सोमवार, 3 अक्टूबर 2016

सेना भर्ती रैली मंे शामिल हुए 4130 अभ्यर्थी, आज बाड़मेर एवं जैसलमेर के अभ्यर्थी शामिल होंगे



सेना भर्ती रैली मंे शामिल हुए 4130 अभ्यर्थी,
आज बाड़मेर एवं जैसलमेर के अभ्यर्थी शामिल होंगे

 


बाडमेर, 03 अक्टूबर। सेना भर्ती रैली के पांचवे दिन सोमवार को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के 4130 अभ्यर्थी शामिल हुए। मंगलवार को बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली मंे शामिल होंगे।
सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी ने बताया कि मंगलवार जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के पंजीकृत 5754 मंे 4130 अभ्यर्थी सेना रैली मंे शामिल हुए। उन्हांेने बताया कि 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के अलावा बाड़मेर जिले की चैहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील के 5644 तथा 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, शिव, धोरीमन्ना, गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हांेगे। इसके उपरांत 6 से 10 अक्टूबर के मध्य सफल अभ्यर्थियांे का मेडिकल चेकअप होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें