मंगलवार, 28 मई 2013

पेयजल के मामले में सरकार के पास धन की कमी नहीं

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 28 मर्इ। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ।

बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना 2013-14 (फेस प्प्प् ) में 5416 आवासों के लिए हुडको जयपुर से स्वीकृत ऋण राशि 37.92 करोड के संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को हुडको से ऋण का अनुबन्ध करने हेतु अधिकृत किये जाने के संबंध में सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि पेयजल के मामले में सरकार के पास धन की कमी नहीं है। उन्होने गर्मी के मौसम के मददेनजर पेयजल के नये सोर्स विकसित करने तथा क्षतिग्रस्त पार्इप लार्इनों तथा खराब हैण्ड पम्पों की प्राथमिकता से मरम्मत करवाकर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विधुतिकरण योजना के तहत एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित सभी परियोजनाओं तथा क्षेत्र की सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए ताकि वे जन प्रतिनिधियों द्वारा चाही जाने वाली सूचनाएं उपलब्ध करा सकें। उन्होने विधुत विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए पेयजल परियोजनाओं का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर पेयजल समस्याओं का शीध्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने वांछित जानकारियां उपलब्ध नहीं कराने पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता दक्षिण खण्ड को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने गर्मी के मौसम के मददे नजर खराब हैण्ड पम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विधुतिकरण योजना के तहत एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा। उन्होने गारन्टी अवधि की सडकों की मरम्मत कराने के सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। बैठक में शिव प्रधान गंगासिंह, चौहटन प्रधान श्रीमती शम्मा बानो, जिला परिषद सदस्य श्रीराम चौधरी, मूलाराम चौधरी, नारायणराम विश्नोर्इ, जसाराम, उदाराम मेघवाल, पूनमाराम, नेमाराम चौधरी, मुसे खां, बस्ताराम, र्इशाक खां, नरसिंगाराम सहित जिला परिषद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान की मांग रखी।

इस दौरान गत बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल, विधुत, सडक, चिकित्सा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर रखी गर्इ समस्याओं की अनुपालना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की गर्इ तथा समस्याओं का शीध्र समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गर्इ।

बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण तथा प्रगति की जानकारी करार्इ। उन्होने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित पेंशन महाभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी करार्इ तथा जन प्रतिनिधियों से पात्र व्यकितयों को अधिकाधिक लाभानिवत कराने को कहा। बैठक में प्रधान, जिला परिषद सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।

-0-




-2-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें