बीघा जमीन में से कालीबेरी आवासीय योजना व योजना के बाहर 76.38 बीघा जमीन दिए जाने का निर्णय किया गया था। इसमें 36 बीघा जमीन आवासीय स्कीम व 40 बीघा जमीन आवासीय स्कीम से बाहर थी।

महंगी न पड़े इसलिए दी 40 बीघा
निगम ने तय किया कि यदि आवासीय स्कीम की जमीन अक्षरधाम के लिए दी जाती है तो वह काफी महंगी होगी। इस कारण आवासीय स्कीम के पास वाली चालीस बीघा जमीन दी है। यह जमीन वर्तमान में कालीबेरी आवासीय योजना के पास नॉर्थ-ईस्ट की तरफ है। सूत्रों के अनुसार जयपुर में उच्च स्तरीय बैठक में जोधपुर में अक्षरधाम निर्माण के लिए जमीन दिए जाने का प्रस्ताव रखा जाना है। इसके बाद सशुल्क जमीन अक्षरधाम निर्माण एजेंसी बच्चासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (वीएपीएस) को दे दी जाएगी। पिछले दिनों आठ मई को नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जी.एस.संधु ने जोधपुर प्रवास के दौरान अक्षरधाम निर्माण के लिए जमीन दिए जाने संबंधी जानकारी दी थी।

सात साल की मासूम से दुष्कर्म

सात साल की मासूम से दुष्कर्म

जैतारण(पाली)। आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का प्रकरण सामने आया है। तीन दिन पुरानी घटना की आनंदपुर कालू पुलिस ने जांच प्रारंभ करते हुए आरोपित की तलाश में दल भेजा है। मंगलवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया।

सहायक उप निरीक्षक अमरसिंह ने बताया कि 25 मई की रात्रि को एक सात वर्षीय किशोरी अपने घर मे अकेली सो रही थी तथा उनके माता व पिता अपने घर से थोड़ी दूर एक शादी में बंदोली देखने के लिए हुए थे। इस दौरान पड़ोसी छोटूराम (25) पुत्र भंवरूराम ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। घर लौटे परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घबरा गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। मंगलवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया और आरोपित की तलाश में टीम भेजी है।

मंगलवार, 28 मई 2013

पूरे वेतन पर पीएफ लाभ देने की तैयारी!

पूरे वेतन पर पीएफ लाभ देने की तैयारी!

नई दिल्ली। कामगारों के लिए खुशखबरी है। अगर सब ठीक रहा तो आपको मूल वेतक की बजाए पूरे वेतन पर पीएफ लाभ मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इस पर काम कर रहा है। हालांकि उद्योग जगत इसकी खिलाफत कर रहा है। वर्तमान में नियोक्ता मूल वेतन और महंगाई भत्ते पर 12 प्रतिशत देकर इतीश्री कर लेते हैं,जबकि कई कंपनियां तो यह भी नहीं देती।

इसके चलते,हजारों कर्मचारियों का मूल वेतन तो वही रहता है,जबकि भत्तों में बढ़ोतरी कर कंपनियां उनका वेतन बढ़ा देती हैं। कई मामलों में वेतम वृद्धि के कारण कर्मचारी टैक्स के फेर में फंस जाते हैं और कंपनियां वेतन से संबंधित खर्चो पर कर जमा का फायदा उठाते हैं।

ईपीएफओ ने पिछले साल इस बदलाव को लेकर सभी कंपनयिो को एक सर्कुलर भेजा था,लेकिन कंपनियों के भारी विरोध के चलते और इस सोच के चलते की कामगार जो वेतन घर ले जाएगा,उसमें कमी आएगी,इस सर्कुलर को वापस ले लिया गया था।

उद्योग जगत इसका अब भी विरोध कर रहा है,लेकिन केन्द्रीय श्रम मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद ईपीएफओ इसे लागू करने की तैयारी में है। रिपोर्ट अभी श्रम मंत्रालय के पास पड़ी है,लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार इसे लागू करने की तैयारी में है। इसे लागू करने के बाद कोई कानूनी अड़चन नहीं आए,ईपीएफओ बोर्ड इस पर चर्चा कर अपनी भी मुहर लगा देगा।

सूत्रों की माने तो उद्योग जगह सरकार के इस फैसले पर शांत नहीं बैठने वाला है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (सीआईआई) ने श्रम मंत्री मलिक अजुर्न खर्गे को चार पन्नों का पत्र लिखकर इस योजना को लागू नहीं करने की अपील की है। वहीं,दूसरे उद्योग जगत भी इसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं।

सीआईआई का कहना है कि विभिन्न हाई कोर्टो के आदेशों के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सीआईआई के एक प्रबंधक ने कहा कि इस योजना के लागू होने पर कामगारों के पास निवेश करने के विकल्प कम हो जाएंगे।

प्रबंधक ने कहा कि भत्तों मे बढ़ोतरी से कर्मचारी खुश रहते हैं,अगर यह योजना लागू होती है तो हाथ में आने वाले वेतन में कमी आ जाएगी। कंपनी क्षेत्र का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम उद्यमों पर अत्यधिक आर्थिक भार बढ़ जाएगा।

हालांकि सरकार ने उद्योग जगत के विरोध का जवाब देते हुए कहना कि ईपीएफओ सदस्यता उन कर्मचारियों के लिए जरूरी है जो 6 हजार 500 रूपए महीना कमाते हैं। इससे ऊपर वेतन लेने वाले कर्मचारी चाहें तो इस योजना से अपने आप को अलग कर सकते हैं।

पड़ोसन के चक्कर में पत्नी को जिंदा जलाया

पड़ोसन के चक्कर में पत्नी को जिंदा जलाया
जयपुर/सीकर। सीकर शहर में विवाहोत्तर अवैध संबंधों की आग में एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों स्वाह हो गई। पड़ोसन से अवैध संबंधों के आरोपी पति ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय ज्योति से पीछा छुड़वाने के लिए उसे जिंदा जला दिया। उसकी इस करतूत में छोटे भाई और पड़ोसन ने भी साथ दिया। दो बच्चों की मां ज्योति अब अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है और डॉक्टर्स ने उसे अभी खतरे से बाहर नहीं बताया है।

दिल दहलाने वाली यह घटना सोमवार की है। पीडिता को आग के हवाले करने के बाद जब मकान से धुंआ उठा तो उसे देख पीडिता के पति और जेठ को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ वो दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौके पर ज्योति को आग से लिपटा देख दोनों ने तुरंत आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने ज्योति की हालत गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया लेकिन उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। उधर,पुलिस ने भी पीडिता के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया और अब उसे आरोपियों की तलाश है।

जलाने में पति के साथ पड़ोसन भी

जानकारी के अनुसार पीडिता का पति रमेश आए दिन दहेज को लेकर अपनी पत्नी झगड़ा करता था। सोमवार शाम 5 बजे जब रमेश घर आया तो दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर गुस्साए पति ने देवर और पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ मिलकर उसे जिंदा जलाने की साजिश रच डाली और उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। बाद में मौके पर पहुंचे पीडिता के ससूर और जेठ ने उसे बचाने की कोशिश की और अस्पताल पहुंचाया।

पड़ोसन ने लगाई गृहस्थी में आग

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पीडिता के पड़ोस में रहने वाली एक महिला के हाथों ही उनकी हंसती-खेलती गृहस्थी को आग लगी है। बताया जा रहा है कि ज्योति के पति रमेश के इस पड़ोसन से अवैध संबंध रहे हैं और इन्हीं संबंधों को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा भी होता था।


गर्भवती थी पीडिता,फिर भी दया नहीं

पीडिता ज्योति(25) को दो महीने का गर्भ था और डॉक्टर्स ने उसे भारी काम नहीं करने और सावधानी बरतने की सलाह दी थी। लेकिन आरोपी पति और उसके सहयोगियों ने उसके गर्भ में पल रही नन्हीं सी जान की भी परवान नहीं की और आग के हवाले कर दिया। बता दें कि आरोपी रमेश और पीडिता की 4 साल पहले शादी हुई थी। दंपती के दो बच्चे भी हैं।

विधूत विभाग द्वारा हरे-भरे पेडो को काटा गया



पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने परिवादियों के लिए की व्यवस्था को बिजली के कर्मचारियों द्वारा उजारा गया

विधूत विभाग द्वारा हरे-भरे पेडो को काटा गया

जिला जैसलमेर के दूर दराज के र्इलाको से आने वाले परिवादियों के बैठने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेेर पंकज चौधरी द्वारा परिवाद कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसमें पेडो के निचे भी परिवादियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गर्इ है। उक्त व्यवस्था को विधूत विभाग के अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा पलक झपकते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के खुलने से पहले ही काट दिया तथा बैठने की व्यवस्था को भी तोड डाला हैं। बिजली विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने लगे पेड-पौधो को काफी ही कम समय में काट डाला जबकी उक्त पेडो को लगाने में काफी मेहनत की गर्इ थी। जिस पेड को बडा होने में 30 से 35 साल लगते हैं उनको बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मात्र 5 मिनट में ही काट डाला जो कृत्य काफी दूभाग्यपूर्ण है। विधूत विभाग द्वारा जिले के सबसे महत्वपूर्ण विभाग के मुख्य कार्यालय के सामने इस प्रकार के घोर कृत्य को अंजाम दिया तो बाकी आम जनता के साथ इनका कैसा व्यवहार होगा।

विधूत विभाग के उक्त कृत्य को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह एवं डीएफओ वन विभाग को विधूत विभाग के अधिकारियाेंकर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की अपराधिक खबरें

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की अपराधिक खबरें



मारपीट के मामले दर्ज

बाड़मेर विक्रम पुत्र धुड़ाराम नट नि. बालोतरा ने मुलजिम जीतीया पुत्र जगदीष हरीजन नि. बालोतरा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए रूपये मांगना, मना करने पर मारपीट करना तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह हीरसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत नि. दूधू ने मुलजिम पांचाराम विष्नोर्इ नि. गुड़ामालानी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के बाड़े में प्रवेष कर ट्रेक्टर चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सिवाना में व्यक्ति की हत्या


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना में एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार गिरधरसिंह पुत्र भगसिंह राजपूत नि. सिणली जागीर ने मुलजिम पीरसिंह राजपूत नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भार्इ मिश्रीसिंह की सुनियोजित तरीके से हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

रूपये व गहने चोरी कर ले जाना

सबीर अहमद पुत्र अबूखांन मुसलमान नि. रेल्वे कुंआ नम्बर 3 बाड़मेर ने मुलजिम अकसार पुत्र अमरूदीन मुसलमान नि. रेल्वे कुंआ नम्बर 3 बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर से 1,23,000-रूपये व गहने चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

लज्जा भंग का मामला


बाड़मेर जिले के महिला पुलिस थाना पर मुलजिम मेघाराम पुत्र पूराराम जाट नि. तिलक नगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को गाली गलोच कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दहेज़ प्रताड़ना का मामला


अमोलकदास पुत्र विरधाराम देषान्तरी नि. शास्त्रीनगर ने मुलजिम धनष्याम पुत्र भेराराम देषान्तरी नि. हमीरपुरा बाड़मेर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज के लिए मारपीट कर स्त्री धन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सड़क हादसे में एक की मौत


बाड़मेर भंवरलाल पुत्र मगाराम जाट नि. मेवानगर ने मुलजिम चुनाराम पुत्र टिकमाराम जाट नि. जाणीयाणा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर सार्इकल को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भार्इ के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालेारता पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सिवाना में व्यक्ति की हत्या

सिवाना में व्यक्ति की हत्या


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना में एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार गिरधरसिंह पुत्र भगसिंह राजपूत नि. सिणली जागीर ने मुलजिम पीरसिंह राजपूत नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भार्इ मिश्रीसिंह की सुनियोजित तरीके से हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

भादू ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

भादू ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा


बाड़मेर : वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कार्यों के स्तर में गिरावट के साथ-साथ बहुत धीमी गति से कार्य हो रहे हैं। तथा जो कार्य हो रहे है उनकी गुणवता की तरफ कोर्इ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार संवेदनहीन बनी हुर्इ है। जगह-जगह अव्यवस्थाएं फैली हुर्इ है। मन्त्रालयिक कर्मचारी अपनी वाजिब मांगों को लेकर पिछले दो महिने से हड़ताल पर बैंठे है। सरकार के पास इनकी मांगों को सुनने तक का वक्त नहीं है। सड़के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गडढों में तबदील हो चुकी है। मैंने भी कर्इ उच्च अधिकारियों को सड़कों की दुर्गति को लेकर मांग पत्र सौंपा परन्तु आज दिन तक कोर्इ ध्यान नहीं देकर और ज्यादा तोड़ी जा रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार केवल कागजी घोड़े दौड़ा रही है। बड़े-बड़े विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है जबकि धरातल पर कहीं पर कोर्इ कार्य नहीं हो रहा है। यह बात भाजपा नेता रणवीरसिंह भादू ने गरल, हाथीतला एवं रामदेरिया क्षेत्र के दौरें के दौरान उपसिथत ग्रामीणों से कही। भादू ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि इस भीष्ण गर्मी में पानी की होदियां खाली पड़ी हैं। बाड़मेर जिला राज्य सरकार द्वारा अकालग्रस्त घोषित करने के बावजूद आज दिन तक जिले में पशु शिविर शुरू नहीं किये गये है। जो सरकार मुक प्राणियों के प्रति भी निर्दयी है उस सरकार से आम आदमी क्या उम्मीद कर सकता है। पशु चारें के अभाव में दम तोड़ रहे है। वर्तमान कांग्रेस सरकार से अब जनता तंग आ चुकी है। इसलिए लोगों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। भादू ने सुराज संकल्प यात्रा में लोगाें से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के आहवान के साथ-साथ आमजन से अपील की कि ऐसी निकम्मी सरकार को आने वाले चुनावों में सत्ता से हटाना है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध



पाक सिम पर प्रतिबन्ध

जिला मजिस्टे्रट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 28 मर्इ। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने
सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।


जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबार्इल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोर्इ भी व्यकित पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यकित को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यकित के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।

पेयजल के मामले में सरकार के पास धन की कमी नहीं

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 28 मर्इ। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ।

बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना 2013-14 (फेस प्प्प् ) में 5416 आवासों के लिए हुडको जयपुर से स्वीकृत ऋण राशि 37.92 करोड के संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को हुडको से ऋण का अनुबन्ध करने हेतु अधिकृत किये जाने के संबंध में सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि पेयजल के मामले में सरकार के पास धन की कमी नहीं है। उन्होने गर्मी के मौसम के मददेनजर पेयजल के नये सोर्स विकसित करने तथा क्षतिग्रस्त पार्इप लार्इनों तथा खराब हैण्ड पम्पों की प्राथमिकता से मरम्मत करवाकर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विधुतिकरण योजना के तहत एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित सभी परियोजनाओं तथा क्षेत्र की सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए ताकि वे जन प्रतिनिधियों द्वारा चाही जाने वाली सूचनाएं उपलब्ध करा सकें। उन्होने विधुत विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए पेयजल परियोजनाओं का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर पेयजल समस्याओं का शीध्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने वांछित जानकारियां उपलब्ध नहीं कराने पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता दक्षिण खण्ड को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने गर्मी के मौसम के मददे नजर खराब हैण्ड पम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विधुतिकरण योजना के तहत एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा। उन्होने गारन्टी अवधि की सडकों की मरम्मत कराने के सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। बैठक में शिव प्रधान गंगासिंह, चौहटन प्रधान श्रीमती शम्मा बानो, जिला परिषद सदस्य श्रीराम चौधरी, मूलाराम चौधरी, नारायणराम विश्नोर्इ, जसाराम, उदाराम मेघवाल, पूनमाराम, नेमाराम चौधरी, मुसे खां, बस्ताराम, र्इशाक खां, नरसिंगाराम सहित जिला परिषद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान की मांग रखी।

इस दौरान गत बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल, विधुत, सडक, चिकित्सा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर रखी गर्इ समस्याओं की अनुपालना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की गर्इ तथा समस्याओं का शीध्र समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गर्इ।

बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण तथा प्रगति की जानकारी करार्इ। उन्होने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित पेंशन महाभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी करार्इ तथा जन प्रतिनिधियों से पात्र व्यकितयों को अधिकाधिक लाभानिवत कराने को कहा। बैठक में प्रधान, जिला परिषद सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।

-0-




-2-

वायुसेना का बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन



वायुसेना का बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन



जोधपुर वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में वायुसेना एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के लिए आज बाढ़ राहत एवं बचाव की जानकारी हेतु बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को आयोजित करने का उददेश्य हैलीकाप्टर दल को बाढ़ राहत संबंधित प्रशिक्षण देना एवं राज्य सरकार के अधिकारियों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भारत के पशिचमी क्षेत्र में बाढ़ आदि से निपटने के लिए उचित कदम उठाना है। शिविर में सिविल आपदा प्रबंधनद ल के साथ भारतीय वायुसेना के वायुयानों की क्षमताओं एवं सीमाओं के बारे में तथा विमानों के संचालन में से मौसम संबंधी सिथतियों पर विस्तृत चर्चा की।


वर्ष 2007 में जोधपुर वायुसेना स्टेशन के हैलीकाप्टरों ने राजस्थान एवं गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में लगभग 250 लोगों की जान बचार्इ। वर्ष 2008 के दौरान वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने पूर्णिया (बिहार) में बाढ़ग्रस्त जनसंख्या को राहत प्रदान करने कें लिए 106 टन खाध सामग्री हैलीकाप्टर के जरिये वितरित की। वर्ष 2009 में हैलीकाप्टरों ने भारत के दक्षिणी राज्यों, विशेष रूप से आंध्रप्रदेश में हैलीकाप्टरों के जरिये 46 लाख टन खाध पैकेट, जल एवं अन्य राहत सामग्री वितरित की तथा कर्इ बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया। विजयवाड़ा में किसी भी प्रकार का हैलीपेड न होने की सिथति में भी वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने राहत कार्मिकों एवं बाढ़-राहत उपकरणों को नीचे उतारा और बाढ़ग्रस्त गांवों में लगातार प्रभावित जन-जीवन से संपर्क बनाए रखा। सितम्बर 2010 में जोधपुर वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने 22 दिन से फंंसे कैलाश मानसरोवर यात्रा के श्रद्धालुओं को वहां से निकालकर अन्य सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उत्तरांचल में रोड़ अतिवृषिट के कारण अवरूद्ध हो गर्इ थी। उसी माह में हैलीकाप्टरों ने अल्मोड़ा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 6-7 टन दवाइयों तथा खाध सामग्री का वितरण किया।


वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में एडवांस्ड लाइट हैलीकाप्टर (ए एल एच) निकट भविष्य में शामिल हो जाऐंगे जिससे कि भारतीय वायुसेना को बाढ़-राहत त्रासदी प्रबंधन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार आ सकेगा। इसके अतिरिक्त वायुसेना स्टेशन, फलौदी (राजस्थान) के वायुबेस में एम आर्इ-75 हैलीकाप्टर (भारतीय वायुसेना का अधतन हैलीकाप्टर) की तैनाती हुर्इ है, इससे राजस्थान एवं गुजरात क्षेत्र में बाढ़-राहत त्रासदी प्रबंधन में वायुसेना की क्षमता को अतिरिक्त बल प्राप्त होगा।





इस शिविर में भारतीय वायुसेना एवं राजस्थान के सभी जिलों से 40 अधिकारी एवं भारतीय वायुसेना के 20 अधिकारी शामिल हुए। उन्हें बाढ़-राहत उपकरणों से सुसजिजत मिग-17 तथा चेतक हैलीकाप्टरों के स्थैतिक प्रदर्शन के अलावा लोगों को बाढ़ से निकालने और उन्हें अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का उड़ान अभ्यास भी करवाया गया।


जैसलमेर शख्शियत ....इनसे मिलये .... श्री लाधू भा बलाणी !


जैसलमेर शख्शियत ....इनसे मिलये .... श्री लाधू भा बलाणी !


मुझे भी आपसे मिलने का अवसर मिला ..मेरे दादाजी के परम मित्र हें ....मेरे दादा जी के बारे में कई बातें बताई ...लगभग दो घंटे तक इनकी बातें निरंतर सुनता रहा . शिव भक्त लधु भा को कोफ़्त हें की वर्तमान में जैसलमेर की संस्कृति ,परम्पराओं तथा रीती रिवाजो का ह्रास हो रहा हें ...सबसे बड़ी बात मिला की मैं श्री मंगल सिंह भाटी भाभा का पोता हूँ इस पर उनके चहरे पर जो ख़ुशी मुझे दिखाई दी वो मुझे ता उम्र याद रहेगी ..लाधू भा पूजा पाठ से निवृत होकर कुर्सी लगा कर घर के बाहर बेठ जाते हें हें .. वहां से गुजरने वाला हर शख्स भा पगे लागाँ का संबोधन जरुर करते हें .. उनके जीवन के अनुभव हमें बहूत कुछ सीख देते हें ...मुझे भी जीवन में आगे बढ़ने के कई टिप्स दिए आपने ..वाकई जैसलमेर की एक शानदार शख्शियत हें लाधू भा श्री लाधू भा बलाणी !
लम्बा छरहरा बदन, श्याम वर्ण , तन पर धोती ,सिर पर जैसलमेर साफा और पावो में कसीदे की जुती चेनपुरा या जैसलमेर शहर में अपनी ही विचारधारा में लीन रहते हुवे भी सदा समाज का चिन्तन करने वाले है श्री लाधू भा बलाणी ! जो हमेशा समाज की सेवा में लगे रहते है ! बलाणी जी अपनी हसमुख हँसी से सब के दिल में जगह बनाई , तथा सब लोगो की बात सुनते है

चलते चलते ...हेमाराम चौधरी के लिए बाड़मेर सीट छोड़ने का दबाव मेवाराम पर ?

मेवाराम जैन और अमीन खान दिल्ली तलब
हेमाराम चौधरी के लिए बाड़मेर सीट छोड़ने का दबाव मेवाराम पर ?

चलते चलते .......बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और शिव विधायक अमीन खान को दिल्ली तलब किया प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने .राजनितिक सूत्रों की माने तो बाड़मेर विधायक को बाड़मेर सीट की दावेदारी राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के लिए छोड़ने के लिए बुलाने का समाचार हे वाही अमीन खान को कांग्रेस युवराज राहुल गांधी के बीकानेर और जयपुर दौरे के दौरान अमीन खान द्वारा बदजुबानी करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई शिकायत के सम्बन्ध में बुलाया हें .चर्चा जोरो पर हें की मेवाराम जैन की जगह बाड़मेर विधान सभा सीट पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी अपनी दावेदारी आलाकमान के समक्ष जाता चुके हें .आलाकमान जाट नेता हेमाराम का राजनितिक रिकोर्ड देख उन्हें नाराज़ नहीं करना चाहती उन्हें बाड़मेर से दावेदारी दी जा सकती हें .हेमाराम चौधरी अपने आप को गुडा सीट पर सुरक्षित नहीं मान रहे .बायतु में वो कर्नल सोनाराम चौधरी को छेदन नहीं चाहते ,मुकुल वासनिक को इस काम के लिए जिम्मेदारी सौंपी हें .हकीकत क्या हें यह तो दोनों विधायक और मुकुल वासनिक जानते हें .अलबता उन्हें दिल्ली तलब किया वो रवाना भी तत्काल हुए .


--

एक्ट्रेस लीना पॉल अरेस्ट,11 कारें जब्त

एक्ट्रेस लीना पॉल अरेस्ट,11 कारें जब्त
नई दिल्ली। दक्षिण भारत की मशहूर सिने तारिका लीना मारिया पॉल को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके यहां से 11 कारें भी जब्त की गई हैं। लीना की गिरफ्तारी साउथ दिल्ली के महरौली में हुई। गिरफ्तारी की कार्रवाई दिल्ली और चेन्नई की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से की। फिलहाल मामले की विस्तृत जानकारी पुलिस ने नहीं दी है।

राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे

राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे
जयपुर। हो सकता है कि अगले कुछ वर्षो में राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण केवल किताबों, सरकारी दस्तावेजों और तस्वीरों में ही दिखाई दे। केन्द्रीय वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, अब राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे हैं।

खेजड़ी भी खस्ता हाल
वन विभाग ने आखिरी बार 2009 में इसकी संख्या का आंकड़ा जारी किया था जो 2007 की गणना पर आधारित थी। इसके अनुसार तब राज्य में कुल 73 गोडावण थे, जबकि आजादी के समय (1947) में इनकी संख्या 4800 थी। केन्द्रीय वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अनुसार, केवल गोडावण ही नहीं, बल्कि राज्य वृक्ष खेजड़ी और राज्य पुष्प रोहिड़ा की हालत भी खराब है। इनकी संख्या के सही आंकड़े तो उपलब्ध नहीं, लेकिन सेटेलाइट इमेजरी व सर्वे से मिली जानकारी के मुताबिक, इनकी संख्या में आजादी से अब तक 75 प्रतिशत की कमी आई है।

रोजाना 10 मोरों का शिकार
राज्य में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार चरम पर है। रोजाना 10 मोरों का शिकार हो रहा है। इसका शिकार रोकने के लिए केन्द्र या राज्य सरकार स्तर पर कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया है। सितंबर-2010 में राज्य जैव विविधता बोर्ड गठित किया गया, लेकिन राज्य की जैव विविधता के चि±न गोडावण, खेजड़ी और रोहिड़ा की रक्षा के लिए बोर्ड भी अभी कुछ नहीं कर सका है। ब्यूरो के विशेषाधिकारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि बिगड़ती जैव विविधता की स्थिति के बारे में सरकार को कई बार लिखा जा चुका है। वन विभाग या उससे जुड़ा कोई भी बोर्ड, एजेंसी मोरों की हत्या पर मुकदमा तक दर्ज करवाने आगे नहीं आती।

कमेटियों के माध्यम से होगा काम
जल्द ही 9 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में जैव विविधता कमेटियां बनाई जाएंगी। अभी तक 22 कमेटियां बना दी गई हैं। पशु, पक्षियों और हरियाली के संरक्षण के लिए कमेटियों के माध्यम से काम किया जाएगा।
एस. एस. चौधरी, चेयरमैन, राज्य जैव विविधता बोर्ड

कटारिया की अग्रिम जमानत मंजूर

कटारिया की अग्रिम जमानत मंजूर
जयपुर। नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को मुबंई अदालत ने सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में अग्रिम जमानत को मजूंर कर लिया है। इसके चलते अब कटारिया की गिरफ्तारी की संभावना समाप्त हो गई है। कटारिया ने सोमवार को मुंबई मेट्रो पॉलीटन मजिस्ट्रेट के सामने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी।

सीबीआई ने मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल करते हुए कटारिया को भी आरोपी बनाया था। वहीं सोश्यल डोमेक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया ने कटारिया की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दीं।

पार्टी की ओर से कटारिया के घर का घेराव करने की चेतावनी के चलते शिप्रा पथ,मानसरोवर थाना सहित पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मानसरोवर,अग्रवाल फार्म और द्वारकादास उद्यान के आस-पास तैनात किया गया है।

रिटायर्ड डीएसपी के गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति

रिटायर्ड डीएसपी के गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति
जयपुर। संजय सर्किल थाना क्षेत्र में लोहा मंडी के पास सोमवार देर रात पुलिस ने ठिकाना गेस्ट हाउस में छापा मारकर वेश्यावृत्ति कर रही दो युवतियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया।

संजय सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि गेस्ट हाउस के बाहर सुरेन्द्र पाल सिंह शेखावत रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक लिखी नेमप्लेट लगी थी। प्लेट देखकर एकबारगी पुलिस टीम ठिठक गई और अफसरों को सूचना देकर कार्रवाई की।

पुलिस ने यहां पश्चिम बंगाल से बुलाई गईं दो युवतियों और एक दलाल को पकड़ा। पूछताछ में होटल कर्मचारियों ने बताया कि गेस्ट हाउस रिटायर्ड डीएसपी का है, संचालन भतीजा करता है।

बीजेपी ने जेठमलानी को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली. मशहूर वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी को बीजेपी से निकाल दिया गया है। सोमवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में राम जेठमलानी को बीजेपी से 6 साल के बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बीजेपी ने जेठमलानी को दिखाया बाहर का रास्ता

राम जेठमलानी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी की जमकर आलोचना की थी। उसके बाद राम जेठमलानी को पार्टी ने सस्पेंड कर नोटिस दिया था। इस नोटिस के जवाब में जेठमलानी के पक्ष से बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहमत नहीं थे। बीजेपी ने उन्हें पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और अनुशासनहीनता का दोषी पाया है।

हर सप्‍ताह नई वेश्‍या के पास जाता था साधु, बाजार में आई सीडी तो खुली पोल

हर सप्‍ताह नई वेश्‍या के पास जाता था साधु, बाजार में आई सीडी तो खुली पोल

अहमदाबाद। अक्‍सर विवादों में रहने वाले स्‍वामी नारायण संप्रदाय का एक साधु सेक्‍स स्‍कैंडल में फंस गया है। साधु को एक सीडी में एक वेश्‍या के साथ पैसे देकर सेक्‍स करते हुए दिखलाया गया है। स्‍वामी नारायण संप्रदाय दुनिया के सबसे अमीर संप्रदायों में से एक है। यहां के साधुओं को पहले भी कई बार समलैंगिक क्रियाओं और सेक्‍स स्‍कैंडल में पकड़ा जा चुका है।

गुजरात पुलिस ने तीन शख्‍स को सीडी बनाने के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्‍होंने साधु को ब्‍लैकमेल करने के लिए वेश्‍या के साथ सेक्‍स करते हुए सीडी बनाई।

घटना गुजरात के सेजपुर के पास के विश्‍वमंगल गुरूकुल की है। साधु का नाम नीलकांत स्‍वामी है। इस साधु ने वेश्‍या के लिए पांच से दस हजार रूपये का भुगतान एजेंट को किया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने साधु और वेश्‍या के संबंधों की सीडी बनाकर उससे पचास लाख रूपये ऐंठने की कोशिश करने लगे। ब्‍लैक‍मेलिंग से तंग आकर साधु ने अपने संप्रदाय को अपनी करतूतों की पूरी जानकारी देते हुए ब्‍लैक‍मेलिंग के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

जिसके बाद संप्रदाय और पुलिस ने मिलकर एक प्‍लान बनाया और 25 लाख रूपये ब्‍लैकमेलर को देने की ठानी। इसके बाद दो स्‍वामी ब्‍लैकमेलर को पैसे देने पहुंचे तो पुलिस ने वहां पांच में से तीन ब्‍लैकमेलर को अपने शिकंजे में ले लिया। इनके पास से एक पैन ड्राइव भी मिली है। जिसमें स्‍वामी और वेश्‍या की अश्‍लील क्लिपिंग है। इन ब्‍लैकमेलरों ने बताया कि साधु को हर सप्‍ताह नई वेश्‍या चाहती थी। जिसकी सप्‍लाई वो लोग ही करते थे। बाजार में सीडी आने के बाद से ही नीलकांत स्‍वामी गायब है।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में भी एक ऐसी ही सीडी आई थी, जिसमें स्‍वामी नारायण संप्रदाय के दो स्‍वामियों को एक कॉल गर्ल के साथ सेक्‍स करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद 2005 में भी जूनागढ़ में एक पुजारी समेत चार लोगों को पकड़ा गया था। सभी सेक्‍स स्‍कैंडल में शामिल थे।

एचपीसीएल टीम ने पचपदरा में तलाशी संभावनाएं


एचपीसीएल टीम ने पचपदरा में तलाशी संभावनाएं 




बालोतरा त्न मुंबई- दिल्ली से आई एचपीसीएल की छह सदस्यों की टीम ने सोमवार को पचपदरा के पास रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित जमीन का भौगोलिक निरीक्षण किया। साथ ही टीम ने जमीन के आसपास पानी -बिजली, सड़क व रेलमार्ग आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई। निरीक्षण के बाद टीम के प्रभारी एचपीसीएल के जनरल मैनेजर एसपी गायकवाड़ ने बताया कि भौगोलिक रूप से इस जमीन में कोई प्रोब्लम नजर नहीं आती है। एचपीसीएल की टीम सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे पचपदरा पहुंची। जनरल मैनेजर गायकवाड़ के अलावा टीम में पीपी चावड़ा, दीपक, मिस्टर भूतड़ा आदि साथ थे।

पचपदरा तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीलदार हीरसिंह चारण व पचपदरा पटवारी वीरेंद्रसिंह को साथ लेकर टीम जमीन का भौतिक निरीक्षण करने रवाना हुई। उल्लेखनीय है कि पचपदरा के पास 36 हजार बीघा सरकारी जमीन उपलब्ध है, जिसमें से आधी जमीन खार क्षेत्र है और आधी जमीन रेतीली व समतल पड़ी है। इसमें से रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित 16हजार बीघा जमीन कलावा, बागुंडी, आकड़ली, बोरावास व साजियाली सरहद में आई हुई है। एचपीसीएल की टीम रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित जमीन का भौतिक निरीक्षण करने पचपदरा आईं थी। टीम सदस्यों ने कलावा-बोरावास सरहद में निरीक्षण के बाद बागुंडी व आकड़ली सरहद में जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन की वीडियोग्राफी की और फोटो भी लिए। 



चार दिन बाद आएगी मृदा परीक्षण टीम 
जमीन के भौतिक निरीक्षण के बाद अब जमीन की मृदा के नमूने लेने के लिए चार दिन बाद लैब वेन के साथ तकनीशियनों की टीम पचपदरा आएगी। अगले चरण में टीम के सदस्य प्रस्तावित जमीन की मिट्टी के सैंपल लेकर उसकी जांच करेगी।

ज्योग्राफिकल कोई प्रोब्लम नहीं है

॥अभी जमीन का भौगोलिक निरीक्षण किया गया है। इस जमीन में ज्योग्राफिकल कोई प्रोब्लम नजर नहीं आई। वैसे अभी रिफाइनरी के लिए कई स्टेप में जांच चलेगी, उसके बाद ही निर्णय होता है।ञ्जञ्ज एसपी गायकवाड़, जनरल मैनेजर, एचपीसीएल।

सोमवार, 27 मई 2013

होटल के CCTV में लड़की के साथ श्रीसंत

आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार राजस्‍थान रॉयल्‍स के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की पोल एक सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी है. इस फुटेज में श्रीसंत और अंकित चौहान चंडीगढ़ के एक फाइव स्‍टार होटल में बुकी जीजू जर्नादन के साथ दिखाई दिए.



यही नहीं सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि श्रीसंत एंड कंपनी के साथ एक लड़की भी मौजूद दी. फुटेज में दिख रहा है कि दोनों खिलाड़ी बड़े आराम से तोहफों का लेन-देन भी कर रहे हैं.



दिल्‍ली पुलिस ने चंडीगढ़ के होटल से यह सीसीटीवी फुटेज अपने कब्‍जे में ले ली थी. पुलिस का कहना है कि यह फुटेज 9 मई की रात की है, जब श्रीसंत और टीम के अन्‍य खिलाड़ी मैच के बाद इसी होटल में ठहरे थे. बताया जाता है कि वह मैच फिक्‍स था.



उधर, फिक्सिंग सिंडीकेट में एक और नाम सामने आया है. खबर है कि अभिषेक शुक्ला नाम के शख्स ने श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद होटल के कमरे से कई सामान हटवा दिए थे.



इसके अलावा अंपायर असद रऊफ को सट्टेबाजों की तरफ से भेजे गए तोहफों का खुलासा भी हुआ है. बताया जा रहा है कि उन्‍हें गिफ्ट में 15-15 हजार के 14 जोड़ी जूते और 25 हजार वाली 13 जींस दी गईं थीं.


 

कालिख पोत प्रेमी युगल को गांव में घुमाया



गौरा चौराहा (बलरामपुर) : प्रधान पति व उसके दबंग साथियों ने पहले तो प्रेमी-प्रेमिका को जमकर पीटा। बाद में मन नहीं भरा तो प्रेमी युगल के बाल कटवा दिए। मुंह पर कालिख पोतकर दोनों को गांव की गलियों में घुमा दिया। प्रेमी युगल शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रधान पति समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के पाला गांव का है।

ग्राम अलीगंजवा कोतवाली उतरौला निवासी मुसीबत अली की पुत्री कमरजहां (29) का विवाह लगभग दस साल पहले पाला निवासी इरशाद पुत्र अब्दुल शकूर के साथ हुआ था। कमरजहां के पुत्र नौशाद की उम्र लगभग आठ वर्ष है, जो अपने ननिहाल में रहता है। कमरजहां के मुताबिक इरशाद से उसकी जरा भी नहीं पटती थी। धीरे-धीरे उनके बीच मनमुटाव बढ़ता गया। कमरजहां का आरोप है कि पति व ससुर उसकी रोज पिटाई करते थे। दो माह पूर्व ससुरालीजनों ने उसे घर से खदेड़ दिया। कमरजहां ने तंग आकर अपने पड़ोसी सद्दाम पुत्र साहबजाद के साथ सगाई कर ली। वह उसी के घर में रहने लगी। इस बात को लेकर गांव के तमाम लोग सद्दाम व कमरजहां से नाराज हो गए। मामले का निस्तारण करने के लिए दो बार पंचायत बुलाई गई लेकिन हल नहीं निकला। कमरजहां किसी भी कीमत पर सद्दाम का साथ छोड़ने को राजी नहीं हुई।

कमरजहां के मुताबिक शनिवार को रात आठ बजे प्रधान पति फिरोज उर्फ चिक्कन अपने साथियों के साथ आए और दरवाजा खोलने को कहा। बाहर नहीं निकली तो दरवाजा तोड़कर वे अंदर आ गए। घर का सामान इधर-उधर फेंक दिया। वे सद्दाम व कमरजहां को पकड़कर पीटते हुए गांव में पेड़ के नीचे ले गए। वहां उन्हें गांव वालों के सामने लात घूसों से पीटा गया। 12 बजे रात को फिरोज ने कमरजहां को कैंची देकर कहाकि तुम सद्दाम के बाल काटो। मना करने पर उसे बुरी तरह पीटा तथा सद्दाम को जान से मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए कमरजहां ने सद्दाम के तथा सद्दाम ने कमरजहां के बाल छोटे कर दिए। गांव में रात भर पंचायत होती रही।

कमरजहां के मुताबिक रविवार को प्रात: आठ बजे दोनों के मुंह पर कालिख व मोबिल ऑयल पोत दिया गया। उसके बाद पाला व लालाजोत गांव की गलियों में दो घंटों तक घुमाया गया। गांव के तमाम लोग पीछे-पीछे तालियां बजा रहे थे। गांव की कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें भी गालियां दी। दोनों दोपहर 12 बजे थाना पहुंचे। दीवान ने उनकी बात सुनी और थाने से बाहर भगा दिया। कहा कि बड़े साहब आएंगे तभी तुम्हारा केस दर्ज होगा। गांव के दबंग थाने के बाहर बैठी कमरजहां व सद्दाम की खिल्ली उड़ाते रहे। थाने पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने घटना की जानकारी एसपी वीडी शुक्ल को दी। पुलिसकर्मी एसपी को भी गुमराह करते रहे। उपनिरीक्षक देवानंद ने एसपी से कह दिया कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।

बाद में एसपी ने सीओ श्रीश्चंद्र को मौके पर जांच के लिए भेजा। सीओ ने पहुंचते ही प्रधान पति फिरोज उर्फ चिक्कन व इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल तमाम लोग गांव छोड़कर भाग गए। एसपी ने बताया कि कमरजहां व सद्दाम की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी से कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

37 साल के शख्‍स ने 922 लोगों से बनाया रिश्‍ता

नई दिल्ली. सेक्स भारत जैसे देश में कई लोगों के लिए बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। लेकिन अब भारत जैसे देश में सेक्स एडिक्शन यानी लत की शक्ल लेता जा रहा है। 37 साल के सोहन दिल्ली की एक कंपनी में काम करते हैं। शादीशुदा मोहन एक बच्चे के पिता हैं और सामान्य जिंदगी जीते हैं। लेकिन उनके बारे में एक बात बेहद चौंकाने वाली है। वे अब तक 922 पुरुष-महिला के साथ सेक्स कर चुके हैं।



सोहन के मुताबिक, 'जब मैं स्कूल में था, तब से मैं सेक्स कर रहा हूं। तब मेरा झुकाव पोर्न की तरफ हो गया। तब एक दिन मेरे दोस्तों ने मेरे लिए एक लड़की का इंतजाम किया। जब तक मैं 35 साल का हुआ, मैं 6,500 महिलाओं के साथ चैट कर चुका था। मैं अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन छोड़ देता था। लेकिन जब मैं पुरुषों के साथ सेक्स करने लगा तो मानसिक तौर पर प्रताड़ित महसूस करने लगा और तब मैं यह सब छोड़ना चाहता था।'


धीरे-धीरे आधुनिकता का लबादा ओढ़ते जा रहे भारत जैसे मुक्त, मोबाइल और अच्छी तरह से कनेक्टेड देश में तमाम युवा सेक्स एडिक्शन के शिकार हैं। नौकरशाह, नेता, फिल्म स्टार, डॉक्टर और छात्र-छात्राएं सेक्स एडिक्शन की चपेट में हैं। लेकिन इस देश में बहुत कम ऐसे क्लीनिक हैं, जहां सेक्स के आदी लोगों के इलाज की व्यवस्था है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान के प्रोफेसर स्टीवन पिंकर के मुताबिक, सामान्य तौर पर पुरुष महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बेकाबू माहौल में जब पुरुष अनियंत्रित होते हैं तो इसका नतीजा यौन शोषण और बलात्कार के तौर पर सामने आती है। सेक्स के आदी पुरुष समाज खासकर महिलाओं के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। इस बात का अंदाजा देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं से बलात्कार के मामलों में सिर्फ वर्ष 2012 में 24 फीसदी की बढ़ोतरी से लगाया जा सकता है।

जानकार अब इस बात पर सहमत हो रहे हैं 'पैराफीलिया' यानी 'प्रेम से परे' की भावना भारत में कई लोगों के मन में भर गई है। मुंबई के सेक्सुअल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. रंजन भोंसले के मुताबिक, 'पिछले दशक में सेक्स एडिक्शन के मामले दोगुने हो गए हैं।' वहीं, सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश कोठारी का कहना है कि उन्हें पहले एक महीने में सेक्स एडिक्शन के 1-3 मरीज मिलते थे, लेकिन अब यह तादाद 10-12 हो गई है।


भारत की तुलना में ज़्यादा खुला समझने जाने वाले पश्चिमी देश अमेरिका में सेक्स एडिक्शन के मामले कई गुना ज्यादा हैं। सोसाइटी फॉर द अडवांसमेंट ऑफ सेक्सुअल हेल्थ के मुताबिक सेक्स में एक्टिव आबादी का करीब 3-5 फीसदी हिस्सा सेक्स एडिक्शन का शिकार है। लेकिन डॉ. रंजन भोंसले के मुताबिक, भारत में ढोंग है। सेक्स एडिक्शन की वास्तविक संख्या ज़्यादा होगी। ईरान जैसे बेहद परंपरावादी देश में सेक्स के आदी 1,572 लोग हैं जो सेक्साहॉलिक्स एनॉनिमस ग्रुप के सदस्य हैं। वहीं, भारत में इस ग्रुप में सदस्यों की तादाद महज 2 है। सेक्स एडिक्ट्स एनॉनिमस दिल्ली में 28 जनवरी को अपनी पहली बैठक करने जा रहा है। बेंगलुरु के रहने वाले 55 साल के राजीव 11 साल की उम्र से पॉर्नोग्राफी की चपेट में हैं। राजीव दिल्ली में सेक्स एडिक्ट्स की पहली मीटिंग में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। पेशे से इंजीनियर राजीव के मुताबिक, 'मैं छह महीनों में 20 किलो पॉर्न मैगजीन और सीडी खरीदकर उनको देखता था और फिर उन्हें कूड़े में फेंक देता और नई पत्रिकाएं और सीडी खरीदता था। मेरा पत्नी के साथ कोई रिश्ता नहीं था। चार सालों तक मैं वेश्याओं की सेवाएं लेता था और उन पर 10 लाख रुपये लुटाए थे। मेरा इलाज विदेश में एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में हुआ। लेकिन हममें से हर कोई इलाज के लिए विदेश नहीं जा सकता है। हमें ऐसी जगहों की जरूरत भारत में है।'

महिलाओं के 'वियाग्रा', का परीक्षण सफल

नई दिल्‍ली। अब जल्‍द ही महिलाओं के लिए भी वियाग्रा (सेक्‍स पावर बढ़ाने वाली दवा) जैसी दवा बाजार में आने वाली है। लायब्रिडो नाम की इस दवा का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया गया है। इससे पहले ऐसी दवाएं असरदार साबित नहीं हुई थीं, लेकिन इस बार सफल परीक्षण से वैज्ञानिक उत्‍साहित हैं।
महिलाओं के 'वियाग्रा', का परीक्षण सफल
इन दवाओं का एक बड़ा बाजार है, जिस पर कई कंपनियों की नजर है। अपनी सेक्‍स क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी दुनिया में हर साल डेढ़ अरब पौंड की वियाग्रा आदमी खा जाते हैं।

वैज्ञानिक बरसों से ऐसी दवा पर काम कर रहे हैं जो कि मर्दों की तरह औरतों की कामइच्‍छा को बढ़ाए। लेकिन पिछले कई प्रयोग असफल हो चुके हैं। क्‍योंकि सेक्‍स के लिए औरतों को तैयार करने में सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सहमत होना जरूरी है। इसी का समाधान खोजते हुए कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ड्रग पर काम किया है जो महिलाओं में सेक्स की कम होती इच्छाशक्ति में सुधार लाएगा। महिलाओं की यह वियाग्रा 2016 तक बाजार में आने की उम्मीद है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि इस ड्रग का सेवन करने के बाद औरतें शारीरिक इच्छा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सेक्स के लिए प्रेरित होंगी। उम्‍मीद की जा रही है कि इस ड्रग के आने के बाद दुनियाभर में औरतों में कम होती सेक्स की इच्छा में भी सुधार हो सकेगा।

दुनियाभर के अखबारों ने इस दवा को लेकर खबरें प्रकाशित की हैं। मर्दों की वियाग्रा सेक्‍स के लिए सिर्फ शारीरिक इच्‍छाओं को बढ़ाती है। इससे शरीर में उत्‍तेजना होती है जबकि महिलाओं की यह नई दवा से शरीर के साथ मस्तिष्‍क की उन कोशिकाओं को भी जगाएगा, जो सेक्‍स की इच्‍छा को बढ़ाती हैं। इस ड्रग को लेने के बाद मस्तिष्क में उन केमिकल्स का बनना और अधिक तेजी से शुरू हो जाता है जो किसी की ओर आर्कषित होने या करने में मदद करता है।

ड्रग के चारों ओर मिंट फ्लेवर की कोटिंग है। इस कोटिंग के पिघलते ही टैबलेट शरीर के भीतर चली जाती है।

जैसलमेर लड़ाई झगडा कर उत्पात मचाते हुए दो जने गिरफतार

लड़ाई झगडा कर उत्पात मचाते हुए दो जने    गिरफतार  

जैसलमेर शहर में पुलिस ने लड़ाई झगडा कर उत्पात मचाते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया  पुलिस सूत्रानुसार  टेलीफोन सूचना मिली कि छडी दार पाडा मे लडार्इ झगडा हो रहा है। जिस पर थाना से भंवर सिंह सउनि मय जाब्ता के छडीदार पाडा पहुंच गैर सायल राजेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह हजूरी नि0 छडीदार पाडा जैसलमेर को लडार्इ झगडा करते हुए को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिर0 कर न्यायालय मे पेश किया गया। 
इसी प्रकार दिनांक 26.5.13 को जरिये टेलीफेान सूचना मिली कि नीरज बस स्टेण्ड लडार्इ झगडा हो रहा है जिस पर थाना से भगवान सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा नीरज बस स्टेण्ड पहुंच गैरसायालान हिन्दु सिंह पुत्र तने सिंह राजपूत नि0 करडा, दुर्जन सिंह पुत्र नारायण सिंह राजपूत नि0 संतागर व माधु सिंह पुत्र मान सिंह राजपूत नि0 संतागर थाना खुहडी जैसलमेर को लडार्इ झगडा करते हुए को धारा 151107 सीआरपीसी मे गिर0 कर न्यायालय मे पेश कियें।

शराबी गिरफतार

जैसलमेर नवल सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा प्रताप मैदान से शराब के नशे मे मदहोश होकर लोगो के साथ लडार्इ झगडा कर रहे गैर सायलान छगना राम पुत्र आत्मा राम मेगवाल नि0 तेजपाला व भजना राम पुत्र दाउ राम जाति मेगवाल नि0 तेजपाला थाना मोहनगढ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाना 60 पुलिस एक्ट की तारीफ मे आने से गिर0 कर न्यायालय मे पेश किये।

जैसलमेर जिले में दो बाल विवाह रोके

पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही


जैसलमेर जिले में दो बाल विवाह रोके


जैसलमेर बाल विवाह के कारण बच्चों के जीवन पडने वाले बुरे प्रभावों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आवश्यकतानुसार जाब्ता लगाकर बाल विवाह पर रोककर लगाने के निर्देश दिये गये जिसके तहत पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा पुलिस थाना पोकरण के हल्का में 02 बाल विवाह को रोकने में सफल रहे।
जिसमें एक विवाह दिनांक 11.05.2013 को गाव भणियाणा के चैनपुरा ढाणी में नौजी पुत्री श्री गुलाराम जाट उम्र 14 वर्ष जो पांचवी कक्षा तक पढी है जिस की शादी कालूराम पुत्र श्री राणाराम उम्र 16 वर्ष निवासी सितुरडी, पोकरण जो भी पांचवी कक्षा तक ही पडा है के साथ होना सुनिशिचत किया गया था। जिसकी सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से गंगाराम उनि यम जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा रोका गया गया।
इसी प्रकार दूसरी शादी जो भी पुलिस थाना पोकरण के हल्का में दिनांक 23.05.2013 मिली सूचना कि नाबालिग बालक जगमालराम उम्र 16 साल पुत्र डल्लाराम जाति जाट निवासी बागणियों की ढाणी, चैनपुरा भणियाणा की शादी तुलसी उम्र 14 साल पुत्री ताजाराम गोदारा निवासी सोहु पदंिसह बायतू जिला बाडमेर के साथ सुनिश्चत किया गया था। जिसकी बारात दिनांक 23.05.2013 को शाम 4 बजे गाव भणियाणा से होकर सोहु पदमसिंह बायतु जायेगी। उक्त सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से प्रयागसिंह सउनि मय जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही से बाल विवाह रोकने में सफल रहे।
इस प्रकार पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन के सांझा प्रयासों से बाल विवाह रोकने में काम्याबी मिली। पुलिस विभाग एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन आगे भी इसी तरफ सकि्रय रहते हुए सांझा मेलमिलाप से कार्यवाही करते हुए समाज से इस प्रकार की कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहेगे। इसी के साथ-साथ समस्त जिलेवासियों से अपील है कि अगर आपके आपके नजदीक में ऐसी कोर्इ घटना की जानकारी हो तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल मे देवे।

बी-एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित

बी-एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित
बाड़मेर- राजस्थान आजीविका कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित तथा बेसिक्स अकादमी फॉर लाईफलोंग एम्प्लोयिबिलिटी लिमिटेड (बी -एबल ) द्वारा संचालित हाउसकीपिंग इन होटल्स एंड गेस्टहाउसेस कोर्स के प्रथम बैच को कोर्स के सफल समापन पर प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया |
इस अवसर पर श्री सी.पी.राजावत ( केयर्न इंडिया), श्री रमन गनपति (जनरल मेनेजर, होटल कलिंगा पैलेस ) , केंद्र प्रभारी भीखदान चारण , ट्रेनर ललित कुमार , सतीश कुमार व छात्र उपस्तिथ थे.इस कार्यक्रम में छात्रों को अतिथियो के कर कमलों द्वारा  प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
बतौर मुख्य अतिथि श्री सी.पी.राजावत ने कहा कि युवा शक्ति देश के विकास की सबसे अहम् कड़ी है..प्रक्षिशन द्वारा युवाओ के लिए नए रोजगार का सृजन करना एक महत्वपूर्ण कार्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए होटल कलिंगा पैलेस के जनरल मेनेजर श्री रमन गनपति ने कहा की बी-एबल द्वारा ग्रामीण परिवेश से आये इन छात्रो को अच्छी ट्रेनिंग देना व रोजगार दिलवाना वाकई सराहनीय प्रयास है ... उन्होंने बारमेर क्षेत्र में बढ़ते विकास के दौर में होटल लाइन में रोजगार व उन्नंती के अवसरों के बारे में अवगत कराया !
इस अवसर पर बी-एबल के बाड़मेर केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने राजस्थान सरकार की इस महती योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्रों को प्रोत्साहित किया. छात्रो की तरफ से प्रताप सिंह, उगा राम, जेता राम तथा नागजी राम ने प्रशिक्षण के अपने अनुभव को साझा किया बाड़मेर केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने बताया की बी-एबल  द्वारा रिटेल सेल्स, हाउसकीपिंग तथा राजमिस्त्री के कोर्स चलाये जाते है, जिनमे छात्रो को निशुल्क रहने व खाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है..


सबसे ज्यादा कमाई,सबसे कम खर्चीली केइरा नाइटली

सबसे ज्यादा कमाई,सबसे कम खर्चीली केइरा नाइटली

लास एंजेलिस। अभिनेत्री केइरा नाइटली के बैंक खाते से खुलासा हुआ है कि वह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों में से एक होने के बावजूद ज्यादा खर्चीली नहीं हैं। उन्होंने बीते साल अपने ऊपर ज्यादा खर्च नहीं किया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नाइटली की कम्पनी केसीके बू लिमिटेड ने उनकी फिल्मों व फैशन कम्पनियों के साथ व्यवसायिक अनुबंधों से 15 लाख पाउंड का व्यवसाय किया है।

एक सूत्र के मुताबिक उन्होंने सबसे ज्यादा खर्च 41,000 पाउंड अपनी सुरक्षा पर किया लेकिन इसके अलावा उन्होंने बहुत कम खर्च किया। उनकी यात्राओं पर केवल 4,000 पाउंड खर्च हुए। उन्होंने निजी प्रशिक्षक पर बिल्कुल खर्च नहीं किया जबकि एक साल पहले उन्होंने इस पर तकरीबन 1,000 पाउंड खर्च किए थे। उनका खाता बताता है कि उन्होंने कपड़ों व मेकअप पर बिल्कुल भी पैसा खर्च नहीं किया।

बीआरजीएफ में होंगे 47 करोड़ के विकास कार्य

बीआरजीएफ में होंगे 47 करोड़ के विकास कार्य

बाड़मेर, 27 मर्इ। बाड़मेर जिले में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष में 47.05 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर सामान्य वर्ग के लिए 3680.87 लाख, अनुसूचित जाति के लिए 739.92 लाख एवं अनुसूचित जन जाति के लिए 284.21 लाख रूपए विकास कार्यों के लिए व्यय करने का प्रावधान रखा गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि बाड़मेर जिले में वर्ष 2013-14 में 2001 की जनसंख्या के अनुपात में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 47.05 करोड़ आवंटित किए गए है। इसके अनुसार बाड़मेर की करीब 20 लाख में से शहरी 14.54 लाख जनसंख्या के लिए 348.17 लाख एवं ग्रामीण 18.19 लाख जनसंख्या के लिए 4356.83 लाख का प्रावधान निर्माण कार्यों के लिए किया गया है। शहरी क्षेत्र के तहत बाड़मेर नगर परिषद इलाके में 200.15 लाख एवं नगर परिषद बालोतरा के लिए 148.02 लाख निर्माण कार्यों पर खर्च होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में कुल आवंटित राशि 4356.83 लाख में से दस फीसदी राशि 435.68 लाख बाड़मेर जिला परिषद, आठाें पंचायत समितियाें को 15 प्रतिशत राशि 639.90 लाख आवंटित की गर्इ है। शेष ग्रामीण विकास की राशि का 75 प्रतिशत राशि का 3281.25 लाख सभी ग्राम पंचायताें को उनकी जनसंख्या के आधार पर आवंटित कर कार्य योजना तैयार की गर्इ है। इसमें 6778.63 लाख के 3148 कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 6289.98 लाख के 3016 लाख एवं शहरी क्षेत्र में 488.65 लाख के 132 कार्य प्रस्तावित किए गए है। जिसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के लिए 1858.75 लाख के 833 कार्य शामिल है, जो कुल प्रस्तावित राशि का 27.42 प्रतिशत है। उन्हाेंने बताया कि आवंटित राशि का 1.45 गुना प्लान तैयार किया गया है जो जिला आयोजना समिति की 21 मर्इ को हुर्इ बैठक में पारित किया जा चुका है। इसको अंतिम रूप देने के लिए हार्इ पावर कमेटी के पास जयपुर भेजा जाएगा।
गुगरवाल ने बताया कि प्रस्तावित योजना के अनुसार महिला एवं बाल विकास के 287 कार्यों के लिए 823.13 लाख, पशुपालन एवं डेयरी विकास के 7 कार्य 22 लाख, चिकित्सा के 57 कार्य 206.86 लाख, ग्रामीण विकास के 545 कार्य 1687.46 लाख, सार्वजनिक निर्माण के 285 कार्य द946.48 लाख, शिक्षा के 250 कार्य 869.06 लाख, कृषि के 335 कार्य 815.60 लाख, यातायात के 41 कार्य 177.33 लाख, स्वच्छता के 484 कार्य 400.51 लाख, पेयजल के 834 कार्य 756.50 लाख, सहकारिता के 17 कार्य 64.70 लाख, उर्जा के 17 कार्य 9 लाख कुल 3148 कार्यों के लिए 6778.63 लाख का प्रावधान किया गया है।
क्या है योजना का उददेश्य: पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कार्यक्रम का उददेश्य दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्राें में निवास कर रहे ग्रामीणाें के जीवन स्तर को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ करते हुए आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराकर ढ़ाचागत विकास के अंतर को दूर करना है। महिलाआें के संदर्भ में महिला सांस्कृतिक केन्द्र, कशीदाकारी कार्यशाला, पेयजल तथा अनुसूचित जाति एवं जन जाति की बसितयाें में पक्की नाली निर्माण एवं सामुदायिक सभा भवन को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त दूग्ध उत्पादन को बाजार व्यवस्था से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवाआें की समुचित व्यवस्था, शिक्षा विशेषकर प्राथमिक शिक्षा, कृषि विकास एवं स्वच्छता को योजना में पर्याप्त महत्व दिया गया है।


जिला परिषद की बैठक आज
बाड़मेर। बाड़मेर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 28 मर्इ को दोपहर 12.15 बजे रखी गर्इ है। इस दौरान मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किश्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन के साथ विभिन्न मुददाें पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किश्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन, पेयजल,विधुत, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाआें की सिथति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।