शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक, कार्यालय सभागार में बाल संरक्षण विषय पर 4 दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक, कार्यालय सभागार में बाल संरक्षण विषय पर 4 दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रोजेक्टर के माध्यम से विषय विशेषज्ञो ने दिया गहन प्रशिक्षण

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी आफ पुलिस, सेक्योरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस, राजस्थान के संेटर फार चाइल्ड प्रोटेक्शन, जयपुर, द्वारा जैसलमेर मे बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, मानव तस्करी विरोधी युनिटों मे तैनात पुलिस अधिकारियों हेतु बाल संरक्षण विषय पर दिनांक 03/09/2019 से 06/09/2019 तक 3 दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का सफल आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार मे किया गया। जिसमे जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों के बाल संरक्षण पुलिस अधिकारियों एवं मानव तस्करी यूनिट के कुल 25 प्रतिभागियों ने सक्रिय भाग लिया। संेटर फार चाइल्ड प्रोटेक्शन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य बाल संरक्षण विषय पर कार्यरत प्राधिकारियों के ज्ञान, अपेक्षित दक्षता, व्यवहार एवं संवेदनशीलता मे गुणात्मक वृद्धि करना है।
इस अवसर पर बाल संरक्षण से संबंधित अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग विषेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों मे प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण एवं विचार विमर्श किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बाल अधिकार, बाल मनोविज्ञान, बाल विकास, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों जैसे जुविनाइल जस्टिस एक्ट, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह एवं बाल मजदूरी कानूनों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्त्रत चर्चा/सवाल जवाब किया गया। इन विषयों पर प्रतिभागियों ने व्यवहारिक चुनौतियों को विशेषज्ञों के समक्ष रखा और विषय विशेषज्ञों ने उनके समाधान हेतु अपने अनुभवों को साझा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कानूनी प्रावधानो के अलावा बाल विकास एवं बाल मनोविज्ञान विषय पर भी विशेष बल दिया गया जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को और अधिक संवेदनशील बनाना है।
कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को विशेष रुप से बच्चों के साथ होने वाले शारीरिक, मानसिक अथवा लैंगिक दुव्र्यवहार को तुरंत रोकने की दिशा मे समन्वित प्रयास की आवश्यकता एवं न्यायपालिका एवं सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों मे समन्वय पर बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री जयनारायन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, श्री बृजमोहन रामदेव, सी.डब्लू.सी. अध्यक्ष, अन्य सी.डब्लू.सी. सदस्य, जे.जे.बी. मेम्बर्स, जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधियों, बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ प्रज्ञा देशपाण्डे जीे, श्री धीरज वर्मा, टेªनर, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, श्री जावेद अंसारी कंसल्टेंट युनिसेफ एवं सी.सी.पी. प्रतिनिधि श्री आशुतोष श्रीवास्तव एवं श्री प्रवीन सिंह ने अलग अलग सत्रांे को संचालित कर अपना व्यवहारिक अनुभव साझा किया। 
दिनांक 06/09/2019 को सी.सी.पी. ने जैसलमेर के वृत्ताधिकारी श्री गोपाल लाल शर्मा एवं विभिन्न थानो से आए एस.एच.ओ. और सी.एल.जी. मेम्बर्स के साथ बाल संरक्षण विषय पर वार्तालाप सत्र आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य बाल संरक्षण हेतु पुलिस थानो मे सी.डब्लू.पी.ओ. की भूमिका एवं समुदाय मे सी.एल.जी. की आवश्यक भूमिका पर गहन विचार विमर्श किया गया। श्री धीरज वर्मा, टेªनर, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर जी ने प्रतिभागियों को उदाहरणों के माध्यम बाल संरक्षण संबंधी कानूनों की बारीकियों को बडे़ ही सरल ढंग से प्रस्तुत कर चर्चा एवं सवाल जवाब किये गये। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे एवं दिनांक 06/09/2019 के वार्तालाप मे यह बात बार बार उभर कर आयी की बाल संरक्षण पर काम करने वाली सभी इकाइयों को साथ मे मिलकर काम करने की अत्यंत आवश्यकता है और तभी समाज मे बच्चों का सर्वोत्तम हित सुरक्षित किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रमो के सफल आयोजन मे पुलिस अधीक्षक, जिला जैसलमेर का सक्रिय सहयोग रहा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें