मंगलवार, 28 मई 2013
विधूत विभाग द्वारा हरे-भरे पेडो को काटा गया
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने परिवादियों के लिए की व्यवस्था को बिजली के कर्मचारियों द्वारा उजारा गया
विधूत विभाग द्वारा हरे-भरे पेडो को काटा गया
जिला जैसलमेर के दूर दराज के र्इलाको से आने वाले परिवादियों के बैठने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेेर पंकज चौधरी द्वारा परिवाद कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसमें पेडो के निचे भी परिवादियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गर्इ है। उक्त व्यवस्था को विधूत विभाग के अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा पलक झपकते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के खुलने से पहले ही काट दिया तथा बैठने की व्यवस्था को भी तोड डाला हैं। बिजली विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने लगे पेड-पौधो को काफी ही कम समय में काट डाला जबकी उक्त पेडो को लगाने में काफी मेहनत की गर्इ थी। जिस पेड को बडा होने में 30 से 35 साल लगते हैं उनको बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मात्र 5 मिनट में ही काट डाला जो कृत्य काफी दूभाग्यपूर्ण है। विधूत विभाग द्वारा जिले के सबसे महत्वपूर्ण विभाग के मुख्य कार्यालय के सामने इस प्रकार के घोर कृत्य को अंजाम दिया तो बाकी आम जनता के साथ इनका कैसा व्यवहार होगा।
विधूत विभाग के उक्त कृत्य को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह एवं डीएफओ वन विभाग को विधूत विभाग के अधिकारियाेंकर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें