जैसलमेर नगर परिषद द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग छात्राओं की स्वच्छता का संदेष देती रैली को रवाना
जैसलमेर विषेष स्वच्छ नगर अभियान को नगर परिषद कार्यालय से सभापति महोदया, विधायक महोदय, आयुक्त नगर परिषद द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग छात्राओं की स्वच्छता का संदेष देती रैली को रवाना किया गया। रैली नगर परिषद से प्रारंभ होकर हिंगलाज मन्दिर सालमसिंह हवेली, गुलासतला रोड़ से गड़ीसर तक पहुची। उसके पष्चात सूलीडूगरी, सनसेंट पोईन्ट, मलकाप्रोल, आईसीआईसीआई बैंक केला पाड़ा चैक, माली पाड़ा, पटवाहवेली, शारदा पाडा से सालमसिंह की हवेली तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सनसेट पोईन्ट सूलीडूगरी क्षेत्र में पडे मलबे को ड्रेसिंग लेवलिग की गई, बबूल झाडिया काटी गई। माली पाडा पटवा हवेली क्षेत्र में सफाई का अभियान चलाया गया।
श्रीमान कविता कैलाष खत्री सभापति द्वारा पुरे क्षेत्र का सहायक अभियन्ता, श्री सवाईसिंह, श्री दीन मोहम्मद, श्री जुगलकिषोर, श्री भगवानदास आदि के साथ भ्रमण कर निर्देष दिये गये।
आयुक्त नगर परिषद द्वारा मलकाप्रोल पार्किग एवं सनसेट पोईन्ट जाने वाले मार्ग पर जे.सी.बी.,टैक्टर लगवाकर विषेष रूप से सफाई कराई गई।
सभापति महोदय द्वारा जमादारों एव सफाई ठेकेदारों को विषेष निर्देष दिये सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने में जोर-षोर से कार्य करें।
उन्होने आम शहर वासियों से स्वच्छ अभियान को सफल बनाने में विषेष योगदान देने का आह्वान किया।
जैसलमेर विषेष स्वच्छ नगर अभियान को नगर परिषद कार्यालय से सभापति महोदया, विधायक महोदय, आयुक्त नगर परिषद द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग छात्राओं की स्वच्छता का संदेष देती रैली को रवाना किया गया। रैली नगर परिषद से प्रारंभ होकर हिंगलाज मन्दिर सालमसिंह हवेली, गुलासतला रोड़ से गड़ीसर तक पहुची। उसके पष्चात सूलीडूगरी, सनसेंट पोईन्ट, मलकाप्रोल, आईसीआईसीआई बैंक केला पाड़ा चैक, माली पाड़ा, पटवाहवेली, शारदा पाडा से सालमसिंह की हवेली तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सनसेट पोईन्ट सूलीडूगरी क्षेत्र में पडे मलबे को ड्रेसिंग लेवलिग की गई, बबूल झाडिया काटी गई। माली पाडा पटवा हवेली क्षेत्र में सफाई का अभियान चलाया गया।
श्रीमान कविता कैलाष खत्री सभापति द्वारा पुरे क्षेत्र का सहायक अभियन्ता, श्री सवाईसिंह, श्री दीन मोहम्मद, श्री जुगलकिषोर, श्री भगवानदास आदि के साथ भ्रमण कर निर्देष दिये गये।
आयुक्त नगर परिषद द्वारा मलकाप्रोल पार्किग एवं सनसेट पोईन्ट जाने वाले मार्ग पर जे.सी.बी.,टैक्टर लगवाकर विषेष रूप से सफाई कराई गई।
सभापति महोदय द्वारा जमादारों एव सफाई ठेकेदारों को विषेष निर्देष दिये सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने में जोर-षोर से कार्य करें।
उन्होने आम शहर वासियों से स्वच्छ अभियान को सफल बनाने में विषेष योगदान देने का आह्वान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें