बुधवार, 29 मई 2013

संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान : मानवेन्‍द्र

संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान : मानवेन्‍द्र
बाड़मेर। सुराज संकल्‍प यात्रा की पूर्व तैयारियों के रूप में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों को दौरा करते हुए पूर्व सांसद मानवेन्‍द्रसिंह ने बुधवार को बालोतरा में एक कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संबोधित किया। सम्‍मेलन में सैकड़ों की तादाद में उमड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मानवेन्‍द्र ने कहा कि संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान और उसका आधार है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी राजस्‍थान में सत्‍ता वापसी करते हुए सुशासन के अपने वादे को पूरा करेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि जनता कांग्रेस के कुशासन से पुरी तरह से दु:खी होकर भाजपा के सुशासन को याद कर एक बार पार्टी की ओर उम्‍मीद से देख रही है, ऐसे में हमारी जिम्‍मेदारी और भी बढ़ गयी है।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि जब लोग हमसे उम्‍मीद कर रहे है, ऐसे में हमे संगठित और अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ताओं की भांति कार्य कतरे हुए पार्टी के प्रति लोगों के विश्‍वास को कायम करना है। कार्यकर्ता सम्‍मेलन को सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी, पूर्व पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने भी संबोधित किया। सम्‍मेलन में बालोतरा मण्‍डल अध्‍यक्ष भगवानसिंह टापरा, सिवाना मण्‍डल अध्‍यक्ष बाबुसिंह, यूथ महामंत्री संदीप सांखला, किसान नेता हमीरसिंह भायल, पूर्व पंचायत समिति अध्‍यक्ष नेनाराम सहित बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता मौजुद रहे। इससे पहले मानवेन्‍द्र ने कल्‍याणपुर, सेवाली और कनाना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सुराज संकल्‍प यात्रा को सफल बनाने का आहवान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें