सोमवार, 3 अक्टूबर 2016

बाड़मेर विशेष शहर स्वच्छता अभियान के तहत वार्डो में फॉगिंग शुरू।



बाड़मेर विशेष शहर स्वच्छता अभियान के तहत वार्डो में फॉगिंग शुरू।


बाड़मेर विशेष शहरी स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद बाड़मेर द्वारा मलेरिया रोधी और डेंगू से बचाव के लिए प्रभावित डेंजर जॉन क्षेत्रो में फॉगिंग का कार्य शुरू किया।आयुक्त श्रवण विश्नोई ,वार्ड चोन्तिस के पार्षद अमर सिंह भाटी,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,धारा संसथान के महेश पनपालिया,बीजेपी नगर महामंत्री रमेश सिंह इंदा ,राजेन्द्र कुमार माली,कानाराम माली की उपस्तिथि में आरम्भ किया,कच्ची बस्तियों में मच्छरों के चलते शह्हर में मलेरिया और डेंगू को निष्प्रभावी करने के उद्देश्य से फॉगिंग कार्य शुरू किया।शहर क्षेत्र के समस्त प्रभावित क्षेत्रो में फॉगिंग की जायेगी। मलेरिया से बचाव के उपाय नगर परिषद द्वारा किये जाएंगे।यह बात आयुक्त नगर परिषद श्रवण विश्नोई ने फोगिंग कार्य आरम्भ करने के दौरान कहा की स्वच्छता अभियान के दौरान सभी क्षेत्रो को कवर किया जायेगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें