सोमवार, 27 मई 2013

बी-एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित

बी-एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित
बाड़मेर- राजस्थान आजीविका कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित तथा बेसिक्स अकादमी फॉर लाईफलोंग एम्प्लोयिबिलिटी लिमिटेड (बी -एबल ) द्वारा संचालित हाउसकीपिंग इन होटल्स एंड गेस्टहाउसेस कोर्स के प्रथम बैच को कोर्स के सफल समापन पर प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया |
इस अवसर पर श्री सी.पी.राजावत ( केयर्न इंडिया), श्री रमन गनपति (जनरल मेनेजर, होटल कलिंगा पैलेस ) , केंद्र प्रभारी भीखदान चारण , ट्रेनर ललित कुमार , सतीश कुमार व छात्र उपस्तिथ थे.इस कार्यक्रम में छात्रों को अतिथियो के कर कमलों द्वारा  प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
बतौर मुख्य अतिथि श्री सी.पी.राजावत ने कहा कि युवा शक्ति देश के विकास की सबसे अहम् कड़ी है..प्रक्षिशन द्वारा युवाओ के लिए नए रोजगार का सृजन करना एक महत्वपूर्ण कार्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए होटल कलिंगा पैलेस के जनरल मेनेजर श्री रमन गनपति ने कहा की बी-एबल द्वारा ग्रामीण परिवेश से आये इन छात्रो को अच्छी ट्रेनिंग देना व रोजगार दिलवाना वाकई सराहनीय प्रयास है ... उन्होंने बारमेर क्षेत्र में बढ़ते विकास के दौर में होटल लाइन में रोजगार व उन्नंती के अवसरों के बारे में अवगत कराया !
इस अवसर पर बी-एबल के बाड़मेर केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने राजस्थान सरकार की इस महती योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्रों को प्रोत्साहित किया. छात्रो की तरफ से प्रताप सिंह, उगा राम, जेता राम तथा नागजी राम ने प्रशिक्षण के अपने अनुभव को साझा किया बाड़मेर केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने बताया की बी-एबल  द्वारा रिटेल सेल्स, हाउसकीपिंग तथा राजमिस्त्री के कोर्स चलाये जाते है, जिनमे छात्रो को निशुल्क रहने व खाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है..


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें