मंगलवार, 4 अक्तूबर 2016

जैसलमेर राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में बाल दिवस का आयोजन



जैसलमेर जनसुनवाई कार्यक्रम 13 अक्टूबर को
जैसलमेर, 04 अक्टूबर। प्रषासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले में आमजन के परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा आगामी 13 अक्टूबर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम रखा गया है।

सहायक निदेषक लोक सेवाएं सम्पर्क अनुभाग ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे नियत की गई जन सुनवाई कार्यक्रम में आवष्यक रिकाॅर्ड के साथ यथासमय आवष्यक रूप से भाग लेंगें।

----000----

राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में बाल दिवस का आयोजन

जैसलमेर ,04 अक्टूबर।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मनाये जा रहे समाज कल्याण सप्ताह की कड़ी में दिनांक 04.10.2016 को सायं 5 बजे डेडानसर रोड़ स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में बाल दिवस का आयोजन माननीया मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट एवं पूर्णकालिक सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा गौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया। बाल दिवस के अवसर पर सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, परिवीक्षा अधिकारी तुलछा राम चैधरी, श्रीजवाहिर चिकित्सालय की मेडिकल टीम के अनिल कुमार एवं विक्रम सिंह तथा सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार गोपा तथा स्वयंसेवा संस्था इन्द्रकृपा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

माननीया न्यायिक मजिस्टेªट द्वारा बालगृह के बच्चों को बालदिवस के महत्व का साथ ही घर जैसा वातावरण इस परिसर में दिया जाने का बताया तथा बच्चों के मनोरंजन तथा खेलकूद में अधिक से अधिक भाग लेने की हिदायत दी गई। मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट महोदया द्वारा सभी आवासीय बालकों को सचल विधिक सेवाकेन्द्र लोकअदालत, न्याय आपके द्वार वाहन प्रदर्षनी का अवलोकन

बालदिवस के अवसर पर बालकों का मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। बालकों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ चित्रकला, लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाकर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बालकों को इन्द्रकृपा विकास संस्थान द्वारा पारितोषिक देकर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही संस्था द्वारा अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में आये सभी महानुभवों का परीविक्षा अधिकारी तुलछा राम द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

---000---


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें