रविवार, 8 सितंबर 2019

जैसलमेर ,गहलोत का सपना जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो,हम सपना पूरा करेंगे*:---साले मोहम्मद

जैसलमेर ,गहलोत का सपना जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो,हम सपना पूरा करेंगे*:---साले मोहम्मद

*मेडिकल कॉलेज के प्रयास सफल रहे*

*मदरसों के आधुनिकरण योजना का जिला मुख्यालय पर हुआ शुभारंभ*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*







जैसलमेर  पंचायत समिति जेसलमेर परिसर में आज राज्य की महत्वकांक्षी मदरसा आधुनिकरण योजना का अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने भव्य समारोह में शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,प्रधान अमरदीन फकीर,उषा सुरेंद्र सिंह,पूर्व अध्यक्ष सुमार खान,छोटू खान कन्धारी,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद भार्गव अतिथि के रूप में उपस्थित थे।।समारोह में साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे ने मदरसों में कम्प्यूटर सेट भेंट किया।बाद में मदरसों के पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान जेसलमेर के पंजीकृत मदरसों में फर्नीचर भी भेंट कर योजना को मूर्त रूप दिया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्प समय मे मदरसों के आधुनिकरण की योजना को मूर्त रूप दिया।।उन्होंने कहा कि राज्य भर के पंजीकृत मदरसे इस योजना से जोड़े जाएंगे सभी मदरसों में छात्रों की संख्त के अनुपात में कम्प्यूटर,फर्नीचर और खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अल्पसंख्यक छात्रों को दीनी तालीम के साथ साथ सरकारी पाठ्यक्रम का भी लाभ मिले उच्च शिक्षा ग्रहण करे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो। इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे।।उन्होंने कहा कि प्रथम प्रयासो में मेडिकल कॉलेज जेसलमेर को मिला।।मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन चिन्हीकरण का कार्य शुरू हो गया।शीघ्र राज्य सरकार केंद्र सरकार को ओरस्तव भिजवाएगी। उन्होंने कहा कि जेसलमेर के लिए कई योजनाए बनाई है इनके धरातल पर उतरने के बाद जेसलमेर का कायाकल्प होगा।।उन्होंने कहा की अल्पसंनखय बाहुल्य क्षेत्रो में आवासीय छात्रावास खोले जा रहे है।साथ ही जेसलमेर मुख्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है जिसका बजट आवंटन हो चुका है।।उन्होंने जेसलमेर वासियो को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान के लिए योजनाए लाई गई हैं। शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई में काफी सुधार आया है।उन्होंने कहा कि जिले के पिछड़े,अनुसूचित जाति और सल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे है।।उन्होंने कहा कि एक समय मे सभी के कार्य करना सम्भव नही।पांच साल सरकार है तो सबके काम होंगे। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि जिले में आज भी अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा की स्थति चिंताजनक है।खासकर बालिका शिक्षा में हम बहुत पिछड़े है। राज्य सरकार की इन प्रभावी योजनाओं का जिले वासियो को लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने कहा कि मदरसों के आधुनिकरण योजना से जिले में शिक्षा की क्रांति आएगी।।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दे रही हैं।।इस अवसर पर प्रधान अमरदीन फकीर ने भी संबोधित किया।।अल्पसंख्यक अधिकारी ने आभार जताया। इस दौरान अतिथियों ने मदरसों के आधुनिक रण के लिए आये मॉडर्न फर्नीचर का अवलोकन किया।।इस अवसर पर विकास अधिकारी हीरालाल कलबी,सेवादल अध्यक्ष खट्टन खान,प्रवक्ता कांग्रेस अमीन खान,चन्द्र शेखर पुरोहित,सहित ग्रामीण क्षेत्रो से आये मदरसा संचालक और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

बाड़मेर, जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक सोमवार को

बाड़मेर, जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक सोमवार को


बाड़मेर, 08 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक सोमवार को दोपहर 12.15 बजे आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस बैठक मंे सालिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स की क्रियान्विति के लिए उपविधि के प्रारूप एवं जीएडीपी प्लान वर्ष 2019-20 का अनुमोदन करवाने के अलावा विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इससे पहले प्रातः 11 बजे जिला आयोजना समिति की बैठक आयोजित होगी।

जैसलमेर,मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति जैसलमेर द्वारा तैयार किए गए गांधीजी के एकादष सिद्धांतों के शिलापट्ट का अनावरण

मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति जैसलमेर द्वारा तैयार किए गए गांधीजी के एकादष सिद्धांतों के शिलापट्ट का अनावरण 


      जैसलमेर, 08 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत ने जैसलमेर की यात्रा के दौरान रविवार को पूर्व विधायक श्री गोवर्द्धन कल्ला के निवास पर जाकर उनकी कुषलक्षेम पूछी। उन्होंने श्री कल्ला को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली एवं ईष्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना की।

       श्री गहलोत लगभग आधा घण्टा श्री कल्ला के जैसलमेर स्थित निवास पर रहे एवं पूरी आत्मीयता के साथ  हालचाल पूछे। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री हरीष चैधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का शहरवासियों ने जगह-जगह पर स्वागत भी किया।

       मुख्यमंत्री ने इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी में महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति जैसलमेर द्वारा तैयार किए गए गांधीजी के एकादष सिद्धांतों के शिलापट्ट का अनावरण पूर्व सभापति अशोक तंवर द्वारा गहलोत से करवाया गया   । समिति के संयोजक श्री उम्मेदसिंह तंवर ने जयंती वर्ष पर जिले में 15 से 17 सितम्बर तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

                                               --000--

मुख्यमंत्री का पुलिस लाईन हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों द्वारा हार्दिक स्वागत

     जैसलमेर, 8 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत का रविवार को पुलिस लाईन हैलीपेड पर उतरने पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ,जैसलमेर विधायक श्री रुपाराम धणदै , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , प्रधान जैसलमेंर समिति अमरदीन फकीर ,सम समिति श्रीमती उषा राठौड़ ,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने सूत की माला पहना कर हार्दिक स्वागत किया।

                                            ---000--

शनिवार, 7 सितंबर 2019

अलवर बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

अलवर बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

7 सितम्बर। शुक्रवार 6 सितम्बर 2019 को विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गैंग के सदस्य पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला व फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को फरार कर ले गए थे। पपला उर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र मनोहर लाल निवासी खारोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके विरुद्ध 8 मुकदमे दर्ज हैं  जिनमें हत्या,अवैध हथियार के प्रकरण है। जिस पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी न्यायालय में फायरिंग करके हरियाणा पुलिस की हिरासत से भगा कर ले गए थे तभी से यह फरार चल रहा था।
     5-6 सितंबर 2019 की दरमियानी रात्रि थाना बहरोड़ पुलिस द्वारा पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को एक स्कार्पियो व 31 लाख 90 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया था। 6 सितंबर को प्रातः 9 बजे उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर उसको फरार करा लिया गया था।
     इस घटनाक्रम के बाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा एटीएस एवं एसओजी के विशेष कमांडो दस्ते को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल सहित मौके पर भेजा गया। साथ ही महा निरीक्षक पुलिस जयपुर श्री एस. सैंगाथिर व पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी श्री अमनदीप सिंह कपूर द्वारा भिवाड़ी, अलवर,सीकर, झुंझुनू व जयपुर ग्रामीण की पुलिस टीमों को सक्रिय कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई। समस्त राजस्थान व समीपवर्ती हरियाणा में हरियाणा पुलिस से सामंजस्य कर नाकाबंदी व तलाशी शुरू की गई। इस प्रकरण का अनुसंधान एसओजी के जिम्मे किया गया।
     एटीएस एवं एसओजी तथा जिला पुलिस की इस कार्रवाई में अपराधियों द्वारा उपयोग में लाई गई मारुति स्विफ्ट व हुंडई i20 गाड़ियां बरामद की गई है। प्रकरण में दौराने अनुसंधान दो अपराधी विनोद स्वामी पुत्र बृजेश कुमार स्वामी निवासी जखराना थाना बहरोड़ व कैलाश चंद्र उर्फ के.सी. पुत्र श्यामलाल निवासी गुर्जरवास थाना सिंघाना झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। विनोद स्वामी पुलिस थाना बहरोड़ का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
      प्रकरण का अनुसंधान जारी है । अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

जैसलमेर मदरसे आधुनिक फ़र्नीचरयुक्त करने की साले मोहम्मद की अनूठी पहल

 जैसलमेर मदरसे आधुनिक फ़र्नीचरयुक्त करने की साले मोहम्मद की अनूठी पहल


जैसलमेर राज्य के सेकड़ो मदरसों को शिक्षा की मुख्य धरा के साथ उनका आधुनिकरण करने की अनूठी और सराहनीय पहल अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने शिक्षक दिवस पर राजधानी में की ,जंहा उन्होंने मदरसों के आधुनिकरण और छात्रों के सुविधाओं के लिए फर्नीचर और खेल सामग्री उपलब्ध कराई ,लम्बे समय से राज्य के मदरसे आधुनिकरण की मांग कर रहे थे ,केबिनेट मंत्री ने राज्य के उन पंजीबद्ध सभी मदरसों को इस योजना से जोड़ने की कवायद आरम्भ क्र इसे मूर्तरूप दिया।

राज्य सरकार ने मदरसों में आधुनिकरण की कवायद शुरू कर लाखो अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को शिक्षा के मुख्य धारा के साथ जोड़ने का प्रयास किया है।इस योजना के तहत मदरसों को आधुनिक फर्नीचर,खेल सामग्री उपलब्ध कराने के साथ साथ मदरसों में कॉमन सर्विस सेंटर,आवासीय विद्यालय ,आई टी आई सेंटर की सुबिधाये भी उपलब्ध कराने जा रही है।।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने जेयपुर में इस योजना की शुरुआत करने के बाद शनिवार को पोकरण के सांकड़ा पांचेक समिति के
मदरसा महमुदिया शेरपुरा उजला में फर्नीचर और खेल सामग्री वितरित कर मदरसों के आधुनिकरण की शुरुआत की।खास बात की इन सभी पंजीबद्ध मदरसों को शिक्षा नीति के तहत शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा गया है जंहा दीनी तालीम के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा जारी पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद के इन प्रयासो की जमकर तारीफ हो रही है।साथ ही सरहदी क्षेत्रो के मदरसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के साथ शिक्षा की मुख्य धारा से भी जुड़ेंगे।

जैसलमेर ,मुख्यमंत्री ने रामदेवरा मंदिर में पूजा अर्चना की

जैसलमेर ,मुख्यमंत्री ने रामदेवरा मंदिर में पूजा अर्चना की



जैसलमेर , 07 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत शनिवार को जैसलमेर जिले के रामदेवरा मन्दिर पहुंचे और वहां बाबा रामदेव की समाधी के दर्षन एवं पूजा अर्चना कर प्रदेष में खुषहाली और अमन चैन की कामना  की।

श्री गहलोत को बाबा श्रीरामदेव मंदिर समिति के गादीपति भौंमसिंह तंवर एवं पूजारी कमल छंगाणी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई। बाबा रामदेव जी की पवित्र झारी का जल आचमन करवाया एवं प्रसाद दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में बाबा रामदेव की कचहरी में गये, वहां साफा पहनाकर एवं बाबा की तस्वीर भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया। मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव की अनन्य भक्त डालीबाई की समाधि के भी दर्षन किए।

मन्दिर परिसर में बडी संख्या में मौजूद भक्तो ने हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और ‘‘जय बाबे की‘‘ का घोष किया। मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने दर्षन के बाद लोगो के अभाव अभियोग संबंधी प्रार्थना पत्र भी प्राप्त किये।

इस मौके पर ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला , राजस्व एवं उपनिवेषन मंत्री श्री हरीष चैधरी , अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, उच्च षिक्षा राज्य मंत्री श्री भॅंवरसिंह भाटी ,जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेधवाल, पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुच्छीया, संम्भागीय आयुक्त बी.एल.कोठारी , पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रैंज सचिन मित्तल ,जिला कलक्टर जैसलमेर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री का रामदेवरा हेलीपेड पहुचने पर ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला , राजस्व एवं उपनिवेषन मंत्री हरीष चैधरी , अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, उच्च षिक्षा राज्य मंत्री भॅंवरसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेधवाल ने सूत की माला पहना कर हार्दिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री के हेलीपेड पहुचने पर जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने उनकी अगवानी की।

इस अवसर पर मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित, आकांक्षा बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, पुलिस उप अधीक्षक पोकरण मोटाराम सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

---000---

सचिन पायलट के जन्मदिन को बाड़मेर जिले के युवाओं ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया।

सचिन पायलट का जन्मदिन को बाड़मेर जिले के युवाओं ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया।  

बाड़मेर के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़  ने बताया कि बाड़मेर शहर के युवाओं द्वारा उप-मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन को बाड़मेर जिले के युवाओं ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया।  ।

राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बाड़मेर शहर स्थित पी. डब्ल्यू. डी. डॉक बंग्ला में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 70 युनिट रक्तदान किया गया, साथ ही 300 रक्तवीरों का राजकीय ब्लड बैंक मे संग्रहण क्षमता कम होने के कारण रजिस्टरेशन कर सूचीबद्ध किया। नि:शुल्क रक्त, मधुमेह एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में भी 360 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।

राठौड़ ने बताया कि सुमेर एवं गौपाल गौशाला में युवा कार्यकर्ताओं ने गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर पायटल साहब के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की गई।  राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर में मरीजों को फल वितरित करने एवं श्री सत्य सांई अन्ध एवं मूक बाधिर विद्यालय, बाड़मेर में मूक बाधिर बच्चों के साथ केक काटकर व उन्हें स्पोर्ट्स किट व मिठाई वितरण कर सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, ज़िला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, महिला कांग्रेस ज़िला अध्यक्षा मूली चौधरी, युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, छात्र संघ अध्यक्ष दीपेन्द्र ज़ाखड, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगदीश पुनिया, महावीर बोहरा, मूलाराम मेघवाल, हारूँन कोटवाल, आई॰टी॰ सेल के नीरज जोशी, इक़बाल खान, के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधी, छात्र नेता, पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व जिले भर से युवा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।

बाड़मेर -जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अनूठी पहल,जिले मंे बीस पुराने कुआंे का होगा जीर्णाेद्धार

बाड़मेर -जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता  की अनूठी पहल,जिले मंे बीस पुराने कुआंे का होगा जीर्णाेद्धार

-जिला कलक्टर हिमांशु की अनूठी पहल, 72 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी।

बाड़मेर, 07 सितंबर। बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवांे मंे प्रथम चरण मंे अनुपयोगी एवं जर्जर बीस कुआंे का जीर्णाेद्धार होगा। बाड़मेर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के प्रयासांे की बदौलत इसके लिए 72 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। आगामी कुछ दिनांे मंे जलदाय विभाग इनके जीर्णोद्धार की शुरूआत करेगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले के भ्रमण के दौरान पाया कि कई कुएं अनुपयोगी एवं मरम्मत के अभाव मंे बंद पड़े हैं। इस बारे मंे ग्रामीणांे से पूछताछ करने पर उन्हांेने बताया कि इन कुआंे की अगर मरम्मत करवा दी जाए तो कई गांवांे मंे पेयजल संकट की समस्या हल हो सकती है। क्यांेकि ग्रामीण पिछले कई वर्षांे से इन कुआंे के पानी का पेयजल के रूप मंे इस्तेमाल करते रहे है। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से इस तरह के पेयजल स्त्रोतांे के बारे मंे जानकारी मंगवाई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने लंगेरा गांव मंे पहुंचकर इस तरह के कुंआंे का अवलोकन किया। इसके उपरांत जलदाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियांे से विशेष अनुरोध करते हुए पुराने कुआंे के जीर्णाेद्धार के लिए 72 लाख की विशेष स्वीकृति जारी करवाई। जलदाय विभाग आगामी दिनांे मंे यह कार्य प्रारंभ करेगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मुताबिक बाड़मेर जिले के परा गांव के कुएं के लिए 3.61 लाख, लंगेरा मंे 2.92 लाख, दरूड़ा मंे 2.81 लाख, नाभानियो का तला 5.58 लाख, ताणूरावजी मंे 4.29 लाख, जैसिंधर गांव मंे 4.39 लाख, चोचरा मंे 4.08 लाख, सियाणी मंे 5.91 लाख, भदरू मंे 5.10 लाख, हाथमा मंे 3.82 लाख, धनोड़ा मंे 4.38 लाख, सेतराउ मंे 3.77 लाख, जाट बस्ती मंे 1.58 लाख, जाखड़ो का तला मंे 4 लाख, चारणो की ढाणी मंे 4.30 लाख, बाटाडू बायतू मंे 4.07 लाख, कमठाई मंे 2.77 लाख एवं समद्रो का तला मंे 3.17 लाख रूपए की लागत से कुआंे के जीर्णाेद्धार कराया जाएगा।
सरहदी इलाकांे के ग्रामीणांे को मिलेगी राहतः प्रथम चरण मंे जारी की गई कुआंे के जीर्णाेद्धार की स्वीकृति मंे कई सरहदी गांव शामिल है। जहां पर कई बार पाइप लाइन के अंतिम छोर वाले गांवांे मंे नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे मंे स्थानीय स्तर पर कुआंे का जीर्णाेद्धार होने से जलापूर्ति मंे सहुलियत होगी।
बेरियांे के बाद अब कुआंे के जीर्णाेद्धार की पहलः बाड़मेर जिला प्रशासन ने कुछ समय पर सरहदी इलाकांे मंे बेरियांे के जीर्णोद्धार की अनूठी पहल की थी। इसके उत्साहजनक परिणाम आने के साथ सरहदी इलाके के ग्रामीणांे को खासी राहत मिली है।  

पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का हार्ट अटैक से निधन

पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का हार्ट अटैक से निधन
pakistan

लाहौर। पाकिस्‍तान के महान लेग स्पिनर अब्‍दुल कादिर का शुक्रवार को 63 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात की पुष्टि की है। उसने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर दिग्गज स्पिनर के निधन की खबर जारी करते हुए शोक जताया है। उनके निधन की पुष्टि करते हुए क्रिकेटर कामरान अकमल ने ट्वीट कर लिखा कि, महान क्रिकेटर का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।

पीसीबी ने लिखा- पीसीबी 'उस्ताद' अब्दुल कादिर के निधन की खबर से स्तब्ध है और उसने उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्हें अपने समय के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक माना जाता था। अब्दुल कादिर को सबसे अधिक उनकी खतरनाक टॉप स्पिन की वजह से जाना जाता है। 67 वर्षीय का जन्म 1955 में लाहौर में हुआ था। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट और सिर्फ 104 वन-डे इंटरनेशनल (वनडे) में 132 विकेट लिए थे।


बाद में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए मुख्य चयनकर्ता के साथ-साथ मैच कमेंटेटर के रूप में भी काम किया। अपने दिलचस्प गेंदबाजी एक्‍शन के कारण कादिर क्रिकेट जगत में 'डांसिंग बॉलर' के नाम से मशहूर थे। शेन वॉर्न और मुश्‍ताक अहमद जैसे गेंदबाजों ने भी अब्दुल कादिर से लेग स्पिन के गुर सीखे।

बल्लीमरान की तंग गलियों में फंसा रजिया सुल्तान का मकबरा।

 बल्लीमरान की तंग गलियों में फंसा रजिया सुल्तान का मकबरा।
रजिया सुल्तान का मकबरा के लिए इमेज परिणाम

पुरानी दिल्ली के बुलबुली खाना इलाके में जाएंगे तो तंग गलियों से होते हुए पहुंचेंगे रजिया सुल्तान के मकबरे तक. पहली मुगल और तुर्क महिला शासक के तौर पर जाने जानी वाली रजिया अल दीन यानी कि रजिया सुल्तान ने 1236 से 1240 तक दिल्ली पर सलतनत की. पुरातत्व, इतिहास, धरोहर, पर्यटन हर लिहाज से ये मकबरा अपनी खासी अहमियत रखता है, लेकिन बदहाली में ये ऊंचे मकानों के बीच कहीं खो सा गया है.

कचरे के ढेर से अटी पड़ी तंग गलियों से होते हुए आप भोजला पहाड़ी पर बने इस मकबरे तक पहुंच सकते हैं. देशी सैलानी तो न के बराबर पर इतिहास में रुचि रखने वाले विदेशी सैलानी यहां भटकते भटकते पहुंच ही जाते हैं.  पिता की मौत के बाद गद्दी संभालने वाली रजिया सुल्तान ने पर्दा प्रथा को दूर किया. एक बहादुर महिला शासक के रूप में इतिहास में उन्हें जाना जाता है. पर अफसोस कि जिस दिल्ली पर सलतनत चलाई वहां आज उनकी कब्र तक आबादी की बसावट से नहीं बच पाई. चारों तरफ ऊंचे मकान बने हैं.. एक पतली गली मकबरे तक आने के लिए है. यहां स्थानीय निवासी नमाज पढ़ने आते हैं. बाकि इस एतिहासिक विरासत को इंतजार ही है कि कभी तो कोई यहां की सुध ले.

पश्चिमी राजस्थान में यूनेस्को विकसित करेगा दस पर्यटन केंद्र,बाड़मेर पहली बार शामिल

पश्चिमी राजस्थान में यूनेस्को विकसित करेगा दस पर्यटन केंद्र,बाड़मेर पहली बार शामिल 

पश्चिमी राजस्थान में यूनेस्को विकसित करेगा दस पर्यटन केंद्र
हाल ही में जयपुर के परकोटा क्षेत्र को विश्व विरासत का दर्जा देने वाला यूनेस्को अब पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों में दस नए पर्यटक केंद्र विकसित करेगा। इन पर्यटक केंद्रों में पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर के हस्तशिल्प, लोक नृत्य व संगीत, रंगमंच आदि की प्राचीन विरासत देखी जा सकेगी। राजस्थान सरकार और यूनेस्को ने इसके लिए एक समझौता किया है। राजस्थान की प्रमुख पर्यटन सचिव श्रेया गुहा और यूनेस्को के कंट्री डायरेक्टर एरिक फॉल्ट ने इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत यूनेस्को 42 महीने तक जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में एक विशेष पर्यटन सर्किट तैयार करने का काम करेगा।

पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर यूं तो देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हर वर्ष सर्दियों में दुनिया भर के पर्यटक रेगिस्तान देखने जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर आते हैं। इस कड़ी में अब तक बाड़मेर शामिल नहीं था। पर्यटक जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर से ही लौट जाते हैं। इसका एक बडा कारण यह है कि बाड़मेर पाकिस्तानी सीमा से बहुत नजदीक है और इस जिले में पर्यटक स्थल भी नहीं है, जैसे जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर में हैं। हालांकि यहां की सांस्कृतिक विरासत बहुत पुरानी है। इसके अलावा औद्योगिक दृष्टि से भी यह जिला काफी समृद्ध रहा है। अब यह देश मे तेल उत्पादन का बड़ा केंद्र बन गया है और सरकार यहां रिफाइनरी भी स्थापित कर रही है।

यूनेस्को अपनी परियोजना के तहत इन चार जिलों के दस नए पर्यटनस्थलों का विकास करेगा। इन पर्यटन स्थलों पर इन जिलों की सांस्कृतिक विरासत को देखा जा सकेगा। इसके अलावा जोधपुर के 450, बाड़मेर के 550 और जैसलमेर व बीकानेर के 250-250 लोक कलाकारों का चयन किया जाएगा, जो अपने आने क्षेत्र की हस्तशिल्प और नृत्य संगीत की विधाओं को विश्व पर्यटन पटल पर ले जाएंगे। इससे इन जिलों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन जिलों की सांस्कृतिक विरासत से लोग परिचित हो सकेंगे।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अगले चरण में पूर्वी राजस्थान को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल करने का आग्रह किया है। प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि इस एमओयू के बाद इन चारों जिलों की सांस्कृतिक धरोहर देश दुनिया तक पहुंचेगी।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

युवती ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण


युवती ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण
  à¤¯à¥à¤µà¤¤à¥€ ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण


बागेश्वर. उत्तराखंड (Uttarakhand) में बागेश्वर (Bageshwar) जिले के काफलीगैर (Kafligair) थाने में एक सैन्यकर्मी (Militair personeel) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला (Rape case) दर्ज किया गया है. युवती ने सैन्यकर्मी राकेश कुमार (Rakesh Kumar) पर आरोप (Allegation) लगाया है कि वह 4 साल से शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म (Rape) कर रहा था.

शादी के लिए कर रहा था टालमटोल

जब युवती ने शादी के लिए सैन्यकर्मी राकेश कुमार से कहा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद युवती ने थाने जाकर आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया. युवती ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई (Strict Action) की मांग की है. युवती ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण

पुलिस ने शुरू की छानबीन


पुलिस ने युवती द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

युवती की मानें तो मामले में समझौते (settlement) के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन आरोपी के शादी से बार-बार इनकार करने के बाद उसने थाने एफआईआर (FIR) दर्ज करा दी.

बाड़मेर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के जन्मदिन पर शहर भर में आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम।

बाड़मेर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के जन्मदिन पर शहर भर में आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम।


बाड़मेर के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़  ने बताया कि कल 7 सितम्बर को बाड़मेर शहर मे उपमुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

राठौड़ ने बताया कि सचिन पायलट के जन्मदिन को लेकर बाड़मेर के युवाओं में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है, विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। कल बाड़मेर शहर में विशाल रक्तदान शिविर, गौशाला में गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर, राजकीय चिकित्सालय में फल वितरित करने एवं मूक बाधिर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के साथ-साथ कई जन सरोकर से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर सचिन पायलट के जन्मदिन को मनाया जाएगा। 

इन कार्यक्रमों मे स्थानीय जन प्रतिनिधी, छात्र नेता, पार्टी पदाधिकारी ,विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व जिले भर से युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।

इंदौर में हो रही थी हथियारों की तस्करी : 7 तस्कर गिरफ़्तार, 21 हथियार बरामद

इंदौर में हो रही थी हथियारों की तस्करी : 7 तस्कर गिरफ़्तार, 21 हथियार बरामद
इंदौर में हो रही थी हथियारों की तस्करी : 7 तस्कर गिरफ़्तार, 21 हथियार बरामद

इंदौर.इंदौर में हथियारों की तस्करी (Arms smuggling )का बड़ा रैकेट (racket bursts in Indore)पकड़ा गया है. कुल 7 आरोपियों को गिरफ़्तार (Arrest)कर उनसे 21 पिस्टल और कट्टे बरामद किए गए. पुलिस ने गिरोह के सरगना को पकड़ा है जो उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करता था.

तस्करी की थी ख़बर
कुछ समय से इंदौर पुलिस हथियार तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है. बावजूद उसके हथियारों की तस्करी रुक नहीं पा रही है. शुक्रवार को इंदौर क्राइम ब्रांच ने फिर ऐसे ही एक गिरोह के सरगना और उसके साथियों को गिरफ़्तार कर लिया.हथियारों का हो रहा था लेन-देन
क्राइम ब्रांच को ख़बर मिली थी कि मंडी के पास खाली पड़े मैदान में हथियारों का लेन-देन हो रहा है. उत्तर प्रदेश का एक गैंग, रामदास नाम के हथियार तस्कर को हथियारों की बड़ी खेप की डिलीवरी करने पहुंचा है. पुलिस ने फौरन इलाके की घेराबंदी कर दी. रामदास पकड़ में आ गया. पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इस पूरे बड़े मामले का खुलासा हुआ.

21 कट्टे और पिस्टल


पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो रामदास ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी.सभी को पुलिस ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास 21 कट्टे और पिस्टल निकले. उनमें से कुछ पर मेड इन जापान लिखा हुआ था.पुलिस अब ये पता लगा रही है कि हथियार अवैध रूप से इसी गैंग ने बनाए थे या किसी ने इन्हें सप्लाई किया है. कहीं ऐसा तो नहीं कि ये हथियार किसी से लूटे गए हों.

उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के तमाम ज़िलों में वो हथियार सप्लाय करते थे.एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक पूछताछ अभी जारी है. इस रैकेट में अभी और भी कई आरोपी और हथियारों का पता चल सकता है.

डूंगरपुर नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, जुर्माने के साथ अब 10 साल रहेगा जेल में

डूंगरपुर नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, जुर्माने के साथ अब 10 साल रहेगा जेल में
नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, जुर्माने के साथ अब 10 साल रहेगा जेल में
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के 11 माह पुराने मामले में डूंगरपुर जिले की पोक्सो कोर्ट ने दोषी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही मोहन नाम के इस दुष्कर्मी पर 16 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. विशिष्ठ लोक अभियोजक योगेश जोशी ने बताया की मामला पिछले साल 2 अक्टूबर का है. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में एक नाबालिग लड़की जंगल में बकरियां चराने गई थी. जंगल में मोवाई का रहने वाल मोहन नाम का युवक पहुंचा और नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. इसके बाद मोहन नाबालिग लड़की को अपनी बहन के घर ले गया और वहां भी दो दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया.

नाबालिग ने घर पहुंचकर बताई थी आपबीती

उसके बाद जैसे-तैसे नाबालिग अपने घर पहुंची और आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने सागवाड़ा थाने में मोहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में चालान पेश किया. मामले में पोक्सो कोर्ट ने 6 सितंबर को अंतिम सुनवाई करते हुए दोषी मोहन को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और 16 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.

चूरू.आरोपी ने 15 साल की छात्रा से घर में घुसकर किया रेप, मामला दर्ज

आरोपी ने 15 साल की छात्रा से घर में घुसकर किया रेप, मामला दर्ज
आरोपी ने 15 साल की छात्रा से घर में घुसकर किया रेप, मामला दर्ज

चूरू. राजस्थान के चूरू (Churu) जिले में 15 साल की नाबालिग छात्रा से मारपीट कर दुष्कर्म (Rape with minor girl)  का मामला सामने आया है. आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब छात्रा के परिजन खेत गए हुए थे. और वो घर में अकेली पढ़ाई कर रही थी. लड़की का आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म के दौरान उसके साथ मारपीट भी और मौके से फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस (Churu police) ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज

मामला जिले के भालेरी गांव का है, जहां आरोपी भगवानाराम नाबालिग छात्रा को अकेला पाकर घर में घुस गया और मारपीट कर उसके साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. भालेरी थाना पुलिस ने आरोपी भगवानाराम के खिलाफ आईपीसी (IPC) और पोक्सो एक्ट (Pocso act) की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये टीमें भेजी हैं.



पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में मामला दर्जपीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में मामला दर्ज
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने छात्रा के विरोध करने पर उससे मारपीट भी की और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने छात्रा का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला, हिल उठा पुलिस महकमा, सीएम गहलोत ने लिया फीडबैक

बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला, हिल उठा पुलिस महकमा, सीएम गहलोत ने लिया फीडबैक


अलवर (Alwar) के बहरोड़ पर थाने (Behror police station) पर AK-47 से हमले के बाद पुलिस महकमा (Police department) हिल गया है. बदमाशों ने हार्डकोर अपराधी (hardcore criminal) को थाने पर फायरिंग कर छुड़वाने की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को जबर्दस्त चुनौती (Challenge) दी है. पुलिस मुख्यालय (Police headquarter) ने घटनास्थल पर उच्चाधिकारियों को भेजने के साथ ही एसओजी व एटीएस (SOG and ATS) की टीमों को भी अलर्ट कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव (DGP Bhupendra Singh Yadav) से बात कर पूरे घटनाक्रम का फीडबैक लिया है.

एसओजी और एटीएस को किया अलर्ट
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वे इस पूरे घटनाक्रम को बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं. आईजी जयपुर रेंज को मौके पर भेजा गया है. इसके साथ ही एसओजी और एटीएस की टीमों को भी बदमाशों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया है. इस संबंध में हरियाणा डीजीपी से भी बात की गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. यह पूरा वाकया किस तरीके से हुआ इसकी जांच कराई जा रही है. बहरोड़ थाने पर हुए पूरे घटनाक्रम की पल-पल की रिपोर्ट मांगी गई है.

बहरोड़ थाने में आज सुबह हुई वारदात


उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सुबह हरियाणा के करीब 2 दर्जन बदमाश अलवर के बहरोड़ थाने के लॉकअप में बंद 5 लाख के इनामी हार्डकोर बदमाश विक्रम उर्फ पपला को छुड़ाकर ले गए. बदमाश 3 कारों में सवार होकर आए थे. उन्होंने फिल्मी स्टाइल में AK-47 राइफलों से थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बाद में पुलिस को गन प्वाइंट पर लेकर लॉकअप में बंद अपने साथी विक्रम उर्फ पपला को छु़ड़ाकर फरार हो गए.

बदमाशों ने 30-40 राउंड फायर किए थे
थाने पर हमले की इस वारदात से पुलिस सकते में आ गई. बदमाशों के हौंसले देखकर पस्त हुई पुलिस जवाबी कार्रवाई में एक फायर तक नहीं कर पाई. जबकि बदमाशों ने 30-40 राउंड फायर किए थे. थाने पर स्थानीय लोगों और पुलिस की भारी भीड़ जमा है.

हरियाणा गैंग का बहरोड़ थाने पर हमला, गैंगस्टर पपला गुज्जर को ले गए छुड़ा कर, पढ़ें- कौन है विक्रम उर्फ पपला


हरियाणा गैंग का बहरोड़ थाने पर हमला, गैंगस्टर पपला गुज्जर को ले गए छुड़ा कर, पढ़ें- कौन है विक्रम उर्फ पपला
हरियाणा गैंग का बहरोड़ थाने पर हमला, गैंगस्टर पपला गुज्जर को ले गए छुड़ा कर, पढ़ें- कौन है विक्रम उर्फ पपला

अलवर. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की गिरफ्त में आए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के 1 लाख रुपए के ईनामी वांटेड बदमाश विक्रम उर्फ गैंगस्टर पपला गुज्जर (Papla Gujjar) को उसके गुर्गों ने शुक्रवार को अलवर के बहरोड़  थाने (Police Station Behror) से छुड़ा लिया. लॉकअप में बंद पपला को फिल्मी स्टाइल में बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुलिस की नाक के नीचे से लेकर फरार हो गए. अवलर पुलिस (Alwar Police) के लिए ये चौंकाने वाली घटना थी लेकिन पपला गुज्जर गैंग के लिए पुलिस पर फायरिंग कर उसकी गिरफ्त से बदमाश को छुड़ाना नई बात नहीं है. दो साल पहले सितंबर 2017 में भी पपला गुज्जर को उसकी गैंग के साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर छुड़ा लिया था. तब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने पहुंची थी. बदमाशों की फायरिंग में तब हरियाणा पुलिस के 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

कौन है विक्रम उर्फ पपला गुज्जर?
पड़ोसी राज्य हरियाणा के रेवाड़ी रेंज के कई जिलों में आतंक का पयार्य बना गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुज्जर कुछ साल पहले ही अपराध की दुनिया में चर्चा में आया था. बताया जाता है कि अपने गुरु शक्ति गुज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए पपला ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद देखते ही देखते विक्रम उर्फ पपला गुज्जर ने अपने दोस्त वीरेन साथ मिलकर हरियाणा में 4 हत्याओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. हरियाणा पुलिस की नाक में दम करने वाला पपला जल्द ही हथियारों से लैस एक पूरी गैंग का सरगना बन गया. पुलिस ने भी उसकी धरपकड़ तेज कर दी.

एक लाख के ईनाम की घोषणा, 4 हत्या, दर्जनों अन्य केस दर्ज
पुलिस ने पपला के आतंक से परेशान होकर उसके ऊपर एक लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की. नतीजा भी जल्द ही मिला और फरवरी 2016 में पुलिस का सूचना मिली की पपला अपने गांव में देखा गया है. हरियाणा पुलिस ने मौके का फायदा उठाते हुए दबिश दी और उसके गांव से दबोच लिया. गिरफ्तारी के समय पुलिस को पपला के पास से दो पिस्टल भी बरामद हुई. विक्रम उर्फ पपला पर हत्या के 4 मुकदमें, हत्या की कोशिश और लड़ाई-झगड़े के एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

2017 में कोर्ट में पेशी के दौरान छुड़ाया गया
पुलिस की गिरफ्त में भी पपला अपनी गैंग के जरिए अपराध की दुनिया में चर्चित रहा. जेल से अपने गुर्गों के जरिए पपला अपनी गुंडागर्दी चलाता रहा. सितंबर 2017 में विक्रम उर्फ पपला खरौली महेंद्रगढ़ में पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को गोली मारकर घायल कर भाग गया था. इस गोलीबारी में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और पपला अपने एक गुर्गे के साथ जो कोर्ट के बाहर पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था, फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने करीब एक महीने बाद ही पपला को छुड़ाने वाले एक गुर्गे पवन को गिरफ्तार कर लिया था.

बाड़मेर, कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाआंे से वंचित नहीं रहे:गुप्ता

बाड़मेर, कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाआंे से वंचित नहीं रहे:गुप्ता
-जिला कलक्टर जाखड़ांे की ढाणी मंे आयोजित शिविर मंे ग्रामीणांे से हुए रूबरू।


बाड़मेर, 06 सितंबर। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से वंचित नहीं रहना चाहिए। शिविरांे मंे अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को जाखड़ांे की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर मंे यह बात कही। जिला कलक्टर गुप्ता ने इस दौरान ग्रामीणांे से रूबरू होकर शिविर मंे संपादित किए गए कार्याें की जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिन ग्रामीणांे के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हो रखे हैं। उन आवासांे को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, पेंशन एवं अन्य विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे मंे पात्र ग्रामीणांे को लाभांवित करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि एक ही स्थान पर संबंधित विभाग ग्रामीणांे की समस्याआंे का समाधान करते हुए अधिकाधिक राहत प्रदान पहुंचाएं। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने शिविर मंे संपादित किए गए कार्याें के बारे मंे विभागीय अधिकारियांे एवं ग्रामीणांे से जानकारी ली। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने शिविरांे मंे संपादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। शिविर मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने 11 ग्रामीणांे को पेंशन स्वीकृति के पीपीओ मौके पर वितरित किए। इस दौरान विकास अधिकारी कैलाश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर, पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित



बाड़मेर, 06 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे निवासरत 11 पाक विस्थापितों को शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाले 15 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसमंे से मौके पर उपस्थित 11 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसमें 4 महिलाएं एवं 7 पुरूष शामिल थे। 
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, गृह विभाग के सहायक शासन सचिव प्रेमराज फुलवारी ने पाक विस्थापित निबराज सिंह पुत्र बाघसिंह, गुलाबसिंह पुत्र तेजमाल सिंह, महेन्द्रसिंह पुत्र नरबतसिंह, दौलतसिंह पुत्र लालजी, गोरधनसिंह पुत्र फतेहसिंह, श्रीमती पारस बाई पत्नी हसपालसिंह, श्रीमती सरोज बाई पत्नी महेन्द्रसिंह, हमीरसिंह पुत्र नरबतसिंह, महासिंह पुत्र लालजी एवं पप्पू कंवर पुत्री हडवंतसिंह, रामकंवर बाई पुत्री नरबतसिंह को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालांे को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें पहली बार मतदान करने का अधिकार मिलेगा तथा भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले सभी लोग आवश्यक रूप से मतदाता सूची में अपने नाम जुडवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर ने नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले निबराजसिंह, गुलाबसिंह, महेन्द्रसिंह, दौलतसिंह आदि से भारत में निवास की अवधि, व्यवसाय आदि के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले लोगों से अपने निवास क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म नंबर 6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को कहा। इस दौरान देवेन्द्र चौधरी, मोतीसिंह, भीमराज कड़ेला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले पाक विस्थापितांे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई।

*जेसलमेर जामडा होगा नशामुक्त,रविवार को होगा श्री जुंझार के पालिये पर संकल्प*

*जेसलमेर जामडा होगा नशामुक्त,रविवार को होगा श्री जुंझार के पालिये पर संकल्प*

*जेसलमेर नशे की कुरीति से गांव को मुक्त कराने के लिए युवा वर्ग आगे आया है।खासकर नशे के प्रतीक रहे राजपूत समाज के युवा मिलकर जामडा गांव को नशामुक्त करने का संकल्प लेंगे जिसकी शुरुआत रविवार को होगी।।

समाजसेवी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रविवार को  जामड़ा गांव में श्री जयसिंह जी जुंझार की दशमी का मैला और नशा मुक्ति संकल्प का आयोजन श्री जयसिंह जी जुंझार के मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। आयोजक एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया प्रत्येक समाज में नशा एक भयंकर समस्या के रूप है इस लिए समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम में सामूहिक कार्यो जैसे शादी, मृत्यु भोज अन्य सामूहिक आयोजनों में नशा मुक्ति का संकल्प लेंगे और आने वाली पीढ़ी को नया संदेश दिया जाएगा।

जैसलमेर तंवर का खेल अधिकारी पद पर फिर कार्यकाल विस्तार ,पदभार ग्रहण किया

जैसलमेर तंवर का खेल अधिकारी पद पर फिर कार्यकाल विस्तार ,पदभार  ग्रहण किया


जैसलमेर गुरु वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित सेवा निवृत  जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर का सेवाकाल राज्य सरकार ने एक बार फिर एक साल के लिए बढ़ाया ,बुधवार को तंवर ने पुनः जिला खेल अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया ,युवा मामले एवं खेल विभाग के  प्रमुख शासन सचिव एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार संयुक्त सचिव अरुण कुमार हसीजा ने आदेश जारीकर  जिल खेल अधिकारी के रिक्त पद पर एक साल के लिए फिर पुनर्नियुक्ति के आदेश जारी किये ,तंवर ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया ,तंवर की खेल क्षेत्र में दी गयी सराहनीय सेवाओं केमध्यनज़र उन्हें पुनर्नियुक्त किया,तंवर ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया की राज्य सरकार ने जो ntkZ fn;k  हे उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ,जिले में वंचित दिव्यांग और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी ,जल्द अल्पसंख्यक प्रतिभावान खिलाड़ियों का जिला स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा ,जिला खेल संघो ने तंवर की पुन नियुक्ति पर राज्य  सरकार का आभार जताया,

जैसलमेर, मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज रामदेवरा व तनोट आएंगे अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी से निवर्हन करें

जैसलमेर, मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज रामदेवरा व तनोट आएंगे

अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी से निवर्हन करें

       जैसलमेर, 06 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा पर 7 सितम्बर, शनिवार को रामदेवरा व तनोट आ रहें है। मुख्यमंत्री की 7 व 8 सितम्बर को प्रस्तावित यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा की जाकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सौंपे गए दायित्वों का निवर्हन जिम्मेदारी के साथ करें एवं यात्रा के संबंध में सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखें।

       इस बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000----

सुर संगम संगीत कला केन्द्र द्वारा रामदेवरा में आज होगी सांस्कृतिक संध्या

जैसलमेर, 06 सितम्बर। जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला 2019 के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला कलक्टर के निर्देषानुसार ग्रामपंचायत रामदेवरा के सहयोग से सुर संगम संगीत कला केन्द्र के तत्वावधान में 7 सितम्बर, शनिवार को रात्रि 8 बजे रामदेवरा में ग्रामपंचायत रंगमंच पर जिले के अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है।

सुर संगम कला केन्द्र के सचिव, मोहनखां ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फकीर तथा सरपंच रामदेवरा भूरीदेवी के विषिष्ट आतिथ्य में रामदेवरा स्थित ग्राम पंचायत भवन के रंगमंच पर 7 सितम्बर, शनिवार को रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है।

---000---

वृद्ध कल्याण के क्षेत्र मे राज्य स्तरीय पुरूस्कार के प्रस्ताव आंमत्रित

 जैसलमेर, 06 सितम्बर। श्रीमान प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण,सामाजिक, सांस्कृतिक,कला,साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जायेगा इसके लिए वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में किये गये विषिष्ठ/उल्लेखनीय कार्यो का संक्षिप्त विवरण सहित पूर्ण परिचय विवरण नाम,पिता का नाम,उम्र,पता,सम्पर्क सूत्र,पूर्व में प्राप्त सम्मान(जिला/राज्य/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर)किये गये उल्लेखनीय कार्यो का विवरण सहित प्रस्ताव कार्यालय सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग गाॅधी काॅलोनी होटल देवकी निवास के पास जैसलमेर में दिनांक 15 सितम्बर तक आवष्यक रूप से पंहुचाने होगे ताकि अभिषंषा के बाद प्रस्ताव निदेषालय भिजवाया जा सके।

---000---



मोहर्रम के अवसर पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था

बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

       जैसलमेर, 06 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर 10 सितम्बर को मोहर्रम(ताजिया) के अवसर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने तथा जिले के महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के कर्तव्य एवं दायित्व निवर्हन करने के लिए निर्दिष्ट किया गया है।

       आदेष के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ तहसीलदार/नायब तहसीलदार की सेवाएं सहयोग के लिए प्राप्त कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था के लिए समस्त निरोधात्मक कदम उठायेंगे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देषित किया कि वे महत्वपूर्ण स्थलों/धार्मिक एवं भीड-भाड वाले स्थलांे पर सतत निगरानी से पर्यवेक्षण करते रहेंगे।

---000---

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक, कार्यालय सभागार में बाल संरक्षण विषय पर 4 दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक, कार्यालय सभागार में बाल संरक्षण विषय पर 4 दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रोजेक्टर के माध्यम से विषय विशेषज्ञो ने दिया गहन प्रशिक्षण

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी आफ पुलिस, सेक्योरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस, राजस्थान के संेटर फार चाइल्ड प्रोटेक्शन, जयपुर, द्वारा जैसलमेर मे बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, मानव तस्करी विरोधी युनिटों मे तैनात पुलिस अधिकारियों हेतु बाल संरक्षण विषय पर दिनांक 03/09/2019 से 06/09/2019 तक 3 दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का सफल आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार मे किया गया। जिसमे जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों के बाल संरक्षण पुलिस अधिकारियों एवं मानव तस्करी यूनिट के कुल 25 प्रतिभागियों ने सक्रिय भाग लिया। संेटर फार चाइल्ड प्रोटेक्शन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य बाल संरक्षण विषय पर कार्यरत प्राधिकारियों के ज्ञान, अपेक्षित दक्षता, व्यवहार एवं संवेदनशीलता मे गुणात्मक वृद्धि करना है।
इस अवसर पर बाल संरक्षण से संबंधित अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग विषेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों मे प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण एवं विचार विमर्श किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बाल अधिकार, बाल मनोविज्ञान, बाल विकास, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों जैसे जुविनाइल जस्टिस एक्ट, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह एवं बाल मजदूरी कानूनों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्त्रत चर्चा/सवाल जवाब किया गया। इन विषयों पर प्रतिभागियों ने व्यवहारिक चुनौतियों को विशेषज्ञों के समक्ष रखा और विषय विशेषज्ञों ने उनके समाधान हेतु अपने अनुभवों को साझा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कानूनी प्रावधानो के अलावा बाल विकास एवं बाल मनोविज्ञान विषय पर भी विशेष बल दिया गया जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को और अधिक संवेदनशील बनाना है।
कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को विशेष रुप से बच्चों के साथ होने वाले शारीरिक, मानसिक अथवा लैंगिक दुव्र्यवहार को तुरंत रोकने की दिशा मे समन्वित प्रयास की आवश्यकता एवं न्यायपालिका एवं सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों मे समन्वय पर बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री जयनारायन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, श्री बृजमोहन रामदेव, सी.डब्लू.सी. अध्यक्ष, अन्य सी.डब्लू.सी. सदस्य, जे.जे.बी. मेम्बर्स, जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधियों, बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ प्रज्ञा देशपाण्डे जीे, श्री धीरज वर्मा, टेªनर, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, श्री जावेद अंसारी कंसल्टेंट युनिसेफ एवं सी.सी.पी. प्रतिनिधि श्री आशुतोष श्रीवास्तव एवं श्री प्रवीन सिंह ने अलग अलग सत्रांे को संचालित कर अपना व्यवहारिक अनुभव साझा किया। 
दिनांक 06/09/2019 को सी.सी.पी. ने जैसलमेर के वृत्ताधिकारी श्री गोपाल लाल शर्मा एवं विभिन्न थानो से आए एस.एच.ओ. और सी.एल.जी. मेम्बर्स के साथ बाल संरक्षण विषय पर वार्तालाप सत्र आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य बाल संरक्षण हेतु पुलिस थानो मे सी.डब्लू.पी.ओ. की भूमिका एवं समुदाय मे सी.एल.जी. की आवश्यक भूमिका पर गहन विचार विमर्श किया गया। श्री धीरज वर्मा, टेªनर, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर जी ने प्रतिभागियों को उदाहरणों के माध्यम बाल संरक्षण संबंधी कानूनों की बारीकियों को बडे़ ही सरल ढंग से प्रस्तुत कर चर्चा एवं सवाल जवाब किये गये। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे एवं दिनांक 06/09/2019 के वार्तालाप मे यह बात बार बार उभर कर आयी की बाल संरक्षण पर काम करने वाली सभी इकाइयों को साथ मे मिलकर काम करने की अत्यंत आवश्यकता है और तभी समाज मे बच्चों का सर्वोत्तम हित सुरक्षित किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रमो के सफल आयोजन मे पुलिस अधीक्षक, जिला जैसलमेर का सक्रिय सहयोग रहा। 


गुरुवार, 5 सितंबर 2019

जोधपुर जहां 70 साल महिला मोरो की मौत होने के बाद वो फिर से जिन्दा हो गई....*

जोधपुर जहां 70 साल महिला मोरो  की मौत होने के बाद वो फिर से जिन्दा हो गई....*

जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र के रामनगर गांव में एक अजीब वाक्या देखने को मिला... जहां 70 साल महिला की मौत होने के बाद वो फिर से जिन्दा हो गई....*

*शेरगढ़ के रामनगर गांव में सत्तर वर्षीय मोरो देवी की तबियत अचानक खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया।जंहा मेल नर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।मोरो देवी का शव घर लेकर घर वालो ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी।इसी बीच मोरो देवी की धड़कने फिर से चलने लगी।एक बारगी ग्रामीण घबरा गए।बाद में कुदरत का करिश्मा मान हथाई करने लगे।चर्चा का विषय बन गई।

बाड़मेर राउमावि धनाऊ की छात्र वर्ग कबड्डी टीम के साथ आडेल गांव के लोगों ने की मारपीट,

बड़ी खबर

बाड़मेर राउमावि धनाऊ की छात्र वर्ग कबड्डी टीम के साथ आडेल गांव के लोगों ने की मारपीट,

लाठियों, सरियों, स्टूलों से कुछ ग्रामीणों ने किया धनाऊ टीम के खिलाड़ियों पर हमला,

कई खिलाड़ियों को आई गंभीर चोटें,

धनाऊ वर्सेज आडेल मैच में धनाऊ के 28-5 से जीतने पर ग्रामीणों ने खिलाड़ियों से की मारपीट,

दल प्रभारी भोमाराम जाखड़ ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर की खिलाड़ियों को सुरक्षा देने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की,

64वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता राउमावि आडेल का मामला,

आयोजन सचिव एवं आडेल प्रधानाचार्य ने धनाऊ टीम प्रभारी की एप्लिकेशन लेने से भी किया इनकार,

जैसलमेर रामदेवरा मेला दो हादसों में तीन की मौत

जैसलमेर रामदेवरा मेला दो हादसों में तीन की मौत 

 पोकरण के  रामदेवसर  तालाब मे नहाने  गये 2 मासुमो की  डुबने  से हुई मौत । पोकरण शहर सदमे मे मासुमो  की  उम्र 12 से 14 वर्ष ।इसी तरह जेसलमेर चाचा के पास सड़क हादसा।।एक महिला की मौत।महिला जेसलमेर से गए पैदल संघ की सदस्य थी।तेज गति से आये वाहन ने टक्कर मारी।मौके पे हुई मौत।मृतका को पीकरण हॉस्पिटल ले गए।पुलिस को फोन करने पर नही आई पुलिस।मेला अधिकारी विकास राजपुरोहित को दी सूचना।।उन्होंने तत्काल की कार्यवाही।

हाजियों का एयरपोर्ट पर स्वागत इस्तकबाल करने पहुंचे साले मोहम्मद*

हाजियों का एयरपोर्ट पर स्वागत इस्तकबाल करने पहुंचे साले मोहम्मद*

*जयपुर राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद ने जयपुर एयरपोर्ट पहुंच हज कर वापस लौटे हाजियों का जोरदार स्वागत किया।।उन्होंने एयरपोर्ट पर सभी हाजियों का इस्तकबाल कर स्वागत किया।।*

जैसलमेर,चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर अध्यापक रामकरण को किया निलंबित

जैसलमेर,चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर अध्यापक रामकरण को किया निलंबित

जैसलमेर, 05 सितम्बर । जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर लो प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में प्रदत शक्तियो का प्रयोग करते हुए रामकरण अध्यापक (प्रगणक) राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोताराम की ढाणी को निर्वाचन संबंधी अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेष के अनुसार निलम्बनकाल में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देह होगा। इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी जैसलमेर में रहेगा, जहां प्रत्येक दिवस में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। रामकरण को आरोप पत्र अलग से जारी कर दिया जायेगा। उल्लेखनिय है की अध्यापक रामकरण जिसको नगरपालिका आम चुनाव - 2019 के नये परिसीमन के आधार पर वार्ड संख्या 22 में प्रगणक का कार्य सौंपा था जिन्होने समय पर कार्य नही किया।


सुरक्षागार्ड व सुपरवाईजर के लिये कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन 7 से 9 सितम्बर


जैसलमेर, 05 सितम्बर । जिला रोजगार कार्यालय, भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर के पदों पर चयन परीक्षा कार्यक्रम 7 से 9 सितम्बर कैम्पस प्लेस्समेंट षिविर में किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया की कैम्पस प्लेसमेंट के तहत भर्ती 7 सितम्बर को पंचायत समिति जैसलमेर, 8 सितम्बर पंचायत समति सम मुख्यालय जैसलमेर में तथा 9 सितम्बर को पंचायत समिति सांकड़ा मुख्यालय पोकरण में रखा गया है।










---000---









जैसलमेर, जिला कलक्टर ने शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चो को दिया पोषाहार

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अन्नप्राषन दिवस का हुआ आयोजन

जिला कलक्टर ने शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चो को दिया पोषाहार

जैसलमेर, 05 सितम्बर । महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण महा के अन्तर्गत जिले की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रो पर सामुदायिक कार्यक्रम अन्नप्राषन दिवस का आयोजन किया गया । इस दिवस को छः माह पूर्ण कर चुके बच्चों, उनके माता पिता, दादा - दादी एवं परिवार के अन्ये सदस्यों, ग्राम व वार्ड के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अन्नप्राषन दिवस को उत्सव के रुप में मनाया गया । जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर के वार्ड नम्बर 6 के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को पोषाहार एवं दूध पिलाया । उन्होनें महिलाओं को बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिये ऊपरी आहार समय - समय पर देने की सीख दी ।


जिला कलक्टर ने बच्चों के अभिभावको एवं माता पिता को नियमित रुप से आंगनबाड़ी केन्द्र पर भेजकर पोष्टिक आहार खिलाने की आवष्यकता जतायी वहीं स्वच्छता पर विषेष ध्यान देने पर बल दिया । उन्होने बच्चों को अपने हाथो सें आहार पिलाया । उन्होने कहा की पोषण महा के अन्तर्गत बच्चों के पोषाहार पर विषेष ध्यान दिया जायेगा।

उपनिदेषक राजेन्द्र चैधरी ने भी बच्चों को पोषाहार दिया । उन्होने कहा की बच्चों को पैकिंग भोजन नही देकर घर पर बना अर्द्ध ठोस भोजन व फल खिलाना चाहिए । उन्होने बच्चो को कुपोषण से बचाने के लिये पोष्टिक आहार देने पर जोर दिया । इस मौके पर वार्ड पार्षद पर्वतसिंह के साथ ही डाॅ चेतन यादव, अर्जनसिंह , महिला वर्यवेक्षक कान्ता आचार्य सहित आंगनबाड़ी कार्यकता, आषासहयोगिनी, अच्छी संख्या में महिलाये अपने बच्चो को लेकर उपस्थित हुई एवं पोषाहार खिलाया।

जिला कलक्टर के निर्देषों की पालना में जिला अधिकारियों के साथ ही षिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आयोजित हुए अन्नप्राषन दिवस उत्सव का नीरक्षण भी किया ।










---000---











जैसलमेर,जिला कलक्टर ने शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चो को दिया पोषाहार

 जैसलमेर,जल शक्ति अभियान में जिले के विद्यालयों में षिक्षक दिवस पर 50 हजार पोधे लगाये

केन्द्रीय जिला प्रभारी पंत, जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने रुपसी में पौध रोपण कर किया आगाज



जैसलमेर, 05 सितम्बर । जल शक्ति अभियान के तहत जिला प्रषासन के तत्वावधान में  षिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के विधार्थियों द्वारा जिलें के विद्यालयों में एक साथ 50 हजार पौधे लगाकर एक नया आयाम स्थापित किया वहीं आमजन कों जल संरक्षण में पोधों का बहुत महत्व है इसका संदेष दिया। जिला स्तरीय पौधा रोपण का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपसी में किया गया । इस मौके पर जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय जिला प्रभारी एवं संयुक्त शासन सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुधांष पंत, जिला कलक्टर नमित मेहता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने पौधे लगाकर इस अभियान का आगाज किया।

जिला प्रभारी पंत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत पोधारोपण का बहुत ही अधिक महत्व हैं इससे जहां वर्षाती जल संरक्षण होगा वहीं पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम में संबंल मिलेगा। उन्होने इस अभियान के तहत जिला प्रषासन के द्वारा विद्यालयोें में षिक्षक दिवस पर एक साथ पच्चास हजार पौधे लगाकर अनूठी पहल की है जो वास्तव सराहनीय है एवं इससे लोगों का जुडाव भी जल शक्ति अभियान होगा । उन्होने विद्यालयों में  लगाये गये पौधो के रखरखाव पर ध्यान देने की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा की जिलें में जल शक्ति अभियान को गति प्रदान करने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी कड़ी में षिक्षक दिवस को पौधा रोपण के लिये चुनकर जिलें के विद्यालयों में एक साथ पच्चास हजार पौधे लगाये गये है। उन्होने लोगों को संदेष दिया की वे पानी के महत्व को समझे एवं वर्षाती जल का अधिक से अधिक संग्रहण एवं संरक्षण करें तभी हम आने वाली पीढी के लिये पानी को बचा पायेंगें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा की जल शक्ति अभियान वर्षाती जल संरक्षण के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है एवं यह जन आन्दोलन का रुप ले रहा है। उन्होने का कि जीवन में पोधे का बहुत ही अधिक महत्व है एवं इससे जहां पर्यावरण शुद्ध होगा वहीं वर्षाती जल संग्रहण को बढाव मिलेगा।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् ओमप्रकाष ने अतिथियों को स्वागत करते हुए जिले में संचालित जल शक्ति अभियान की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी । इस मौके पर उन्होने स्वंय साथ अन्य अधिकारियों एवं गुरुजनों व विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर जिला स्तरीय अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही जिलें में पौधारोपण का बहुत ही अनूठा कार्यक्रम रहा। इस मौके पर विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने सभी का आभार जताया इस अवसर पर मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक नवल गोयल, मुख्य चिक्तिसा एवं स्वा. अधिकारी डाॅ बी.के बारुपाल ने भी पौधे लगाये ।

---000---


बाड़मेर पुलिस की अपील बच्चा चोरी के शक में नहीं करें मारपीट

बाड़मेर पुलिस की अपील बच्चा चोरी के शक में नहीं करें मारपीट
           
 राज्य के कई जिलो में गत दिनों हुई बच्चे चोरी के शक के आधार पर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट करने की घटनाओं के सम्बन्ध में जिला पुलिस द्वारा आमजन में जंागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, कि अपने अडौस पडौस मे सोषल मिडिया पर बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नही देने व वास्तविक तथ्यों पर ध्यान दिया जावे। किसी व्यक्ति/महिला के उपर शक होने पर बच्चा चोरी के शक के आधार पर किसी महिला या पुरुष के साथ मारपीट नहीं करें तथा संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसकी सूचना संबंधित थाने, पुलिस कन्ट्रोल रुम को दी जावें। पुलिस महानिदेशक के आदेश पर जिले के सभी वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को निर्देश जारी कर अपने-अपने क्षेत्र में सीएलजी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य एवं आम लोगों की बैठक कर इस सम्बन्ध में जानकारी देने के निर्देश दिये गये है।
         गत दिनों हुई बच्चा चोरी के शक के आधार पर मारपीट करने की घटनाओं के सम्बन्ध में जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि अपने अडौस पडौस मे सोषल मिडिया पर बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नही देने व वास्तविक तथ्यों पर ध्यान दिया जावे। किसी व्यक्ति/ महिला के उपर शक होने पर उसके साथ मारपीट नही करे तथा इस सम्बन्ध में तुरन्त पुलिस थाना व पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी जावें।

मंत्री कैलाश चौधरी ने भारतमाला प्रोजेक्ट से संबंधित समस्याआंे से गडकरी को अवगत कराया

 मंत्री कैलाश चौधरी ने  भारतमाला प्रोजेक्ट से संबंधित समस्याआंे से गडकरी को अवगत कराया

बाड़मेर, 05 सितंबर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नई दिल्ली मंे केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आमजन को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
 केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धनाऊ, साता, तनोट माता मंदिर समेत विभिन्न स्थानों पर भारतमाला सड़क से क्षेत्रवासियों के घर एवं प्रतिष्ठानों के प्रभावित होने के साथ बाजार मूल्य पर मुआवजा राशि दिलाने की मांग से अवगत कराया। उन्हांेने गडकरी को चवा फलसूंड रोड़, बालोतरा से पाली नेशनल हाइवे संबंधित पत्र भी सौंपे।

इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस के मदन सिंह इंदा ने जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार में पदभार ग्रहण किया

इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस के मदन सिंह इंदा ने जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार में पदभार ग्रहण किया


बारमेर २०१७ के आईएएस में चयनित सरहदी क्षेत्र जैसिंधर गांव निवासी मदन सिंह इंदा ने गुरुवार को अपनी प्रोफेसनल प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय में सहायक नियंत्रक लेखा जल शक्ति मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण किया ,मदन सिंह िन्दा ने हाल ही में इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस की ट्रेनिंग पूरी की ,तीन सितंबर को उनकी पोस्टिंग सहायक नियंत्रक जल शक्ति मन्त्रालय  भारत सरकार की गयी ,इंदा ने गुरुवार प्रातः अपना पदभार ग्रहण किया ,  इंदा के 823  रेंक 2017  भारतीय प्रशासनिक सेवा में हासिल थी उनका चयन अलाइन्स  इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस  में हुआ ,

जैसलमेर सेना के ट्रक व कार की भिड़ंत, हादसे में पुलिस निरीक्षक की दुखद मृत्यु व पत्नी सहित,दो गंभीर घायल

जैसलमेर  सेना के ट्रक व कार की भिड़ंत, हादसे में पुलिस निरीक्षक की दुखद मृत्यु व पत्नी सहित,दो गंभीर घायल




जैसलमेर जिले के -लाठी थाना क्षेत्र के धोलिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गुरुवार दिन में कार व सेना के ट्रक कि जबरदस्त भिड़त हो गई,हादसे में कार सवार पुलिस अधिकारी कि मौके पर ही मोत हो गई जबकि पुलिस अधिकारी कि पत्नी व ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए,घायलों को 108  एंबुलेंस से पोकरण चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल महिला को को जोधपुर रेफर कर दिया गया।वहीं सूचना मिलने पर लाठी पुलिस व सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।तथा पुलिस मामले कि जांच में जुटी है।


लाठी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर निवासी व वर्तमान में चूरू में पुलिस निरीक्षक के पद तैनात भगवती सिंह चारण अपनी पत्नी स्वाति कवर के साथ जैसलमेर के प्रसिद्ध सक्ती पीठ तेम्बरडे राय मंदिर में पूजा व दर्शन करने के बाद अपनी निजी कार से वापस बीकानेर लौट रहे थे

इसी दौरान  एक कार की सामने से आ रहे सेना के ट्रक से गंगा कि ढाणी के निकट टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के साथ भिड़े दोनों वाहनों से कार के परखच्चे बिखर गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार से आमने-सामने से दोनों वाहनो में टक्कर हुई। तेज धमाके के साथ भिड़े दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

क्षेत्र के लोगों ने दौड़ कर राहत कार्य शुरू किया। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तब तक पुलिस निरीक्षक भगवती सिंह  कि मौत हो चुकी थी।वहीं सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस चालक सवाई सिंह व ईएमटी मनोज पालीवाल मौके पर पहुंचे, घायलों को 108  एंबुलेंस द्वारा पोकरण चिकित्सालय पहुँचाया जहां से गंभीर घायल उनकी पत्नी को उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया
 सूचना मिलने पर लाठी पुलिस थाने से थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी मय पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त किया। तथा घायलों के बयान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है

बुधवार, 4 सितंबर 2019

बाड़मेर पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सज़ा

बाड़मेर पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सज़ा 

आज बाड़मेर मुख्यालय पर अपर सेशन न्यायाधीश संख्या- 1 सुशील कुमार जैन द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ़ पप्पुराम पुत्र देराजराम जाति मेघवाल निवासी ऐहसान का तला  को अपराध अंतर्गत धारा 302 भा.द.स के तहत दोषी मानते हुए अपराध अंतर्गत धारा 302 मे आजीवन कारावास व 100000 रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई .

अपर लोक अभियोजक संख्या– 1 जसवन्त बोहरा ने बताया कि परिवादी भगाराम द्वारा दिनांक 24.4.2015को पुलिस थाना सेड्वा में एक सुचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी कि उसकी भतीजी चंपा देवी की शादी आज से  2 दिन पूर्व  मुलजिम ओमप्रकाश के साथ की थी.
दिनांक  23. 4.2015  की रात्रि को  उसकी भतीजी के पति  ओमप्रकाश ने  गला दबाकर  उसकी हत्या कर दी  उसे आज दिनांक  24.4.15 को फोन पर कालूराम ने  बताया कि  चम्पा की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी है  जिस पर  पुलिस थाना  सेड़वा द्वारा  प्रकरण संख्या  29/ 15  दर्ज कर  बाद अनुसंधान  अभियुक्त  ओमप्रकाश के विरुद्ध  अपराध अंतर्गत धारा  302  मै अपराध प्रमाणित मानते हुए आरोपपत्र  माननीय न्यायालय के समक्ष  प्रस्तुत किया गया . विचारण के  दौरान अभियुक्त ने  अपराध  अस्वीकार कर  अन्वीक्षा चाहने परअभियोजन पक्ष की ओर से माननीय न्यायालय में प्रभावी तरीके से समस्त 18 साक्षीगण  को परीक्षित करवाया व् संकलित साक्ष्य मै 27 दस्तावेजो को प्रदर्शित करवाया गया एवम दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात् अपर सेशन न्यायाधीश संख्या- 1 सुशील कुमार जैन द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ़ पप्पू राम को दोषी मानकर आजीवन कारावास  और  ₹100000  के अर्थदंड की सजा सुनाई गयी !

उक्त प्रकरण में  अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक संख्या एक एडवोकेट जसवंत बोहरा द्वारा पेरवी करते हुए बहस की गयी ! अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता सुनील कुमार रामावत एवम परिवादी पक्ष की और से अधिवक्ता राजेश विश्नोई द्वारा  पैरवी की गयी !

रामदेवरा मेले में क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर का जनचेतना कार्यक्रम आयोजित

रामदेवरा मेले में क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर का जनचेतना कार्यक्रम आयोजित
नियमित व्यायाम है स्वस्थ जीवन का राजः अनुराग पाण्डेय

       रामदेवरा, 19 सितंबर 2019, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर ने जैसलमेर जिले में हर साल आयोजित होने वाले प्रसिद्ध रामदेवरा मेले में जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जोधपुर संभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से सरकारी अभियानों में जनभागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
       पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ‘फिट इंडिया‘ अभियान की शुरुआत की है जिसका उददेश्य लोगों को नियमित व्यायाम और बेहतर दिनचर्या की ओर ले जाना है ताकि देश के लोग बीमारियों से दूर रहें और खून पसीने की कमाई बेवजह इलाज पर खर्च नहीं हो।
       रामाधणी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, हरीपुरा धाम एवं ग्राम पंचायत, रामदेवरा के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने जल संरक्षण, साक्षरता, एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तार से बात की।
        इस कार्यक्रम में लोगों के लिए मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और विजेताओं को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया।
         ट्रस्ट के प्रमुख मोहनलाल सैनी ने इस मौके पर लोगों से स्वच्छ भारत अभियान में बढचढकर हिस्सा लेने और अपना घर, गांव और शहर सबमें साफ सफाई रखने में अपना योगदान देने की पैरवी की।
         इस मौके पर ट्रस्ट के भंडारा प्रधान शिवदान सिंह, समाजसेवी निहाल सिंह सैनी सहित अन्य उपस्थित थे।

जैसलमेर निःषक्तजनांे के लिये कृत्रिम अंग एवं के लिपर्स उपलब्ध करवाने हेतु रजिस्ट्रेषन


उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आज

       जैसलमेर 4 सितम्बर। आम जनता को राहत पहुंचाने के संबंध में प्राप्त आवेदनों के समाधान के लिए उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार, 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभाकक्ष में रखी गई है। यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय ने दी।

---000---

जैसलमेर निःषक्तजनांे के लिये कृत्रिम अंग एवं

के लिपर्स उपलब्ध करवाने हेतु रजिस्ट्रेषन

 जैसलमेर 4 सितम्बर। निःषक्तजनांे के लिये कृत्रिम अंग एवं केलिपर्स उपलब्ध करवाने हेतु रजिस्ट्रेषन का कार्य किया जा रहा है। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकाििरता विभाग ने बताया कि माननीय राज्य प्राधिकरण के द्वारा निःषक्त जनों के लिये कृृत्रिम अंग प्रत्यारोपण हेतु विषेष अभियान का संचालन किया जाना प्रस्तावित है। इस अभियान के प्रथम चरण के अन्तर्गत निःषक्त जनो का रजिस्ट्रेषन करवाया जाना है। अभियान के द्वित्तीय चरण के अन्तर्गत राज्य प्राधिकरण द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से उक्त निःषक्त जनों को कृृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किये जायेगें। कृृत्रिम अंग प्रत्यारोपित कराये जाने के  इच्छुक दिव्यांगजन अपना रजिस्ट्रेषन ग्राम विकास अधिकारी को अथवा सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में आवष्यक रूप से करवा लें । रजिस्ट्रेषन के आधार पर ही द्वित्तीय चरण का आयोजन किया जायेगा। रजिस्ट्रेषन हेतु आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, राषन कार्ड, तथा एक पासपोर्ट साईज फोटो साथ में लाना आवष्यक होगा। 

----000----

जैसलमेर 916 विद्युत कनेक्षन के लिए नलकूप अनुमति जारी की गई

जैसलमेर 4 सितम्बर।  जिला स्तरीय भू जल दोहन व नियंत्रण हेतु जिला सलाहकार समिति की बैठक में हुऐ निर्णयानुसार जिला सलाहकार समिति द्वारा जिले में कृषि नलकूप चाहने वाले किसानों के लिए 916 नलकूप अनुमतियां जारी की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कृषि नलकूप के साथ पेयजल के लिए भी जिला कलक्टर महोदय, जैसलमेर की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में कृषि नलकूपों के साथ पेयजल के लिए भी 12 नलकूपों की अनुमति जारी की गई।

प्रभारी भू जल वैज्ञानिक, डाॅ. नारायण दास इणखिया के अनुसार कट आॅफ डेट तक आने वाले विषेष श्रेणी के 366, अनुसूचित जाति के (वरियता अनुसार) 548, तथा एक्स.आर्मी व रीओपन श्रेणी के 1-1 आवेदन सहित कुल 916  आवेदन कृषि कनेक्षन बाबत व पेयजल बाबत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के 12 व नगर परिषद के 4 नलकूप के लिए अनुमति प्रदान की गई। बैठक में भूजल दोहन नियंत्रण के बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिला सलाहकार समिति द्वारा जारी नलकूप अनुमति की सूचियां किसानों की सुविधा के लिए विद्युत विभाग को प्रेषित कर दी गई है।

----000----

एक विद्यार्थी-एक पौधा

जलशक्ति अभियान के तहत

होगा 50 हजार पौधों का वितरण

जैसलमेर 4 सितम्बर। जिले में जलषक्ति अभियान के अन्तर्गत षिक्षक दिवस के मौके पर एक विद्यार्थी-एक पौधा योजना के अन्तर्गत गुरूवार को 50 हजार पौधों का वितरण किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने बताया कि जलषक्ति अभियान के तहत एक विद्यार्थी एक पौधा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में एक ही दिन 50 हजार पौधों का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5 सितम्बर को प्रातः 10 बजे समस्त विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिले में कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालयों मंे उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधारोपण करेंगे।

----000----