नई दिल्ली. मशहूर वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी को बीजेपी से निकाल दिया गया है। सोमवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में राम जेठमलानी को बीजेपी से 6 साल के बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
राम जेठमलानी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी की जमकर आलोचना की थी। उसके बाद राम जेठमलानी को पार्टी ने सस्पेंड कर नोटिस दिया था। इस नोटिस के जवाब में जेठमलानी के पक्ष से बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहमत नहीं थे। बीजेपी ने उन्हें पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और अनुशासनहीनता का दोषी पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें