बुधवार, 5 अक्तूबर 2016

छवि राजावत, भारत वर्ष की सबसे कम आयु की और सबसे ज़्यादा शिक्षित सरपंच

छवि राजावत, भारत वर्ष की सबसे कम आयु की और सबसे ज़्यादा शिक्षित सरपंच

पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माडर्न मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाली छवि कई नामी कारपोरेट कंपनियों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने चकाचौंध भरी जिंदगी का साथ छोड़ गांव की मिट्टी से जुड़ने का फैसला किया। इसके लिए सरपंच का चुनाव लड़ने का फैसला किया। 4 फ़रवरी 2011 को छवि ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को रिकॉर्ड 1200 मतों से हराकर सरपंच चुनाव में जीत दर्ज की। चुनाव जीतने के बाद छवि ने कहा कि ‘मैं गांव में सेवा करने के उद्देश्य से आई हूं।’ वह अपने गांव में वॉटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम चला रही हैं। साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत चलाए जा रही सभी योजनाओं पर पैनी नजर रखती हैं और सक्रिय कदम उठाती हैं। अभी हाल में ही यूएनओ की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में छवि ने शिरकत की थी और गांव की तरक्की का खाका पेश किया था। नवंबर 2013 में नवस्थापित भारतीय महिला बैंक के निदेशक मंडल में उनकी नियुक्ति की गई।

छवि रजावत का जन्म राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ, किन्तु वे राजस्थान केटोंक जिला अंतर्गत मालपुरा तहसील के एक छोटे से गाँव सोडा की रहने वाली है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा ऋषि वैली स्कूल (आंध्र प्रदेश) और मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल,अजमेर में हुई। तत्पश्चात उन्होने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक किया और पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माडर्न मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की।


छवि रजावत अपने गाँव सोडा और जयपुर में बराबर माता -पिता के साथ समय बिताती हैं। वह किसानों के बच्चों के साथ खेलती हुई बड़ी हुई हैं। वह ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने के लिए उनके साथ प्रतिदिन घंटों समय बिताती हैं। सरपंच बनने के पीछे उनकी भावना अपने गांव के लिए काम करने की रही है। छवि कहती है कि “मेरे दादाजी ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह लगातार तीन बार सोडा से सरपंच चुने गए थे और उनकी इच्छा थी कि मैं भी उनके पदचिह्नें पर चलूं।” छवि का कहना कि उनका राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है और वह केवल अपने गांव के लोगों की मदद करना चाहती हैं। बेंगलुरू के ऋषि वेली और दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज की पूर्व छात्रा छवि ने पुणे से व्यवसाय प्रबंधन की डिग्री हासिल की है लेकिन इसके बाद भी उन्हें शहरों की तेज जिंदगी की यादें नहीं सतातीं।

वर्ष-2011 में छवि ने संयुक्त राष्ट्र संघ में आयोजित 11 वें इन्फो पॉवर्टी विश्व सम्मेलन में दुनिया भर से मंत्रियों और राजदूतों को संबोधित किया।

मई -2011 में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने नई दिल्ली में प्रौद्योगिकी दिवस समारोह में छवि को सम्मानित किया। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री पवन बंसल भी उपस्थित थे।

भारतीय युवा नेत्री का खिताब : देश को दिशा देने वाले आठ भारतीय युवा नेताओं में से एक होने का गौरव।

मात्र 10 रुपए के स्टाम्प पर बेचा जा रहा लड़कियों का जिस्म


मात्र 10 रुपए के स्टाम्प पर बेचा जा रहा लड़कियों का जिस्म

नई दिल्ली। क्या आपने किसी ऐसी प्रथा के बारे में सुना है, जिसमें लड़िकयों के जिस्मों को बेचा जाए। वह भी दस रुपए के स्टाम्प पर। यदि आप सोच रहे हैं कि ऐसा नहीं है तो आप गलत सोच रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी ही प्रथा के बारे में जो कुप्रथा बन गयी है।
इंडिया वॉइस की रिपोर्ट के अनुसार यह प्रथा है मध्य प्रदेश के शिवपुरी कि जो धड़ीचा प्रथा के नाम से प्रचलित है। औरतों की खरीद फरोख्त की इसी प्रथा की शिकार कल्पना अब तक दो पति बदल चुकी है और दो साल से दूसरे पति रमेश के साथ रह रही है।
ठीक उसी तरह रज्जो पहले पति को छोड़कर अब दूसरे पति के साथ है। दरअसल यहां प्रथा की आड़ में गरीब लड़कियों का सौदा होता है और उनकी मंडी लगती है। इसमें पुरुष अपनी पसंदीदा औरत की बोली लगाते हैं। सौदा तय होने के बाद बिकने वाली औरत और खरीदने वाले पुरुष के बीच अनुबंध किया जाता है और यह अनुबंध 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के स्टाम्प पर किया जाता है।
यह बताते चले कि घटता का मुख्य कारण है लिंगानुपात। एक अनुमान के मुताबिक यहां हर साल करीब 300 से ज्यादा महिलाओं को दस से 100 रूपये तक के स्टांप पर खरीदा और बेचा जाता है इतना ही नहीं शर्त के अनुसार खरीदने वाले व्यक्ति को महिला को एक निश्चित रकम देना पड़ता है। रकम अदा करने के बाद, रकम के अनुसार महिला निश्चित समय के लिए उस व्यक्ति की बहू या पत्नी बन जाती है। रकम ज्यादा होने पर संबंध स्थाई या फिर संबंध खत्म हो जाते हैं।

फिर अनुबंध खत्म होने के बाद लौटी महिला का दूसरे के साथ सौदा कर दिया जाता है। कई बार इसे सरकार के समक्ष उठाया गया। लेकिन इसका कोई ठोस सबूत अभी तक पेश नहीं किया गया है। क्योंकि यहां पर इस खेल में शामिल महिलाएं या कोई पीड़ित खुलकर सामने नहीं आता औऱ न ही कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है। जिसके कारण यह धंधा यहां पर ऐसे ही चल रहा है।


साभार https://votergiri.com/

यहां औरतें मर्दों के जूतों से पानी पीने को मजबूर, क्या ऐसा देश है मेरा?


भीलवाड़ा यहां औरतें मर्दों के जूतों से पानी पीने को मजबूर, क्या ऐसा देश है मेरा?




इस इंटरनेट की क्रान्ति से दूर, दक्षिणी राजस्थान के भीलवाड़ा में आज भी पिछड़ापन पसरा हुआ है. वहां कोई महिला-सशक्तिकरण की बात नहीं करता, Feminism के Hashtag लगा कर लोग कुछ लिखते नहीं दिखाई देते. विकास की आंधी वहां अभी पत्ते भी नहीं हिला पायी है.

एक जगह है, जहां आस-पास के गांवों से कई सौ औरतों को हर हफ़्ते लाया जाता है, एक मंदिर में .भूत-बाधा दूर करने के जो तरीके इन औरतों पर आज़माए जाते हैं, वो अमानवीयता की मिसाल बन सकते हैं.


ऐसी प्रतिगामी परम्पराएं आज भी यहां चली आ रही हैं, जो तर्कसंगतता की धज्जियां उड़ा दें.अंधविश्वास पर आधारित इन सभी परम्पराओं में एक चीज़ समान है, ये दम घोंट रही हैं उस औरत का, जो आज भी पितृसत्ता की बेड़ियों में जकड़ी हुई है. उसे अपने विमुक्त होने की शायद उम्मीद भी नहीं है.

झाड़-फूंक करने वाले मंदिर के पुजारी इन औरतों के भूत उतारने के लिए क्रूरता की कोई भी हद पार करने से नहीं चूकते.

औरतों को सिर पर जूते रख कर कई किलोमीटर तक चलते देखा जाना, यहां आम बात है. हर तरह की गंदगी से सने जूते, जिन्हें छूने की भी आप कल्पना नहीं करना चाहेंगे, ये औरतें उन्हें अपने मुंह में दबाकर लाती हैं और इन जूतों में भर कर पानी पीती हैं.

भूत-बाधा जितनी बड़ी हो, इनको दी जाने वाली यातना भी उतनी ही कड़ी होती है. इन्हें 200 सीढ़ियों पर घसीटा जाता है. ये सब कुछ किया जाता है, बस इनका भूत उतारने के लिए.

वो बताते हैं कि औरतों के साथ ऐसी बर्बरता देखना और उन्हें आस्था के नाम पर इन परम्पराओं को मानने पर मजबूर होते देखना रोंगटे खड़े कर देता है. 21 साल पहले जो उन्होंने देखा वो तो हृदयविदारक था ही, पर उससे ज़्यादा दुःख उन्हें ये देता है कि ये परम्पराएं आज भी उस इलाके में जारी हैं. आज भी औरतें जूतों से पानी पी रही हैं.


साभार। https://votergiri.com 

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2016

बाड़मेर में 13 सेंटर्स पर आयोजित हुई जूनियर अकाउन्टेंट परीक्षा

बाड़मेर में 13 सेंटर्स पर आयोजित हुई जूनियर अकाउन्टेंट परीक्षा

कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा रद्द होने के करीब 3 वर्ष बाद दोबारा मंगलवार को बाड़मेर के 13 सेन्टरों पर आयोजित की गई है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी सेन्टरों पर पुलिस दल का जाब्ते भी तैनात किए.
आयोजित परीक्षा में परिक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व कक्षा हॉल तक जाने तक कई प्रकार की जांच की गई. वहीं कनिष्ठ लेखाकार तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा बाड़मेर शहर के 13 सेंटरों पर आयोजित की गई.
इस परीक्षा में 3992 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. परीक्षा सेंटरों पर दो पारियों में आयोजित की गई है. परीक्षा शांतिपूर्ण करवाने के लिए फ्लाइंग टीमें प्रत्येक सेंटर की व्यवस्था का निरिक्षण कर रही थीं. साथ ही परीक्षा सेंटरों के आस-पास संचालित फोटो स्टेट मशीनें भी बंद करवाई गई थीं.
गौरतलब है की दोबारा आयोजित हो रही इस परीक्षा में सुरक्षा के काफी सख्त बंदोबस्त किए गए हैं, जिसके चलते जैसलमेर जिले में एक फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार अभ्यर्थी प्रकाश कुमार किसी अन्य की जगह परीक्षा देने के लिए आया था. आयोग अध्यक्ष ललित के पंवार ने कहा कि दोबारा आयोजित हो रही इस परीक्षा में किसी भी तरह की नकल की गुझाइंश नहीं रही.

जैसलमेर 2100 रुपए की रिश्वत लेते यूडीसी रीडर गिरफ्तार

जैसलमेर 2100 रुपए की रिश्वत लेते यूडीसी रीडर गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को नाचना उपनिवेशन तहसील के यूडीसी रीडर दुर्गाराम को 2100 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित दुर्गाराम को एसीबी ने मोहनगढ़ स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपित यूडीसी ने मुरब्बे में नकल देने की एवज में 3100 रुपए की मांग की थी। इसमें से एक हजार रुपए की रिश्वत वह पहले ही ले चुका था। इसके बाद भी जब नकलें नहीं दी और 2100 रुपए की मांग की। जिस पर मुस्तगिस ने इसकी शिकायत एसीबी को की। शिकायत मिलने पर टीम ने ट्रेस करने करने के लिए जाल बिछाया और पीडि़त को 2100 रुपए की रिश्वत देकर आरोपित के आवास पर भेजा। आलू खां ने योजना के मुताबिक आरोपित यूडीसी को रिश्वत दी और मुरब्बे की नकल व अन्य कागजात लेकर आया और पहले से मौजूद टीम को इशारा किया, वैसे ही एसीबी ने दबिश देकर मौके पर ही रीडर की पेंट की जेब में रखी बरामद कर ली। टीम ने रीडर दुर्गाराम को गिरफ्तार कर लिया।
आवास पर गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम मोहनगढ़ लेकर पहुंची, जहां कार्यवाही की जा रही है। एसीटी टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी पहाड़सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल चेतनराम, केशुराम, दुर्गाराम, मुकेश शर्मा, बलुराम आदि कार्यवाही कर रहे है।

जैसलमेर राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में बाल दिवस का आयोजन



जैसलमेर जनसुनवाई कार्यक्रम 13 अक्टूबर को
जैसलमेर, 04 अक्टूबर। प्रषासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले में आमजन के परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा आगामी 13 अक्टूबर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम रखा गया है।

सहायक निदेषक लोक सेवाएं सम्पर्क अनुभाग ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे नियत की गई जन सुनवाई कार्यक्रम में आवष्यक रिकाॅर्ड के साथ यथासमय आवष्यक रूप से भाग लेंगें।

----000----

राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में बाल दिवस का आयोजन

जैसलमेर ,04 अक्टूबर।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मनाये जा रहे समाज कल्याण सप्ताह की कड़ी में दिनांक 04.10.2016 को सायं 5 बजे डेडानसर रोड़ स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में बाल दिवस का आयोजन माननीया मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट एवं पूर्णकालिक सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा गौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया। बाल दिवस के अवसर पर सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, परिवीक्षा अधिकारी तुलछा राम चैधरी, श्रीजवाहिर चिकित्सालय की मेडिकल टीम के अनिल कुमार एवं विक्रम सिंह तथा सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार गोपा तथा स्वयंसेवा संस्था इन्द्रकृपा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

माननीया न्यायिक मजिस्टेªट द्वारा बालगृह के बच्चों को बालदिवस के महत्व का साथ ही घर जैसा वातावरण इस परिसर में दिया जाने का बताया तथा बच्चों के मनोरंजन तथा खेलकूद में अधिक से अधिक भाग लेने की हिदायत दी गई। मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट महोदया द्वारा सभी आवासीय बालकों को सचल विधिक सेवाकेन्द्र लोकअदालत, न्याय आपके द्वार वाहन प्रदर्षनी का अवलोकन

बालदिवस के अवसर पर बालकों का मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। बालकों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ चित्रकला, लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाकर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बालकों को इन्द्रकृपा विकास संस्थान द्वारा पारितोषिक देकर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही संस्था द्वारा अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में आये सभी महानुभवों का परीविक्षा अधिकारी तुलछा राम द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

---000---


झालावाड़ सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें- जिला कलक्टर

झालावाड़ सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें- जिला कलक्टर


झालावाड़ 4 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता लें और शतप्रतिशत निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक बैठक में विभागवार योजनाओं व निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि शहर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और नियमित रूप से पानी के सेम्पल लेते रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों में पुराने टॉंके बने हुए है उनकी मरम्मत कराये और जहां नहीं बने है वहां नये बनवाये जाए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि सड़क पेचवर्क कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने जिले में विभिन्न स्थानों पर खाली पड़े विद्यालय भवनों का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक को निर्देश दिये कि हरहाल में खाली स्कूल भवनों का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने स्कूलों में बच्चों को हाथ धोने के लिए प्रेरित करने हेतु दो मिनट का वीडियो बनवाने और स्कूलों में रिक्त पदों पर एक सप्ताह में सेवानिवृत शिक्षक लगाये जाने के निर्देश दिये। आरयूआईडी, नगरपरिषद के अधिकारियों को शहर में सिवरेज कार्य पुनः प्रारंभ करने व प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वच्छ नगर अभियान के दौरान पॉलीथिन की रोकथाम पर भी काम करें। जिला कलक्टर ने श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सार्वजनिक निर्माण, जलदाय, सिंचाई एवं विद्युत विभाग में चल रहे कार्यों पर कार्यरत श्रमिकों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें। बैठक में रसायन शाला को शीघ्र ही शुरू कराने हेतु निर्देशित किया गया। उद्यान विभाग को आरएसएलडीसी से सम्पर्क कर किसानों को पोलीहाऊस प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त राजकीय छात्रावासों में एप्रोच रोड़ बनाना सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मोहन लाल जाट, अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल एन.पी. गोयल, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आर.एस. झंवर, जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया, श्रम कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रमा गौतम उपनिदेशक कृषि के.सी. मीणा, सहायक निदेशक नन्दबिहारी मालव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
---------
विज्ञान पार्क के ब्रोशर का विमोचन
झालावाड़ 4 अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह के तहत बाल दिवस के अवसर विज्ञान पार्क झालरापाटन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सूचना पुस्तिका ( ब्रोशर ) का विमोचन किया गया।
विज्ञान पार्क के सहायक क्यूरेटर शिवप्रकाश पाटीदार ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रकाशित सूचना पुस्तिका का मंगलवार को विज्ञान पार्क में नवजीवन योजना डॉ. राधाकृष्णन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विमोचन किया गया। जिसमें विज्ञान और विज्ञान पार्क से संबंधित समग्र जानकारियां दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी की प्ररेणा से खेल-खेल में विज्ञान के मूलभूत सिद्धान्तों एवं इसके अनुप्रयोगों को समझाने के लिए सूचना पुस्तिका (ब्रोशर) तैयार किया गया ताकि इस उद्यान से अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तूफान सिंह, नवजीवन योजना प्रभारी रामस्वरूप मेघवाल, शिक्षिका अनिता जैन, नेहा मंत्री आदि उपस्थित थे। अन्त में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जिला समन्वयक हेमन्त शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
----------

अजमेर मोहर्रम पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए होंगे विशेष प्रयास

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 3 नवम्बर से 
 
अजमेर 04 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार अजमेर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 3 नवम्बर 2016 से 13 जनवरी 2017 तक चलेगा। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 3 नवम्बर को किया जाएगा। इन पर 2 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोयायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन 5 एवं 12 नवम्बर को किया जाएगा। राजनितिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियां 13 नवम्बर एवं 20 नवम्बर को प्राप्त की जाएंगी। इन दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 16 दिसम्बर तक किया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय द्वारा 31 दिसम्बर तक डेटाबेस अपडेट कर फोटोग्राफ मर्ज एवं कंट्रोल टेबलस को अपडेट किया जाएगा। इसके पश्चात 13 जनवरी को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। 

मोहर्रम पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए होंगे विशेष प्रयास 
अजमेर 04 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आगामी 12 अक्टूबर को मोहर्रम के दौरान जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर सहित सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश प्रदान किए हैं। 
जिला कलक्टर श्री गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद, मसूदा, पीसांगन, सरवाड़, भिनाय, रूपनगढ़, टाॅडगढ़ एवं पुष्कर आदि क्षेत्रों में मोहर्रम से पूर्व दौरा करें। अधिकारी अपने क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करें। सभी क्षेत्रों में राजनीतिक दलों एवं शान्ति समिति के सदस्यों से सम्पर्क रखें। असामाजिक तत्वों तथा संवेदनशील स्थलों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। 

रावण दहन के दौरान पटेल मैदान पर उपस्थित रहेगा चिकित्सा दल
अजमेर 04 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आगामी 11 अक्टूबर को पटेल मैदान में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा दल को एम्बूलेंस एवं दवाईयों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए है। इस संबंध में सामूहिक चिकित्सालय संघ के अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। 

केन्द्रीय मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी कल अजमेर आएंगे
अजमेर 04 अक्टूबर। केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी कल 5 अक्टूबर को देर शाम अजमेर आएंगे। यहां रात्रि विश्राम के पश्चात उनका 6 अक्टूबर को प्रातः डेह नागौर जाने का कार्यक्रम है। 

संभाग स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 7 अक्टूबर को
अजमेर 04 अक्टूबर। संभाग स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आगामी 7 अक्टूबर को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में सदस्यों को दायित्व एवं जिम्मेदारी से अवगत कराकर संभाग में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

जसवंतपुरा, काठोदा एवं रामगढ़ में श्मशान के लिए भूमि आरक्षित
अजमेर 04 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने गौरव गोयल ने मसूदा उपखण्ड के ग्राम जसवंतपुरा लहरी, रामगढ़ एवं रूपनगढ़ उपखण्ड के ग्राम काठोदा में श्मशान विकास के लिए भूमि आरक्षित करने की स्वीकृति दी है। इन भूमियों को उसी प्रयोजन के लिए उपयोग किया जा सकेगा जिसके लिए व आरक्षित की गई है। 

उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कल
अजमेर 04 अक्टूबर। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कल 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में आयोजित की जाएगी। 

जिला स्तरीय खनन फाउंडेशन की बैठक सम्पन्न
खनन प्रभावित क्षेत्रा में विककासात्मक कार्याे के लिए मिले प्रस्ताव
अजमेर, 04 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय खनन फाउंडेशन की प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकासात्मक एवं कल्याणकारी कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव विभिन्न विभागों के माध्यम से प्राप्त हुए। 
श्री किशोर कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्राी खनिज क्षेत्रा कल्याण योजना (पीएमकेकेकेेवाई) की प्रगति की समीक्षा प्रतिमाह की जाएगी। इस योजना के माध्यम से खनन प्रभावित क्षेत्रों में जन हितेषी कार्य करवाए जाएंगे। जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट के नियमानुसार जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों एवं खनन प्रभावित व्यक्तियों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अलावा पीएमकेकेकेवाई की योजनाओं को भी सम्मिलित किया गया है। इस फण्ड का कम से कम 60 प्रतिशत भाग उच्च प्राथमिकता के कार्यों पीने का पानी, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्राण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्धजन एवं निशक्तजन कल्याण, कौशल विकास तथा सफाई व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। फाउंडेशन के प्रावधानों के अनुसार आधारभूत सुविधाओं के विकास, सिंचाई, ऊर्जा तथा वाॅटर शैड आदि सुविधाओं के लिए 40 प्रतिशत राशि व्यय की जा सकेगी। 
बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रा के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए। इन प्रस्तावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। विभागों से प्राप्त प्रस्तावों का चयन प्रबंधकीय समिति द्वारा किया गया। चयनित प्रस्तावों को  गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। खनन गतिविधियों के माध्यम से सरकार को प्राप्त होने वाली रोयल्टी का 10 प्रतिशत भाग खनन प्रभावित क्षेत्रा में फाउंडेशन के माध्यम से व्यय करने का प्रावधान है। 
खनि अभियंता हरीश गोयल ने बैठक में अवगत कराया कि इस वित्तीय वर्ष में अजमेर जिले के खनन फाउंडेशन को राॅयल्टी के 10 प्रतिशत भाग से लगभग 30 करोड़ की राशि प्राप्त होने का अनुमान है। इसमे से एक करोड़ की राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जा चुकी है। 
इन गांवों में होंगे विकास कार्य
अजमेर जिले के खनन प्रभावी क्षेत्रों का चयन किया गया है। इन क्षेत्रों में आने वाले गांवों में विकासात्मक तथा जन कल्याणकारी कार्य फाउंडेशन के माध्यम से करवाए जाएंगे। अजमेर तहसील में पालरा, नसीराबाद तहसील में हरड़ी गंगापुर, रामसर, बाघसूरी, रसूलपुरा, बुबानिया, बेवंजा, सनोद, ढाल, राजगढ़, पीसांगन तहसील में लीडी, मकरेड़ा, रूपनगढ़ तहसील में पनेर-खाजपुरा, ब्यावर तहसील में भांबीपुरा, खानपुरा, देवाता, बाड़िया नंगा, जैतगढ़ बामनिया, सुरडिया, कानाखेड़ा, सागरवास, रायताखेड़ा, थूनीकाथाक, किशनुपरा, कलात खेड़ा, कुण्डाल, निमड़ी खेड़ा, बिजयनगर तहसील में रतनपुरा, रूपाहैली कलां, जालिया द्वितीय, मसूदा तहसील में नयागांव, देवीपुरा, डांडिया, उत्तमी, काशीपुरा, सारणिया, भिनाय तहसील में रामालिया, जौताया, चांदमा, कुशालपुरा, सांवर तहसील में सांवर, गणेशपुरा, गोविंदपुरा, राजपुरा तथा सरवाड़ तहसील में बोराड़ा, मनोहरपुरा एवं सदापुरा को खनन प्रभावी क्षेत्रा में शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में विकासात्मक एवं कल्याण्कारी कार्य करवाने के लिए विभिन्न विभागों को फाउंडेशन के द्वारा बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। 
इस अवसर पर ब्यावर के खनि अभियंता गोपाल बच्छ, सांवर के सहायक खनि. अभियंता सुरेश शर्मा, कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जालोर अजा जजा कल्याण मद से 6 लाख 52 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत



 जालोर अजा जजा कल्याण मद से 6 लाख 52 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत
 


जालोर 4 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने अनुसूचित जाति एवं जन जातियों के व्यक्तियों पर हुए अत्याचार व उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुचाने के लिए 6 लाख 52 हजार रूपयों की राशि अनुसूचित जाति व जन जाति कल्याण मद से स्वीकृत की है।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि अनुसूचित जाति व जन जातियों के व्यक्तियों पर हुए अत्याचार एवं उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुचाने के लिए जिले के 8 व्यक्तियों के नाम 6 लाख 52 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें 6 महिलायें एवं 2 पुरूष शामिल है। उन्होनें बताया कि स्वीकृत सहायता के तहत जालोर निवासी श्रीमती टीना पुत्राी कुयाराम जाति मीणा, जालोर तहसील के धवला ग्राम निवासी जमना पुत्राी केसाराम जाति भील एवं हरीपुरा (हाडेचा) निवासी शारदा पुत्राी कालूराम जाति मेघवाल, प्रत्येक के लिए 1 लाख 80 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है वही मोखतरा निवासी भाखरा राम पुत्रा बचनाराम जाति भील एवं श्रीमती कमला पत्नि करणाराम भील, भवरानी निवासी श्रीमती संतोष पत्नि रामचन्द,्र भवाराम पुत्रा तगाराम एवं श्रीमती उकीदेवी पत्नि भावाराम जाति मेहत्तर प्रत्येक के लिए 22 हजार 500 रूपयों की राशि अनुसूचित जाति एवं जन जाति मद से स्वीकृत की गई है।
----000-----
कृषि उपज मंडी समिति भीनमाल की आपत्तियों की सुनवाई गुरूवार को
जालोर 4 अक्टूम्बर - भीनमाल कृषि उपज मंडी समिति के निर्वाचन क्षेत्रों की आपतित्यों की सुनवाई अब 5 अक्टूम्बर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे की जायेगी।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि भीनमाल कृषि उपज मंडी समिति के चुनावों के लिए प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई के लिए 3 अक्टूम्बर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक रखी गई थी लेकिन उक्त तिथि पर किसी भी आपत्तिकत्र्ता के उपस्थित नही होने पर उक्त बैठक का पुनः आयोजन 5 अक्टूम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया जायेगा। उन्होनें भीनमाल के उपखण्ड अधिकारी एवं कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को निर्देशित किया कि वे आपत्तिकत्र्ताओं को उपस्थिति के लिए लिखित में सूचित करवाना सुनिश्चित करें।
----000---


बाडमेर,गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत तीन व्यक्तियों को एक माह अवधि के लिए जिले से निष्कासित करने के आदेश पारित



बाडमेर,गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत तीन व्यक्तियों को
एक माह अवधि के लिए जिले से निष्कासित करने के आदेश पारित

 


बाडमेर, 4 अक्टूबर। अपर जिला मजिस्टेªट ओ.पी. बिश्नोई द्वारा तीन अलग अलग इस्तगासों में निर्णय पारित कर बाबूसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी सुवाला पुलिस थाना शिव, खंगाराराम पुत्र हरजीराम जाट निवासी पायलाखुर्द पुलिस थाना सिणघरी तथा सदराम पुत्र हुकमाराम जाति बिश्नोई निवासी कोजा पुलिस थाना धोरीमना को राजस्थान गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1975 के तहत गुण्डा घोषित किया जाकर एक माह की अवधि के लिए बाडमेर जिले से निष्कासित करने के आदेश दिये गये है।
अपर जिला मजिस्टेªट बिश्नोई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा प्रस्तुत इस्तगासा के अनुसार गैर सायल बाबूसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी सुवाला पुलिस थाना शिव आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जो आले दर्जे का शराब तस्कर है तथा अवैध शराब बेचने में सक्रिय है। अवैध शराब कभी भी जहरीली होकर मानव जीवन को भारी क्षति पहुंचा सकती है एवं जिससे व्यापक जनहानि हो सकती है। गैर सायल के विरूद्ध पुलिस थाना शिव में दो प्रकरण धारा 16/54 व 19/54 दर्ज होकर लिप्त होना पाया गया। सायल द्वारा प्रस्तुत इस्तगासा के अनुसार गेर सायल के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दो आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर संबंधित न्यायालय में चालान पेश किये गये है। उक्त आपराधिक अभिलेख का अध्ययन करने पर पाया गया कि गैर सायल का आचरण राजस्थान गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा 2 के खण्ड (ख) के उपखण्ड ;पपपद्ध के प्रावधानों के तहत गुण्डा व्यक्ति जैसा होना प्रमाणित है। ऐसी स्थिति में गैर सायल बाबूसिंह पुत्र शैतानसिंह को गुण्डा घोषित किया जाता है तथा अधिनियम की धारा 3 (3) के तहत एक माह की अवधि के लिए बाडमेर जिले से निष्कासित कर उसे जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के नियन्त्रण में रखने आने के आदेश दिये गये है।
उन्होने बताया कि गैर सायल खंगाराराम पुत्र हरजीराम जाति जाट निवासी पायलाखुर्द पुलिस थाना सिणधरी आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जो अवैध शराब बेचने में सक्रिय है। अवैध शराब कभी भी जहरीली होकर मानव जीवन को भारी क्षति पहुंचा सकती है एवं जिससे व्यापक जनहानि हो सकती है। गैर सायल के विरूद्ध पुलिस थाना सिण्धधरी में 7 प्रकरण धारा 19/54 के तहत दर्ज होकर लिप्त होना पाया गया। गैर सायल के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर संबंधित न्यायालय में चालान पेश किये गये है। गैर सायल के विरूद्ध 4 मुकदमों में सजा होना पाया गया है ये सभी मुकदमें आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के है। उक्त आपराधिक अभिलेख का अध्ययन करने पर पाया गया कि गैर सायल का आचरण राजस्थान गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा 2 के खण्ड (ख) के उपखण्ड ;पपपद्ध के प्रावधानों के तहत गुण्डा व्यक्ति जैसा होना प्रमाणित है। ऐसी स्थिति में गैर सायल खंगाराराम पुत्र हरजी राम को गुण्डा घोषित किया जाता है तािा अधिनियम की धारा 3 (3) के तहत एक माह की अवधि के लिए बाडमेर जिला से निष्कासित कर उसे जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के नियन्त्रण में रखने जाने के आदेश दिए गये है।
बिश्नोई ने बताया कि इसके अलावा गैर सायल सदराम पुत्र हुकमाराम जाति बिश्नोई निवासी कोजा पुलिस थाना धोरीमना आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जो अवैध शराब बेचने में सक्रिय है। अवैध शराब कभी भी जहरीली होकर मानव जीवन को भारी क्षति पहुंचा सकती है एवं जिससे व्यापक जनहानि हो सकती है। गैर सायल के विरूद्ध पुलिस थाना धोरीमना में 7 प्रकरण धारा 14/54 व 19/54 के तहत दर्ज होकर लिप्त होना पाया गया। गैर सायल के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर संबंधित
-2-
न्यायालय में चालान पेश किये गये है। गैर सायल के विरूद्ध 4 मुकदमों में सजा होना पाया गया है ये सभी मुकदमें आबकारी अधिनियम की धारा 14/54 व 19/54 के है। उक्त आपराधिक अभिलेख का अध्ययन करने पर पाया गया कि गैर सायल का आचरण राजस्थान गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा 2 के खण्ड (ख) के उपखण्ड ;पपपद्ध के प्रावधानों के तहत गुण्डा व्यक्ति जैसा होना प्रमाणित है। ऐसी स्थिति में गैर सायल सदराम पुत्र हुकमाराम को गुण्डा घोषित किया जाता है तथा अधिनियम की धारा 3 (3) के तहत एक माह की अवधि के लिए बाडमेर जिला से निष्कासित कर उसे जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के नियन्त्रण में रखने जाने के आदेश दिए गये है।
-0-
सिटी मोनिटरिंग कमेटी की बैठक आज
बाडमेर, 4 अक्टूबर। सिटी मोनिटरिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 5 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित कीे जाएगी।
-0-






केन्द्रीय गृहमंत्री व चार अन्य राज्यों के गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री 6 व 7 अक्टूबर को जैसलमेर प्रस्तावित यात्रा पर




केन्द्रीय गृहमंत्री व चार अन्य राज्यों के गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री 6 व 7 अक्टूबर को जैसलमेर प्रस्तावित यात्रा पर

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। केन्द्रीय गृहमंत्री एवं जम्मू कष्मीर, पंजाब, गुजरात एव राजस्थान राज्य के गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री की आगामी 6 व 7 अक्टूबर को जिले की यात्रा प्रस्तावित है।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि विषिष्ट व्यक्तियों की यात्रा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए अलग-अलग व्यवस्थाआंे एव कार्यो के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे गए है। जिला कलक्टर ने इन अधिकरियों को निर्देषित किया गया है कि वे निर्धारित समयसीमा में सौपें गए यात्रा संबंधित व्यवस्थाआंे, कार्यो के दायित्वों का बेहतर ढंग से सुसम्पादित करना सुनिष्चित करेंगें

----000----

मुख्यमंत्री दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। प्रदेष की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आगामी 6 व 7 अक्टूबर को जिले के दौरे पर रहेगी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा 6 अक्टूबर को अपरान्ह् 3ः30 बजे उदयपुर से रवाना होकर अपरान्ह् 4 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेगी। तत्श्चात एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा तनोट के लिए प्रस्थान कर 4ः45 बजे तनोट पहुंचेगी यहां तनोट माता के दर्षन व पूजा अर्चना कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगी। उनका रात्रि विश्राम तनोट मे रहेगा।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे 7 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर जैसलमेर पहुंचेगी तत्पष्चात प्रातः 10 बजे बार्डर स्टेटस् की मीटिंग में भाग लेगी तथा अपरान्ह् 4 बजे हेलीकाप्टर द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। जिला कलक्टर ने एक आदेष जारी कर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण को मुख्यमंत्री यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर उन्हें सौपे गए कार्यो एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन समय रहते बेहतरीन ढंग से सुसम्पादित करने के निर्देष प्रदान दिया।

----000----

दीपावली के अवसर पर आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए निरोधात्मक उपाय किए जाए

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा, आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण, अधिषाषी अभियंता जन स्वा.अभि.विभाग जैसलमेर/पोकरण के साथ ही पीएमओ श्रीजवाहिर चिकित्सालय को पत्र पे्रषित कर निर्देषित किया गया है कि दीपावली त्यौहार के अवसर पर बडे पैमाने पर आग लगने की घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस उत्सव को मध्येनजर रखते हुए इन अधिकारियों को अलग-अलग व्यवस्थाएं सौंपी गई है।

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व पीएमओ श्रीजवाहिर चिकित्सालय अपने अधीनस्थ चिकित्सालयों में अग्निकाण्ड से झूलसे लोगों को तत्काल चिकित्सा व्यवस्था के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपकरण ब्लड गु्रप की ब्लड व्यवस्था दवाईयों चिकित्सकों आदि की सुविधाएं राउण्ड दा क्लाॅक उपलब्ध रखने की व्यवस्था सुनिष्चित करेंगें।

इसी प्रकार उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा, आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण दीपालवी त्यौहार पर किसी प्रकार की अग्निकाण्ड से निपटने के लिए अग्निषमन वाहन/अग्निसेवा को आवष्यक उपकरण साधनांे एवं वाहन चालक सहित तैयार रखेगें। अधिषाषी अभियंता जन स्वा.अभि.विभाग जैसलमेर/पोकरण/फतेहगढ को प्रमुख कस्बांे स्थानों पर ड्राईवर सहित तैयार रखें जाने के लिए निर्देषित किया गया।

----000----

फटाखों के विक्रय के लिए अस्थाई अनुज्ञापत्र 15 अक्टूबर तक आवेदन प्रस्तुत करें

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने आदेष जारी कर बताया कि आगामी दीपावली पर्व 2016 के दौरान अग्तिकौतक के विक्रय के लिए अस्थाई अनुज्ञापत्र प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को सूचित किया गया है कि वे भारत सरकार द्वारा विस्फोट धारण व विक्रय आदि के संबंध में जारी विस्फोटक नियम 2008 के अनुक्रम में नये प्रारूप में आवेदन पत्र तीन-तीन प्रतियों में अपने आवेदन-पत्र के साथ पासपोर्ट साईज के तीन फोटों के साथ जिला कलक्टर के न्याय शाखा में आगामी दिनांक 15 अक्टूबर तक आवष्यक रूप से प्रस्तुत कर सकते है। आदेषानुसार इस निर्धारित की गई तिथि के पष्चात प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई कारवाई की जाएगी और न हीं आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएगा।

----000----

न्याय आपके द्वार संकल्पना को साकार कर रही है मोबाईल वैन - पूर्णकालिक सचिव

जैसलमेर, 04 अक्टूबर। विधिक सेवा कार्यक्रमों की क्रियान्विति में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न स्कीमों का लाभ आम जनता तक पंहुचाने तथा लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजी गई मोबाईल वैन ने आज कोर्ट परिसर, कलक्ट्रेट जैसलमेर तथा मेला परिसर में लोक अदालत तथा बेटी बचाओ विषय पर जानकारियां दी।

शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर पूर्णिमा गौड द्वारा लोक अदालत के विषय में बताते हुए कहा गया कि लोक अदालत एक ऐसा सशक्त कानूनी माध्यम है जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी बिना एक भी पैसा खर्च किए न्याय प्राप्त कर सकता है, आगामी 8 अक्टूबर व 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं निपटाने हेतु अधिवक्ताओं एवं परिवादियों को आह्वान किया।

इसी क्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के विधिक अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं समाज का महत्वपूर्ण एवं अभिन्न अंग हैं। महिलाओं के बिना समाज की परिकल्पना अधूरी है। सभी पारिवारिक कार्यों, उत्सवों और समारोहों में स्त्रियों की उपस्थिति प्रायः अपरिहार्य मानी जाती रही है। लेकिन बदलती हुई स्थितियों में महिलाओं को भोग की वस्तु माना जा रहा है वे यातनाओं का शिकार हो रही है, उनका शोषण किया जा रहा है समाज व परिवार में उपेक्षा की जा रही है। वर्तमान में कामकाजी महिलाओं के साथ बढ रहे यौन उत्पीड़न एवं घर में घरेलू हिंसा के मामलों को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गम्भीरता से लिया गया है तथा कतिपय दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

महिलाओं के महत्पूर्ण अधिकारों को विस्तार से बताया गया कि महिलाओं को विवाह के अवसर पर प्राप्त जेवर और अन्य वस्तुएं केवल उसी की ही सम्पति है। महिला अपने पति की सम्पति पर अधिकार रखती है। हिन्दू अधिनियम में महिलाओं को अपने पिता की सम्पति में भाई के बराबर हक प्राप्त है। बयान के लिए पुलिस किसी महिला को थाने पर आने के लिए विवश नहीं कर सकती है। महिला का शारीरिक परीक्षण महिला डाॅक्टर द्वारा ही किये जाने का प्रावधान है। महिला अपराधी की उम्र 18 वर्ष से कम है तो उस पर मुकदमा किशोर न्यायालय में ही चलेगा। महिला अपराधी के साथ यदि छोटा बच्चा स्तनपान करता है तो उसे अपने साथ रख सकती है। स्वयं का भरण पोषण करने में असमर्थ महिला चाहे माता या पत्नी हो या पुत्री अपने पति, पुत्र एवं पिता से 2500 रूपए तक प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता प्राप्त कर सकती है। महिला भी पुरूष के बराबर वेतन मजदूरी पाने की हकदार है। विधवा को विवाह करने का पूर्ण अधिकार है। चलचित्र ’नारी को अधिकार दो’ के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ का संदेश दिया गया।

इसके अलावा लोक अदालत, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता आदि के बारे में पेम्पलेट वितरित किये जाकर विधिक सेवा कार्यक्रमों का सघन प्रचार प्रसार किया गया। मोबाईल वैन में प्राधिकरण के कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक रमेश गर्ग, कनिष्ठ लिपिक आकाश खत्री, वैन चालक श्रवण सिंह ने अपनी सेवाएं दी।

----000----

पुलिस थाना धोरीमना में 6.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद



बाड़मेर पुलिस थाना रामसर में 5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद 

 
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.10.2016 की रात्रि में मुखबिर की इतला पर थानाधिकारी कमलकिषोर निरीक्षक पुलिस मय जाब्ता द्वारा भाचभर पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाईकिल नम्बर त्श्र04ध्ैश्र 8513 को पुलिस पार्टी द्वारा बावर्दी रुकने का ईषारा किया गया। मगर मोटरसाईकिल चालक अपने वाहन को सड़क के पास छोड़कर भाग गया। मोटरसाईकिल की तलाषी ली जाकर अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे 5 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। मुलजिम रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस संबंध मे पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा संख्या 107 दिनंाक 03.10.2016 धारा 8/18 छ क् च् ै ।बज के तहत दर्ज कर अग्रिम अन्ेवशण किया जा रहा है।

पुलिस थाना धोरीमना में 6.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद
बाड़मेर मुखबिर की इतला पर थानाधिकारी सुरेष सारण उपनिरीक्षक पुलिस मय जाब्ता द्वारा सरहद भूणिया में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक स्कार्पियों गाड़ी नम्बर त्श्र16ध्न्। 2729 को पुलिस पार्टी द्वारा बावर्दी रुकने का ईषारा किया जाकर स्कार्पियों गाड़ी की तलाषी ली जाकर अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे 6.500 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर स्कार्पियों गाड़ी को जब्त किया गया। मुलजिमान भीखाराम पुत्र देवाराम जाति जाट व तेजाराम पुत्र देवाराम जाट निवासी भूणिया को गिरफतार किया जाकर इस संबंध मे पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा संख्या 307 दिनंाक 03.10.2016 धारा 8/15 छ क् च् ै ।बज के तहत दर्ज कर अग्रिम अन्ेवशण किया जा रहा है।





सर्जिकल स्ट्राइक पर पहली बार बोले वायुसेना अध्यक्ष, कहा- हर हालात के लिए तैयार



 सर्जिकल स्ट्राइक पर पहली बार बोले वायुसेना अध्यक्ष, कहा- हर हालात के लिए तैयार
सर्जिकल स्ट्राइक पर पहली बार बोले वायुसेना अध्यक्ष, कहा- हर हालात के लिए तैयारनई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सीमित सैन्य कार्रवाई के बाद सीमा पर अभी भी माहैाल गर्म है। एयर चीफ मार्शल राहा ने आज यहां वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले महीने उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के जवाब में सेना की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई कार्रवाई संवेदनशील मुद्दा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस बारे में बात करना मुनासिब नहीं है।

हर स्थिति से निपटने काे सक्षम
उन्होंने कहा, सेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ही किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रही हैं और रहेंगी। वायुसेना के पास लडाकू विमानों तथा अन्य संसाधनों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सेनाओं की इच्छापूर्ति नहीं हो पाती है लेकिन यह अपेक्षाकृत पर्याप्त है और वायु सेना उसके पास उपलब्ध संसाधनों के साथ किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि भारत की तैयारी किसी विशेष देश को ध्यान में रखकर नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि ये संसाधन प्रतिरोधक क्षमता तथा सामरिक पहुंच बढ़ाने का काम भी करते हैं।

सुषमा ने पाकिस्तानी लड़की की मदद, कहा- बेटियां तो सांझी होती हैं

सुषमा ने पाकिस्तानी लड़की की मदद, कहा- बेटियां तो सांझी होती हैं
नई दिल्लीः पिछले महीने एक ग्रुप के साथ भारत से पाकिस्तानी अाई एक लड़की ने मदद के लिए सुषमा स्वराज काे शुक्रिया कहा है। सही सलामत पाकिस्तान लौट चुकी इस लड़की ने मंगलवार सुषमा को ट्वीट कर कहा कि आपकी बेटी कहलाने का शर्फ (सम्मान) हासिल हुआ, और क्या चाहिए। लाखों बार शुक्रिया।

क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्ते कायम करने के लिए ‘आगाज-ए-दोस्ती’ मिशन के तहत 20 स्टूडेंट्स का ग्रुप 27 सितंबर को चंडीगढ़ पहुंचा था। उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया, जिसके बाद भारत- पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया। पाकिस्तानी ग्रुप को वापसी की चिंता सताने लगी, तब ग्रुप की लीडर आलिया हरीर ने अपनी चिंता के बारे में सुषमा स्वराज काे ट्वीट किया। उसने लिखा कि हम हिफाजत के साथ घर वापसी को लेकर बहुत परेशान हैं। प्लीज आप हमारी मदद करें।

सुषमा ने क्या जवाब दिया?
आलिया के ट्वीट पर सुषमा ने जवाब में कहा कि आपकी हिफाजत को लेकर मुझे जानकारी है, क्योंकि बेटियां सबकी सांझी होती हैं। इसके बाद इस ग्रुप ने अपना टूर पूरा किया। अब आलिया और उनके ग्रुप मेंबर्स सही सलामत पाकिस्तान पहुंच चुके हैं और बेहद खुश है। आलिया और सुषमा के बीच ट्विटर पर हुई ये बातचीत काफी सुर्खियां बटोर रही है।

समदड़ी। समदड़ी में माँ की ममता हुई शर्मसार, झाड़ियो में मिला नवजात शिशु

समदड़ी। समदड़ी में माँ की ममता हुई शर्मसार, झाड़ियो में मिला नवजात शिशु

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 


समदड़ी। सच है कि जमाना बड़ा कलियुगी हो गया है। जब माँ अपने ही अंश को मरने के लिए छोड़ देती है। माँ की ममता को शर्मसार कर देने वाली ऐसी ही एक घटना घटी है। बाड़मेर जिले के समदड़ी बस्बे में बीती रात एक जीवित नवजात शिशु झाड़ियों में फेका हुआ मिला। समदड़ी काकराला रोड पर टिको का बेरा के पास सोमवार रात्रि करीब 11:00 बजे के लगभग अंधेरे में झाड़ियों के पास अज्ञात नवजात शिशु को छोड़कर कोई चला गया जानकारी के मुताबिक जोगाराम का ककराला रोड निवासी ने बताया की सोमवार रात्रि वह अपनी घर से बाहर निकला तभी उसे गाड़ियों के अंदर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी नजदीक जाकर देखा तो उसे नवजात शिशु जीवित दिखाई दिया जिस पर उसने तुरंत 108 एंबुलेंस एवं समदड़ी पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लिया और 108 की सहायता से स्वास्थ्य समुदाय लाया गया जहा डॉक्टरों ने बच्चे को स्वस्थ बताते हुए करीब तीन चार घंटे पहले पैदा होने की बात कही। 



समदड़ी थानाधिकारी भवर्सिह पोकरणा ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में लाने के बाद प्राथमिक उपचार में डॉक्टरों ने स्वस्थ बताया फिर उसे लव कुश आश्रम भेज दिया गया वही ।जोगाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शिशु के परिजनों की तलाश की जा रही। जहा इस मामले में एक बार मां की ममता शर्मसार हुई है वही अस्पताल में शिशु के प्रति माताओं का प्रेम उमड़ पड़ा राजकीय अस्पताल में प्रसव के लिए आई माताओं ने बच्चे को दूध पिलाकर प्रेम जताया वही माताओं में लावारिस शिशु को अपना दूध पिलाने को लेकर होड़ सी देखने को मिली। अब सवाल यह है कि इस नवजात शिशु ने क्या ऐसा गुनाह किया। माँ ने क्यों नवजात शिशु को झाड़ियो में मरने के लिये छोड़कर दिया। इस नवजात शिशु के फेंके जाने की कहानी लोगों के अनुमान के अनुसार होती है तो इसे समाज का एक घिनौना चेहरा कहा जा सकता है. वैसे भी किसी भी सूरत में बच्चे को इस तरहझाड़ियो में मरने के लिये छोड़कर देना शर्मनाक है.

जोधपुर एयरफोर्स विंग कमांडर की पुत्री का अपहरण



जोधपुर

एयरफोर्स विंग कमांडर की पुत्री का अपहरण

एयरफोर्स विंग कमांडर की पुत्री का अपहरण

एयरफोर्स के विंग कमांडर की पुत्री का अपहरण करने का मामला सोमवार को रातानाडा थाने में दर्ज किया गया है।

एक युवक पर आरोप

पिता ने शहर के एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने अपहरण किया। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी हुई है।

केएएफ ने रिपोर्ट दी



पुलिस के अनुसार रातानाडा क्षेत्र में एयरफोर्स क्वार्टर में रहने वाले विंग कमाण्डर केएएफ ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री का सोजती गेट निवासी अबार पुत्र यूसुफ ने अपहरण कर लिया।

तलाश की जा रही है

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उसकी तलाश की जा रही है।

सुराग हाथ लगा

पुलिस का दावा है कि उनके बारे में सुराग हाथ लगा है। शीघ्र ही किशोरी को दस्तयाब कर लिया जाएगा।

सोमवार, 3 अक्तूबर 2016

पंचायतीराज दिवस की स्थापना पर लोक कलाकारों ने दो दिन तक सांस्कृतिक कलाकारों ने नृत्यांे एवं नाटक के माध्यम से किया योजनाओं का संदेष दिया



छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थी के शुल्क संबंधी संषोधन के अधिकार पोर्टल में नयी व्यव्स्था के अनुरूप करें

जैसलमेर, 03 अक्टूबर। विभागीय वीडियो कान्फ्रेंस में दिये गये दिषानिर्देषानुसार उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2015-16 के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण में आ रही कठिनाईयों के निराकरण के लिए छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थी के शुल्क संबंधी संषोधन के अधिकार पोर्टल में नयी व्यवस्था कर संबंधित संस्थान को प्रदान कर दिये गये हैं।

सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि कि जिनकी छात्रवृति आवेदन में शुल्क संबंधी खामी के कारण आपत्ति दर्ज की गई थी अथवा जिनके फार्म लाॅक हो जाने के कारण उनमें संषोधन संभव नहीं हो पा रहा था, ऐसे छात्र संबंधित संस्थान के तीन दिवस में सम्पर्क कर आवष्यक संषोधन करवाकर अपना फार्म लाॅक कर देवें ताकि उन्हें छात्रवृति का भुगतान किया जाता है। साथ ही संबंधित संस्थान को भी सूचित किया जाता है कि छात्रवृति आवेदनों को अग्रेषित करने की प्रक्रिया को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें।



----000----

पंचायतीराज दिवस की स्थापना पर लोक कलाकारों ने दो दिन तक सांस्कृतिक कलाकारों ने नृत्यांे एवं नाटक के माध्यम से किया योजनाओं का संदेष दिया

जैसलमेर, 03 अक्टूबर। पंचायतीराज की स्थापना व गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर को जिले के सम ग्राम पंचायत पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचाई।

भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन गीत और नाटक प्रभाग से जुडें मारवाड लोक कला मण्डल के तत्वाधान में लोक कलाकारों द्वारा पंचायती राज कार्यक्रम सरकारी योजनाओं की जानकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दी गई। कलाकारों ने नृत्यों एवं गीत से “यो सरकार को कहनों ह“ै के मुख्य थीम पर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं स्वच्छ भारत मिषन, शौच मुक्त आदि योजनाओं का ग्रामीणों को संदेष दिया। कार्यक्रम में कलाकार उदाराम, लुणाराम, सरदार खां, सदीक खां, पवन ने अपनी कलाकारांे ने अपनी कला का प्रदर्षन किया। दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने दर्षकों को सभी सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

----000----

निजाम खां जिले के लोक कलाकार के ईकाई के अध्यक्ष बनें

जैसलमेर, 03 अक्टूबर। राजस्थान लोक कलाकार महासंघ के हाल की 29 सितंबर को जयपुर में सर्वसम्पति से नियुक्त किए गए लोक कलाकार मण्डल नागौर के प्रदेषाध्यक्ष श्री सत्यानारायण शर्मा ने जिले की ईकाई अध्यक्षांे के नियुक्ति कर शुरूआत पर्यटन स्थल सम से की। सर्व सम्पति से ख्याति प्राप्त लोक कलाकार निजाम खां को जैसलमेर ईकाई का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर श्री शर्मा का प्रदेषाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की उपस्थिति में समस्त लोक कलाकारों ने उनकों माला पहनाकर स्वागत किया तदुपरान्त निजाम खां को जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उनका भी माल्यापर्ण कर उनको बधाई दी। इस अवसर पर सावन खां सम, अनवरखां, सचुखां, गागनखां, सोकत अली, सचुखां, भुगरखां, नसीरखां,जाकबखां,मुस्ताकखां, जलालखां, मनोहरखां, फकीरखां ने शर्मा का स्वागत किया।

----000----

पीसीटीएस एवं आशा सॉफ्ट में ओनलाईन एंट्री समय पर पूर्ण करे :- डॉ बिस्ट



पीसीटीएस एवं आशा सॉफ्ट में ओनलाईन एंट्री समय पर पूर्ण करे :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर :- खण्ड बाड़मेर में कार्यरत चिकित्सा चिकित्सा अधिकारियो,
ब्लॉक हेल्थ सुपवाईजर, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर एवं एएनएम की समीक्षा बैठक
का आयोजन किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील
कुमार सिंह बिस्ट के निर्देशानुसार बैठक में जिला स्तर से जिला कार्यक्रम
प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी एवं खण्ड स्तर से खण्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद द्वारा ली गई | बैठक के दोरान खण्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद ने राष्ट्रिय कार्यक्रमो पर
विस्तार से चर्चा की गई, सभी गर्भवती महिलाओ की प्रथम तिन माह में पंजीयन
कर उनकी जाँच करने हेतु सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को पाबंद किया
गया | सचिन भार्गव ने बताया की सभी गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते खुलवाये
एवं जिन महिलाओ के खाते नही खुले हुए उन महिलाओ के खाते जल्द से जल्द
खुलवाए, क्यों की प्रसव उपरांत दी जाने वाली राशी महिला के सीधे बैंक
खाते में जमा की जायेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की
पीसीटीएस एवं आशा सॉफ्ट में ओनलाPreview attachment
IMG-20161003-WA0000.jpg

115 KB
ईन एंट्री समय पर पूर्ण करवाए ताकि आशाओ को उनके किये गये कार्य के
अनुरूप राशी का भुगतान किया जा सके | भाटी ने माँ एक संकल्प कार्यक्रम पर
जानकारी दी एवं बताया की सभी गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओ की
त्रेमासिक बैठक का आयोजन एएनएम एवं आशा द्वारा किया जाये एवं स्तनपान के
बारे में जानकारी दी जाये | भाटी ने बताया की प्रसव उपरांत आशा द्वारा
महिला की 7 विजिट घर पर जाकर माँ एवं बच्चे की नियमित रूप से देखभाल की
जाये एवं एक विजिट एएनएम द्वारा भी की जाये ताकि महिला को किसी प्रकार की
परेशानी हो तो घर पर तुरंत सहायता प्रदान की जा सके |

जैसलमेर केन्द्रीय गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री की जिले में प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी आवष्यक तैयारिेयां सतर्कता पूर्वक करें -जिला कलक्टर



जैसलमेर केन्द्रीय गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री की जिले में प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी आवष्यक तैयारिेयां सतर्कता पूर्वक करें -जिला कलक्टर

जैसलमेर, 03 अक्टूबर। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेष मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की इस सप्ताह में प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, आयुक्त नगरपरिषद एस.के.चावडा,सीएमएचओ डाॅ.एन.आर.नायक के साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सभी अधिकारीगण को सख्त निर्देष दिए कि वे आगामी अति विषिष्ट महानुभावों की यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ गंभीरता पूर्व संवेदनषील होकर तत्परता से अग्रिम रूप में अपने-अपने क्षेत्र में सभी आवष्यक कार्य पूर्ण करें।

उन्होंने नगरपरिषद के आयुक्त चावडा को विषेष रूप से अभी से सम्पूर्ण शहर में बेहतरीन ढंग से साफ-सफाई कार्य करने,स्पीड बे्रकर को हटाने, गंदे पानी के नाले को सुव्यस्थित करना, शहर में इधर-उधर घूम रहें आवारा पशुओं को पकडने और बबूल झाडियों की कटाई तथा सडक मार्ग पर मलबे को तत्काल हटाने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को एयर फोर्स से सूर्यगढ होटल तक स्थित रोड की समुचित ढंग से साफ-सफाई करने के साथ ही स्पीड ब्रेकर्स को समतल करने के निर्देष दिए। अग्निषमन सेवा वाहनों की कमी को लेकर अन्य जिलें से वाहन मंगवाने के निर्देष दिए गए। सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण को सौपंे गए दायित्वों का समय रहते निर्वहन करने के निर्देष दिए। इस विजिट के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ को सुव्यवस्थ्ति ढंग से माॅनेटरिंग करने का दायित्व सौंपा गया है।

जिला कलक्टर शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारी को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति रखने एवं जलदाय विभाग को सुचारू जलापूर्ति के निर्देष दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वीवीआईपी विजिट के दौरान पर्याप्त एम्बुलेन्स वाहन तैयार रखने एवं पर्याप्त मात्रा में मेडिकल सुविधा एवं स्टाफ सहित उपलब्ध करने के निर्देष दिए। उन्होंने यात्रा कार्यक्रम के दौरान बीएसएनएल के अधिकारी को सूर्यगढ होटल, सर्किट हाउस बीएसएफ सैक्टर, तनोट, धनाना में नेट वर्किंग सिस्टम को बेहतरीन ढंग से संचालित करने को कहा।

----000----

झालावाड़ स्वच्छ नगरीय अभियान में नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेष

झालावाड़ स्वच्छ नगरीय अभियान में नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेष
 


झालावाड़ 3 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर परिषद द्वारा संचालित स्वच्छ नगरीय अभियान के दौरान 28 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
नगरपरिषद के आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रमों के तहत नुक्कड़ नाटक व कटपुतली नाटकों का शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, मामा भान्जा चौराहा इत्यादि पर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये यदि कोई प्रतिनिधि अपने वार्ड, मोहल्लों, कॉलोनियों में यह कार्यक्रम करवाना चाहते हैं तो नगरपरिषद में सम्पर्क कर निःशुल्क करवा सकते हैं। कार्यक्रम के माध्यम से जल स्वावलम्बन, खुले में शौच से मुक्त, संपत्ति विरूपण, वृक्षारोपण, स्वच्छता आदि विषयों पर संदेश दिये जा रहे हैं।
---00---
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 3 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत द्वितीय चरण की डीपीआर तैयार करने एवं प्रथम चरण में हुए कार्यों की सीसी भिजवाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने सोमवार को मिनी सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 16 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले द्वितीय चरण केे कार्यों की डीपीआर बनाने के काम में तेजी लायें। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी लक्ष्य एवं कार्य अनुसार अपडेट सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहायक निदेशक उद्यान व उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिये कि जिले के किसानों को बागवानी, मिनी स्प्रिंकलर, पोली हाऊस, डेमो, फार्म पोण्ड, सोलर पम्प, ड्रिप सिंचाई पद्धति अपनाने के लिये प्रोत्साहित करें और लक्ष्य से आगे बढ़कर कार्य करें। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट एवं अधीक्षण अभियंता नरेगा इन्द्रजीत निमेष को निर्देश दिये कि एमजेएसए के द्वितीय चरण संबंधी तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग करें और सम्पूर्ण जिले का लक्ष्य बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर सभी विभागों से कार्य अनुसार लक्ष्य की सूचना प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, कृषि, वन आदि विभागों के अधिकारियों से भी एमजेएसए के द्वितीय चरण की तैयारियों के सबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उपवन संरक्षक सी.आर. मीणा, उपनिदेशक कृषि के.सी.मीणा, सहायक निदेशक नन्द बिहारी मालव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा कल 4 अक्टूबर को

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा कल 4 अक्टूबर को
राज्य के सभी 33 जिलों के 1104 परीक्षा केन्द्रो पर 3 लाख 64 हजार 288 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सभी तैयारियां पूर्ण - व्यापक सुरक्षा इंतजाम

अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार ने प्रशासन व पुलिस उच्च अधिकारियों से की चर्चा 

 
अजमेर 03 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 कल 4 अक्टूबर को राज्य के सभी 33 जिलों में स्थापित 1104 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। जिसमें 3 लाख 64 हजार 288 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
3,491 कनिष्ठ लेखाकार एवं 279 राजस्व लेखाकर के पदो के लिए आयोजित इस परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हंै जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो।
आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के .पंवार ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासनिक व पुलिस के उच्च अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर पूरे सुरक्षात्मक इंतजाम करना सुनिश्चित किया है। एसओजी के उच्च अधिकारियों से भी चर्चा की गई। उन्होंने विभिन्न जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से भी सतर्क रहकर पुख्ता व्यवस्थाएं करने को कहा है।
डाॅ. पंवार ने आज भी अपने कक्ष में परीक्षा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की।
यह परीक्षा पूर्व में 2 अगस्त 2015 को आयोजित की गई थी जिसे राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 3 जून 2016 को निरस्त कर दिया गया था।
सभी संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए जा रहे हैं जिसका निर्णय संबंधित जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया जाएगा।
आयोग के सचिव श्री गिरीराज सिंह खुशवाहा के अनुसार परीक्षा कल 4 अक्टूबर को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित होगी। उन्होंने जिला कलक्टर्स को अपने सभी केन्द्रधीक्षक को निर्देशित करने को कहा है कि परीक्षा में प्रवेश करते समय परीक्षार्थी के मूल पहचान पत्रा एवं प्रवेश पत्रा पर अंकित फोटो का मिलान कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाए। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रा एवं मूल पहचान पत्रा में फोटो का अन्तर पाया जाता है तो परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित विडियोंग्राफर से अभ्यर्थी की विडियोग्राफी करवायी जाए। दोनो सत्रों में उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल पहचान पत्रा एवं प्रवेश पत्रा की जांच की जाए तथा संदेह होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए।




अजमेर शहर में 24 घण्टे में पेयजल सप्लाई देने के लिए बनाए आवश्यक संसाधनों की रिपोर्ट
अजमेर 03 अक्टूबर। अजमेर शहर में 24 घण्टे के अन्तराल से पेयजल सप्लाई आरम्भ करने के लिए आवश्यक संसाधनों की विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए सोमवार को जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनिल सिंघल को निर्देशित किया।
उन्होंने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि जलदाय विभाग को 24 घण्टे में पेयजल सप्लाई करने के लिए आवश्यक संसाधन विभिन्न स्त्रोंतो से उपलब्ध करवाए जाएंगे। संसाधनों के पूरी रिपोर्ट तुरन्त तैयार की जाए। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में निर्माणाधीन उच्च जलाशय के लिए पम्प हाउस पुरानी क्वार्टर के स्थान पर बनाए जाने के निर्देश प्रदान किए। दरगाह क्षेत्रा तथा कायड़ विश्राम स्थली में पेयजल सप्लाई ठीक की जाए। श्रीनगर के छातड़ी गांव में जल सप्लाई को दुरूस्त करेन की आवश्यकता बतायी।
उन्होंने कहा कि जिले में मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए सावधानी पूर्वक पूर्व तैयारी कर लेनी चाहिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को सड़क निर्माण के समय गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त माॅनिटरिंग करनी चाहिए। नया बाजार स्थित पाॅलिक्लिनिक को शास्त्राीनगर में स्थानान्तरित करने के लिए लिए तेजी से प्रयास करने चाहिए। आनासागर की भूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखल किया जाना चाहिए। उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मिलने वाले राशन सामग्री का शत प्रतिशत वितरण पोश मशीन के माध्यम से किया जाना चाहिए। पोश मशीन के बिना वितरण करने वाले लाईसेंस धारकों से गलत वितरण की वसूली की जानी चाहिए तथा मशीन का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों का प्राधिकार पत्रा निलम्बित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर अतिरक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, अरविंद कुमार सेंगवा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना, उप वन संरक्षक अजय चितौड़ा उपस्थित थे।

बाड़मेर विशेष शहर स्वच्छता अभियान के तहत वार्डो में फॉगिंग शुरू।



बाड़मेर विशेष शहर स्वच्छता अभियान के तहत वार्डो में फॉगिंग शुरू।


बाड़मेर विशेष शहरी स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद बाड़मेर द्वारा मलेरिया रोधी और डेंगू से बचाव के लिए प्रभावित डेंजर जॉन क्षेत्रो में फॉगिंग का कार्य शुरू किया।आयुक्त श्रवण विश्नोई ,वार्ड चोन्तिस के पार्षद अमर सिंह भाटी,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,धारा संसथान के महेश पनपालिया,बीजेपी नगर महामंत्री रमेश सिंह इंदा ,राजेन्द्र कुमार माली,कानाराम माली की उपस्तिथि में आरम्भ किया,कच्ची बस्तियों में मच्छरों के चलते शह्हर में मलेरिया और डेंगू को निष्प्रभावी करने के उद्देश्य से फॉगिंग कार्य शुरू किया।शहर क्षेत्र के समस्त प्रभावित क्षेत्रो में फॉगिंग की जायेगी। मलेरिया से बचाव के उपाय नगर परिषद द्वारा किये जाएंगे।यह बात आयुक्त नगर परिषद श्रवण विश्नोई ने फोगिंग कार्य आरम्भ करने के दौरान कहा की स्वच्छता अभियान के दौरान सभी क्षेत्रो को कवर किया जायेगा।।

सेना भर्ती रैली मंे शामिल हुए 4130 अभ्यर्थी, आज बाड़मेर एवं जैसलमेर के अभ्यर्थी शामिल होंगे



सेना भर्ती रैली मंे शामिल हुए 4130 अभ्यर्थी,
आज बाड़मेर एवं जैसलमेर के अभ्यर्थी शामिल होंगे

 


बाडमेर, 03 अक्टूबर। सेना भर्ती रैली के पांचवे दिन सोमवार को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के 4130 अभ्यर्थी शामिल हुए। मंगलवार को बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली मंे शामिल होंगे।
सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी ने बताया कि मंगलवार जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के पंजीकृत 5754 मंे 4130 अभ्यर्थी सेना रैली मंे शामिल हुए। उन्हांेने बताया कि 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के अलावा बाड़मेर जिले की चैहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील के 5644 तथा 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, शिव, धोरीमन्ना, गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हांेगे। इसके उपरांत 6 से 10 अक्टूबर के मध्य सफल अभ्यर्थियांे का मेडिकल चेकअप होगा।

जैसलमेर नगर परिषद द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग छात्राओं की स्वच्छता का संदेष देती रैली को रवाना

  जैसलमेर नगर परिषद द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग छात्राओं की स्वच्छता का संदेष देती रैली को रवाना

जैसलमेर विषेष स्वच्छ नगर अभियान को नगर परिषद कार्यालय से सभापति महोदया, विधायक महोदय, आयुक्त नगर परिषद द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग छात्राओं की स्वच्छता का संदेष देती रैली को रवाना किया गया। रैली नगर परिषद से प्रारंभ होकर हिंगलाज मन्दिर सालमसिंह हवेली, गुलासतला रोड़ से गड़ीसर तक पहुची। उसके पष्चात सूलीडूगरी, सनसेंट पोईन्ट, मलकाप्रोल, आईसीआईसीआई बैंक केला पाड़ा चैक, माली पाड़ा, पटवाहवेली, शारदा पाडा से सालमसिंह की हवेली तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सनसेट पोईन्ट सूलीडूगरी क्षेत्र में पडे मलबे को ड्रेसिंग लेवलिग की गई, बबूल झाडिया काटी गई। माली पाडा पटवा हवेली क्षेत्र में सफाई का अभियान चलाया गया।
श्रीमान कविता कैलाष खत्री सभापति द्वारा पुरे क्षेत्र का सहायक अभियन्ता, श्री सवाईसिंह, श्री दीन मोहम्मद, श्री जुगलकिषोर, श्री भगवानदास आदि के साथ भ्रमण कर निर्देष दिये गये।
आयुक्त नगर परिषद द्वारा मलकाप्रोल पार्किग एवं सनसेट पोईन्ट जाने वाले मार्ग पर जे.सी.बी.,टैक्टर लगवाकर विषेष रूप से सफाई कराई गई।
सभापति महोदय द्वारा जमादारों एव सफाई ठेकेदारों को विषेष निर्देष दिये सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने में जोर-षोर से कार्य करें।
उन्होने आम शहर वासियों से स्वच्छ अभियान को सफल बनाने में विषेष योगदान देने का आह्वान किया।

बाड़मेर 23 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद

बाड़मेर 23 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद
 


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डाॅ गगनदीप सिंगला द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.10.2016 को मुखबिर की इतला पर थानाधिकारी राजेष कुमार उप निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा उदाणियों की फांटा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान गुडामालानी की तरफ से आ रही एक इनोवा कार नम्बर त्श्र14ज्।6788 को पुलिस पार्टी द्वारा बावर्दी रुकने का ईषारा किया गया। मगर वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर वाहन को मालपुरा- बाडमेर रोड़ पर भगाने लगा। जिस पर वाहन का पीछा किया गया तो चालक व उसके साथ सवार एक अज्ञात व्यक्ति वाहन इनोवा कार को सरहद विष्नोईयों की ढाणी गोलिया गर्वा में सड़क के पास छोड़कर भाग गये। वाहन की तलाषी ली जाकर इनोवा कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे 23 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर इनोवा कार को जब्त किया गया। मुलजिमान रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वगैरा कार्यवाही पर मुकदमा संख्या 93 दिनंाक 03.10.2016 धारा 8/15 छ क् च् ै ।बज के तहत दर्ज कर अग्रिम अन्ेवशण उच्चाधिकारियेां के आदेषानुसार थानाधिकारी गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है।

राजस्थान की पोखरण रेंज में IAF का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सेफ

indian air force jaguarराजस्थान की पोखरण रेंज में IAF का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सेफ

जैसलमेर के पोखरण रेंज में सोमवार को इंडियन एयरफोर्स का जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। प्लेन ने जैसलमेर से रूटीन उड़ान भरी थी। एयरक्राफ्ट में हवा में ही आग लग गई। दोनों पायलट प्लेन को आबादी से दूर ले गए और इसके बाद दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। ऐसे हुआ हादसा...

- जैसलमेर से जगुआर का ट्रेनी एयरक्राफ्ट अपनी रूटीन फ्लाइट पर रवाना हुआ। इसमें दो पायलट सवार थे।
- उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद पोखरण के ऊपर एयरक्राफ्ट में आग लग गई। दोनों पायलटों फाइटर को आबादी वाले इलाके से दूर ले गए।
- प्लेन के नीचे गिरने से पहले दोनों पायलट ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जगुआर एक जोरदार धमाके के साथ एक सूने स्थान पर जाकर मलबे में बदल गया।
- जानकारी मिलते ही आर्मी और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंच गईं। पायलट्स को जैसलमेर ले जाया गया।
- एयरफोर्स ने मामले की जांच के ऑर्डर दे दिए हैं।

ऐसा है जगुआर
- जगुआर फाइटर जेट को ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर डेवलप किया था। इस फाइटर को भारत ने 1979 में खरीदा था।
- ब्रिटिश और फ्रांसीसी एयरफोर्स ने 2006 में इस रिटायर्ड कर दिया, लेकिन भारत में ये अभी तक एक्टिव है।
- भारत ने ब्रिटेन से 40 प्लेन खरीदे थे। इसके अलावा 120 एयरक्राफ्ट्स का हमारे देश में ही बनाए गए।
- इंडियन एयरफोर्स में इस समय करीब 145 जगुआर फाइटर एक्टिव हैं।
- एक बार तेल भरने के बाद यह फाइटर 1699 kmph की रफ्तार से 850 किमी दूर तक जाकर हमला कर वापस आ सकता है।
- दो इंजन वाला यह फाइटर प्लेन पंद्रह टन वजनी हथियार लेकर जा सकता है। हवा से हवा में वॉर करने में इसे बेहतरीन माना जाता है।

रांची 2 लड़कों से था लड़की का अफेयर, तीसरे से चली शादी की बात तो पहले ने किया ये

 रांची 2 लड़कों से था लड़की का अफेयर, तीसरे से चली शादी की बात तो पहले ने किया ये
 Love, unguarded, murderer, similar, incident, happened, girl, before, marriage, Crime, story, Girlfriends, boyfriend, affair, Ranchi, Jharkhand.
रांची।यहां एक लड़की की हत्या मामले में पुलिस ने उसके ब्वॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर रविवार को जेल भेज दिया। आरोपी के अनुसार वो लड़की को बेहद प्यार करता था। लेकिन वो उसे छोड़ दूसरे लड़के से प्यार करने लगी थी। उसकी किसी तीसरे युवक से शादी होने वाली थी। बताते चलें कि बीते सोमवार को लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हॉस्पिटल के पीछे मार दी थी गोली...

-आरोपी परवेज ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। परवेज ने बीते सोमवार को रिंपा (मृतका) को बुलाया और सदर अस्पताल के पीछे ले गया।
-यहां सिंगल शॉट रिवाल्वर से गोली मार दी। गोली लगने के बाद रिंपा सदर अस्पताल की ओर भागी, लेकिन कैंपस में ही पेड़ के पास गिर पड़ी।
-गोली मारने के बाद परवेज उसका पर्स फेंककर बाइक से राधागोविंद स्ट्रीट होते हुए भाग निकला। हत्या में कुछ अन्य युवकों ने भी सहयोग किया, जिनके नाम उसने पुलिस को बता दिए हैं।
-पुलिस उस हथियार की तलाश में जुटी है, जिससे रिंपा की हत्या की गई है। लोअर बाजार पुलिस शनिवार की दोपहर 12 बजे आरोपी परवेज को रिंपा के घर ले गई थी।
-वहां परवेज को देखते ही रिंपा की मां आशा देवी विफर पड़ीं। परवेज को बार-बार पकड़ कर पूछ रही थीं कि बेटी को क्यों मार डाला। वहीं पर परवेज थोड़ा लड़खड़ा गया।
-रिंपा के बड़े भाई शेखर ने अपने दोस्तों के साथ उसका पर्स खोज निकाला था। इसकी सूचना उसने पुलिस को तत्काल दी थी। जब पर्स खोला गया, तो उसमें पांच हजार रुपए से ज्यादा राशि मिली।
- 10-10 की गड्डी भी थी। इतने रुपए देख कर ही पुलिस को शक हो गया कि आरोपी झूठी कहानी गढ़ रहा है। पुलिस का शक इससे बढ़ा कि जिस लड़की के पर्स में इतने रुपए थे, वह आखिर सौ रुपए लेने के लिए क्यों जाएगी।
-आरोपी परवेज ने पुलिस को बताया था कि घटना के दिन विमलानंद टावर के पास रिंपा ने उससे कुछ पैसे मांगे थे और उसने उसे सौ रुपए दिए थे।

सुसाइड नोट में लिखा- आपकी इज्जत नहीं रख पाई, सुबह इस हाल में मिली लाश


सुसाइड नोट में लिखा- आपकी इज्जत नहीं रख पाई, सुबह इस हाल में मिली लाश

 Jhumritilaya, newly, married, woman, found, room, mysterious, circumstances, Police, recovered, scene, suicide, note, wrote, People, respect, my, parents.
कोडरमा(झारखंड)।यहां झुमरीतिलैया में शनिवार को एक नवविवाहिता का शव उसके कमरे से बरामद किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा है- 'वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है। मम्मी-पापा मैं आप लोगों की इज्जत नहीं रख पाई'। 14 मार्च को हुआ था प्रेम विवाह...


-मृतका की पहचान दीपनारायण सिंह की नवविवाहिता पुत्रवधू प्रियंका सिंह (22) के रूप में की गई है। प्रियंका सिंह की शादी छह माह पूर्व 14 मार्च को हुई थी।

-प्रियंका के पति महेश सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी ने साड़ी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

-महेश ने बताया की उसके पिता दीप नारायण सिंह को गत 8 सितंबर को पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

-इस घटना से विचलित होकर उसकी पत्नी ने दो दिन पूर्व से खाना-पीना छोड़ दिया था। शुक्रवार की रात उसने अपनी पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया।

-उसने बताया कि वह पत्नी को कमरे में छोड़ नीचे कमरे में सोने के लिए चला गया। शनिवार की सुबह जब वो कमरा खुलवाने गया तो दरवाजा नहीं खुला।

-कुछ संदेह होने पर महेश ने पीछे के रास्ते से कमरे में प्रवेश किया तो प्रियंका को पंखे से लटकता पाया। यह देख उसने आनन-फानन में परिजनों को सूचना देकर उसके शव को नीचे उतारा।

-इसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने बारीकी से कमरे की जांच की। सुसाइड नोट में प्रियंका का साइन नहीं मिला है।

-प्रियंका और महेश के बीच प्रेम-प्रसंग के बाद दोनों के परिवार वालों की रजामंदी से शादी हुई थी। घर में उसके पति के अलावा सास-ससुर साथ में रहते थे।

-गत 8 सितंबर को मृतका के ससुर दीप नारायण सिंह को पुलिस ने गांजा के साथ घर से गिरफ्तार किया था। उसके बाद से घर में काफी तनाव का माहौल था।

-थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान ने बताया कि मृतका के मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। परिजनों की ओर से मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

रामगढ़ पत्नी को घर में बंद कर ताला लगाके जाता था पति, इस हाल में मिली लाश

 रामगढ़ पत्नी को घर में बंद कर ताला लगाके जाता था पति, इस हाल में मिली लाश
 suspected, wife, house, lock, out, newly, found, dead, Lady, crime, story, wife, Project, engineer, sharp, weapons, Behera, wife, Lucy, brutally, slit, throat, engineer, looked, charge, Bhurkunda, Ramgarh.  Not just stabbing in the belly of the intestine also Behera Lucie exited. Redheads are many places in the body with a knife. The cry was placed near the neck cloth. Not shed so much blood.

रामगढ़(झारखंड)।यहां भुरकुंडा में पत्नी के हत्यारोपी इंजीनियर से पूछताछ जारी है। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी का कहना है कि घर में घुस किसी और ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि वह अपनी पत्नी पर बेहद शक करता था। जब वो कभी बाहर जाता तो पत्नी को घर में बंद कर बाहर से ताला लगाता था। पत्नी के अफेयर को लेकर था शक...
-बताते चलें कि रविवार की रात रीवर साईड में एक प्रोजेक्ट इंजीनियर की पत्नी लूसी बेहरा की उनके घर में ही धारदार हथियार से बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोप इंजीनियर पर ही लगा।
-इतना ही नहीं लूसी बेहरा के पेट में चाकू मारने से अंतड़ी भी बाहर निकल गई। शरीर में कई जगह चाकू से गोदा गया। रेते गए गर्दन के पास कपड़ा रखा हुआ था। ताकि ज्यादा खून ना बहे।
-सयाल परियोजना के प्रोजेक्ट इंजीनियर आलोक बेहरा ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी लूसी बेहरा का अपने मायके हसनाबाद के रहने वाले और मुम्बई में इंजीनियर राकेश के साथ शादी से पहले से अफेयर चल रहा था।
-इसकी जानकारी के बाद मैंने फोन टेपिंग करना शुरू कर दिया। सब कुछ जानने के बाद भी मैंने पत्नी को लगातार समझाने का प्रयास किया, जिसके कारण मेरी पत्नी डिप्रेशन में चली गई।
-डिप्रेशन के कारण उसने खुद अपनी जान ले ली। वहीं, सोमवार को आलोक बेहरा ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि मैंने नहीं मेरे घर में घुसकर किसी और ने पत्नी की हत्या कर दी है।
-उसने कहा- पत्नी के साथ विवाद के कारण मैं प्रतिदिन नशा करता था। घटना की रात अधिक डोज में नशे की गोली खा ली थी, जिसके कारण मैं पूरी तरह बेहोश था।
-आलोक के अनुसार इसी दौरान रात में किसी ने मेरे घर में घुसकर लूसी की हत्या कर दी। इधर, भुरकुंडा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि आलोक बेहरा पूछताछ में पल-पल अपना बयान बदल रहा है।
-पड़ोसियों के अनुसार आलोक के शक करने की वजह से उसकी पत्नी घर से बाहर जाने से डरती थी। शक का आलम यह था कि आलोक अपने फेसबुक, वाॅटसअप पर अपनी पत्नी का फोटो कभी नहीं डाला।
पुलिस ने दोनों बच्चों को नाना-नानी को सौंपा
-पुलिस ने लूसी बेहरा की हत्या और आलोक बेहरा की गिरफ्तारी के बाद उनके दोनों बच्चे आकांक्षा(11) और आयुष्मान(8) को नाना-नानी को सौंप दिया है।
-मृतका के पिता मधुसूदन महंता भुरकुंडा थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने के बाद अपने नाती-नतनी को अपने साथ ओड़िशा ले गए।

हनुमानगढ़ आधी रात को भागकर पहुंची प्रेमी के घर, सुबह घरवालों ने देखा इस हालत में

 हनुमानगढ़ आधी रात को भागकर पहुंची प्रेमी के घर, सुबह घरवालों ने देखा इस हालत में
 Boyfriend and girlfriend commits suicide in HanumanGarh, Rajasthan
हनुमानगढ़- राजस्थान।जिले के पीलीबंगा थाना इलाके में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़ा फांसी के फंदे पर झूल गया। लड़का और लड़की दोनों लड़की के दुपट्टे से बने एक ही फंदे पर झूलते मिले। बताया जा रहा है कि लड़की सोमवार रात अपने घर से भागकर लड़के के घर पहुंची थी। यहां दोनों ने रात में ही सुसाइड कर लिया। सुबह जब लड़के का दरवाजा खोला गया तो कमरे का नजारा देखकर हरकोई सन्न रह गया। दूसरे लड़के से हो गई थी लड़की की सगाई …

- जानकारी के मुताबिक पीलीबंगा थाना इलाके के खरलियां गांव की रहने वाली 18 वर्षीय सुमन 22 वर्षीय विक्रम से प्यार करती थी।
- विक्रम और सुमन पिछले 6 महीने से एक दूसरे से छुप-छुपकर मिला करते थे।
- इसी बीच लड़की की सगाई कहीं और तय हो गई तो दोनों को एक-दूसरे से अलग न हो जाएं इस बात का डर सताने लगा।

- सोमवार की रात जब सुमन के घर वाले गहरी नींद में थे तब वह भागकर विक्रम के घर आ गई।

- विक्रम के माता-पिता अपनी बड़ी बेटी के पास गए हुए थे। उसके घर में केवल विक्रम के छोटे भाई-बहन थे।
- घर के बाहर वाले कमरे में विक्रम सोता था।
- सुबह जब भाई-बहन उसे जगाने गए तो विक्रम और सुमन को फंदे में लटका देख घबरा गए।
- उन्होंने अपने ताऊ को इस बात की जानकारी दी। ताऊ ने पीलीबंगा पुलिस को घटना की सूचना दी और लड़के व लड़की के माता-पिता को भी सूचित किया।

दिन में मारा था सांप को पत्थर, रात में उसने दो सगे भाइयों से ऐसे लिया बदला

 दिन में मारा था सांप को पत्थर, रात में उसने दो सगे भाइयों से ऐसे लिया बदला

 bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur
भरतपुर। भरतपुर के एक गांव में सांप के डसने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने घर में सो रहे थे तभी सांप ने उन्हें डस लिया। दरअसल दिन में एक सांप को बच्चों ने पत्थर मारा था। इस पर सांप चला गया, लेकिन रात को सोए हुए बच्चों को डस लिया। जानिए कहीं यह बदला तो नहीं लिया नाग ने ....

- मामला भरतपुर के पास नैवाड़ा गांव का है। गांव के अपने खेत में दो भाई सचिन (12) और बलराम (14) खेल रहे थे।
- अचानक उन्हें पास में एक सांप दिखाई दिया। उसे देखते ही उनमें से एक भाई ने उस पर पत्थर फेंककर मारा।
- पत्थर लगते ही सांप वहां से चला गया। इसके बाद दोनों भाई अपने घर आ गए।

नवरात्र के कारण जमीन पर सो रहे थे

- सचिन और बलराम चार भाई-बहन हैं। दोनों से बड़ी एक बहन है और सबसे बड़ा भाई है वह 19 साल का है।
- इनकी एक चचेरी बहन नवरात्र कर रही है। इसलिए वह इन दिनों जमीन पर सोती है।
- बलराम, सचिन, उसकी बहन और चचेरी बहन रविवार रात को एक कमरे में जमीन पर सो रहे थे।
- दोनों भाई बीच में थे और दोनों कोनों पर बहनें सो रही थीं।
- रात को 11 बजे सचिन के हाथ पर सरसराहट होने पर उसकी आंख खुली।
- उसकी आंख खुल गई। नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। वहां एक सांप था। जब तक वह संभल पाता तब तक काफी देर हो चुकी थी।
- सांप ने उसके हाथ की उंगली पर डस लिया। डसने के बाद सांप उसके भाई की ओर चला।
- वह चिल्लाया तो चारों की आंख खुल गई, लेकिन भाई संभल पाता इससे पहले ही नाग ने उसके पैर में डस लिया।
- बच्चों के हल्ला मचाते ही घर वाले जाग गए और वहां आ गए।
- उन्होंने देखा कि वहां छह फीट लंबा एक सांप कुंडली मारे बैठा था।
- घरवालों के हल्ला मचाने पर आस-पास के लाेग भी वहां आ गए।
- लोग लाठियां ले आए और सांप को मारने लगे। घरवालों की बात पर यकीन करें तो सांप छत तक उछल रहा था।
- आखिरकार लोगों ने सांप को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला।
बच्चों को ले गए झाड़-फूंक वाले ओझा के पास, सुबह तक तोड़ दिया दम

- इसके बाद वे लोग दोनों बच्चों को गांव के ही एक सांप का जहर उतारने वाले ओझा के पास ले गए।
- उसका इलाज असरदार नहीं रहा और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी।
- सुबह तक बच्चे अचेत हो गए। इस पर लोग सोमवार सुबह बच्चों को हलैना के सरकारी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने दोनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया।
- इतने में पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।

पुलिस ने कराया फुटबॉल मैच, किक मारते ही यूं पकड़ाया रेप का आरोपी

 पुलिस ने कराया फुटबॉल मैच, किक मारते ही यूं पकड़ाया रेप का आरोपी

चाईबासा(झारखंड)।यहां पुलिस ने रविवार को रेप के एक आरोपी को अरेस्ट किया। इसे गिरफ्तार करने की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं। इसके लिए पुलिस ने फुटबॉल मैच ऑर्गनाइज कराया और ऑफिसर्स दर्शकों में शामिल हो गए। एक सिपाही, जो मैच में शामिल था के इशारा मिलते ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। बैंक डकैती का भी है आरोपी...
- आरोपी को पकड़ने का प्लान डीएसपी प्रकाश सोय व मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने तैयार किया था।
- आरोपी रामेश्वर कुंकल ने बैंक डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपने सहयोगियों का नाम भी बताया है।
- उसने बताया कि डकैती में 7 युवक शामिल थे। डकैती के बाद उसके हिस्से में 30 हजार रुपए आए थे।
- डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी फुटबॉलर करीब 10-15 दिन पहले ही गांव लौटा है।
- सूचना मिलते ही रामेश्वर कुंकल की गिरफ्तारी की प्लानिंग तैयार की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
-पुलिस के जवानों ने छापेमारी कर रामेश्वर कुंकल की निशानदेही पर एक देशी पिस्तौल, एक गोली एयर गन भी बरामद कर लिया है।