सोमवार, 3 अक्टूबर 2016

पीसीटीएस एवं आशा सॉफ्ट में ओनलाईन एंट्री समय पर पूर्ण करे :- डॉ बिस्ट



पीसीटीएस एवं आशा सॉफ्ट में ओनलाईन एंट्री समय पर पूर्ण करे :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर :- खण्ड बाड़मेर में कार्यरत चिकित्सा चिकित्सा अधिकारियो,
ब्लॉक हेल्थ सुपवाईजर, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर एवं एएनएम की समीक्षा बैठक
का आयोजन किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील
कुमार सिंह बिस्ट के निर्देशानुसार बैठक में जिला स्तर से जिला कार्यक्रम
प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी एवं खण्ड स्तर से खण्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद द्वारा ली गई | बैठक के दोरान खण्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद ने राष्ट्रिय कार्यक्रमो पर
विस्तार से चर्चा की गई, सभी गर्भवती महिलाओ की प्रथम तिन माह में पंजीयन
कर उनकी जाँच करने हेतु सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को पाबंद किया
गया | सचिन भार्गव ने बताया की सभी गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते खुलवाये
एवं जिन महिलाओ के खाते नही खुले हुए उन महिलाओ के खाते जल्द से जल्द
खुलवाए, क्यों की प्रसव उपरांत दी जाने वाली राशी महिला के सीधे बैंक
खाते में जमा की जायेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की
पीसीटीएस एवं आशा सॉफ्ट में ओनलाPreview attachment
IMG-20161003-WA0000.jpg

115 KB
ईन एंट्री समय पर पूर्ण करवाए ताकि आशाओ को उनके किये गये कार्य के
अनुरूप राशी का भुगतान किया जा सके | भाटी ने माँ एक संकल्प कार्यक्रम पर
जानकारी दी एवं बताया की सभी गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओ की
त्रेमासिक बैठक का आयोजन एएनएम एवं आशा द्वारा किया जाये एवं स्तनपान के
बारे में जानकारी दी जाये | भाटी ने बताया की प्रसव उपरांत आशा द्वारा
महिला की 7 विजिट घर पर जाकर माँ एवं बच्चे की नियमित रूप से देखभाल की
जाये एवं एक विजिट एएनएम द्वारा भी की जाये ताकि महिला को किसी प्रकार की
परेशानी हो तो घर पर तुरंत सहायता प्रदान की जा सके |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें