जैसलमेर 2100 रुपए की रिश्वत लेते यूडीसी रीडर गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को नाचना उपनिवेशन तहसील के यूडीसी रीडर दुर्गाराम को 2100 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित दुर्गाराम को एसीबी ने मोहनगढ़ स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपित यूडीसी ने मुरब्बे में नकल देने की एवज में 3100 रुपए की मांग की थी। इसमें से एक हजार रुपए की रिश्वत वह पहले ही ले चुका था। इसके बाद भी जब नकलें नहीं दी और 2100 रुपए की मांग की। जिस पर मुस्तगिस ने इसकी शिकायत एसीबी को की। शिकायत मिलने पर टीम ने ट्रेस करने करने के लिए जाल बिछाया और पीडि़त को 2100 रुपए की रिश्वत देकर आरोपित के आवास पर भेजा। आलू खां ने योजना के मुताबिक आरोपित यूडीसी को रिश्वत दी और मुरब्बे की नकल व अन्य कागजात लेकर आया और पहले से मौजूद टीम को इशारा किया, वैसे ही एसीबी ने दबिश देकर मौके पर ही रीडर की पेंट की जेब में रखी बरामद कर ली। टीम ने रीडर दुर्गाराम को गिरफ्तार कर लिया।
आवास पर गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम मोहनगढ़ लेकर पहुंची, जहां कार्यवाही की जा रही है। एसीटी टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी पहाड़सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल चेतनराम, केशुराम, दुर्गाराम, मुकेश शर्मा, बलुराम आदि कार्यवाही कर रहे है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को नाचना उपनिवेशन तहसील के यूडीसी रीडर दुर्गाराम को 2100 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित दुर्गाराम को एसीबी ने मोहनगढ़ स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपित यूडीसी ने मुरब्बे में नकल देने की एवज में 3100 रुपए की मांग की थी। इसमें से एक हजार रुपए की रिश्वत वह पहले ही ले चुका था। इसके बाद भी जब नकलें नहीं दी और 2100 रुपए की मांग की। जिस पर मुस्तगिस ने इसकी शिकायत एसीबी को की। शिकायत मिलने पर टीम ने ट्रेस करने करने के लिए जाल बिछाया और पीडि़त को 2100 रुपए की रिश्वत देकर आरोपित के आवास पर भेजा। आलू खां ने योजना के मुताबिक आरोपित यूडीसी को रिश्वत दी और मुरब्बे की नकल व अन्य कागजात लेकर आया और पहले से मौजूद टीम को इशारा किया, वैसे ही एसीबी ने दबिश देकर मौके पर ही रीडर की पेंट की जेब में रखी बरामद कर ली। टीम ने रीडर दुर्गाराम को गिरफ्तार कर लिया।
आवास पर गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम मोहनगढ़ लेकर पहुंची, जहां कार्यवाही की जा रही है। एसीटी टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी पहाड़सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल चेतनराम, केशुराम, दुर्गाराम, मुकेश शर्मा, बलुराम आदि कार्यवाही कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें