बाड़मेर : वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कार्यों के स्तर में गिरावट के साथ-साथ बहुत धीमी गति से कार्य हो रहे हैं। तथा जो कार्य हो रहे है उनकी गुणवता की तरफ कोर्इ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार संवेदनहीन बनी हुर्इ है। जगह-जगह अव्यवस्थाएं फैली हुर्इ है। मन्त्रालयिक कर्मचारी अपनी वाजिब मांगों को लेकर पिछले दो महिने से हड़ताल पर बैंठे है। सरकार के पास इनकी मांगों को सुनने तक का वक्त नहीं है। सड़के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गडढों में तबदील हो चुकी है। मैंने भी कर्इ उच्च अधिकारियों को सड़कों की दुर्गति को लेकर मांग पत्र सौंपा परन्तु आज दिन तक कोर्इ ध्यान नहीं देकर और ज्यादा तोड़ी जा रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार केवल कागजी घोड़े दौड़ा रही है। बड़े-बड़े विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है जबकि धरातल पर कहीं पर कोर्इ कार्य नहीं हो रहा है। यह बात भाजपा नेता रणवीरसिंह भादू ने गरल, हाथीतला एवं रामदेरिया क्षेत्र के दौरें के दौरान उपसिथत ग्रामीणों से कही। भादू ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि इस भीष्ण गर्मी में पानी की होदियां खाली पड़ी हैं। बाड़मेर जिला राज्य सरकार द्वारा अकालग्रस्त घोषित करने के बावजूद आज दिन तक जिले में पशु शिविर शुरू नहीं किये गये है। जो सरकार मुक प्राणियों के प्रति भी निर्दयी है उस सरकार से आम आदमी क्या उम्मीद कर सकता है। पशु चारें के अभाव में दम तोड़ रहे है। वर्तमान कांग्रेस सरकार से अब जनता तंग आ चुकी है। इसलिए लोगों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। भादू ने सुराज संकल्प यात्रा में लोगाें से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के आहवान के साथ-साथ आमजन से अपील की कि ऐसी निकम्मी सरकार को आने वाले चुनावों में सत्ता से हटाना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें