बुधवार, 29 मई 2013

गूगड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

गूगड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
बालोतरा। शहर स्थित वीर दुर्गादास राजपूत बॉर्डिग में मंगलवार को राजपूत समाज की बैठक हुई। इसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए भवानीसिंह टापरा ने कहा कि गूगड़ी प्रकरण में समाज के मनोहरसिंह व रामसिंह को राजनीतिक व व्यक्तिगत दुश्मनी को लेकर बेवजह फंसाया गया है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। सुमेरसिंह जाजवा ने इस प्रकरण में समाज के दो लोगों को झूठा फंसाने की बात कहते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

उचित कार्रवाई के अभाव में समाज के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। सवाईसिंह डाबड़ ने इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गलत व झूठी कार्रवाई को सहन नहीं किया जाएगा। अमरसिंह पाटोदी ने भी इस प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि इससे समाज के लोगों में रोष है। बैठक में मौजूद कानसिंह झंवर, आईदानसिंह तिंबड़ी, गुलाबसिंह डंडाली, जबरसिंह गोलिया, महेन्द्रसिंह सराणा, पन्नेसिंह फलसुण्ड, छतरसिंह गोल, देवीसिंह कितपाला सहित राजपूत समाज के लोगों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें