सोमवार, 27 मई 2013

कालिख पोत प्रेमी युगल को गांव में घुमाया



गौरा चौराहा (बलरामपुर) : प्रधान पति व उसके दबंग साथियों ने पहले तो प्रेमी-प्रेमिका को जमकर पीटा। बाद में मन नहीं भरा तो प्रेमी युगल के बाल कटवा दिए। मुंह पर कालिख पोतकर दोनों को गांव की गलियों में घुमा दिया। प्रेमी युगल शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रधान पति समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के पाला गांव का है।

ग्राम अलीगंजवा कोतवाली उतरौला निवासी मुसीबत अली की पुत्री कमरजहां (29) का विवाह लगभग दस साल पहले पाला निवासी इरशाद पुत्र अब्दुल शकूर के साथ हुआ था। कमरजहां के पुत्र नौशाद की उम्र लगभग आठ वर्ष है, जो अपने ननिहाल में रहता है। कमरजहां के मुताबिक इरशाद से उसकी जरा भी नहीं पटती थी। धीरे-धीरे उनके बीच मनमुटाव बढ़ता गया। कमरजहां का आरोप है कि पति व ससुर उसकी रोज पिटाई करते थे। दो माह पूर्व ससुरालीजनों ने उसे घर से खदेड़ दिया। कमरजहां ने तंग आकर अपने पड़ोसी सद्दाम पुत्र साहबजाद के साथ सगाई कर ली। वह उसी के घर में रहने लगी। इस बात को लेकर गांव के तमाम लोग सद्दाम व कमरजहां से नाराज हो गए। मामले का निस्तारण करने के लिए दो बार पंचायत बुलाई गई लेकिन हल नहीं निकला। कमरजहां किसी भी कीमत पर सद्दाम का साथ छोड़ने को राजी नहीं हुई।

कमरजहां के मुताबिक शनिवार को रात आठ बजे प्रधान पति फिरोज उर्फ चिक्कन अपने साथियों के साथ आए और दरवाजा खोलने को कहा। बाहर नहीं निकली तो दरवाजा तोड़कर वे अंदर आ गए। घर का सामान इधर-उधर फेंक दिया। वे सद्दाम व कमरजहां को पकड़कर पीटते हुए गांव में पेड़ के नीचे ले गए। वहां उन्हें गांव वालों के सामने लात घूसों से पीटा गया। 12 बजे रात को फिरोज ने कमरजहां को कैंची देकर कहाकि तुम सद्दाम के बाल काटो। मना करने पर उसे बुरी तरह पीटा तथा सद्दाम को जान से मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए कमरजहां ने सद्दाम के तथा सद्दाम ने कमरजहां के बाल छोटे कर दिए। गांव में रात भर पंचायत होती रही।

कमरजहां के मुताबिक रविवार को प्रात: आठ बजे दोनों के मुंह पर कालिख व मोबिल ऑयल पोत दिया गया। उसके बाद पाला व लालाजोत गांव की गलियों में दो घंटों तक घुमाया गया। गांव के तमाम लोग पीछे-पीछे तालियां बजा रहे थे। गांव की कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें भी गालियां दी। दोनों दोपहर 12 बजे थाना पहुंचे। दीवान ने उनकी बात सुनी और थाने से बाहर भगा दिया। कहा कि बड़े साहब आएंगे तभी तुम्हारा केस दर्ज होगा। गांव के दबंग थाने के बाहर बैठी कमरजहां व सद्दाम की खिल्ली उड़ाते रहे। थाने पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने घटना की जानकारी एसपी वीडी शुक्ल को दी। पुलिसकर्मी एसपी को भी गुमराह करते रहे। उपनिरीक्षक देवानंद ने एसपी से कह दिया कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।

बाद में एसपी ने सीओ श्रीश्चंद्र को मौके पर जांच के लिए भेजा। सीओ ने पहुंचते ही प्रधान पति फिरोज उर्फ चिक्कन व इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल तमाम लोग गांव छोड़कर भाग गए। एसपी ने बताया कि कमरजहां व सद्दाम की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी से कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें