मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016

जोधपुर एयरफोर्स विंग कमांडर की पुत्री का अपहरण



जोधपुर

एयरफोर्स विंग कमांडर की पुत्री का अपहरण

एयरफोर्स विंग कमांडर की पुत्री का अपहरण

एयरफोर्स के विंग कमांडर की पुत्री का अपहरण करने का मामला सोमवार को रातानाडा थाने में दर्ज किया गया है।

एक युवक पर आरोप

पिता ने शहर के एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने अपहरण किया। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी हुई है।

केएएफ ने रिपोर्ट दी



पुलिस के अनुसार रातानाडा क्षेत्र में एयरफोर्स क्वार्टर में रहने वाले विंग कमाण्डर केएएफ ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री का सोजती गेट निवासी अबार पुत्र यूसुफ ने अपहरण कर लिया।

तलाश की जा रही है

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उसकी तलाश की जा रही है।

सुराग हाथ लगा

पुलिस का दावा है कि उनके बारे में सुराग हाथ लगा है। शीघ्र ही किशोरी को दस्तयाब कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें