बुधवार, 29 मई 2013

96 लाख में मिलेगी अक्षरधाम की जमीन

96 लाख में मिलेगी अक्षरधाम की जमीन

जोधपुर। जोधपुर में बनने वाले अक्षरधाम की स्वीकृति का अंतिम फैसला अब एक-दो दिन में होने की संभावना है। नगर निगम कालीबेरी योजना के निकट 40 बीघा जमीन अक्षरधाम निर्माण एजेंसी को रिजर्व प्राइस पर 96 लाख, 8 हजार 617 रूपए में देगा।

पहले देनी थी 76 बीघा जमीन
निगम ने अक्षरधाम के लिए जमीन देने को कई फेरबदल किए। सबसे पहले कालीबेरी के खसरा नम्बर 415 की 1456 बीघा जमीन में से कालीबेरी आवासीय योजना व योजना के बाहर 76.38 बीघा जमीन दिए जाने का निर्णय किया गया था। इसमें 36 बीघा जमीन आवासीय स्कीम व 40 बीघा जमीन आवासीय स्कीम से बाहर थी।

महंगी न पड़े इसलिए दी 40 बीघा
निगम ने तय किया कि यदि आवासीय स्कीम की जमीन अक्षरधाम के लिए दी जाती है तो वह काफी महंगी होगी। इस कारण आवासीय स्कीम के पास वाली चालीस बीघा जमीन दी है। यह जमीन वर्तमान में कालीबेरी आवासीय योजना के पास नॉर्थ-ईस्ट की तरफ है। सूत्रों के अनुसार जयपुर में उच्च स्तरीय बैठक में जोधपुर में अक्षरधाम निर्माण के लिए जमीन दिए जाने का प्रस्ताव रखा जाना है। इसके बाद सशुल्क जमीन अक्षरधाम निर्माण एजेंसी बच्चासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (वीएपीएस) को दे दी जाएगी। पिछले दिनों आठ मई को नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जी.एस.संधु ने जोधपुर प्रवास के दौरान अक्षरधाम निर्माण के लिए जमीन दिए जाने संबंधी जानकारी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें