सोमवार, 3 अक्टूबर 2016

पुलिस ने कराया फुटबॉल मैच, किक मारते ही यूं पकड़ाया रेप का आरोपी

 पुलिस ने कराया फुटबॉल मैच, किक मारते ही यूं पकड़ाया रेप का आरोपी

चाईबासा(झारखंड)।यहां पुलिस ने रविवार को रेप के एक आरोपी को अरेस्ट किया। इसे गिरफ्तार करने की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं। इसके लिए पुलिस ने फुटबॉल मैच ऑर्गनाइज कराया और ऑफिसर्स दर्शकों में शामिल हो गए। एक सिपाही, जो मैच में शामिल था के इशारा मिलते ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। बैंक डकैती का भी है आरोपी...
- आरोपी को पकड़ने का प्लान डीएसपी प्रकाश सोय व मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने तैयार किया था।
- आरोपी रामेश्वर कुंकल ने बैंक डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपने सहयोगियों का नाम भी बताया है।
- उसने बताया कि डकैती में 7 युवक शामिल थे। डकैती के बाद उसके हिस्से में 30 हजार रुपए आए थे।
- डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी फुटबॉलर करीब 10-15 दिन पहले ही गांव लौटा है।
- सूचना मिलते ही रामेश्वर कुंकल की गिरफ्तारी की प्लानिंग तैयार की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
-पुलिस के जवानों ने छापेमारी कर रामेश्वर कुंकल की निशानदेही पर एक देशी पिस्तौल, एक गोली एयर गन भी बरामद कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें