मंगलवार, 28 मई 2013

पड़ोसन के चक्कर में पत्नी को जिंदा जलाया

पड़ोसन के चक्कर में पत्नी को जिंदा जलाया
जयपुर/सीकर। सीकर शहर में विवाहोत्तर अवैध संबंधों की आग में एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों स्वाह हो गई। पड़ोसन से अवैध संबंधों के आरोपी पति ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय ज्योति से पीछा छुड़वाने के लिए उसे जिंदा जला दिया। उसकी इस करतूत में छोटे भाई और पड़ोसन ने भी साथ दिया। दो बच्चों की मां ज्योति अब अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है और डॉक्टर्स ने उसे अभी खतरे से बाहर नहीं बताया है।

दिल दहलाने वाली यह घटना सोमवार की है। पीडिता को आग के हवाले करने के बाद जब मकान से धुंआ उठा तो उसे देख पीडिता के पति और जेठ को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ वो दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौके पर ज्योति को आग से लिपटा देख दोनों ने तुरंत आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने ज्योति की हालत गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया लेकिन उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। उधर,पुलिस ने भी पीडिता के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया और अब उसे आरोपियों की तलाश है।

जलाने में पति के साथ पड़ोसन भी

जानकारी के अनुसार पीडिता का पति रमेश आए दिन दहेज को लेकर अपनी पत्नी झगड़ा करता था। सोमवार शाम 5 बजे जब रमेश घर आया तो दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर गुस्साए पति ने देवर और पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ मिलकर उसे जिंदा जलाने की साजिश रच डाली और उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। बाद में मौके पर पहुंचे पीडिता के ससूर और जेठ ने उसे बचाने की कोशिश की और अस्पताल पहुंचाया।

पड़ोसन ने लगाई गृहस्थी में आग

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पीडिता के पड़ोस में रहने वाली एक महिला के हाथों ही उनकी हंसती-खेलती गृहस्थी को आग लगी है। बताया जा रहा है कि ज्योति के पति रमेश के इस पड़ोसन से अवैध संबंध रहे हैं और इन्हीं संबंधों को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा भी होता था।


गर्भवती थी पीडिता,फिर भी दया नहीं

पीडिता ज्योति(25) को दो महीने का गर्भ था और डॉक्टर्स ने उसे भारी काम नहीं करने और सावधानी बरतने की सलाह दी थी। लेकिन आरोपी पति और उसके सहयोगियों ने उसके गर्भ में पल रही नन्हीं सी जान की भी परवान नहीं की और आग के हवाले कर दिया। बता दें कि आरोपी रमेश और पीडिता की 4 साल पहले शादी हुई थी। दंपती के दो बच्चे भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें