पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही
जैसलमेर जिले में दो बाल विवाह रोके
जैसलमेर बाल विवाह के कारण बच्चों के जीवन पडने वाले बुरे प्रभावों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आवश्यकतानुसार जाब्ता लगाकर बाल विवाह पर रोककर लगाने के निर्देश दिये गये जिसके तहत पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा पुलिस थाना पोकरण के हल्का में 02 बाल विवाह को रोकने में सफल रहे।
जिसमें एक विवाह दिनांक 11.05.2013 को गाव भणियाणा के चैनपुरा ढाणी में नौजी पुत्री श्री गुलाराम जाट उम्र 14 वर्ष जो पांचवी कक्षा तक पढी है जिस की शादी कालूराम पुत्र श्री राणाराम उम्र 16 वर्ष निवासी सितुरडी, पोकरण जो भी पांचवी कक्षा तक ही पडा है के साथ होना सुनिशिचत किया गया था। जिसकी सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से गंगाराम उनि यम जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा रोका गया गया।
इसी प्रकार दूसरी शादी जो भी पुलिस थाना पोकरण के हल्का में दिनांक 23.05.2013 मिली सूचना कि नाबालिग बालक जगमालराम उम्र 16 साल पुत्र डल्लाराम जाति जाट निवासी बागणियों की ढाणी, चैनपुरा भणियाणा की शादी तुलसी उम्र 14 साल पुत्री ताजाराम गोदारा निवासी सोहु पदंिसह बायतू जिला बाडमेर के साथ सुनिश्चत किया गया था। जिसकी बारात दिनांक 23.05.2013 को शाम 4 बजे गाव भणियाणा से होकर सोहु पदमसिंह बायतु जायेगी। उक्त सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से प्रयागसिंह सउनि मय जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही से बाल विवाह रोकने में सफल रहे।
इस प्रकार पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन के सांझा प्रयासों से बाल विवाह रोकने में काम्याबी मिली। पुलिस विभाग एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन आगे भी इसी तरफ सकि्रय रहते हुए सांझा मेलमिलाप से कार्यवाही करते हुए समाज से इस प्रकार की कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहेगे। इसी के साथ-साथ समस्त जिलेवासियों से अपील है कि अगर आपके आपके नजदीक में ऐसी कोर्इ घटना की जानकारी हो तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल मे देवे।
जैसलमेर जिले में दो बाल विवाह रोके
जैसलमेर बाल विवाह के कारण बच्चों के जीवन पडने वाले बुरे प्रभावों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आवश्यकतानुसार जाब्ता लगाकर बाल विवाह पर रोककर लगाने के निर्देश दिये गये जिसके तहत पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा पुलिस थाना पोकरण के हल्का में 02 बाल विवाह को रोकने में सफल रहे।
जिसमें एक विवाह दिनांक 11.05.2013 को गाव भणियाणा के चैनपुरा ढाणी में नौजी पुत्री श्री गुलाराम जाट उम्र 14 वर्ष जो पांचवी कक्षा तक पढी है जिस की शादी कालूराम पुत्र श्री राणाराम उम्र 16 वर्ष निवासी सितुरडी, पोकरण जो भी पांचवी कक्षा तक ही पडा है के साथ होना सुनिशिचत किया गया था। जिसकी सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से गंगाराम उनि यम जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा रोका गया गया।
इसी प्रकार दूसरी शादी जो भी पुलिस थाना पोकरण के हल्का में दिनांक 23.05.2013 मिली सूचना कि नाबालिग बालक जगमालराम उम्र 16 साल पुत्र डल्लाराम जाति जाट निवासी बागणियों की ढाणी, चैनपुरा भणियाणा की शादी तुलसी उम्र 14 साल पुत्री ताजाराम गोदारा निवासी सोहु पदंिसह बायतू जिला बाडमेर के साथ सुनिश्चत किया गया था। जिसकी बारात दिनांक 23.05.2013 को शाम 4 बजे गाव भणियाणा से होकर सोहु पदमसिंह बायतु जायेगी। उक्त सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से प्रयागसिंह सउनि मय जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही से बाल विवाह रोकने में सफल रहे।
इस प्रकार पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन के सांझा प्रयासों से बाल विवाह रोकने में काम्याबी मिली। पुलिस विभाग एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन आगे भी इसी तरफ सकि्रय रहते हुए सांझा मेलमिलाप से कार्यवाही करते हुए समाज से इस प्रकार की कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहेगे। इसी के साथ-साथ समस्त जिलेवासियों से अपील है कि अगर आपके आपके नजदीक में ऐसी कोर्इ घटना की जानकारी हो तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल मे देवे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें