बाड़मेर 23 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डाॅ गगनदीप सिंगला द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.10.2016 को मुखबिर की इतला पर थानाधिकारी राजेष कुमार उप निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा उदाणियों की फांटा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान गुडामालानी की तरफ से आ रही एक इनोवा कार नम्बर त्श्र14ज्।6788 को पुलिस पार्टी द्वारा बावर्दी रुकने का ईषारा किया गया। मगर वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर वाहन को मालपुरा- बाडमेर रोड़ पर भगाने लगा। जिस पर वाहन का पीछा किया गया तो चालक व उसके साथ सवार एक अज्ञात व्यक्ति वाहन इनोवा कार को सरहद विष्नोईयों की ढाणी गोलिया गर्वा में सड़क के पास छोड़कर भाग गये। वाहन की तलाषी ली जाकर इनोवा कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे 23 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर इनोवा कार को जब्त किया गया। मुलजिमान रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वगैरा कार्यवाही पर मुकदमा संख्या 93 दिनंाक 03.10.2016 धारा 8/15 छ क् च् ै ।बज के तहत दर्ज कर अग्रिम अन्ेवशण उच्चाधिकारियेां के आदेषानुसार थानाधिकारी गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डाॅ गगनदीप सिंगला द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.10.2016 को मुखबिर की इतला पर थानाधिकारी राजेष कुमार उप निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा उदाणियों की फांटा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान गुडामालानी की तरफ से आ रही एक इनोवा कार नम्बर त्श्र14ज्।6788 को पुलिस पार्टी द्वारा बावर्दी रुकने का ईषारा किया गया। मगर वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर वाहन को मालपुरा- बाडमेर रोड़ पर भगाने लगा। जिस पर वाहन का पीछा किया गया तो चालक व उसके साथ सवार एक अज्ञात व्यक्ति वाहन इनोवा कार को सरहद विष्नोईयों की ढाणी गोलिया गर्वा में सड़क के पास छोड़कर भाग गये। वाहन की तलाषी ली जाकर इनोवा कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे 23 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर इनोवा कार को जब्त किया गया। मुलजिमान रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वगैरा कार्यवाही पर मुकदमा संख्या 93 दिनंाक 03.10.2016 धारा 8/15 छ क् च् ै ।बज के तहत दर्ज कर अग्रिम अन्ेवशण उच्चाधिकारियेां के आदेषानुसार थानाधिकारी गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें