सोमवार, 27 मई 2013

महिलाओं के 'वियाग्रा', का परीक्षण सफल

नई दिल्‍ली। अब जल्‍द ही महिलाओं के लिए भी वियाग्रा (सेक्‍स पावर बढ़ाने वाली दवा) जैसी दवा बाजार में आने वाली है। लायब्रिडो नाम की इस दवा का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया गया है। इससे पहले ऐसी दवाएं असरदार साबित नहीं हुई थीं, लेकिन इस बार सफल परीक्षण से वैज्ञानिक उत्‍साहित हैं।
महिलाओं के 'वियाग्रा', का परीक्षण सफल
इन दवाओं का एक बड़ा बाजार है, जिस पर कई कंपनियों की नजर है। अपनी सेक्‍स क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी दुनिया में हर साल डेढ़ अरब पौंड की वियाग्रा आदमी खा जाते हैं।

वैज्ञानिक बरसों से ऐसी दवा पर काम कर रहे हैं जो कि मर्दों की तरह औरतों की कामइच्‍छा को बढ़ाए। लेकिन पिछले कई प्रयोग असफल हो चुके हैं। क्‍योंकि सेक्‍स के लिए औरतों को तैयार करने में सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सहमत होना जरूरी है। इसी का समाधान खोजते हुए कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ड्रग पर काम किया है जो महिलाओं में सेक्स की कम होती इच्छाशक्ति में सुधार लाएगा। महिलाओं की यह वियाग्रा 2016 तक बाजार में आने की उम्मीद है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि इस ड्रग का सेवन करने के बाद औरतें शारीरिक इच्छा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सेक्स के लिए प्रेरित होंगी। उम्‍मीद की जा रही है कि इस ड्रग के आने के बाद दुनियाभर में औरतों में कम होती सेक्स की इच्छा में भी सुधार हो सकेगा।

दुनियाभर के अखबारों ने इस दवा को लेकर खबरें प्रकाशित की हैं। मर्दों की वियाग्रा सेक्‍स के लिए सिर्फ शारीरिक इच्‍छाओं को बढ़ाती है। इससे शरीर में उत्‍तेजना होती है जबकि महिलाओं की यह नई दवा से शरीर के साथ मस्तिष्‍क की उन कोशिकाओं को भी जगाएगा, जो सेक्‍स की इच्‍छा को बढ़ाती हैं। इस ड्रग को लेने के बाद मस्तिष्क में उन केमिकल्स का बनना और अधिक तेजी से शुरू हो जाता है जो किसी की ओर आर्कषित होने या करने में मदद करता है।

ड्रग के चारों ओर मिंट फ्लेवर की कोटिंग है। इस कोटिंग के पिघलते ही टैबलेट शरीर के भीतर चली जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें