गुरुवार, 5 सितंबर 2019

जैसलमेर सेना के ट्रक व कार की भिड़ंत, हादसे में पुलिस निरीक्षक की दुखद मृत्यु व पत्नी सहित,दो गंभीर घायल

जैसलमेर  सेना के ट्रक व कार की भिड़ंत, हादसे में पुलिस निरीक्षक की दुखद मृत्यु व पत्नी सहित,दो गंभीर घायल




जैसलमेर जिले के -लाठी थाना क्षेत्र के धोलिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गुरुवार दिन में कार व सेना के ट्रक कि जबरदस्त भिड़त हो गई,हादसे में कार सवार पुलिस अधिकारी कि मौके पर ही मोत हो गई जबकि पुलिस अधिकारी कि पत्नी व ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए,घायलों को 108  एंबुलेंस से पोकरण चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल महिला को को जोधपुर रेफर कर दिया गया।वहीं सूचना मिलने पर लाठी पुलिस व सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।तथा पुलिस मामले कि जांच में जुटी है।


लाठी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर निवासी व वर्तमान में चूरू में पुलिस निरीक्षक के पद तैनात भगवती सिंह चारण अपनी पत्नी स्वाति कवर के साथ जैसलमेर के प्रसिद्ध सक्ती पीठ तेम्बरडे राय मंदिर में पूजा व दर्शन करने के बाद अपनी निजी कार से वापस बीकानेर लौट रहे थे

इसी दौरान  एक कार की सामने से आ रहे सेना के ट्रक से गंगा कि ढाणी के निकट टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के साथ भिड़े दोनों वाहनों से कार के परखच्चे बिखर गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार से आमने-सामने से दोनों वाहनो में टक्कर हुई। तेज धमाके के साथ भिड़े दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

क्षेत्र के लोगों ने दौड़ कर राहत कार्य शुरू किया। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तब तक पुलिस निरीक्षक भगवती सिंह  कि मौत हो चुकी थी।वहीं सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस चालक सवाई सिंह व ईएमटी मनोज पालीवाल मौके पर पहुंचे, घायलों को 108  एंबुलेंस द्वारा पोकरण चिकित्सालय पहुँचाया जहां से गंभीर घायल उनकी पत्नी को उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया
 सूचना मिलने पर लाठी पुलिस थाने से थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी मय पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त किया। तथा घायलों के बयान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें