बुधवार, 29 मई 2013

जैसलमेर कम्पनियों में केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कम्पनियों में केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
चोर पुलिस की गिरफ्त में, अनुसंधान जारी
चोरो को पार्टी करते दबोचा


जैसलमेर पुलिस ने लम्बे समय से क्षेत्र में कंपनियों की केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करने में सफलता हासिल कि.पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के केबल तार चोर गिरोह के कुछ लोग गफुर भटठा जैसलमेर मे केशरा राम प्रजापत नि0 रामगढ के गफुर भटठा जैसलमेर मे सिथत किराये के मकान में अपने वाहनो सहित आकर शराब पार्टी कर रहे है। तुरतं दबीश दी जावे तो चोर गिरोह के लोग पकडे जा सकते है। जिस पर थानाधिकारी वीरेन्द्र सिह निपु मय सर्व श्री चिमनाराम उनि, भगवानसिंह सउनि ,नवलसिंह सउनि, अमर सिंह कानि0 न0 150, गंगासिंह कानि. 105, चिमनसिंह कानि. 250,केवलचंद कानि. 619, जगदीश कानि. 629, जरिये सरकारी जीप चालक गुमानाराम 1066, क्वालिस आरजे 15 यु 0060 चालक मेघसिंह 1044 के गफुर भटठा सिथत केशरा राम प्रजापत नि0 रामगढ के किराये के मकान पहुचें तथा वहा पर शराब मीट की पार्टी कर रहे संदिग्ध कुम्प सिंह पुत्र जीवराज सिंह जाति राजपूत उम्र 39 साल नि0 कीता, मूल सिंह पुत्र नखत सिंह राजपूत उम्र 21 साल नि0 कीता पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, शिव सिंह उर्फ सवार्इ सिंह पुत्र हीर सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल नि0 उण्डा थाना सांगड, मनोहर सिंह पुत्र तार सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल नि0 उण्डा थाना सांगड, भोपाल सिंह पुत्र अमर सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल नि0 आरंग थाना शिव जिला बाडमेर को मय वाहन बोलेरो आरजे 19 टीए 0205, आरजे 15 टीए 1038 के राउण्ड अप कर थाना लाये। तथा हर पांचो सदिग्धान से विस्तृत पुछताछ अलग अलग की गर्इ तो संदिग्ध कुम्प सिंह व मूल सिंह ने मुकदमा स0 1052013 धारा 136 विधुत अधिनियम पुलिस थाना जैसलमेर की केबल तार चोरी की वारदात करना स्वीकार करने पर उक्त प्रकरण में गिरफतार किये गये हेै। तथा शिव सिंह उर्फ सवार्इ सिंह ने पुलिस थाना सांगड के मुकदमा न0 1413 धारा 136 विधुत अधि0 की वारदात करना स्वीकार करने पर आमदा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफतार किये गये है। इसके अलावा पुलिस थाना सांगड के कार्यक्षेत्र में पवन ऊर्जा सयंत्रो से केबल तार चोरी की, सात वारदात अपने स्वयं व अपने सहयोगी हरी सिंह पुत्र गजे सिंह राजपूत नि0 उण्डा, पपु सिंह पुत्र गजे सिंह राजपूत नि0 उण्डा, बाबु ंिसंह पुत्र हुकम सिंह राजपूत नि0 उण्डा, दौलत सिंह पुत्र शिवदान ंिसह राजपूत नि0 उण्डा, सवार्इ सिंह राजपूत नि0 डांगरी, तार सिंह पुत्र भैर सिंह राजपूत नि0 कोटडी, जीतू सिंह राजपूत नि0 जसुआ के द्वारा करना स्वीकार किया। उक्त तार चोर गिरोह से गहन पुछताछ करने पर ओर भी कर्इ केबल तार चोरी की वारदाते करने की संभावना है। उक्त तार चोर गिरोह के साथ सरीक रह कर संज्ञेय अपराध करने की फिराक मे होने व संज्ञेय अपराध का कारित होना रोकने हेतु गैर सायल मनोहर सिंह व भोपाल सिंह को हस्बदफा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। तथा उक्त दोनो के कब्जे वाहन बालेरो आरजे 19 टीए 0205, आरजे 15 टीए 1038 को कागजात के अभाव में हस्तदफा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें